आधार भारतीय नागरिको के लिए एक आवश्यक दस्तावेज है जो आपके पते और पहचान को प्रमाणित करता है! इसको अगर आप डाउनलोड करना चाहते है तो आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे इस बारे में हम बहुत ही सरल तरीके से आपको जानकारी उपलब्ध कराएँगे!
आधार कार्ड UIDAI द्वारा जारी किया जाने वाला 12 अंको का यूनिक ID है जो प्रत्येक आधार कार्ड जारी किये जाने वाले व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है!
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के द्वारा जारी यह आधार कार्ड पर लिखा होता है! जो आपको अपने Aadhar card Download करने पर प्राप्त हो जाता है!
Aadhar card कैसे और कहाँ बनवाये
अगर आपका अधर कार्ड अभी तक नहीं बना है तो आपको अपने आधार कार्ड को बनवाने के लिए Aadhar enrollment centre में जाना होगा! वहा पर आपको Aadhar enrollment form को भरकर जमा करना पड़ेगा!
तत्पश्चात आपसे उचित दतावेज लेकर आपका Finger print, eyeris को लेकर आपको Enrollment slip प्रदान कर दी जाएगी!
इसके लिए आपको 50 रु का शुल्क भुगतान करना होगा, आधार बनाने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा! आधार जारी होने के सूचना आपको आपके registered mobile number पर दे दी जाएगी जिस नम्बर के अपने एनरोल कराते समय दिया था!
आपके आधार कार्ड को डाक द्वारा भेज दिया जायेगा लेकिन अगर आपका आधार कार्ड नहीं आता है अथवा उसके आने में समय लगता है, तो आप Eaadhar online download कर सकते है! Eaadhar एक password protected PDF file होगी जिसको आप प्रिंट करा सकते है!
ई आधार ऑनलाइन डाउनलोड करने का तरीका
Aadhar card online download करने के तीन तरीके है जिन्हें क्रमशः समझाया जा रहा है!
- आधार नम्बर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड
- एनरोलमेंट नम्बर द्वारा आधार डाउनलोड
- वर्चुअल ID द्वारा डाउनलोड
आधार नम्बर द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
अगर आपका आधार खो गया है और आपको अपना 12 अंको का आधार नम्बर मालूम है तो इसके माध्यम से आधार को आसानी से मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है!
Enrolment slips द्वारा आधार डाउनलोड
जब नया आधार बनवाया जाता है या उसमे कुछ संसोधन करवाया जाता है तो एक इनरोलमेंट स्लिप दी जाती है जिसपर 14 अंको का enrollment number और date and time दिया होता है!
इसको डालकर आधार कार्ड को डाउनलोड किया जा सकता है!
Virtual Id द्वारा Aadhar download
आपके पास अपनी वर्चुअल आईडी है जो आधार कार्ड में आधार नंबर के नीचे mention होती है जोकि 16 अंको की होती है के माध्यम से भी आधार को डाउनलोड कर सकते है!
किसी भी तरीके को इस्तेमाल करने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना है कि आपके आधार पर मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड होना आवश्यक है!
इन्हें भी पढ़े>>>>>
अपना aadhar update करे ऑनलाइन बिना किसी परेशानी के
आधार कार्ड में अपडेट करे मोबाइल नंबर तुरन्त
PDF file कैसे बनाये – सरल तरीका
आधार डाउनलोड करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करे:-
- Eaadhar की साईट पर जाये! click here
- आधार नंबर, एनरोलमेंट नम्बर अथवा virtual Id डाले!
- निचे की तरफ अगर mask aadhar चाहिए तो tick करे अन्यथा रहने दे!
- दिए गए Capcha को fill करे!
- Send otp बटन पर click करे! अगर Totp उपलब्ध है तो डाले अन्यथा रहने दे!
- मोबाइल नंबर पर भेजा गया one time password (otp) डाले!
- निचे दिए गए सर्वे पर अपनी राय दे और verify and download बटन पर क्लिक करे!
आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा जिसका Confirmation massage भी आपको अपने मोबाइल नंबर पर मिलेगा!
Eaadhar PDF का पासवर्ड
जब Aadhar pdf प्रारूप में डाउनलोड हो जायेगा तो यह फाइल password protected होती है!
इसको open करने के लिए आपको जिसके नाम का आधार है उसके नाम के शुरुवात के 4 Latter वो भी English के capital format में, तथा उसके जन्म का वर्ष पासवर्ड की जगह पर डाले Pdf File खुल जाएगी!
उदाहरण के लिए अगर किसी का नाम Rameshvar sing है और उसकी जन्मतिथि 01/03/1999 है तो उसका password होगा RAME1999.
इस प्रकार आधार डाउनलोड करने पश्चात् print कराके इस्तेमाल में लाया जा सकता है, eaadhar सभी जगह मान्य है!
अगर आपका mobile number aadhar में नहीं लगा है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आपको आपका आधार बिना registered mobile number के मिल जायेगा!
बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
कभी-कभी किसी कारणवश लोगो का मोबाइल नंबर आधार पर नहीं लग पाता या पहले लोग aadhar पर फ़ोन नंबर registered कराना जरूरी नहीं समझते थे! लेकिन जबसे Aadhar पर phone number अनिवार्य कर दिया गया है! तो लोगो को आधार डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है!
इसके लिए सबसे पहले आपको aadhar enrolment centre पर जाकर अपना मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड कराना होगा उसके बाद जब आपका नम्बर आधार कार्ड में रजिस्टर्ड हो जायेगा तभी आप उसे डाउनलोड कर सकते है!
तो हम आपको यहाँ बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड प्राप्त करने का तरीका बता रहे है!
Without Registered mobile number आधार कार्ड डाउनलोड
- सबसे पहले Aadhar reprint या Order Aadhaar PVC Card पर क्लिक करे!
- आधार नंबर, VID (virtual ID), EID(enrolment ID) जो भी उपलब्ध हो डाले!
- Enter Security Code में दिए गए कैप्चा कोड को डाले!
- My Mobile number is not registered के popup पे tick करे!
- अपने पास उपलब्ध मोबाइल नंबर को डाले!
- Send OTP बटन पर click करे!
- मोबाइल नम्बर पर भेजा गया OTP डाले!
- OPT verify होने के उपरांत make payment option पर क्लिक करे!
- पेज आपको payment पेज पर ले जायेगा जहा आपसे 50 rs का भुगतान करने की अनुमति मांगेगा!
- यह भुगतान आप debit card, credit card, Net banking, Upi आदि माध्यमो का इस्तेमाल करके कर सकते है!
- Payment के उपरांत आपको एक भुगतान रसीद डाउनलोड करने की अनुमति मांगेगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते है!
- आपको आधार पर दर्ज पते पर Speed Post द्वारा aadhar PVC Card भेज दिया जायेगा!
यह भी पढ़े >>>>>
Best zero investment business ideas in Hindi. लाखो कमाये बिना किसी निवेश के!
Real Estate Business Meaning in Hindi. रियल स्टेट बिज़नेस क्या है?
Aadhaar enabled payment system (AEPS) क्या है? यह कैसे काम करता है?
इस प्रकार आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे इस सम्बन्ध में जो भी प्रश्न आपके मन में थे जिनके समाधान हेतु आप इस लेख तक आये थे! हमें आशा है कि उनका समाधान हमारे द्वारा करने की पूरी कोशिश की गयी है!
धन्यवाद!