बेस्ट यादव (अहीर) स्टेटस 202

दोस्तों आज हम अपने यादव भाइयो के लिए यादव शायरी वीडियो ,यादव शायरी बेवफा, यादव शायरी 2022, यादव स्टेटस , यादव नाम फोटो, यदुवंशी वॉलपेपर , यादव पर शेर, यादव शायरी फोटो , यादव स्टेटस 2022,अहीर स्टेटस और बहुत कुछ लेकर आये है जिन्हें आप अपने Whatsapp status, facebook status पर शेयर कर सकते है

पैसों #?का घमंड हम कभी ## रखते नहीं

यादव हूँ यही होने का घमंड है

हम यादव है और हमको #खरीदने की कोशिश मत करना,

 
हम उन #पुरखोके वारिस है, जिन्होने ‪‎मुजरे में #हवेलिया
दान कर दी थी

यादव था यादव हूँ और यादव  ही रहूँगा!

Hi, hello नहीं जय श्रीकृष्ण ही कहूँगा!

हम यदुवंशी चीते है#####

####जो दुश्मनो का खून पीकर ही जीते है

@@@@@@खून में उबाल वो आज भी खानदानी है…!

दुनिया हमारे शौक की नहीं, #हमारे तेवर की दीवानी है!**********

बेस्ट यादव (अहीर) स्टेटस 2021

यादव स्टेटस फॉर Whatsapp

Yadav-Yadav चिल्लाने *???* का हमें शौक नही है#####

हमरे अंदाज से ही लोग हमें पहचान लेते है*#*#*#/??

सबसे दिलदार और दमदार है —यादव,

रण भुमि मे तेज तलवार है—यादव,

पता नही कितनो का जान है —–यादव,

 सच्चे प्यार पर कुर्बान है —यादव,

यारी करे तो यारो के यार है —-यादव,

दोस्तों के लिए हरदम तैयार है —-यादव

 दुश्मन के लिए तुफान है —यादव,             

तभी तो दुनिया कहती है, बाप रे बहुत खतरनाक है—-यादव.

jay yaduvanshi

yadav Whatsapp status

यादव जी हिंदी शायरी

माना कि तेरी एक आवाज से ###भीड़ खड़ी हो जाती है,

लेकिन हम भी यादव हैं…..>>>>> हमारी एक #ललकार से पूरी भीड़ बिखर जाती है!!***********

यादव खुद नहीं सोंचता

बल्कि दूसरो को सोचने पर मजबूर कर देता है####*****

Best यादव  Attitude Status in Hindi

********गुलामी तो हम सिर्फ अपने #मां बाप की करते हैं,

दुनिया के लिए तो हम कल भी #बादशाह थे और आज भी हैं!@!@!@!@!@!

New अहीर Shayari Status

#### हम पत्थर नहीं फौलाद हैं

हम अहीरों की औलाद हैं।#####

सावधान- अहीर का दिल नर्म और दिमाग थोड़ा गर्म होता है!%$&

!@!@*/*/यादव दुनिया में  वो हस्ती है<*/*>*/*/

जिसकी आदत में सिर्फ मौज मस्ती हैं।%$###

यादव शायरी
https://catchmoney.in/how-to-open-kotak-811/

रॉयल यादव स्टेटस इन हिंदी 2121

श्रीकृष्ण के वंशज है %%**हम यदुवंशी कहलाते है@@@

यादव को *$$#$ सब दुनिया वाले शेर कहकर बुलाते है &&*&*&

बेस्ट यादव शायरी

@@@@@ नजर झुका कर बात किया कर #पगली

क्योंकि जितनी तेरी #औकात है…

उससे ज्यादा तो यादवों की #थाने में रिकॉर्ड वारदात है!!!!!!!!!!!!!! जय यदुवंशी

शेर को जगाना और हमें सुलान

किसी के बस बात नहीं क्योकि—-

जहा /*%$# Matter बड़े होते है__–__–*//**/

%$#)(*/वहा यादव जी अक्सर खड़े होते है %%%%

Royal Yadav Boy Status

Royal Yadav Boy Status फॉर Instagram

यादव जब दोस्ती करते है तो अफ़साने लिखे जाते है,*&*&*&

जब दुश्मनी करते है तो तारीखें लिखी जाती है !!

जब तक हमारे सर पर ####ऊपर_वाले की रहमत रहेगी$$$

राम कसम हर ###बन्दे में #यादव के नाम की दहशत रहेगी !@@@

%$%$ अहीर नाम जुड़ा है उस इंसान से

जो पक्का है अपने ईमान से ####

यदुवंशी शायरी 2022

@$#$#@ चीर के बहा दू लहू

दुश्मनों के सीने का,&&&&

/*/*/*यही तो अंदाज है

यादव के जीने का..!#@#@#

अहीर स्टेटस

देशी यादव स्टेटस इन हिंदी 2022

#धमकियाँ तो डरपोक लोग देते है,

हम तो यादव है…………..

#सीधा धमाका करके,

दहशत फैलाते हैं…

*/*/** बस इतनी सी बात से ,

हमारा परिचय तमाम होता है,

यादव उन रास्तों पर नहीं चलते,

जो रास्ता आम होता है /**/*/

yaduvanshi status

कूल यादव  Attitude Shayari

###### यूं हर किसी के हाथों में बिकने को तैयार नहीं

हम यादव है तेरे शहर का अखबार नहीं!!!!!!!!!!!!

Rating: 4 out of 5.

Leave a Reply

x