Meesho Suppliers Login | Meesho App Download And Register

Meesho Suppliers Login करना चाहते है तो आपको Meesho App के बारे में हम पूरी जानकारी देगे. आप कैसे मीशो एप से पैसे कमा सकते है.

आज के समय में लोग अपने सामान को Meesho App पर Listed करके बेच कर घर बैठे लाखो रुपये कमा रहे है, आज यह लेख आपको Meesho App से Suppliers Login कैसे करे, meesho app kya hai. Meesho app se paise kaise kamaye, Meesho Seller Panel पर Registration कैसे करे, How to Download Meesho app आदि के बारे में जानकारी प्रदान की जाएगी.

मीशो एप क्या है

आज के समय में लोग ऑनलाइन शोपिंग करना ज्यादा पसंद करते है, और इंडिया में कई प्लेटफार्म जैसे Amazon, Flipkart आदि के माध्यम से लोग खरीदारी करते है. लेकिन यह सभी कम्पनीज विदेशी है. Meesho App पूर्णतयः एक स्वदेशी Shopping Platform है जहाँ से आप अपने पसंद की चीजे खरीद सकते है.

लेकिन अगर आप कोई शॉप चलाते है तो आप Meesho के माध्यम से Online Paise कमा सकते है.

Meesho Seller panel registration

How To Registration on Meesho Seller Panel. आप अपने सामान को Meesho के माध्यम से Online बेच सकते है यह एप आपके बिज़नेस को ऑनलाइन कर देता है और आप अपने सामान को देश में कही भी बेच सकते है. यह Free Selling Platform है.

यहाँ आपको अपना Meesho Account बनाना होगा, आप supplier.meeshosupply.com पर जाकर या Meesho App Download करके अपने Registration को पूरा कर सकते है.

Meesho Application Download Process

यहाँ हम मीशो ऑनलाइन शॉपिंग अप्प को डाउनलोड करने और इसमें मीशो सेलर पैनल रजिस्ट्रेशन और लॉग इन करने के बारे में जानते है-

  • सबसे पहले Meesho App को Google Play Store से Download करे.
  • इसके अलावा आप https://supplier.meeshosupply.com/ पर जाकर भी आप Meesho App Download कर सकते है.
  • आपको अपने मोबाइल नंबर को डालकर Registration करना होगा.
  • Mobile Number डालने पर आपको एक OTP आयेगा जिसे आपको डालना होगा.
  • अब आपको Dashboard  से Edit Profile पर जाकर अपने बारे में जानकारी देनी होगी.
  • आपको अपनी जानकारी भरने के बाद अपने बैंक की डिटेल देकर अपने Form को Submit करे.

Meesho Supplier Login Page

Meesho Supplier Login

Meesho Website का उपयोग करके आप या Meesho App का इस्तेमाल करके आप अपने Registration को Complete कर सकते है-

यहाँ आपको अपना User Name और Password create कराना होगा और आप इसी के इस्तेमाल से Meesho Seller Account में Login कर सकते है. आप नीचे बताये गए चरणों के इस्तेमाल करके अपने मीशो अकाउंट में लॉग इन करे-

  • सबसे पहले आप मीशो की वेबसाइट https://supplier.meeshosupply.com/ पर जाये.
  • यहाँ आपको Login का Option मिलेगा जिस पर Click करना है.
  • Login करने के लिए आपसे आपका Login ID & Password डालना होगा.
  • Meesho Supplier LOGIN  के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान उपयोग में लाई गयी इमेल आईडी का प्रयोग कर सकते है.
  • अगर अपने अपना पासवर्ड नोट नहीं किया या उसे भूल गए है तो आपको नीचे Forgot Password का Option मिलेगा वहां आप अपने पासवर्ड के लिए जा सकते है.
  • Meesho Forgot Password पर Click करने के उपरांत आपको अपना E-Mail ID Inter करना होगा.
  • आपके द्वरा प्रदान किये गए ईमेल पर आपको एक कोड भेजा जायेगा जिसे आपको Reset Password के लिए इस्तेमाल करना होगा.
  • आप अपने Email और Password को डालकर Submit Button पर Click करके लॉग इन कर सकते है. 

Meesho Business कैसे कार्य करता है

आप भी मीशो के साथ मिलकर लाखो रुपये Earn कर सकते है. आज के समय में सभी लोग सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते है. और लोगो के पास लाखो की fan Following है. Facebook, Whatsapp, Telegram, Instagram आदि के माध्यम से सेल करके महीने का लाखो रुपया कमा सकते है और वह भी बिना किसी लगत के.

Meesho App का concept अन्य सभी Online Selling Websites से अलग है मीशो अप्प पर मिलने वाला प्रोडक्ट आपको अन्य सभी वेबसाइट के मुकाबले सस्ते मिलते है.

इस वजह से लोग इसपर मिलने वाले उत्पादों को काफी पसंद करते है, आप अपने सोशल मीडिया पर प्रोडक्ट के लिंक शेयर करके लोगो को इसे खरीदने के लिए प्रेरित करे और उसपर आप अच्छा खासा Commission पा सकते है.

मीशो के माध्यम से सेलर को हने वाले फायदे : Meesho Supplier Benefits For Sellers  

Meesho seller portal पर Login करने के पश्चात् आप नीचे दिए गए फायदों का लाभ उठा सकते है-

  • Meesho Platform पर आप हजारो विक्रेताओ के साथ आसानी से रजिस्टर करके लाभ ले सकते है.
  • यह के सुरक्षित एप है जहाँ से आप अपने प्रोडक्ट के सेल कर सकते है.
  • आपके प्रोडक्ट के सेल होने पर आपके कमीशन को बहुत फ़ास्ट आपके अकाउंट में ट्रांसफ़र कर दिया जाता है.
  • आपके प्रोडक्ट की डिलेवरी का काम मीशो के द्वारा ही किया जाता है. इसलिए आपको प्रोडक्ट डिलीवरी के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है.
  • कम रिटर्न होने के वजह से सेलर को बहुत लाभ मिलता है.

Conclusion

Meesho Suppliers Login के माध्यम से हमने आपको Meesho Seller panel registration और उसके बाद लॉग इन के बारे में पूरी जानकारी दी है,आप Meesho Seller बनकर बहुत ज्यादा लाभ कमा सकते है.

Q. Mesho Supplier कैसे प्रॉफिट देता है?

A. सबसे पहले आपको Meesho पर Registration करके अपने प्रोडक्ट के लिस्ट करना है और आपके प्रोडक्ट के सेल होने पर उसका भुगतान आपके खाते में हो जाता है.

Q.मीशो एप से क्या होता है?

A. मीशो एप ऑनलाइन स्टोर है जहाँ से आप लिस्टेड उत्पादों के बहुत ही कम Price पर खरीद सकते है.

Q. मीशो पर क्या बेचा जा सकता है?

A. Meesho app पर आप कपडे, जूते, बैग, आभूषण, और अन्य कई प्रकार के सामान को बेच सकते है =.

  •  

Leave a Reply

x