Signal App क्या है – Signal App लोग क्यों डाउनलोड कर रहे है

Signal App क्या है? Signal Privet messenger App क्या Whatsapp की जगह ले सकता है! यह जानने से पहले कुछ जरूरी बाते जान लेते है! WhatsApp ने अपनी नयी प्राईवेशी पालिसी को परिवर्तन कर दिया है! जिसके तहत अब आपका डाटा facebook के साथ share किया जा सकता है! इसको लेकर काफी बहस चल रही है, क्योकि अभी तक ऐसा नहीं था! 2014 में फेसबुक के द्वारा WhatsApp के अधिग्रहण के समय लोगो को अपने Privacy को लेकर इस प्रकार की आशंका थी कि हमारा डाटा कही फेसबुक के साथ शेयर न किया जाये! लेकिन तब मार्क जकरबर्ग (Mark Zuckerberg) का कहना था हम ऐसा कुछ नहीं करने जा रहे! लेकिन 2016 में एकबार नई Privacy policy को लाकर यह बताया गया कि आपकी सहमती से WhatsApp का डाटा फेसबुक के साथ शेयर किया जा सकता है!

Whatsapp से लोगो का मोह भंग

whatsapp ने New Privacy policy लाकर यह सिद्ध कर दिया है, कि social media के दो सबसे popular Plate form अब मनमानी करने पर उतर आये है! इस नयी Privacy policy को स्वीकार करने बाद Whatsapp अपनी मर्जी से जब चाहे आपका डाटा Facebook के साथ Share कर सकता है! और इसके लिए उसे आपसे इजाजत लेने की भी जरूरत नहीं होगी!

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अगर आप Whatsapp का इस्तेमाल करते रहना चाहते है तो आपको इसे 8 फरवरी 2021 तक स्वीकार करना ही पड़ेगा! नहीं तो आप इसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे!

WhatsApp कौन सा डाटा स्टोर करता है

जब हम किसी भी App को मोबाइल में Install करते है, तो सबसे पहले वह आपसे कुछ अनुमति मांगता है! जिसे आप प्रदान करते है! क्योकि कुछ App इसके बिना Performed नहीं कर सकते!

इसके बाद अपनी Privacy policy के माध्यम से आपको जानकारी दी जाती है, कि आपका कौन से डाटा सुरक्षित किया जा रहा है!

व्हाट्सअप्प के पास आपका कौन सा डाटा है जिसको वह शेयर करने की बात कर रहा है! और इससे कितना नुकसान हो सकता है!

  1. डिवाइस ID की जानकारी
  2. User ID
  3. लोकेशन (Location)
  4. आपका मोबाइल नम्बर
  5. e-Mail Address
  6. संपर्क (Contact)
  7. एडवरटाइजिंग डेटा, , लोकेशन, फोन नंबर, ई-मेल एड्रेस, कॉन्टैक्ट्स, ,
  8. प्रोडक्ट इंटरैक्शन
  9.  क्रैश (Cache)
  10. Performing  Data
  11. Perches  history
  12. Payment Info
  13. कस्टमर सपोर्ट
  14. यूजर कंटेंट
  15. प्रोडक्ट इंटरैक्शन
  16. डॉयग्नॉस्टिक डेटा

क्या Signal Messenger App Whatsapp का विकल्प बन सकता है [Signal app Reviews]

Whatsapp के इस रवैये से नाखुस होकर और अपनी Privacy को लेकर चिंतित लोगो का इससे मोह भंग हो गया है! और लोग ने Whatsapp के alternative को खोजना प्रारंभ कर दिया है!

ऐसे में Signal, Telegram, Discord जैसे App को Search कर रहे है, और उन्हें डाउनलोड भी कर रहे है!

Elon Musk ने signal app यूज करने की सलाह क्या दी

ऐसे में एक Twit ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट किया है और वह है ‘Use Signal’ जोकि दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मास्क [Elon Musk] द्वारा किया 7 जनवरी 2021 को किया गया है! टेस्ला के CEO Elon Musk के दुनिया भर में 41.5 million follower’s है!

इसके बाद Signal App Download करने की मनो बाढ़ सी आ गयी है! और पिछले दिनों से यह गूगल प्ले स्टोर और एप्पल अप्प स्टोर से Signal Privet messenger app एक लाख से भी से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है!

और केवल हिंदुस्तान में ही इसमें और केवल हिंदुस्तान में ही इसमें 36 फ़ीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है!

भारत ही नहीं अपितु जर्मनी, आस्ट्रेलिया, हांगकांग, स्वीटजरलैंड, फ़िनलैंड, फ़्रांस आदि देशो में में यह Whatsapp को पछाड़ कर नम्बर 1 पर बना हुआ है!

सिग्नल एप का इतिहास (History of Signal App)

Signal app 2014 में लांच किया गया था, लेकिन Whatsapp के सामने यह कम लोकप्रिय हो पाया! Signal app के Developer और Founder Signal Foundation and Signal Messenger LLC है! Whatsapp के co-founder Brain Acton ने 2017 में Whatsapp छोड़ने के उपरान्त 50 मिलियन डॉलर Signal messenger CEO Moxie Marlinspike को इसके विकास हेतु Donate किया था! और दोनों ने मिलकर इस अप्प हेतु काफी कार्य किया और शांति से अपने कार्य को आगे बढ़ाते रहे, तथा इसके विकास हेतु प्रयासरत रहे!

क्या है सिग्नल और इसका इस्तेमाल क्यों करे

Whatsapp के मुकाबले सिग्नल एप को ज्यादा सुरक्षित माना जाता है!

Signal app बहुत ही सुरक्षित माना जाता है, इसमें यूजर डाटा लीक होने की सम्भावना बहुत कम है! क्योकि सिग्नल एप के सारे  मैसेज और कॉल  end-to-end encrypted होते है अर्थात दोनों यूजर के अतिरिक्त कोई तीसरा व्यक्ति इनके बारे में नहीं जान सकता है! यह इसके Privacy policy में दिया गया है कि केवल फ़ोन नम्बर के अतिरिक्त किसी भी प्रकार का डाटा Signal messenger aap save नहीं करता! इसके बारे मे और विस्तार से जानते है!

  • Signal messenger App आपके मोबाइल नम्बर के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के डाटा को अपने पास सेव नहीं करता!
  • यह एप आईफोन, आईपैड, एंड्रॉइड, विंडोज, मैक और लिनक्स जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपयुक्त है!
  • सिग्नल एप यूजर से पर्सनल डाटा नहीं मागता और न इसके बैकअप की सुविधा देता है!
  • आपका डाटा आपके फ़ोन में ही सेव रहता है क्लाउड स्टोरेज पर नहीं!
  • यह एप ग्रुप विडियो कालिंग के द्वारा 150 लोगो के साथ एक बार में बात करने की सुविधा देता है, जोकि Conferencing और Meetings के लिए बहुत सुविधा जनक है!
  • Signal app के माध्यम से आप text massage, Photo, Link, Video आसानी से भेज सकते है!
  • यह एप ऑडियो तथा विडियो कॉल भी उपलब्ध करता है!
  • इस एप में पुराने chat खुद ब खुद डिलीट हो जाते है आपको डिलीट नहीं करना पड़ता है!
  • बिना आपकी अनुमति के कोई भी आपको ग्रुप में नहीं जोड़ सकता!
  • Data Linked to You फीचर के रहते कोई भी चैट का स्क्रीन शॉट नहीं ले सकता है!
  • ज्यादा सुरक्षा के लिए आप pin का इस्तेमाल कर सकते है! जिससे कोई दूसरा आपकी अनुमति के बिना आपके अकाउंट का इस्तेमाल नहीं कर सकता है!
  • Relay Calls के द्वारा आप बिना अपनी IP दर्शाए कॉल कर सकते है!

अवश्य पढ़े ……..

Signal Privet messenger App [Signal app] इस्तेमाल करने का तरीका

स्टेप 1- अपने मोबाइल फ़ोन या apple iphone में Signal Privet messenger App download करे Direct डाउनलोड लिंक नीचे दिए गए है!

Signal App क्या है

Download For Android Device

Download For Apple Iphone

स्टेप 2- Download के पश्चात् अपने स्मार्ट फ़ोन में install करे!

Signal App क्या है

स्टेप 3- एप ओपन करे तथा terms & Privacy Policy को पढ़कर Continue Button को press करके आगे बढे!

Signal App क्या है

स्टेप 4- अगले चरण में अपना फ़ोन नम्बर दर्ज करे!

स्टेप 5- आपके द्वारा दिए गए mobile number  पर भेजे गए otp को डाले, या  ऑटो फिल हो जायेगा!

स्टेप 6- अपना नाम दर्ज करे, और next बटन दबाये!

स्टेप 7- एक पिन सेट करे जिसे आप numerical या alphabetical किसी माध्यम का प्रयोग कर सकते है!

Signal App क्या है

स्टेप 8- अपना पिन दोबारा दर्ज करे, Next बटन दबाये!

स्टेप 9- अब आप सिगनल एप के मुख्य मेनू में पहुच जायेंगे !

तो दोस्तों Signal App क्या है अथवा Signal Privet messenger App को कैसे इस्तेमाल करना है, इसके क्या फायदे है! इसकी जानकारी आपको कैसी लगी! कमेन्ट करके जरूर बताये! धन्यवाद

1 thought on “Signal App क्या है – Signal App लोग क्यों डाउनलोड कर रहे है”

Leave a Reply

x