Best zero investment business ideas in Hindi. लाखो कमाये

Best zero investment business ideas in Hindi के माध्यम से हम आपको नये-नये व्यापारिक तरीके बताने वाले है!

आज के दौर में जब बाजार में इतनी प्रतिस्पर्धा (competition) है जहा पर आप अगर कोई उत्पाद बाजार में उतारने के बारे में सोंच रहे है तो आप बाजार को रिसर्च करके देखे तो उस प्रकार के प्रोडक्ट पहले से मार्केट में अपनी पहुच बनाये हुए है!

ऐसे में किसी भी नए Business में invest करना जोखिम भरा हो सकता है वो भी जब आपके पास पूँजी का आभाव है!

लेकिन अगर आप एक ऐसे बिज़नेस के बारे सोंच रहे है जो कम पैसे में ज्यादा कमाई दे, या Home based business ideas जो आप अपने घर से शुरू कर सकते है!

इस पोस्ट में इन्ही सारे सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश है! और हम आपको best zero investment business ideas in Hindi दे रहे है, जिन्हें इस्तेमाल करके आप अपने गाँव में क्या बिज़नेस करे? Which business has low investment but very large profits? अच्छी खासी इनकम कर सकते है!

ब्लॉग स्टार्ट करके (Become a Blogger)

अगर आपको किसी भी क्षेत्र के बारे में अच्छी जानकारी है, और उससे सम्बन्धित नये विचार आपके पास है तो आप उनको अपने तक न रखकर दुनिया के सामने प्रस्तुत करे!

दूसरो को भी आपके विचारो से लाभान्वित करे तथा उनसे इनकम भी करे!

आज इन्टरनेट के दौर में अपनी बात आसानी से और बहुत कम समय में दुनिया तक पहुचाई जा सकती है उसका सबसे सरल माध्यम है Blogging.

Blog स्टार्ट करने के लिए किसी भी इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती !इसमें आप google के फ्री प्लेटफोर्म blogger.com का इस्तेमाल कर सकते है! अगर थोडा इन्वेस्ट करने क्षमता रखते है तो Word press  पर भी ब्लॉग बना सकते है!

पुरानी किताबे बेच कर

Best zero investment business ideas in Hindi

लोगो को अगर किसी भी चीज की जरूरत होती है, तो वह बाजार जाने से पहले Online check करते है! कि वह वस्तु उन्हें ऑनलाइन कितने मे मिल रही है!

आप बाजार से पुरानी पुस्तके खरीदकर उन्हें Online platform जैसे Amazon, Flipchart आदि ऑनलाइन स्टोर्स पर सेल करके कमाई कर सकते है!

YouTube चैनल बनाकर (Become a you tuber)

आजकल किसी भी विषय पर जानकारी लेनी हो तो लोग youtube का रुख करते है और विडियो के माध्यम से उस विषय को समझने की कोशिश करते है!

Youtube में आपको कई सारी category के विडियो मिलेंगे, जैसे कॉमेडी, स्वास्थ्य, मनोरंजन या अन्य बहुत प्रकार के विषय जिनपर जानकारी उपलब्ध है!

तो आप भी किसी विषय को चिन्हित करके अपना Free Youtube Channel बनाकर अपने काम को स्टार्ट कर सकते है! जो समय के साथ आपके लिए अच्छी इनकम का जरिया बन सकता है!

फोटोग्राफी करके

अगर आपको नए-नए अन्दाज से फोटो खीचने में interest है तो फोटोग्राफी को आप कैरियर बना सकते है इसमें भी ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है!

आप बेहतरीन से बेहतरीन फोटो खीचकर कई ऑनलाइन साइट्स है जिनपर सेल कर सकते है!

अगर आप ज्यादा कीमत के कैमरा नहीं खरीद सकते तो भी आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है! क्योकि आजकल स्मार्ट फ़ोन के कैमरे भी बहुत अच्छे होते है जिनसे भी आप सुन्दर तस्वीर ले सकते है!

Content लिखकर (Content writing)

कन्टेन्ट राइटिंग में भी आप अच्छी कमाई कर सकते है क्योकि बहुत सरे लोग जो Blogging करते है उनके कई सारे blog है! और एक साथ सभी पर पोस्ट लिखना संभव नहीं है तो लोग इसके लिए अलग से content writer रखते है जिनको वह pay करते है!

तो अगर आप भी लिखने का सौक रखते है, तो यह idea आप अपनाकर अपने घर से ही इनकम कर सकते है!

Paid Review

अगर कोई प्रोडक्ट, गाना, फिल्म, App लांच होता है, तो उसके बारे में समीक्षा करके भी आप पैसे कमा सकते है! क्योकि उस प्रोडक्ट की कमियाँ या अच्छाई समीक्षा के बाद पता चलती है! और उस समीक्षा करने का भुगतान भी किया जाता है!

विज्ञापन की रणनीति बनाना (Advertising Strategist)

कोई भी उत्पाद हो उसकी बिक्री होना आवश्यक है अगर product sell नहीं होगा तो लाभ होना नामुमकिन है, लेकिन प्रोडक्ट तभी बिकेगा जब उसकी जानकारी ग्राहक तक उपलब्ध होगी क्योकि प्रोडक्ट बनाना और उसको ग्राहकों तक पहुचाना व्यापार का अहम् हिस्सा है!

इस डिजिटल युग में आप एक Advertising Strategist बनकर विज्ञापन की रचनात्मक रणनीति बनाकर ग्रहको को लक्षित करके अपने लिए अवसर प्राप्त कर सकते है इसमें आपको सबसे हटकर दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिससे आप अपने प्रतियोगियों से हमेसा आगे रहे, यह विचार भी zero investment business ideas है जिसमे आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती!

Gym Instructor

आजकल लोग फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान देते है और फिट रहने के लिए बहुत सारे तरीके अजमाते है! इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोग जिम जाना ज्यादा पसंद करते है!

क्योकि वहा पर उन्हें वे सारी सुविधाए एक ही जगह मिल जाती है जो एक Fitness level improve करने में मददगार होती है

!इस लिए आप एक Gym Instructor बनकर लोगो को उनके स्वास्थ्य के प्रति मार्ग दर्शन कर सकते है हालाकि इसके लिए पहले आपको मशीनो के बारे में तथा विभिन्न व्यायामों के बारे में प्रशिक्षण लेना पड़ेगा!

एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)

Affiliate marketing एक नए तरह का उभरता हुआ उद्योग है, जहा पर न तो उद्यमी को प्रोडक्ट बनाना है! नहीं इसमें कोई पूँजी लगाना है बस आपको प्रोडक्ट सेल करना है और आपकी कमाई होती रहेगी!

Affiliate marketing के महत्त्व को देखते हुए कई online company जैसे Amazon, Flip cart और अन्य बहुत सी कंपनियों ने अपने affiliate marketing programs को बढ़ावा देना शुरू किया है!

आप अपना कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर या सोशल मीडिया के माध्यम से प्रोडक्ट को सेल करके अच्छा कमीशन अर्जित कर सकते है!

ये कुछ ऐसे zero investment business ideas in Hindi है! जिनको अपनाकर आप स्वावलंबी बन सकते है और अपनी खुद की इनकम कर सकते हैi

इसमें जितने भी business has low investment but very large profits को देने वाले है!

Leave a Reply

x