5g network in India | all detail in hindi
5g Network : India में कब लांच होगा? 5g आने से क्या बदल जायेगा? 5g की स्पीड कितनी होगी? 5g कैसे काम करेगा? इन सभी सवालो के जवाब हमने इस पोस्ट में देने की कोशिश की है दोस्तों अगर आप पूरी पोस्ट को पढ़ते है तो आपको 5g के बारे में अधिकतम जानकारी और 5g से सम्बंधित तकनीकी को सरलता पूर्वक समझाने का प्रयास हमारे द्वारा किया गया है
What is 5G in Hindi? (5G क्या है)
5G Full form है Fifth Generation यानि ‘सेलुलर नेटवर्क की पांचवी पीढ़ी’ अभी हम 4g के का इस्तेमाल कर रहे है और 4g नेटवर्क आने के बाद बहुत ही बदलाव आया है! लोगो को इन्टरनेट के बारे मे अधिक समझ हुई! दूर दराज के इलाको जहा पर फाइबर की सुविधा नहीं थी, वहा पर 4g के माध्यम से हाई स्पीड इन्टरनेट लोग आसानी से इस्तेमाल कर पा रहे है, इन्टरनेट के माध्यम से लोगो को रोजगार प्राप्त हुए! लोगो ने अपनी प्रतिभा दुनिया के सामने पेश की!
5g एक सॉफ्टवेयर पर आधारित नेटवर्क है, जिसे वायरलेस नेटवर्क की स्पीड और उसकी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है. इस तकनीकी की मदत से DATA Quantitation बढ़ती है, जिससे वायरलेस नेटवर्क को ट्रांसमिट किया जा सकता है!
5G का नाम सुनते ही हम स्वचालित गाड़ियों, ऑग्मेंटेड रियलिटी और Internet of Things जैसी चीजों के बारे में सोचने लगते हैं. 5g एक fifth generation of cellular technology है, जिसको बनाने का उद्देश्य या डिजाईन इसलिए किया गया है की लोगो को फ़ास्ट इन्टरनेट मिले, latency को कम किया जा सके,यानि वेबसाइट के लोड टाइम को कम किया जा सके और wireless सेवाओ में अधिक लचीलापन तथा स्थिरता उत्पन्न हो जिससे लोगो को अधिक सहजता के साथ, स्थिरता के साथ, और समय की बचत के साथ इन्टरनेट की नयी परिभाषा की परिकल्पना को साकार किया जा सके!
मोबाइल नेटवर्क का इतिहास (History of cellular network)
मोबाइल नेटवर्क का इतिहास लगभग 40 साल पुराना है क्योकि 80 के दशक में यानि सन 1980 में मोबाइल के लिए 1g {first generation cellular network} को लांच किया गया जोl analog voice के रूप में अथवा केवल आप इस नेटवर्क को बातचीत के लिए इस्तेमाल कर सकते थे!
इसके बाद जल्द ही सन 1990 में 2g (second generation) आया इसमें अब Voice के साथ Text massage भी भेजने की सुविधा प्राप्त हुई इसको ही CDMA (Code Division Multiple Access)कहा जाता है! 2g के साथ ही GPRS (general pocket radio service) के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल मोबाइल डिवाइस पर शुरू हुआ, जो बहुत ही कम स्पीड पर कम करता था और इसमें आप स्ट्रीम विडियो नहीं देख सकते थे इसमें वेबसाइट को लोड होने में बहुत समय लगता था!
सही मायने में इन्टरनेट की चाहत सन 2000 में पूरी हुई अब 3g (Third generation) mobile network लांच किया गया! लोगो को अब विडियो देखने के लिए डाउनलोड नहीं करना पड़ता था सीधे online stream करके लोग विडियो को देख सकते थेl लेकिन कभी- कभी Buffering problem रहती थी, लोग अब बड़ी- बड़ी फाइल को आसानी से और तेज स्पीड से Download कर सकते थे, तथा हैवी साइट्स को भी आसानी से लोड किया जा सकता था 3g के आने के साथ ही Smart phones का बिज़नेस भी काफी तेजी से अपने पैर पसारने लगा था!
2010 में 4g (Forth Generation) की लांचिंग के समय बहुत शोर हुआ क्योकि 4g लोगो के सपनो को साकार करने के लिए अगर कहा जाय की ब्रोड बैंड की तरह से स्पीड देने वाला नेटवर्क है तो गलत नहीं होगा. 4g LTE भारत में लांच होने के बाद jio ने टेलीकॉम सेक्टर में कदम रखा और आते ही मार्किट में competition इतना बढ़ा दिया की कई कंपनियों को अपना व्यापार बंद करना पड़ा!
अब बात आती है 5g की, तो यह नेटवर्क आपको बहुत ज्यादा स्पीड प्रदान करेगा जो आने वाले भविष्य को सवारने में मदत करेगा, प्रत्येक उद्योग को प्रभावित करेगा जिसमे परिवहन ,स्वास्थ्य, कृषि आदि मुख्य है जिनके विकास में 5g का योगदान काफी अहम् होने वाला है
5G VS 4G दोनों में क्या अन्तर है?
5G नेटवर्क और 4G में बहुत अंतर है क्योकि 5G की स्पीड 4G की तुलना में बहुत अधिक होगी, 5G का विकास मोबाइल इन्टरनेट या मोबाइल नेटवर्क को ध्यान में रखकर नहीं किया जा रहा है fifth generation नेटवर्क एक नेटवर्क न होकर एक सोंच है जिसे IOT (Internet of Things) कहा जाता है जिसके माध्यम से उद्योगों, परिवहन, शिक्षा, स्वाथ्य आदि में इसका उपयोग करके विकास की गति को बढ़ाना है!
4G के मुकाबले 5G में low latency निम्न विलम्बता प्रदान की जाएगी मतलब 5G से आप रियलटाइम Service प्रदान की जाएगी क्योकि अगर एसा नहीं होता है तो सेल्फ ड्राइविंग कार से ड्राइव नहीं किया जा सकेगा और दुर्घटना होने की संभावना रहेगी!
4g के मुकाबले 5g में पॉवर की खपत को कम किया जायेगा और ऐसे पॉवर सोर्स का इस्तेमाल किया जायेगा की जहा पर अगर कोई व्यक्ति सालो तक न पहुचे फिर भी पॉवर की कोई दिक्कत न हो तभी low latency को maintain रखा जा सकेगा!
4G VS 5G में कम क्षेत्र में अधिक से अधिक डिवाइस को कनेक्ट करने की क्षमता होगी और एक अनुमान के मुताबिक एक स्क्वायर किलोमीटर में 1milion डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करके ओपरेट किया जा सकेगा!
5G Network Countries (किन देशो में 5G चल रहा है)
Global mobile Suppliers Association (GSA) की रिपोर्ट के अनुसार जून 2020 तक 87 मोबाइल Operators ने विश्व के 36 देशो में 5G को शुरू कर दिया था!
किन-किन देशो में 5G पर कबसे काम शुरू हुआ इसके बारे मे आपको नीचे जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है!
जापान और कोरिया ने 2013 में ही 5G पर काम शुरू किया था। Samsung, Huawei, और Ericsson ने prototype का विकास 2013 में शुरू कर दिया था!
2014 में एनटीटी डोकोमो पहला 5 जी प्रायोगिक परीक्षण किया था।
दक्षिण कोरियाई की कम्पनी एसके टेलीकॉम ने 5G का प्रदर्शन 2018 में प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक में किया था!
Stockholm और Tallinn में एरिक्सन और टेलियासोनेरा कम्पनी ने 2018 में commercial सेवाओ को उपलब्ध कराना प्रारम्भ कर दिया था!
जापान 2020 ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में टोक्यो शहर में 5 जी लॉन्च करने का विचार कर रहा था लेकिन कोरोना के कारण को स्थगित करना पड़ा!
उत्तरी अमेरिका में 2019 में कुछ स्थानों पर 5G सेवा उपलब्ध थी जिसे 2020 में और विस्तृत किया गया है!
सन 2019 में डॉयचे टेलीकॉम ने बर्लिन, डार्मस्टेड, म्यूनिख, बॉन और कोलोन में 5G service को शुरू किया।
United King dome के अधिकांश शहरों में 2020 में 5 G सेवाओ का आरंभ होगा कई शहरो में यह सेवा Vodafone और O2 की मदत से 2019 में पंहुचा दिया गया था!
भारत में 5g को पहुचने में अभी लगभग 2 वर्ष का समय लगेगा और यह सेवा मूलरूप से 2022 तक मिलेगी
वही चीन Unicom ने 2019 में कुछ स्थानों पर 5G की स्थापना की थी। GSMA को 2025 तक चीन में 460 मिलियन 5G कनेक्शन की उम्मीद है।
5G की स्पीड कितनी और क्यों होगी?
लोगो के मन में यह सवाल आता है कि 5g कितना फ़ास्ट होगा? 5G की कितनी स्पीड होगी? तो आपकी जानकारी के लिए बता दू 5G- 4G के मुकाबले बहुत फ़ास्ट होगा
5G की डाउनलोड स्पीड: 20 GB / S (20 गीगाबिट्स प्रति सेकंड), या 20,480 MB /S (मेगाबिट्स प्रति सेकंड)
5G की अपलोड स्पीड: 10 GB / S (1020 गीगाबिट्स प्रति सेकंड), या 10,240 MB /S (मेगाबिट्स प्रति सेकंड)
जोकि बहुत अधिक है अगर आप कोई फिल्म या विडियो जोकि 3GB का है और उसे अलग-अलग networks पर डाउनलोड करने के लिए लगाते है तो इस तरह समझते है-
3G के माध्यम से 1 घंटा, 8 मिनट 1 सेकंड
4G के माध्यम से 40 मिनट 2 सेकंड
4G एलटीई के माध्यम से 27 मिनट 3 सेकंड
5G के माध्यम से वही विडियो केवल 35.5 सेकंड में डाउनलोड हो जायेगा!
तो दोस्तों आने वाला समय 5g का होने वाला है जिससे टेलीकॉम के क्षेत्र में और इन्टरनेट के क्षेत्र में एक क्रांति आयेगी!
5G Network Launch Date In India
India में अभी 5g Testing periods में है और काफी तेजी से इसपर काम चल रहा है! सरकार ने Cellular Companies के लिए 5G Spectrum की नीलामी भी कर दी है और Jio, Airtel जैसी कंपनिया 5G Launching में आगे रहने में काफी मशक्कत कर रही है!
Marcket में कई 5G Mobile Phones Models भी आ चुके है, और इंडिया पूरी तरह से 5G को अपनाने के लिए तैयार बैठा है! 5G Network के आने के बाद 5G Recharge Plans कितने महंगे होगे यह इसकी उपयोगिता पर निर्भर करेगा!
Year 2021 के Last या 2022 के शुरुआत में India में 5g के लांच होने की सम्भावना की जा रही है, और एक खबर के अनुसार प्रारंभिक दौर में बड़े शहरो में इसकी शुरुआत की जाएगी!
बताया जा रहा है कि पहले लगभग 6.5 करोड़ लोगो तक 5g Network को पहुचाया जायेगा, और धीरे-धीरे इसको पूरे देश के users के लिए पहुचाने की प्रक्रिया की जाएगीl
5g Recharge Plans
अभी 5g internet के इस्तेमाल के लिए कितना शुल्क अदा करना पड़ेगा इसके सम्बन्ध में किसी भी company ने official तौर पर कुछ नहीं कहा है!
लेकिन एक अनुमान के मुताबिक 4g के मुकाबले यह Technology महँगी है तो इसके Recharge Plans भी Costly हो सकते है! अब आने वाला वक्त ही बताएगा कि 5g आम जनमानस की पहुच में रहता है, और सभी इसका आनंद ले पाएंगे या यह केवल वर्ग विशेष ही इस्तेमाल कर पायेगा!