[Free] Jio Caller Tune कैसे सेट करे | 5 तरीको से जाने अपने नंबर पर पसंदीदा जिओ ट्यून सेट करने का तरीका

Jio Caller Tune कैसे सेट करे, Jio Caller Tune kaise Set kare | Jio Phone में टोन कैसे लगायें | Joi Caller Tune Number | Jio Tune set karne ka number kya hai | jio Sawan App se tune kaise lagaye| Jio Tune Deactivate कैसे करे

Jio Caller Tune कैसे सेट करे : आज के समय में जिओ भारत की बहुत बड़ी टेलिकॉम कंपनी है, और करोडो ग्राहक जिओ की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे है. Jio Sim Users को जिओ की तरफ से कई Services free provide कराई जाती है जैसे Jio Caller Tune, Jio Cinema, Jio TV, Jio Music आदि.

जिओ कॉलर ट्यून एक बेहतरीन सर्विस है जिसके माध्यम से जिओ सिम उपभोक्ता अपने काल करने वाले लोगो के लिए Boring Ring Tune की जगह अपने पसंद का गाना या फ़िल्मी Dialogue,  अथवा अपने नाम की रिंग टोन सेट कर सकते है.

आप Jio Caller Tune को कई तरीको से अपने फ़ोन पर सेट कर सकते है. तो अगर आप जानना चाहते है कि How to Activate Jio Caller Tune, या जिओ कॉलर टोन कैसे लगाते है? Jio Caller Tune कैसे सेट करे तो यह पोस्ट आपके लिए है. आप हमारे बताये गए तरीको का इस्तेमाल करके और Jio Caller tune toll free Number का इस्तेमाल करके अपने पसंद का गाना अपने Callers को सुना सकते है.

Jio Caller Tune set करना बहुत ही आसान है आप अपने एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन या जिओ फोन में Free Jio Tune Set कर सकते है और इसमें कुछ ही मिनट का समय लगता है बिना किसी मासिक शुल्क के आप जीवन भर फ्री कॉलर टोन को अपने नंबर पर लगा सकते है.

Jio Caller Tune कैसे सेट करे?

जिओ की कॉलर टोन को रिंगटोन की जगह सेट करने के मुख्य 5 तरीके है जो मैं आपको स्टेप – स्टेप विस्तार से बताने वाला हूँ. आप इन तरीको में से किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल करके अपने नंबर पर Caller Tune को Free में Set कर सकते है.

जिओ सिम को इस्तेमाल करने वाले लोग लगभग सभी इन्टरनेट का उपयोग करते है. आप इन्टरनेट के माध्यम से जिओ टोन को अपने मोबाइल पर लगा सकते है.

जिओ फ़ोन में कॉलर टोन कैसे लगाये.

Jio Caller Tune कैसे सेट करे आप अगर इन्टरनेट का इस्तेमाल नहीं करते है या आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप बिना किसी App और Internet के इस्तेमाल के अपने जिओ फ़ोन में भी अपने पसंद का गाना कॉलर ट्यून के रूप में लगा सकते है. इसके लिए आपको Jio Tune Number, Jio Tune SMS Number का उपयोग करना होगा. आप इसकी सहायता से आसानी से Jio Phone Jio Caller Tune Set कर सकते है.

catchmoney

अपना मोबाइल नम्बर कैसे पता करे

Jio Caller Tune Set करने का तरीका

जिओ रिंगटोन के रूप में कॉलर टोन को लगाने के पांच तरीके है –

  1. Jio Music App या जिओ सावन ऐप के द्वारा
  2. जिओ कॉलर ट्यून नंबर के द्वारा
  3. SMS के द्वारा
  4. My Jio App के द्वारा
  5. Jio Caller Tune को Copy करके

अब हम विस्तार से जानते है कि ऊपर बताये गए Jio Caller Tune Activation Process को कैसे इस्तेमाल करे.

Jio Saavn App के द्वारा जिओ ट्यून कैसे डाउनलोड करे?

अब हम आपको Jio Music App जिसे जिओ सावन अप्प (Jio Saavn – Music & Products) कर दिया गया है उसके माध्यम से जिओ ट्यून डाउनलोड करने और उसे एक्टिवेट करने के बारे में बताएँगे.

Jio Saavn App की मदद से आप अपने पसंद के किसी भी गाने को Caller Tune में बदल सकते है और उसे एक  Click में अपने Mobile Number पर सेट कर सकते है.

यह सबसे अच्छा तरीका है जहाँ से आप अपने Songs के किसी Part को Cut करके Tune के रूप में इस्तेमाल कर सकते है. यहाँ आपको Songs के सभी Verity मिल जाती है और आप कोई भी ट्यून जैसे नाम की रिंगटोन, फ़िल्मी डायलाग को भी टोन के रूप में प्रयोग कर सकते है –

catchmoneyकॉल डिटेल कैसे निकाले तुरन्त किसी भी नम्बर की

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Jio Saavn App (Jio Saavn – Music&Products) को इनस्टॉल करे.
  • जिओ फ़ोन का इस्तेमाल करने वाले App Store में जाकर और Android Phone User Google Play Store से Jio Saavn App Install कर सकते है.
  • App Install होने के बाद इसे Open करे.
  • आपको ऊपर की तरफ Jio Tune का Option मिलेगा आप Direct यहाँ से Jio Tune Set कर सकते है.
  • अप्प के Dashboard पर आपको Latest Songs, Weekly Top Songs, Trending Songs और अन्य कई प्रकार की गानों की केटेगरी मिल जाएगी इसमें से आप अपने पसंद के सोंग का चयन जिओ ट्यून के लिए कर सकते है.
  • अगर आपको यहाँ अपने पसंद का गाना नहीं मिलता तो आप Search bar में Song Name, Movie name, Artist Name आदि को लिख कर सर्च कर सकते है.
  • अब आप अपने सर्च किये गए Song को Play करे.
  • सॉंग प्ले होने के बाद आपको Set Jio Tune का Option दिखेगा उस पर Click करे.
  • अब आपके नंबर पर Free Jio Caller Tune Activate हो जाएगी.

Jio Caller Tune Number (56789) पर Call करके जिओ ट्यून कैसे लगाये?

  • आप जिस मोबाइल नंबर पर जिओ ट्यून को लगाना चाहते है उससे Jio Caller Tune Toll Free Number  56789 पर कॉल करे.
  • यहाँ बताये गए निर्देशों को ध्यान से सुने और अपनी भाषा का चुनाव करे.
  • आपको यहाँ अपने Songs की Category का चयन करके आगे बढ़ना होगा.
  • अब आपको उस केटेगरी से रिलेटेड सांग्स को सुनाया जायेगा उसमे से अपने पसंद के गाने का चयन करके उसे कॉलर ट्यून के रूप में सेट करे.

SMS के द्वारा जिओ ट्यून कैसे सेट करे?

  • अपने मेसेज बॉक्स को ओपन करे.
  • यहाँ आप नए सन्देश के लिए जाये.
  • अब आप Message Box में Type करे JT और इसे 56789 पर Send कर दें.
  • अब कुछ देर में आपको Jio की तरफ से एक मैसेज आयेगा जहाँ से आप गाने की केटेगरी जैसे Bollywood, Regional, International या किसी मूवी का नाम या सिंगर का नाम लिख कर सेंड कर दे.
  • या आपको किसी केटेगरी से गाने का चयन करने है तो आप उसके आगे लिखे नंबर को लिख कर सेंड करदे.
  • अब आपके सिलेक्शन के अनुसार पहले Top 10 Songs की List दिखेगी जिसमे से आप अपने पसंद का गाना चुन सकते है.
  • अब अगर आप यह सॉंग सभी कॉलर के लिए लगाना चाहते है या किसी विशेष नंबर के लिए यह चयन करे.
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके नंबर पर Jio Tune की तरफ से एक Confirmation Message आयेगा.
  • अब आपके नंबर पर आपके पसंद की टोन सेट हो चुकी है.

My Jio App के द्वारा Jio Tune कैसे Activate करे?

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में My Jio App इनस्टॉल करे.
  • अब माय जिओ ऐप को खोले और अपने नंबर के द्वारा इसमें Login करे.
  • अब आपको ऊपर दायीं तरफ एक Menu Bar दिखेगा जिसमे तीन लाइन बनी होगी वहां क्लिक करे.
  • यहाँ से आपको Jio Tune Option को सेलेक्ट करना है.
  • अब आप दिए गए Songs में से किसी का चयन ट्यून के रूप में कर सकते है या Search Box में जाकर सर्च भी कर सकते है.
  • अब आपको अपने पसंद का गाना दिखने पर उसके सामने Set Jiotune के Option पर tap करके अपने नंबर पर जिओ ट्यून को लगाना है.

दूसरे नंबर की कॉलर ट्यून कैसे कॉपी करे?

  • जिस भी नंबर की कॉलर ट्यून कॉपी करना चाहते है उस जिओ नंबर पर कॉल करे.
  • जब नंबर पर Caller Tune बजने लगे तो call receive होने से पहले * Press करे.
  • अब आपके Mobile Number पर बजने वाली Caller Tune Copy हो जाएगी.
  • 30 मिनट के अन्दर आपको मैसेज के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा.

जिओ कॉलर ट्यून को कैसे बंद करे (How To Deactivate Jio Caller Tune)

अभी तक हमने आपको Jio Tune Activate करने के बारे में जानकारी प्रदान की. लेकिन अगर आपको अपने नंबर लगी हुई कॉलर ट्यून डीएक्टिवेट करनी है तो आपको इसके बारे में हम जानकारी प्रदान करने वाले है.

catchmoneyऐसे करे PM Kisan पोर्टल पर e-KYC

किसी भी कारण से आप अपने नंबर की जिओ कॉलर ट्यून हटाना चाहते है तो आपको अपने नंबर से STOP टाइप करके 56789 पर मैसेज सेंड करना होगा. तीस मिनट के अन्दर आपके मोबाइल पर लगी हुई कॉलर ट्यून बंद हो जाएगी.

इसके अतिरिक्त आप Jio Caller Tune Deactivate Number 155223 Toll Free पर call करना होगा यहाँ से आप बताये गए निर्देशों का पालन करके अपनी जिओ ट्यून बंद कर सकते है.

Jio Caller Tune कैसे बदले?

आप अपने नंबर पर लगी हुई कॉलर ट्यून बदलना चाहते है और आपको कोई दूसरा गाना अपने कॉलर ट्यून के लिए लगाना है तो आप ऊपर बताये गए Caller Tune Activation Process के माध्यम से अपने Caller Tune को Change कर सकते है.

Conclusion

तो दोस्तों Jio Caller Tune कैसे सेट करे इस सम्बन्ध में प्रदान की गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये. और अपने हमारे इस तरीके से अपने मोबाइल नंबर पर जिओ ट्यून को सेट किया या नहीं या आपको कोई परशानी हुई यह जरूर शेयर करे. पोस्ट पसंद आयी हो तो सोशल मीडिया पर जरूर साझा करे धन्यवाद!

catchmoneyIndia Post Agent Login At dopagent.indiapost.gov.in

जिओ कॉलर ट्यून नंबर क्या है?

Jio Caller Tune Set करने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 56789 पर कॉल करनी है और बताये गए निर्देशों का पालन करके अपने नंबर पर जिओ कॉलर ट्यून को सेट कर सकते है.

जिओ मोबाइल में कॉलर ट्यून कैसे लगाये?

आप अपने मोबाइल से JT लिखकर 56789 पर मैसेज भेजकर या 56789 पर कॉल करके जिओ मोबाइल में कॉलर ट्यून लगा सकते है.

किसी भी गाने को कॉलर ट्यून कैसे बनाये?

आप जिस भी गाने को कॉलर ट्यून के रूप में सेट करना चाहते है जिओ सावन ऐप में उस गाने को सर्च करे फिर उसको प्ले करे और सेट जिओ ट्यून आप्शन पर क्लिक करके कॉलर ट्यून के रूप में सेट करे.

फ़ोन की कॉलर ट्यून कैसे चेंज करे?

सबसे पहले आप Jio Saavn app को Open करे अब यहाँ से अपने पसंद के Songs का चुनाव करे या सर्च करे. अपने पसंद के गाने पर क्लिक करके अपनी कॉलर ट्यून को बदल सकते है.

Leave a Reply

x