किसी भी नम्बर की कॉल डिटेल कैसे निकाले -outgoing and incoming calls की History को कई तरीको से जाना जा सकता है, एक जमाना था जब keypad mobile हुआ करते थे और वो भी किसी-किसी के पास और लोग सैकड़ो मोबाइल नम्बर याद रखते थे, अपने सगे सम्बन्धियों को पड़ोसियों के नम्बर दे दिए जाते थे!
आज के ज़माने में जितनी Technology बढ़ती गयी लोगो की याद्दाश्त कम होती गयी, लोग अब अपने Smartphone पर इतना depend हो गया है कि अपने family members के नम्बर्स भी याद नहीं रखते, कभी-कभी किसी भी वजह से call log मिट जाती है!
आज हम जानेंगे any mobile number call details online या Offline निकलने या delete call log kaise nikale इस बारे में लोग कई तरीको से कोशिश करते है. लेकिन call log history को जानने का जो सबसे उपयुक्त माध्यम की जानकारी हम यहाँ देने जा रहे है, जिनके माध्यम से आप Airtel, Jio, Vodafone, Idea, BSNL की call detail को आसानी से निकल सकते हो!
कॉल डिटेल प्राप्त करने के तरीके (Call Detail Nikalne ka Tareeka)
आज के internet के युग में Delete call History को प्राप्त करने के कई तरीके है लेकिन जो सबसे best possible tricks है उनको हम यहाँ पर Share कर रहे है!
लोग call detail क्यों प्राप्त करना चाहते है क्योकि कभी-कभी किसी न किसी वजह से चाहे वह phone reset करना हो, गलती से call log delete हो जाना हो या phone dead हो जाना हो, और उनमे कई important number हमारी call History से मिट जाने के कारण बहुत परेशानी होती है और हम उन्हें दुबारा प्राप्त करने के तरीको के बारे में Search करते रहते है!
पुलिस कॉल डिटेल कैसे पता करती है
आपकी सारी डिटेल आपके Service provider के पास होती है और अगर police को किसी भी number की call detail निकलवानी होती है तो वह उस कम्पनी की सहायता लेता है जिसके सिम की Call history निकालनी होती है! कानूनी भाषा में इसे CDR यानि Call Detail Record कहा जाता है!
लेकिन हम यहाँ उन Legal तरीको को बता रहे है जिनका उपयोग करके आप Prepaid, Postpaid दोनों प्रकार की Call detail को हासिल कर सकते है!
AirTel की कॉल History कैसे देखे अपने मोबाइल पर
call details of Any airtel no को जानने के लिए लोग Airtel customer care कॉल करते है और अपने या दूसरे नम्बर की कॉल डिटेल को जानना चाहते है, इनमे से ज्यादातर अपनी Girlfriend की काल कैसे सुने ,या call detail जानना चाहते है! call detail जानने वाला number या USSD Number जानना चाहते है जिनकी सहायता से कॉल इतिहास को जाना जा सकता है परन्तु वहा से आपको ज्यादा से ज्यादा Last 5 numbers की जानकारी हो जाती है या किसी Phone number के last 4 digit ही आपको Customer care अधिकारी के द्वारा प्रदान की जाती है!
लेकिन अगर आपको इससे ज्यादा समय की जानकारी चाहिए तो आपको निचे दिए गए process को Follow करके अधिकतम 6 महीने की Outgoing Call Detail को प्राप्त कर सकते है!
जिस नंबर की कॉल डिटेल को आप जानना चाहते है उस नंबर के massage Box में जाकर से टाइप करे —–
PPREBILL<space>MONTH NAME<space>YOUR ADDRESS और इसे 121 पर भेज दे-
7 कार्य दिवस में आपके दिए हुए पते पर उस नंबर की सारी डिटेल पहुच जाएगी!
और इससे भी ज्यादा जल्दी अगर आप चाहते है तो Type करे —-
EPREBILL<space>MONTH NAME<space>EMAIL ID और इसे 121 पर भेज दे-
जिस ईमेल पर आप बिल की कॉपी चाहते है! उसपर 6 घंटे में आपको CDR भेज दी जाएगी!
उदाहरण- PPREBILL JAN abcd@gmail.com
- अधिकतम 6 माह की call detail आप प्राप्त कर सकते है!
- जिस नम्बर की जानकारी चाहिए उसी नम्बर से सन्देश भेजना होगा!
- महीने के नाम के केवल शुरुवात के तीन अक्षर ही डालने है!
- सन्देश अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखे!.
- प्रत्येक बिल के लिए आपके मोबाइल से 50 रु चार्ज किया जायेगा!
इसे भी पढ़े —
Fast Hindi me typing kaise kare Mobile और PC
Cred app क्या है? cred app का इस्तेमाल कैसे करे?
Best PUBG Alternatives? PUBG का Alternatives कौन है ?
जिओ नंबर की कॉल डिटेल कैसे पता करे?
jio number ki call detail निकलना अन्य सभी कंपनियों के मुकाबले में सरल है और इसका कोई चार्ज भी नहीं देना होता है jio call history Free of Cost है jio call details निकलने के लिए कोई code या number नहीं डायल करना पड़ता है jio incoming call details की जानकारी नहीं हो पाती है लेकिन जो बी नम्बर मिलाये गए है उनकी जानकारी आप तुरंत आपने मोबाइल में देख सकते है या Email id पर प्राप्त कर सकते है!
इसके लिए आपको अपने मोबाइल से google play store में जाकर My jio app को डाउनलोड करे –किसी भी नम्बर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
- MyJIo app को अपने मोबाइल में Install करे!
- फिर अपने नंबर से लॉग इन करे!
- Go to telecom Section पर Click करे!
- निचे की तरफ Transaction पर जाये!
- फिर my Statement पर क्लिक करे!
- जिस भी दिनांक से जबतक का CDR चाहते है Date Select करे!
- देखने के लिए View statement , Email के लिए Email statement, डाउनलोड करने के लिए Download statement को चुने, Submit करे!
- Usage Charges पर जाये!
- Voice पर click करे!
- और आपको call detail इल जाएगी!
- एक बार में 30 दिनों की Outgoing calls की जानकारी मिल जाएगी!
- अधिकतम 180 दिनों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है!
Vodafone Idia की कॉल डिटेल कैसे निकाले
लोग अक्सर पूछते कि vodafone IDia ki call detail कैसे निकाले तो आपको बताना चाहूँगा कि वोडाफ़ोन की कॉल detail निकलने के लिए आपको Vodafone App को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके अपने Vodafone prepaid number को register करो!
- अपने नम्बर से Vodafone App में Login करे!
- Usage section में जाये!
- Deduction tab को select करे!
- यहाँ पर आपको Call history का Option मिलेगा!
यहाँ पर जाकर आप अपनी कॉल इतिहास को देख सकते है!
लेकिन यहाँ पर आपको पूरा नम्बर नहीं दिखाई देगा, पूरी जानकारी के लिए आपको अपने फ़ोन के सन्देश बॉक्स में जाकर टाइप करना पड़ेगा—
EBILL और 199 पर भेज दे!
EBILL के लिए आप 199 पर कॉल भी कर सकते है!
CDR आपको 15 दिनों मिल जायेगा और इसके लिए आपको 50रु का चार्ज भी देना होगा!
Idea नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
Idea number की outgoing, incoming call का statement प्राप्त करने के लिए आपको Idea की official Website पर जाना होगा- किसी भी नम्बर की कॉल डिटेल कैसे निकाले
- लॉग इन पेज पर जाये
- अपना नम्बर डाले और OTP भेजे
- OTP डालकर Login करे
- फिर Bill Icon पर click करे
- My request page पर आपको दो आप्शन मिलेंगे Request और Complaints
- Request पर click करे
- फिर prepaid Statement on Mail पर जाकर ok करे
- अपना email id दर्ज करे
- अपना call history PDF Format में आपके मोबाइल नम्बर पर मिल जाएगी
BSNL की Call history निकाले
BSNL की call detail निकालने के लिए आपको एक Massage भेजना होगा जिसका कोई शुल्क नहीं पड़ेगा परन्तु इस माध्यम से आप केवल Last 5 Number की ही जानकारी प्राप्त कर सकते है!
इसके अलावा BSNL की Outgoing, Incoming call Detail को निकालने का कोई दूसरा तरीका नहीं है!
- अपने सन्देश बॉक्स में जाये
- English के Capital Later में Type करे LAST
- और इसे 123 पर send करदे
- जवाब में आपको एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके द्वारा मिलाये गए अन्तिम 4 नंबर की जानकारी दी हुई होगी
जरूर पढ़े-
What is business entrepreneur in Hindi?
कॉर्नफ्लोर क्या है मक्के का आटा?
बैंक ऑफ़ बडौदा (BOB) बैलेंस चेक टोल फ्री नम्बर
5G नेटवर्क क्या है? इंडिया में कब लांच होगा?
दो दोस्तों कॉल डिटेल कैसे निकाले तुरन्त किसी भी नम्बर की के बारे लिखी गयी पोस्ट आपको कैसी लगी कमेन्ट में जरूर बताये! इसके अतिरिक्त अन्य कई paid App है जिनके माध्यम से किसी भी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाली जा सकती है और किसी भी मोबाइल की लोकेशन को पता किया जा सकता है. यह एक SPY App होता हिया जिसे Targeted Device में Install किया जाता है और फिर इसे किसी भी मोबाइल और कंप्यूटर से ट्रेक किया जा सकता है. हम आगे किसी दूसरी पोस्ट में इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे. आज हमने जाना किसी भी नम्बर की कॉल डिटेल कैसे निकाले और किसी भी नंबर की कॉल हिस्ट्री कैसे देखे अपने मोबाइल पर.