Resume कैसे बनाये | Best CV (Resume) Maker Apps and Websites in 2023

Resume कैसे बनाये, how to make resume in hindi, resume maker free app, mobile se resume kaise banaye, CV maker software, CV maker app.

Resume कैसे बनाये :- आज के समय में जहाँ जॉब को पाना बहुत ही मुश्किल है, वही अगर आप अपनी नादानी से किसी भी जॉब को पाने से रह जाये यह बहुत ही दुःख दायक रहता है.

हम जब भी किसी Job के लिए Apply करते है तो सबसे पहले यह चाहते है की हमारा पहला इम्प्रेशन अच्छा पड़े इसके लिए सबसे जरूरी है आपका रिज्यूमे.

क्योकि कोई भी Interviewer आपका इंटरव्यू लेने से पहले आपके CV या Resume को देखता है और आपका CV जितना अच्छा होगा उसका Impression सामने बैठे हुए शख्स पर पड़ेगा.

आज हम अपने इस लेख में आपको एक Professional Resume (CV) बनाने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ. और आप कैसे बस एक मिनट में अपने मोबाइल से घर बैठे impressive Resume kaise bannye यह जान सकते है.

catchmoney

Debited Meaning in Hindi – डेबिटेड राशी का क्या मतलब होता है

लोग CV बनाते समय अक्सर Confused रहते है कि Resume Kaise Bante hai या How to Make Resume or CV. औए एक आकर्षक रिज्यूमे बनाने के लिए क्या जरूरी है यह जानना चाहते है. CV भी Resume का अभिन्न अंग या कहे की रिज्यूमे ही होती है CV का फुल Full Form होता है Curriculum vitae.

मूलतः रिज्यूम एक पेज का होता है लेकिन ज्यादा डिटेल होने के कारण आप इसे दो पेजों तक सीमित कर सकते है लेकिन दो पेजों से ज्यादा का CV नहीं होने चाहिए.

Resume क्या होता है Resume (CV) कैसे बनाये

Resume or Curriculum vitae किसी व्यक्ति के बारे उसकी व्यक्तिगत जानकारी, करियर, योग्यता और उसके शैक्षिक स्तर की Summary को प्रदर्शित करने वाला एक लिखित प्रारूप होता है.

इसको जॉब अप्लाई करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है, Resume का आपके जॉब के सिलेक्शन में महत्वपूर्ण योगदान होता है. जब भी कोई व्यक्ति किसी जॉब इंटरव्यू के लिए जाता है तो सबसे पहले सामने बैठा इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति Resume को देखता है और आपके लिए निर्णय लिया जाता है कि आप उस जॉब के लिए परफेक्ट है या नहीं.

अगर आपके रिज्यूमे के द्वारा Company के HR संतुष्ट हो जाते है तो आपको Interview के बुलाया जाता है.

Resume के आधार पर ही इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपके Skills, आपकी कार्य क्षमता, आपका अनुभव और आपके शैक्षिक एवं बौद्धिक क्षमता को परखता है.

Resume कैसे बनाये – How To Make CV in Hindi

अब हम आपको CV/Resume बनाने का आसान और सही तरीका बताने वाले है जिसके माध्यम से आप जान सकेंगे कि रिज्यूमे कैसे बनाये? CV या Resume को आप अपने घर बैठे बना सकते है और आपको कही भी जाने की जरूरत नहीं है बस आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना आवश्यक है और आप आसानी से दो मिनट में रिज्यूमे बना सकते है.

कंप्यूटर से Resume बनाना Mobile की अपेक्षा ज्यादा आसान है, आपके कंप्यूटर में MS Word होना चाहिए.

MS Word Se Job Ke liye CV (Resume) Kaise banaye

Laptop या Computer के माध्यम से आप फ्री में रिज्यूमे बना सकते है और वह भी किसी तकनिकी जानकारी के बगैर. लगभग सभी के कंप्यूटर में MS Office होता है अगर नहीं है तो आपको उसे अपने Laptop में इनस्टॉल करना होगा. MS Office का एक बहुत ही उपयोगी अंग होता है MS Word. जिसका इस्तेमाल सभी लोग किसी न किसी रूप में करते है. अगर आप MS Word को इनस्टॉल नहीं करना चाहते है तो आप ऑनलाइन भी MS Word को इस्तेमाल कर सकते है.

अब हम नीचे MS Word me resume Kaise banaye यह जानकारी Step by Step जानने वाले है-

catchmoneyKotak811 online Account खोले वो भी फ्री में!

Step- 1:- MS Word को ओपन करे

पहले चरण में आपको अपने कंप्यूटर में Ms Word को ओपन करना पड़ेगा फिर इसके Left side में जाकर आपको NEW पर क्लिक करना पड़ेगा.

Step- 2:- Resume Template को सर्च करो

अब आपको देर्च बॉक्स में जाकर Resume लिखना है और Search पर क्लिक करना है, आपको यहाँ Premade कई template पहले से मिलेगे आप अपने पसंद के टेम्पलेट को select करे और आगे बढे.

Step- 3:- Resume Template को Edit करे

जैसे ही आप टेम्पलेट के चुनते है आपको Create का Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे जब आपका टेम्पलेट MS Word में Open हो जाये तब आप इसमें एडिटिंग करे.

Step- 4:- अपनी व्यक्तिगत और कांटेक्ट जानकारी भरे

सबसे पहले आपको अपना नाम, पता, फ़ोन नंबर, ईमेल एड्रेस आदि को भरना है और Next पर क्लिक करे.

Step- 5:- About Me के बारे में जानकारी दे

अपने प्रोफाइल सेक्शन में आप अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी भरे.

Step -6:- फोटो Upload करे

फिर आप अपनी पहले से क्रॉप की हुई एक इम्प्रेसिव फोटो Add करे और कोशिस करे कि आप जिस भी जॉब के लिए अप्लाई करने जा रहे है वह फोटो उस जॉब के लिए सही हो ताकि सामने वाले पर सही प्रभाव डाल सके.

Step- 7:- शैक्षिक योग्यता को भरे

आगे चरण में आप अपने द्वारा प्राप्त की गयी Education का विवरण दर्ज करे.

Step- 8:- अपने कार्य अनुभव के बारे में जानकारी दे

अगर आप इससे पहले कही कार्य कर चुके है और उसका Experience है और उसका प्रमाण आपके पास है तो आप उसको दर्ज करे. और कोशिस करे की आप जिस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है वह उससे सम्बंधित या उस उस Rank, Post से सम्बंधित हो तो ज्यदा प्रभावी रहेगा.

Step- 9:- अपनी Hobby उअर Achievement के बारे में लिखे

आपको जिन्दगी में क्या करना पसंद है व् आप क्या शौक रखते है तथा आपकी जीवन की क्या खास उपलब्धिया है उसे दर्शाए.

Step- 10:- Download Resume

अब आपकी जानकारी भर जाने के बाद आप एक बार उसे फिर से पढ़ ले तथा देख ले कोई Information Miss तो नहीं हुई है, तथा  सारी जानकारी सही तरीके से और शुद्ध भरी है. संतुष्ट होने के बाद उसे सेव करे.

Cred app क्या है? cred app का इस्तेमाल कैसे करे?

Save करने के पश्चात आप उसे चाहे तो वर्ड डॉक्यूमेंट में निकाल सकते है नहीं तो आप डॉक्यूमेंट पर क्लिक करने पर नीच जायेंगे तो आपको PDF Option मिलेगा उसपर Click करेंगे तो आपका Resume PDF में Convert हो जायेगा और उसे Download कर सकते है.

catchmoneyPDF file कैसे बनाये – सरल तरीका

इस प्रकार आप अपने कंप्यूटर के माध्यम से रिज्यूमे बना सकते है Computer me resume kaise banta hai यह जानकारी आपको यहाँ तक मिली लेकिन अगर आप MS Word के माध्यम से Resume नहीं बनाना चाहते है तो कोई बात नहीं हम यहाँ आपको कुछ Free Resume CV Maker Websites के बारे में बताने वाले है तो चलिए जानते है.

Free CV (Resume) बनाने वाली websites कौन सी है

अब हम आपको कुछ ऐसी ही Trusted and Free Resume Maker Websites के बारे में बताने वाले है जो फ्री में Resume Template उपलब्ध कराती है और आप उन पर जाकर Online Resume Kaise Banaye यह जान सकते है.

catchmoneyरैम क्या है | मोबाइल और कंप्यूटर में Ram का क्या महत्त्व है

इसके इसके लिए आप अपने Mobile Se Resume Bana सकते है आपके पास कंप्यूटर होना आवश्यक नहीं है.

Best CV Maker Websites online 2023

Canva.com

अगर आप creative resume maker online free की तलाश कर रहे है तो canva resume builder  आपके बहुत का आ सकता है. Canva आज के समय में बहुत ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट है आप कैनवा डॉट कॉम पर जाकर यहाँ से अपने पसंद के फ्री टेम्पलेट का चयन करके उसे  Edit करके अपने रिज्यूमे को बना सकते है.

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2023 – How To Earn Money from Mobile

Cvmkr.com

यह भी वेबसाइट बहुत ही पोपुलर है और यह फ्री में रिज्यूमे बनाने के लिए आपको टेम्पलेट प्रदान करती है आप यहाँ जाकर Professional Resume बना सकते है.

Resumebuild.com

यह वेबसाइट बहुत ही आसान तरीके से कुछ ही समय में आपके लिए रिज्यूमे बनाने की सुविधा प्रदान करती है इस पर जाकर आप Impressive Resume को बना सकते है.

Novaresume.com

Novaresume एक बेहतरीन resume Builder है जहाँ आप Professional Resume बना सकते है वह भी Free Template for resume के साथ. आप इस वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है.

Zety.com

Zety.com भी एक पुरानी रिज्यूमे बनाने की सुविधा प्रदान करने वाली वेबसाइट है जो आपके लिए फ्री में रिज्यूमे बनाने की सुविधा प्रदान करती है आप online Resume Build कर सकते है यह resume maker online for freshers  की पसंद है.

Online Business vs Offline Business in Hindi | ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार दोनों में कौन…

मोबाइल से रिज्यूमे कसे बनाये

अगर आप अपने मोबाइल से फ्री में एक आकर्षक और बेहतरीन रिज्यूमे बनाना चाहते है तो आप mobile में Resume Builder App का इस्तेमाल कर सकते है आप Google Play Store से Resume Banane Wale Apps को Download कर सकते है.

CV Maker Apps आपको CV बनाने में बहुत मदद करते है और आप बहुत ही Aasan Tarike se resume bana सकते है.

catchmoneyगूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करे

Best Resume Maker Apps online in hindi

हम आपको top 10 Resume Builder Apps List 2023 प्रदान करने वाले जिनके माध्यम से आप Resume /CV को बना सकते है-

  • Resume.com
  • LiveCareer
  • Resume Star
  • Canva
  • CV Engineer
  • Microsoft Word
  • Resume builder app, CV Maker
  • Resume & CV Builder
  • CV Maker by Resume Template
  • Resume PDF Builder

रिज्यूमे बनाते समय ध्यान देने योग्य बातें

कोई भी व्यक्ति रिज्यूमे बना रहा हो तो उसमे कुछ अहम् बाते होती है जिनका अगर ध्यान रखा जाये तो Best Professional Resume Kiase banta hai इस सवाल का जवाब मिल जायेगा.

आइये उन महत्त्व पूर्ण बिन्दुओ को जानते है जिनका ध्यान रिज्यूमे बनाते समय रखना जरूरी है-

  • रिज्यूमे में केवल कोई भी जानकारी संक्षिप्त डालने की कोशिस करे.
  • आवश्यक जानकारी ही भरे जैसे नाम, पता, शैक्षिक योग्यता, अनुभव और कौशल आदि.
  • जिस जॉब के लिए अप्लाई कर रहे है उसके बारे में पूरी जानकारी पढ़े और देखे कि उस job की requirement को आप पूरा कर रहे है या नहीं.
  • किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी को highlight करने के लिए font को bold या underline करे ताकि उसपर ध्यान जाये.
  • किसी भी जानकारी को Short Form में न लिखे.
  • जिस जानकारी को आप सिद्ध न कर पाए उसे न डाले.
  • अपनी किसी कमजोरी के बारे में रिज्यूमे में न लिखे.
  • हमेशा अपने पक्ष को मजबूती से रख सके इसके बारे में ही जानकारी दे.

Conclusion

Resume (CV) कैसे बनाये यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये. CV banana ka asaan Treek kya hai यह आज हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना और मोबाइल और कंप्यूटर दोनों दे रिज्यूमे बनाने के तरीके के बारे में जानकारी हासिल की.

Leave a Reply

x