बैंक में लगाने वाली लम्बी कतारों से बचकर अगर आप भी अपना एक बचत खाता खुलवाना चाहते है तो आपको कही जाने की जरूरत नहीं है आपका बैंक आपके हाथ में है, Kotak811 online Account खोले वो भी फ्री में! जीरो बैलेन्स पर Online Saving Account इसमें आपको किसी बैंक में जाने कई जरूरत नहीं है बस अगर आपके पास आपका Smart phone है तो बस पांच मिनट में आप भी अपना ऑनलाइन बचत खाता खोल सकते है!
Kotak811 सेविंग अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी गारंटर की जरूरत नहीं होती, ना ही किसी प्रकार के फॉर्म को भरना पड़ता है और ना ही आपको कोई अतिरिक्त Document लगाने पड़ते है!
एक आम आदमी जब बैंक में खाता खुलवाने जाता है तो उसे कई तरह की प्रक्रियाओ से गुजरना पड़ता है तब आमतौर से तीन दिन या उससे ज्यादा समय में उसका Account open हो पाता है, उसके बाद ATM के लिए फिर Net banking लिए उसे अलग से आवेदन करना पड़ता है इस प्रक्रिया में बहुत ही ज्यादा समय लगता है!
लेकिन कोटक 811 आपको देता है तुरंत आपका Saving Account number, Virtual Debit Card, और Net banking की सुविधा जिसे आप जब चाहे, जहाँ चाहे ,इस्तेमाल कर सकते है!
Kotak 811 कौन सा बैंक है?
Kotak Mahindra Privet Limited एक प्राइवेट सेक्टर का जाना माना बैंक है उदय कोटक द्वारा सन 2003 में इसकी स्थापना की गयी थी यह बैंक बहुत प्रकार की Financial services उपलब्ध कराती है इसके अलावा Kotak Mahindra general insurance, Kotak Mahindra Life insurance जैसी सुविधा भी इसके द्वारा प्रदान की जाती है!
811 Digital savings Bank account कैसे खोले?
अगर आप Smart phone User है तो आपको google play store में जाकर Kotal-811 & Mobile Banking app को डाउनलोड करना पड़ेगा!
आपको खाता खोलने के दौरान आपका आधार और पैन कार्ड अपने साथ रखना पड़ेगा क्योकि इसकी डिटेल आपको डालनी पड़ेगी !
तो सब कुछ तैयार होने के बाद चलो हम खाता खोलने के प्रोसेस को आगे बढ़ाते है –
- App install होने पश्चात् App Open करे!
- नया खाता खोलने के लिए Get Started Now पर Click करे!
- अगर अपने पहले से Account Open कर रखा है तो Click Here To Login पर जाये और अपने अकाउंट का इस्तेमाल करे!
- इसके उपरांत अपनी सामान्य जानकारी जैसे Name, Mobile Number दर्ज करे Then Click on Continue Button.
- आपके द्वारा दर्ज किये गए मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आयेगा जो Fill करने के उपरांत Continue करे!
- Mobile Verification के उरांत आपका 12 अंको का आधार नम्बर माँगा जायेगा जो डालने के बाद फिर Continue Button पर क्लिक करें!
- जेंडर सेलेक्ट करे और अपनी जन्म तिथि दर्ज करके Continue करे!
- अपना पता भरे और Click on Continue Button.
- अगले स्टेप में में आपको अपना पैन नंबर, अपना व्यवसाय, अपनी वार्षिक आय की सही जानकारी भरने के बाद Continue करे!
- अब अगला पेज ओपन होगा जिसमे आपको अपनी वैवाहिक स्थिति, माता पिता का नाम , E-mail Id डालना पड़ेगा!
- अगले स्टेप में आप अपना छः अंको का MPIN Set करे तथा कन्फर्म करने के लिए दुबारा डाले इसी MPIN के द्वारा आप लॉग इन कर पाएंगे अतः MPIN ऐसा सेट करे जो आपको आसानी से याद रहे फिर Submit करे!
- सारी डिटेल सबमिट होने के बाद आपका Kotak811 Saving account open जायेगा और आपकेअकाउंट से सम्बंधित सारी जानकारी जैसे Account number, CNR number,IFSC code, VPA आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाई पड़ेगा!
- यह Zero Balance Account है जिसमे जितने चाहे आप पैसे तुरंत या बादमे Online Transfer करके या अपनी नजदीकी शाखा में जा करके जमा कर सकते है!
811 Digital savings Bank account लिमिट
811 Digital savings Bank account में आप महीने में 20,000 रुपयों का ही लेनदेन कर सकते है ओर अधिकतम 1,00,000 रुपये अपने खाते में रख सकते है, अगर आप अपने अकाउंट को सामान्य बचत खाते के रूप में इस्तेमाल करना चाहते है तो नजदीकी ब्रांच में जाकर अपनी फिजिकल फुल KYC कराये!
Kotak811 savings Bank account कोई Minimum Balance Charge लगता है?
जैसा की हम बता चुके है की यह एक जीरो बैलेंस खता है तो इसमें कोई निश्चित रकम रखना जरूरी नहीं है जैसा की अन्य बैंको में होता है कि खाते की रकम एक निश्चित सीमा से कम होगी तो बैंक Minimum Balance Charge लगाना प्रारंभ कर देती है!
Kotak811 savings Bank account maintenance charge
Kotak811खाता चलाने एवं उसके रख रखाव के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है!
Kotak811 पर व्याज
Kotak811 savings Bank account 4% वार्षिक दर से आपको आपकी जमा पर व्याज का भुगतान भी किया जाता है!
Kotak811 savings Bank IFSC code
जब आपका अकाउंट खुल जायेगा तो आपके अकाउंट नंबर के साथ आपका IFSC code भी मिलेगा फिर भी अगर आप जानना चाहते है तो अपने Account में Login करके इसे चेक कर सकते है!
Kotak811 Customer Care Number.
अगर आपको अपना अकाउंट यूज़ करने में या खाते से सम्बंधित कोई भी परेशानी हो रही है टी आप Kotak811 Customer Care Toll Free Number 1860 266 2666 पर संपर्क कर सकते है जो 24*7 आपकी सेवा में तत्पर रहता है!
तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये!