लव का फुल फॉर्म हिंदी में – प्यार (LOVE) क्या है

Love अर्थात प्यार, यह एक ऐसा शब्द है, जिसका नाम सुनते ही लोगो की आँखों में एक अजीब सी चमक आ जाती है! प्यार का मतलब क्या होता है! अंग्रेजी के चार अक्षर के शब्द लव का फुल फॉर्म को जानने के लिए लोग हमेशा आतुर रहते है!

लव का हिंदी मतलब

love का full meaning in hindi में प्यार होता है, जिस भी व्यक्ति ने प्यार किया है वह इसके अहसास के बारे में जान सकता है!

कहा जाता है प्यार अर्थात Love एक अहसास की चीज है, जिसे न तो दिखाया जा सकता है! न ही बताया जा सकता है और न ही महसूस कराया जा सकता है! बल्कि जिसने प्यार किया है या जो प्यार में है वह ही इसके बारे में जान सकता है!

प्यार (Love) कितने प्रकार का होता है

लोगे ने प्यार की परिभाषा अपने – अपने हिसाब से बताई है जिसे प्यार में जो मिला उसने प्यार को उस प्रकार का बताया!

समाज ने भी प्यार के बारे में बहुत प्रकार की बाते कही, क्योकि प्यार का समाज पर बहुत गहरा असर पड़ता है!

तो चलो हम आपको प्यार के बारे में समाज और देश में जो भी मिथ प्रचिलित है, या उनका किस प्रकार वर्गीकरण किया गया है उसके बारे में बताते है-

1 – प्यार अन्धा होता है- लोगो का कहना है की प्यार अन्धा होता है, क्योकि लव करने वाले न तो समाज में चलने वाले कुरीतियों की परवाह करते है! न ही समाज द्वारा बनाये गए नियमो की, इस लिए समाज ने प्यार को अन्धा होने की बात कही है!

एक कहावत है “प्यार न देखे जात कुजात, भूख न देखे बसी भात!” प्यार सभी जातियों, धर्मो, सीमाओ, दूरियों, यहाँ तक कि लैंगिक भेदभाव से ऊपर उठकर अपना नया मुकाम बनाने को ही लव कहते है!

2 – प्यार करने वाले पागल होते है – प्यार करने वालो को लोग पागल कहते है, क्योकि वह हर समय उसी के बारे में सोचा करते है! जिससे प्यार मोहब्बत करते है! लेकिन हमारा मानना है, कि प्यार करने वाले पागल नहीं होते है! वह एक साधक होते है! जो हमेशा अपने सच्चे प्यार की साधना में मस्त रहते है, और उसकी ही पूजा, इबादत किया करते है!

3 – सच्चा प्यार, झूठा प्यार-

प्यार हमेशा विश्वास पर निर्धारित होता है, अगर प्यार में जहा पर विश्वास डगमगाता है, तो आप आप लाख बार कहते रहे कि प्यार प्यार लेकिन उस I love ka matlab भी गलत निकला जाता है!

जिसकी मोहब्बत ने अपने मुकाम को हासिल कर लिया उसका तो प्यार सच्चा परन्तु मुकाम पाने में असफलता को झूठे प्यार की निसानी बना दिया जाता है!

प्यार (LOVE) के पर्यायवाची

लव को अलग अलग भाषाओ में अलग नामो से जाना जाता है, जैसे लव को उर्दू में इश्क और मोहब्बत, हिंदी में प्रीत! लेकिन सबका मतलब एक ही होता है! आपको प्यार करने वाला आपसे किसी भी भाषा में कहे लेकिन उसके कहने के तरीके से आप समझ जायेंगे!

वैसे तो प्यार के बहुत नाम है, लेकिन जो प्रचिलित नाम है! उनको हम प्रीत के पर्यायवाची के रूप में यहाँ पर बता रहे है :-

  1. Love
  2. प्यार
  3. मोहब्बत
  4. प्रेम
  5. स्नेह
  6. प्रीत
  7. अनुरक्ति
  8. चाह
  9. चाहत
  10. लगाव
  11. इश्क
  12. मोहब्बत
  13. वात्सल्य

यह सभी प्यार के ही रूप है!

I love you का मतलब

English word I love U अगर आपसे कोई बोल दे तो उसका मतलब वह आपसे प्रेम करता है!

और प्यार के कई रूप भी होते है जैसे माँ अपने बेटे को प्यार करती है, पिता अपनी बेटी से प्यार करता है, और दुनिया में जो भी रिश्ते है उन्हें जोड़ने का कम प्यार करता है!

क्योकि प्यार के बिना किसी रिश्ते का टिक पाना असम्भव है, प्यार ही वह कड़ी है जो रिश्तो को जोड़े रहती है! और जिसभी दिन यह कड़ी टूट जाती है उस दिन से वाही रिश्ता बोझ बन जाता है!

हमारे हिसाब से love ka full meaning यही है कि आप जहा तक संभव हो सभी के साथ प्यारा वर्ताव करे! प्यार बाटने की कोशिश करे!

यह भी पढ़े >>>>>>

RPM का फुल फॉर्म-RPM की Definition क्या है?

धार कार्ड कैसे डाउनलोड करे- फ्री अपने मोबाइल और कंप्यूटर के द्वारा

EWS का फुल फॉर्म क्या है – सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण

Full form of Love in Hindi – लव का हिंदी फुल फॉर्म

 1st Full form of Love

L Life’s
O Only
V Valuable
E Emotion

2nd meaning of love

L Long Lasting
O Original
V Valuable
E Emotion

3rd love का फुल फॉर्म

L Land of sorrow
O Ocean of tears
V Valley of death
E End of life

4th love full form

L Lack
O Of
V valuable
E Education

5th full form of love

L Life
O Of
V Very
E Emotional Person

I love you का हिंदी मतलब

कुछ लोगो को आई लव यू का मतलब यही समझ आता है कि यह शब्द केवल अपनी प्रेमिका लवर पत्नी से ही बोला जा सकता है!

परन्तु यह धारणा गलत है, आप जिसको भी प्यार करते है, स्नेह करते है उसे I love you बोल सकते है! यह शब्द कोई गलत मतलब नहीं निकलता! और जिसे भी आप प्यार करते है, उसे बोलना भी चाहिए!

I love you का हिंदी मतलब होता है मै तुमसे प्यार करता हू! इसके उलट अगर आप भी सामने वाले जिससे प्यार का इजहार कर रहे है उससे पूछ सकते है You love me  हिंदी मतलब आप भी मुझसे प्यार करते है!

Also read>>>>>>

LOL का हिंदी मतलब क्या होता है- क्या यह गाली है

आधार कार्ड में अपडेट करे मोबाइल नंबर तुरन्त

घर की छत से लाखो कमाए (hydroponic farming business in Hindi)

इस प्रकार लव का फुल फॉर्म के बारे में हमने तथा love full meaning हिंदी की जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिली! अगर मेरा यह प्रयास आपको अच्छा लगा तो कमेन्ट में एक प्यारा शब्द लिख कर हमारा प्रयास को सार्थक करे!

धन्यवाद…..

Leave a Reply

x