Cred app क्या है? cred app का इस्तेमाल कैसे करे?

Cred app क्या है? cred app का इस्तेमाल कैसे करे? cred app का इस्तेमाल क्यों करे? इन सभी सवालों के जवाब तलाशते हुए अगर आप यहाँ आये है तो आपको Cred app के बारे में सम्पूर्ण जानकारी हम यहाँ उपलब्ध कराने वाले है!

एक अनुमान के मुताबिक जून 2020 में covid19 महामारी के दौरान 323 हजार लेनदेन ATM द्वारा किये गए इतना ही नहीं 125 मिलियन point-of sale transactions किये गए और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इतने बड़े पैमाने पर लेनदेन केवल Credit Card के माध्यम से हुआ!

तो आप समझ सकते है की भारत में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कितनी तेजी से बढ़ रहा है!

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मुताबिक मार्च 2016 में भारतीय बैको द्वारा 245 मिलियन क्रेडिट कार्डो को जारी किया गया, तो आप समझ सकते है कि भारत में भी क्रेडिट कार्ड उपयोग करने वालो की संख्या कितनी तेजी से बढ़ रही है!

अब बात आती है cred app की अगर आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते है तो आप अपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान बहुत ही आसानी से बहुत सहज तरीके से कर सकते है!

About cred app – Cred app क्या है?

Cred app एक क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान करने की सरलता प्रदान करने का एक सरल प्लेटफ़ॉर्म है जहा पर अपने कई क्रेडिट कार्ड्स को एक ही जगह मैनेज कर सकते है!

Cred app founder है मिस्टर कुणाल शाह यह freecharge founder भी है जो काफी लोकप्रिय app है!

cred app rewards

cred app rewards -cred app का इस्तेमाल क्यों करे?

  • Cred app एक क्रेडिट कार्ड बिल के भुगतान करने की सरलता प्रदान करने का एक सरल प्लेटफ़ॉर्म है जहा पर अपने कई क्रेडिट कार्ड्स को एक ही जगह मैनेज कर सकते है!
  • Cred app founder है मिस्टर कुणाल शाह यह freecharge founder भी है जो काफी लोकप्रिय app है!
  • cred app rewards -cred app का इस्तेमाल क्यों करे?
  • Cred app का इस्तेमाल करके आप क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान आसानी से कर सकते है!
  • एक ही जगह पर आप कई क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल कर सकते है !
  • Cred aap में आप payment reminder भी लगा सकते है जिससे आपको अपने बिल के भुगतान के लिए दिन या तारीख याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी!
  • अपने प्रत्येक बिल के बिल के भुगतान पर Reward व् cash back  पाए तथा cred coin अर्जित कर बड़े पुरस्कार को जीतने का मौका पाए!
  • Cred app का इस्तेमाल करके अपने क्रेडिट कार्ड में लगाने वाले hidden charges का पता लगा सकते है!
  • Cred app के माध्यम से आप credit card score की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है!
  • इसके माध्यम से सही कीमत पर Cred store से उत्पादों की खरीदारी कर सकते है!

cred app offers

समय-समय पर कैश बैक, cred coin, रिवार्ड आदि को अधिक से अधिक से अधिक अर्जित करने का मौका cred app मुहैया करता है विशेष अवसरों पर cred pay credit card bills के माध्यम से आपको बहुत ही क्रेड offers की जानकरी मिलती रहेगी और आप इसका फायदा उठा सकते है!

Cred aap को use कैसे करे?

STEPS –

  1. Cred app google play स्टोर से डाउनलोड करे, और अपने स्मार्ट फ़ोन में install करे!
  2. अपने बैंक अकाउंट में registered mobile number की inter करे!
  3. Account approve होने के बाद आपको एक OTP receive होगा जो आपको डालना होगा!
  4. बैंक अकाउंट नाम और अपनी E-mail id दर्ज करे!
  5. फिर अपने credit card detail डालकर verify करे!

Is cred app safe? क्या cred app सुरक्षित है?

Cred developer के अनुसार Cred app आपके निजी data और लेनदेन को पूरी तरह से गोपनीय रखता है इसमें आपकी सहमति के बिना किसी प्रकार के डाटा सेव नहीं किया जाता है!

इस app में आप American Express credit cards,के आलावा Axis Bank credit cards, Kotak Credit Card, ICICI credit card, Standard Chartered credit card, HDFC credit cards, SBI credit cards तथा अन्य credit cards का इस्तेमाल कर सकते है!

Cred aap  review

Download -5m+

Google play rating- 4.6

Download size –  14mb Released date- 25 नवम्बर 2018

Download Cred App

Download from google play store Click here

Download from apple app store Click here

तो दोस्तों आपको यह पोस्ट कैसी लागी कमेन्ट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों में शेयर करना न भूले!

Leave a Reply

x