वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोले! लागत रु.10,000 कमाई रु.5000 प्रतिदिन

Best business ideas और small business ideas के तहत आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस आइडियाजके बारे में बताने जा रहा हूँ जिसके तहत आप मात्र रु.10,000 लगाकर बहुत ही इनकम कर सकते है!

जैसा की विदित है भारत में एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू कर दिया गया है और इस एक्ट को लेकर लोगो में बहुत आशंकाए है वाहन चालक अभी तक जो बिना कागजात या आधे अधूरे कागज लेकर वाहन चलाते थे और पकडे जाने पर चालान होने पर थोडा बहुत जुर्माना भरकर बरी हो जाते थे, लेकिन नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद चालान की रकम को बहुत ज्यादा बढ़ा दिया गया है बेख़ौफ़ बिना कागज के गाड़ी चलाने वाले लोग हजारो रुपये के जुर्माने से बचने के लिए अब गाड़ी के कागज पूरे करने में लग गए है!

और इन डॉक्यूमेंट में सबसे जरूरी और सबसे सस्ता और आसानी से बन जाने वाला certificate है प्रदूषण सर्टिफिकेट और इसके न होने पर आपको रु.10,000 तक का जुर्माना हो सकता है इसलिए प्रदूषण जांच केंद्र पर बहुत भीड़ होने लगी है तो ऐसे में आप भी प्रदूषण जांच केंद्र खोलकर अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है!

Pollution Testing Centre (PUC) कैसे खोले? puc क्या है इसके बारे मे आपको हम पूरी जानकारी उपलब्ध कराएँगे आप लास्ट तक पोस्ट को पढ़े!

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र कौन खोल सकता है?

PUC खोलने के लिए ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, मोटर मैकेनिक्स, ऑटो मैकेनिक्स, स्कूटर मैकेनिक्स, डीजल मैकेनिक्स या फिर इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्रमाणित सर्टिफिकेट वाले व्यक्ति ही वरीय होंगे!

Pollution Testing Center खोलने के लिए किसी विशेष डिग्री या certificate की आवश्यकता नहीं होती बस आपको सरकार द्वारा बताये कुछ नियमो का पालन करना होगा जुर्माने की राशी बढ़ने पर गवर्नमेंट अब प्रदूषण जांच केंद्र बढाने पर विचार कर रही है और जन सेवा केंद्र को PUC संचालन की अनुमति दी गयी है पहले से उपलब्ध केन्द्रों के अलावा अब आम नागरिक भी सेंटर के लिए आवेदन कर सकते है कुछ राज्यों में व्यक्तिगत तौर पर आप आवेदन नहीं कर सकते तो पहले आपको फार्म का registration कराना होगा  इसके लिए अब ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था है और आप लाइसेंस प्राप्त कर प्रतिदिन पांच, छः हजार की कमाई आसानी से कर सकते है!

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का आवेदन कैसे करे?

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र को खोलने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता हैइसके लिए कुछ नियम व् शर्ते बताई गयी है जिनका पालन आपको करना होगा तभी आप PUC खोल सकते है

  • वाहन प्रदूषण जांच केंद्र आप पेट्रोल पम्प या आटो मोबाइल वर्कशॉप के पास खोले!
  • वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने से पूर्व आपको नजदीकी RTO से लाइसेंस प्राप्त करना होगा!
  • प्रदूषण जांच केंद्र में apply करने के लिए आपको कुछ  फीस भरनी होगी प्रत्येक राज्य इसके लिए अलग-अलग फीस तय करता है लेकिन आमतौर से यह 10,000 के आसपास होती है!
  • लाइसेंस मात्र एक वर्ष के लिए मान्य है अगले वर्ष आपको इसका नवीनीकरण कराना होगा!
  • Pollution Testing Center (PUC) केबिन जिसकी लम्बाई 2.5मीटर, चौड़ाई 2मीटर, और ऊँचाई 2मीटर हो और यह पीले रंग से पुता हुआ हो!
  • वाहनों के जाँच के उपरांत सरकार द्वारा प्रदत्त स्टीकर लगा हुआ certificate देना होगा!
  • जाँच किये गए वाहनों की डिटेल एक वर्ष तक सुरक्षित रखना अनिवार्य है!   

प्रदुषण जाँच केन्द्र खोलने के लिए आवश्यक उपकरण

प्रदूषण जाँच केन्द्र खोलने के लिए एक लैपटॉप या कंप्यूटर,एक प्रिन्टर ,web camera with usb hub,इन्टरनेट, स्मोक एनालाइजर आदि उपकरण आपको अलग से खरीदने होगे जिनका उपयोग आप अपने केन्द्र पर करेंगे और इन सबको संचलित करने के लिए Power supply का होना बहुत जरूरी है!

प्रदूषण जाँच केन्द्र खोलने आवेदन प्रक्रिया

PUC के लिए आप ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Ministry of Road Transport And Highways की Official website पर जाना होगा!

वाहन प्रदूषण जांच केंद्र का आवेदन कैसे करे?

आप दिए गए लिंक पर click करके डायरेक्ट pollution janch kendra apply online कर सकते है और

Application/Registration Process to Open Pollution Testing Center पर जा करके pradushan janch kendra licence प्राप्त कर सकते है दिए गए फॉर्म में आप नए और पुराने दोनों प्रकार के सेण्टर के लिए आवेदन कर सकते है इस फॉर्म में अपना नाम, ईमेल, पता आदि कुछ बेसिक जानकारी देनी होगी! जानकारी देने के बाद आप register बटन पर click करे!

ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको 10 रुपये के स्टाम्प पर शपथ पात्र बनवाकर आवेदन फॉर्म के साथ नजदीकी RTO ऑफिस में संपर्क करना होगा वहा पर प्रदुषण जाँच केन्द्र खोलने के लिए लाइसेंस बनवाकर अपना सेण्टर खोल सकते है!

नजदीकी प्रदुषण जाँच केन्द्र की लिस्ट

अगर आप अपने वाहन की प्रदुषण जाँच कराना चाहते है और आपको अपने

नजदीकी प्रदुषण जाँच केन्द्र की लिस्ट
https://vahan.parivahan.gov.in/puc/views/PUCCenterList.xhtml

Nearest Pollution Testing Center list 2021 की जानकारी नहीं है तो हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर जाकर आप जानकारी ले सकते है!

Leave a Reply

x