AEPS क्या है – क्या आधार से पैसे निकलना सुरक्षित है

AEPS क्या है, आधार से पैसे निकालने वाली संस्था कौन है, सरकार के द्वारा पैसे निकालने को क्या कहते है।

आज इस लेख में हम जानेंगे  AEPS क्या है? AEPS का फुल फॉर्म क्या है, इसके बारे में बारे में सम्पूर्ण जानकारी आपको इस लेख में उपलब्ध करायी जा रही है! क्योकि जबसे आधार बैक अकाउंट से लिंक किया गया है लोग AEPS के माध्यम से अपनी धनराशी निकालने में आसानी समझते है और Bank में होने वाली भीड़ को भी काफी हद तक कम किया जा सका है|

AEPS का फुल फॉर्म

AEPS Full Form है  aadhaar enabled payment system और इसका हिंदी होता है आधार सक्षम भुगतान प्रणाली

 Indian Government के Digital India Mission के तहत Online Transaction का सबसे कामयाब माध्यम AEPS रहा है और दिन ब दिन इसके माद्यम से होने वाले Transaction बढ़ रहे है|

 aadhaar enabled payment system या AEPS को ‘आधार सक्षम भुगतान प्रणाली’ भी कहा जाता है ,यह ‘भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम’ (National payments Corporation) NCPI के द्वारा विकसित एक भुगतान का माध्यम है! जो ग्रहक के आधार नंबर तथा उसके फिंगरप्रिन्ट/आईरिस को स्कैन करने के उपरांत उसका वेरिफिकेशन करके Micro ATM से Transaction कराता है|

aadhaar enabled payment system बहुत ही सुरक्षित माध्यम है! क्योकि इसमे वित्तीय लेनदेन में ग्राहक के बैंक जानकारी गोपनीय रहती है! वित्तीय लेनदेन के लिए केवल ग्राहक के आधार नंबर और फिंगरप्रिन्ट / आईरिस की ही आवश्यकता होती है| 

AEPS का लाभ कौन ले सकता है?

वैसे तो अभी तक लगभग सभी खातो को आधार से लिंक कर दिया गया है! परन्तु अगर किसी कारण वश किसी भी व्यक्ति का अकाउंट आधार से Linked नहीं है तो वहAEPs के माध्यम से लेनदेन नहीं कर सकता है!

ऐसी परिस्थिति में आपको अपनी बैंक सम्पर्क करके अपनी सहमति से अपना आधार बैंक अकाउंट से लिंक कराना होगा! आधार-लिंक्ड होने पश्चात ग्राहक फिंगरप्रिन्ट स्कैन और आधार प्रमाणीकरण के माध्यम  से वित्तीय लेनदेन की शुरुवात कर सकता है|

 AEPS से लाभ

आधार के माध्यम से ग्राहक को न केवल कैश निकलने अपितु कैश जमा करने, बैलेंस चेक करने तथा Fund transfer / Money Transfer के माध्यम से अपनी धनराशी को किसी दूसरे के खाते में भेजने की सुविधा प्राप्त होती है! AEPS transaction करने के लिए फिंगरप्रिन्ट वेरिफिकेशन की आवश्यकता होती है, जो इसे सुरक्षित बनाती है|

  • धनराशी को निकलने के लिए आपको ATM या क्रेडिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होती|
  • दूर-दराज के क्षेत्रो में भी बैंकिंग सेवाओ को की आसानी से पहुच|
  • किसी भी समय Transaction को किया जा सकता है, इसमे बैंक की तरह समय की बाध्यता नहीं है|
  • पैसा निकालने के लिए लोगो को बैंक न जाकर नजदीकी AEPS Center से अपना लेनदेन कर सकते है इससे समय की काफी बचत होती है|
  • इस माध्यम के लागू होने के उपरांत बैको में होने वाली भीड़ कम हो गयी है|
  • जो लोग चलने में असमर्थ है, जैसे वृद्ध, गर्भवती महिलाये या कोई बीमार व्यक्ति ये लोग अपना लेनदेन घर पर ही करा सकते है| इसके लिए भरतीय डाक द्वारा डोर-स्टेप सेवाए प्रदान की जा रही है|

AEPS रोजगार का माध्यम

Aadhaar enabled payment system के आ जाने से लाखो को रोजगार उपलब्ध हुआ है! लेकिन अगर आप भी इसका सेण्टर लेना चाहते है! तो AEPS उपलब्ध करने वाली Agency से से संपर्क करके आप सेण्टर ले कर इसके माध्यम से रोजगार परक अच्छी कमाई कर सकते है| कई सारी एजेंसी अब AEPS app भी उपलब्ध करा रही है! जिन्हें आप अपने मोबाइल के माध्यम से संचालित कर सकते है! AEPS प्रदान करने वाली संस्था अथवा बैंक द्वारा प्रदत्त एप को डाउनलोड करके मोबाइल से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है!

AEPS transaction limit आधार से पैसा निकालने की सीमा

आधार के माध्यम से आप एक निश्चित राशी को ही निकाल और जमा कर सकते है! कुछ बैंको को छोड़ दे तो लगभग सभी बैंक एक दिन में 10,000 रुपये निकलने की अनुमति देती है| तथा कुछ बैंको में एक महीने में 4 बार ही आप AEPS transaction कर सकते है|.

AEPS Service देने वाले बैंक या Agency

  1. CSC E- Governance India privet Limited
  2. Axis Bank
  3. Fino Bank
  4. Paynearby
  5. Novopay
  6. Yesbank
  7. ICICI bank
  8. Airtel Payment Bank
  9. Indian Post Payment Bank
  10. Paytm
  11. Ratnakar Bank Limited
  12. Bank of India Bank of Baroda

AEPS के माध्यम उपलब्ध सुविधाए

  • कैश की निकासी
  • बैलेंस की जानकारी
  • मनी ट्रान्सफर
  • मिनी स्टेटमेंट

AEPS Transaction Failed होने पर क्या करे?

वैसे तो आधार के माध्यम से लेनदेन को काफी सुरक्षित माना जाता है! फिर भी अगर किसी कारण वश खाते से पैसा कट जाता है, और वह बैंक मित्र के खाते में नहीं आता है! तो ऐसी परिस्थिति में कटा हुआ बैलेंस 72 घंटे में ग्राहक के खाते में वापस हो जाता है, लेकिन कभी-कभी किसी कारणवश अगर 72 घंटे से से ज्यादा समय भी लग सकता है|

रकम कट जाने की दशा में ग्राहक अपने बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और Transaction ID को लेकर बैंक में संपर्क करके जानकारी दे, और इसकी एक कॉपी AEPS संचालक को भी उपलब्ध कराये|

निष्कर्ष

आधार के माध्यम से रकम निकलना काफी सुरक्षित है, इसमें समय की बचत होती है! बस थोड़ी सी सावधानी ग्राहक को स्वयं रखने की जरूरत होती है! AEPS क्या है इस माध्यम से आपको जानकारी कैसी लगी कमेन्ट जरूर करे!

3 thoughts on “AEPS क्या है – क्या आधार से पैसे निकलना सुरक्षित है”

  1. What to do if the person withdrawing the money, whose information is to be sought I don’t have any information: I have his receipt in only history.

    Reply
    • Mr. Om Jhariya- Thanks to visit my site. Please Tell Me, What Information Do you Want, We do not understand your problem.

      Reply

Leave a Reply

x