Suzlon Stock से जुड़ी बड़ी अपडेट आई, आप भी हैरान रह जाएंगे

Suzlon Energy Stock से जुड़ी एक बहुत बड़ी न्यूज़ आ रही है. जो काफी हैरान कर देने वाली है. अगर आप सुजलॉन एनर्जी में निवेश कर रहे हैं यह अपने निवेश किया हुआ है तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण हो सकती है. तो आगे लिए बढ़ाते हैं और जानते हैं की सुजलॉन स्टॉक से जुड़ी हुई कौन सी बड़ी न्यूज़ सामने आ रही है.

कम हुई हिस्सेदारी (Suzlon Stake Reduction)

घरेलू म्युचुअल फंड्स सुजलॉन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रहे थे, लेकिन अब इन्हीं म्युचुअल फंड्स के माध्यम से एक नई खबर सामने आ रही है कि कई म्युचुअल फंड्स ने दिसंबर तिमाही में सुजलॉन एनर्जी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है. सितंबर माह की तिमाही में इन घरेलू म्युचुअल फंड रिश्तेदारी 4.7% थी जो आप घटकर 1.33% रह गई है.

वही बात की जाए पिछले साल जून की तब यह रिश्तेदारी 0.7% थी लेकिन उसके बाद निवेशकों का भरोसा सुजलॉन एनर्जी बढ़ा और निवेशक लगातार इसमें निवेश कर रहे थे. अब आईए देखते हैं किन-किन म्युचुअल फंड के द्वारा स्टॉक रिडक्शन किया गया है.

Bank of Baroda

बैंक ऑफ़ बड़ोदा जो सुजलॉन एनर्जी का एक मुख्य शेयर होल्डर था, इसने दिसंबर तिमाही में अपने हिस्सेदारी 1% से कम काम कर दी है. अगर वही सितंबर तिमाही की बात की जाए तो बैंक ऑफ़ बड़ौदा का हिस्सा 1.05% था.

Bandhan Core

Bandhan Core Equity Funds की सुजलॉन एनर्जी में 1.23% की हिस्सेदारी थी लेकिन वर्तमान में शेयर होल्डिंग पेटर्न्स में इसका नाम गायब है इसका मतलब क्या है की बंधन कोर ने सुजलॉन एनर्जी से अपना हिस्सा कम कर लिया है.

BlackRock’s Stake

BlackRock दुनिया की सबसे बड़ी ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी है और इसने सुजलॉन एनर्जी में 5% के हिसाब से अपनी हिस्सेदारी की थी. वर्तमान में ब्लैक रॉक विश्व स्तर पर टेंट लिए डॉलर से भी अधिक का एसिड मैनेज करती है. iShares Global के पास 1.41% और ishare Global Clean Energy के पास 1.09% हिस्सेदारी है.

Belgrave Investment Fund

Belgrave Investment Fund जो की लंदन का इसने भी अपनी हिस्सेदारी3.4% तक कम करके 2.73% कर दी है.

Promoter’s Share Holding

सुजलॉन एनर्जी में निवेश करने वाले प्रमोटर्स के पास वर्तमान में कंपनी का 13% से ज्यादा हिस्सा है और उनके द्वारा बताया गया कि वह फिलहाल अपनी जगह पर स्थित रहे और किसी भी प्रकार अपने हिस्सेदारी सुजलॉन एनर्जी में नहीं बढ़ा रहे हैं.

Disclaimer: आर्टिकल में प्रदान की गयी जानकारी अनुमानों और सोशल मीडिया के द्वारा और बड़े पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित की गई जानकारी में प्राप्त सूचनाओं के आधार पर है. हम किसी भी प्रकार के फाइनेंसियल एडवाइजर नही है. अगर आप इस आर्टिकल को पढ़कर या जानकारी प्राप्तकर शेयर बाज़ार (Stock Market), म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual Fund) अथवा क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) आदि में निवेश करते है तो आप स्वयं ही लाभ (Profit) और हानि (Loss) और जोखिम के लिए जिम्मेदार होंगे. इसलिए अगर आप निवेश करना चाहते है तो अपने विवेक और अपने रिस्क पर ही निवेश करे, किसी भी प्रकार के निवेश से पहले Financial Adviser की सलाह अवश्य लें. Catchmoney.in आपके द्वारा किए जाने वाले निवेश के लिए किसी भी प्रकार से उत्तरदायी नहीं होगा.

Leave a Reply

x