[New] ट्रक के पीछे लिखी हुई शायरी | Truck Shayari in Hindi

Truck Shayari Hindi me – truck Driver Shayari – ट्रक पर लिखने वाली शायरी – ट्रक वाली शायरी – ट्रक पर लिखी हुई शायरी

[New] ट्रक के पीछे लिखी हुई शायरी | Truck Shayari in Hindi

ट्रक के पीछे लिखी हुई शायरी : कोई भी देश हो या प्रदेश हो आज के समय में Transport के लिए Truck का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है और ट्रक ड्राईवर का अपना एक अलग अंदाज होता है!

ट्रक ड्राईवर शेरो शायरी, गजल, दर्दभरे गानों को सुनने के बहुत शौकीन होते है और सफ़र के दौरान वह इन्ही से मनोरंजन करते है!

आपने यह भी गौर किया होगा की Truck Driver अपने ट्रक को दुलहन की तरह से सजा कर रखते है और हमेशा इसकी साफ सफाई में बहुत ध्यान देते है!

लेकिन इसके अलावा आप सभी ने सड़क पर दौड़ते हुए ट्रको के पीछे लिखे शब्दों को भी पढ़ा होगा, ट्रक के पीछे लिखी हुई शायरी हमेशा अपने आप में अनूठी होती है और कोई-कोई शायरी तो ट्रक ड्राईवर की जिन्दगी की कहानी को बस एक लाइन में बता देती है!

ट्रक ड्राईवर हमेशा अपने गाड़ी पर तरह तरह की शायरी लिखवाना पसंद करते है

ट्रक पर लगभग हर पार्ट पर अलग प्रकार की शायरी लिखी जाती है तो दोस्तो आज हम इस लेख में ट्रक ड्राईवर शायरी लेकर आयें है जिन्हें आप अपनी गाड़ी पर लिखवा सकते है!

Truck Shayari In Hindi

सीख ले ड्राईवरी फूटे तेरे करम!!

खाना मिलेगा कभी-कभी सोना अगले जनम!!

 

सावधानी हटी!

दुर्घटना घटी!!

ट्रक के पीछे लिखी हुई शायरी
ट्रक के पीछे लिखी हुई शायरी

ए मालिक तूने क्यों बनाया गाड़ी बनाने वले को!!!

घर से बेघर कर दिया गाड़ी चलाने वाले को!!!!!!              

 

हमें तो डीजल ने लूटा, टायरो में कहाँ दम था!

हमें जहाँ भेजा गया वहाँ का भाड़ा कम था@@@.

ट्रक पर लिखने वाले बेहतरीन शायरी

जरा कम पी मेरी रानी&&&&

बड़ा महँगा है ईराक का पानी*******

 

सुहाना है मौसम, दिल है दीवाना #####

अपनी गर्लफ्रेंड के साथ यूपी में मत आना%%%

 

जब भी हमारी चलती है, तब लोगो की जलती हैं!

बुरी नजर वाले, नसबंदी कराले!!!!!!

ट्रक के पीछे लिखी हुई शायरी
ट्रक के पीछे लिखी हुई शायरी

अब भगवान ही  बचाएं इन  तीनों से!!

डॉक्टर पुलिस और खूबसूरत हसीनों से!!

Truck Driver Status Shayari Attitude

ट्रक ड्राईवर attitude

दम है तो क्रॉस कर,

वरना बर्दास्त कर!

 

बुल-बुल इतना शोर मत कर आज गम की रात है!!!!

आयेंगे तेरे शहर में बस दो चार दिन की बात है!!!!!!

Truck Shayari In Hindi
Truck Shayari In Hindi

पहले भोले शंकर बोलो,

बाद में फिर दरवाजा खोलो!

 

सुगर है इसलिए चीनी से परहेज है###

जो शिक्षित है उनके लिए दुल्हन ही दहेज़ है#

ट्रेक्टर ट्राली की शायरी

जलो मत####

बराबरी करो!!!

 

कृपया हार्न ####न बजाऐं

साहब ने पहले से ही सबकी बजा रखी है&&&&&

 

जिन्हें जल्दी थी वो चले गये&&&&&

तुझे जल्दी है तो तू भी जा!!!#####

 

 Truck Par Likhane Wali Shayari hindi me

अँधेरी रात होगी, नदी का किनारा होगा ####

 स्टियरिंग हाथ में होगी, खुदा का सहारा होगा *****

 

तेरह के फूल और सत्रह की माला !!

बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला !!!

Gadi Ke Piche  ki shayri

बाबूजी मैं आ गई !

सारा डीजल खा गई !!

 

कम पी मेरी रानी !!!

महंगा है ईराक का पानी !!!

 

मैं खूबसूरत हूँ, मुझे नजर मत  लगाना !!

जिन्दगी भर साथ दूँगी लेकिन पीकर मत चलाना !!!

 

चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल@@@@@

जलते है दुश्मन खिलते है फूल#@#@#@#

 

वाहन वाली शायरी

जलो मत, बराबरी करो !!

 

एक और आ रही है!!

 

भूत प्रेत और मासूम बीवी मन का वहम है,

ऐसा कुछ नहीं होता %%%%%

 

 

 

वाहन चलाते समय, सौंदर्य दर्शन न करें
वर्ना देव दर्शन हो सकते हैं।

 

तो दोस्तों ट्रक के पीछे लिखने वाली शायरी पढ़कर कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताये, यह शायरी गाडियों पर इस्तेमाल की जाती है! अगर आप भी अपने वाहन पर शायरी लिखवाना चाहते है तो इनका इस्तेमाल कर सकते हैl

Leave a Reply

x