वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है | Valentine Week| Rose Day |Propose Day |Kiss Day

हमारे देश में जिस प्रकार कई त्यौहार होते है और उनको मनाने के पीछे एक कहानी और एक मकसद होता है! प्रत्येक पर्व का अपना एक इतिहास होता है! वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है और उसको मानाने का तरीका क्या है! कौन से देश से इसका उदय हुआ! इन सारी बातो की जानकारी आपको हम इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करने का प्रयास करेंगे!

वैलेंटाइन डे का हिंदी अर्थ

हिंदी में वैलेंटाइन डे का मतलब होता है प्यार का दिन! वैलेंटाइन डे प्रत्येक वर्ष 14 फ़रवरी को मनाया जाता है, इस दिन एक दूसरे से प्रेमी और प्रेमिका अपने प्रेम का इजहार करते है! एक दूसरे को कार्ड, गिफ्ट, फूल देते है, तथा एक दूसरे के साथ समय व्यतीत करते है! एक दूसरे के साथ रहने और जिंदगी भर रिश्ता निभाने का वादा करते है!

वैलेंटाइन डे क्या होता है

Valentine Day  पश्चिमी देशो के द्वारा प्रेमी और प्रेमिका के प्यार तथा उसके इजहार करने हेतु एक निश्चित किया गया दिन है! इस दिन विशेष कर प्रेमी लोग अपने प्रेम को दर्शाने हेतु कई तरह के तरीको का इस्तेमाल करते है, और अपने Lover से भी उसी प्रकार के व्यवहार की आशा रखते है!

इस दिन को मनाने के पीछे की कई कहानिया है और अगर हम इसके इतिहास को गहराई से खंगाले तो सर्व प्रथम इसे मनाने का इसका लेख Rome के इतिहास में मिलता है! तो चलिए आगे इसके बारे में विस्तृत चर्चा करते है!

History of Valentine Day – वैलेंटाइन डे का इतिहास

जैसा की सभी प्यार भरी कहानियो के पीछे कुछ न कुछ ऐसा होता है वैसी ही valentine Day Story भी काफी रोचक और प्रेरणा दायी कहानी है! जो उस प्रेमी या उस काल समय को इतिहास के पन्नो में अमर कर देता है! ऐसी ही एक कहानी है रोम के संत वैलेंटाइन की! लगभग 269 ईसवी  के आसपास रोम में राजा  हुआ जिसका नाम था क्लोडिअस द्वितीय!

सम्राट Claudius एक बहुत ही महत्त्वकांक्षी व्यक्ति था! और अपनी महत्वकांक्षा के लिए वह अपनी प्रजा के लिए कुछ इसे नियम बनता था जिसका पालन करना समाज के लिए बहुत कठिन हो जाता था!

परन्तु सम्राट के आदेश का पालन प्रजा को हर हाल में करना ही पड़ता था! जो भी व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करते हुए पाया जाता था उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाती थी!

एक समय राजा ने यह आदेश निकाला कि कोई जवान लड़का राजा के आदेश के बिना विवाह नहीं करेगा! और जो भी इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसे मौत की सजा दी जाएगी!

राजा के इस आदेश से प्रजा में काफी चिंता हुई, क्योकि अगर जवान लड़के शादी नहीं करेंगे तो परिवार और समाज का निर्माण कैसे होगा!

क्लोडिअस के इस कानून बनाने के पीछे का मकसद सेना के विस्तार और उसे मजबूत और शक्तिशाली बनाना था! सम्राट का मानना था कि जिन जवानो की शादी हो जाती है वह अपने जीवन में व्यस्त हो जाते है तथा उनका लगाव देश के प्रति कम होकर अपने परिवार पर ज्यादा ध्यान देते है!

घर परिवार की चिंताए उन्हें कमजोर कर देती है, इसलिए उसने यह कानून पारित किया था!

यह ख़बर जब चर्च के एक पादरी जिसका नाम Sant Valentine था उसके कान में पड़ी तो उसे बहुत चिंता हुई! उसने सोचा की राजा की यह जिद समाज के लिए घातक सिद्ध होगी!

संत वैलेंटाइन ने इसके लिए लोगो से बात की और जो लोग इस बात पर राजी होते गए वह चुपके से उनका विवाह करा देते थे! इसमें उन्होंने अविवाहित समाज के लडको के अलावा सेना के सिपाहियों का भी विवाह कराने का कार्य किया!

जब यह ख़बर राजा को हुई तो उसने संत को पकड़कर जेल में बंद कर दिया! कहा जाता है कि जेल में उन्होंने अपनी शक्ति की बदौलत जेलर की अन्धी लड़की को ठीक किया जिसे बाद में वह प्यार करने लगे थे!

राजा ने वैलेंटाइन को फांसी की सजा दी और उसके लिए 14 फरवरी का दिन तय किया! फांसी वाले दिन जब जेलर ने आखिरी इच्छा पूँछी तो वैलेंटाइन ने एक कागज और पेन मंगवाया और उसपर आखिरी शब्द लिखे From Your Valentine.

और उसी दिन से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाने लगा! इस दिन कई देशो में अवकाश रहता है! और प्रेमी और प्रेमिका को मिलने की छूट होती है!

लोग अपने प्यार के इजहार के लिए नयी जगहों पर जाते है और इस दिन को यादगार बनाने के लिए अनेक और सबसे हटकर तरीको का इस्तेमाल करते है!

अभी तक हमने जाना वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है और इसका इतिहास क्या है, अब आगे इसके बारे में और रोचक बाते जानते है!

Valentine week 2023 – वैलेंटाइन सप्ताह २०२३

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है वैसे तो वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को होता है परन्तु इसका Celebration एक सप्ताह पहले 7 फ़रवरी को ही शुरू हो जाता है जिसे  valentine week या वैलेंटाइन सप्ताह कहते है! वैलेंटाइन डे में कई दिनों का समावेश होता है और इन दिनों में अलग – अलग तरह से प्यार के तरीको का इस्तेमाल होता है! UP Scholarship Status – | Apply, Login, Online Form, Last Date & More in Hindi

Valentine week कुल 8 दिनों का होता है जिसमे रोज डे, प्रपोज डे, चोकलेट डे, टेडी डे, प्रोमिस डे, हग डे, किस डे,

और अंत में वैलेंटाइन डे आता है!

Valentine day List 2023 (वैलेंटाइन डे लिस्ट)

कार्यक्रम दिनांक दिन
रोज डे 7 फ़रवरी 2023मंगलवार
प्रपोज डे 8 फ़रवरी 2023बुधवार
चोकलेट डे 9 फ़रवरी 2023वृहस्पतिवार
टेडी डे 10 फ़रवरी 2023शुक्रवार
प्रोमिस डे 11 फ़रवरी 2023शनिवार
हग डे12 फ़रवरी 2023रविवार
किस डे 13 फ़रवरी 2023सोमवार
वैलेंटाइन डे 14 फ़रवरी 2023मंगलवार
Valentine week list 2023

रोज डे कब मनाया जाता है 2023

साल में रोज डे कब है (When Is Rose Day), रोज डे कब मनाया जाता है, रोज डे कब होता है, अथवा रोज डे कब आता है अगर आपके मन में ये सारे प्रश्न उठते है तो आइये इनके उत्तर खोजते है!

Rose Day Date रोज डे कब है

Rose day Valentine Day और वैलेंटाइन वीक का पहला दिन होता है जिसदिन प्रेमी (Lovers) अपने प्रेमी को गुलाब का फूल भेट करते है और जिन्दगी गुलाब के फूलों की तरह मुस्कराती रहे, जीवन में हमेशा खुशबू बरकरार रहे ये ईश्वर से दुआ करते है!

श्री हनुमान चालीसा | Hanuman Chalisa In Hindi & English

यह प्रत्येक वर्ष 7 फरवरी को होता है (Rose day Date 7 February 2023) इसदिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को विभिन्न रंग के गुलाब को भेंट करते है!

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है और इसमें गुलाब का महत्त्व और किस रंग के गुलाब का क्या महत्त्व होता है यह नीचे दिए गए विन्दुओ से समझते है!

  • लाल गुलाब सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला रंग है और यह प्यार की गहराई का प्रतीक माना जाता है
  • सच्चा और विशुद्ध प्रेम करने वाले प्रेमी सफ़ेद गुलाब को भेंट करके अपने प्यार की पवित्रता को प्रतिविम्बित कर सकते है! यह शांति और शुद्धता का प्रतीक होता है
  • पीला गुलाब आत्मीयता को दर्शाता है और यह बताता है कि सामने वाला कितने लगन और आत्मा से प्यार करता है
  • नारंगी गुलाब किसी चीज को पाने के जूनून को दर्शाता है आप यह देकर अपने प्यार के जूनून को दिखा सकते है!

 रोज डे status | रोज डे शायरी

आप मिलते नही रोज – रोज,

आपकी याद आती है हर रोज!

हमने भेजा है Red रोज,

 जो आपको# हमारी याद दिलायेगा हर रोज!! #हेप्पी रोज़ डे, रोज़ डे मुबारक हो

एक दिल मेरे दिल को ज़ख़्म दे गया,

ज़िन्दगी भर साथ जीने की कसम दे गया!

लाखों फूलो में से एक गुलाब चुना था हमने,

जो काँटों से भी गहरी चुभन दे गया!! #हैप्पी रोज डे

रोज डे स्टेटस फॉर बॉयफ्रेंड

गुलाब से पूछो कि दर्द क्या होता है!

देता है पैगाम मोहब्बत का और खुद कांटो में रहता है! #Happy Rose Day

I asked God for a rose and he gave me a garden

 I ask God for a drop of water and he gave me an ocean

 I asked God for an angel and he gave me you.  #Happy Rose day#

प्रपोज डे कब मनाया जाता है 2023

वैलेंटाइन का सबसे महत्त्व पूर्ण और दूसरा दिन होता है Propose Day. यह कब होता है आइये जानते है.

प्रपोज डे 8 फरवरी (Propose Day Date 8 February 2023) को मनाया जाता है इसदिन प्रेमी जोड़े अपने प्यार का इजहार करते है और प्यार को कबूल भी करते है!

प्रपोज का मतलब propose करने वाला  प्रेमी अथवा प्रेमिका के पास कोई सुन्दर गिफ्ट लेकर जाये और उसे प्रपोज करे! इस दिन प्यार का इजहार करने से सामने वाला व्यक्ति मना नहीं कर सकता और आपके प्यार को क़ुबूल लेगा!

कल कौन सा दिन है | कल कौन सा दिवस है | Kal Kaun Sa Day Hai | कल कौन सा डे है

बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड अपने प्यार को रिझाने के लिए शायरी या अन्य प्यार भरे शब्दों का इस्तेमाल भी कर सकते है!

प्रपोज करने का तरीका

Propose  करने के लोग नए नए तरीको का इस्तेमाल करते है और इस दिन को यादगार बनाना चाहते है! प्रपोज करने का सही तरीका यह है कि आप अपने Lover का हाथ पकड़कर घुटनों के बल जमीन में बैठ जाये, अथवा जमीन में घुटनों के बल बैठ कर हाथ में गुलाब लेकर उसे अपने दिल की बात बोल दे! और उसे यह भरोसा दिलाये कि मैं उसे जिंदगी भर इसी तरह प्यार करता रहूँगा!

लवर्स प्रपोज डे शायरी | Status For Girlfriend and Boyfriend

तुझपे एतबार करना है!

दिलोजान से प्यार करना है!!

ख्वाहिश बस इतनी है मेरी!

जिंदगी भर तुझे अपना बना कर रखना है !! #Happy Propose Day

Happy Propose Day Shayri

प्यार की आंच से तो पत्थर भी पिघल जाता हैं

सच्चे दिल से कोई साथ दे तोह नसीब भी बदल जाता हैं

प्यार की राहों पर गर मिल जाये सच्चा हमसफ़र,

तो कितना भी गिरा हुआ इंसान भी संभल जाता हैं!! हैप्पी प्रपोस डे

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते,

होंटो से हम कुछ कह नहीं सकते,

कैसे बया करे हम आपको ये दिल-ए- हाल,

के तुम्ही हो जिसके बगैर हम रह नहीं सकते!! Happy Propose Day 2021

चोकलेट डे कब है 2023

प्रपोज डे के बाद 9 फरवरी को Chocolate Day 2023 मनाया जाता है इसदिन प्रेमी एक दूसरे को चोकलेट भेट करते है! क्योकि जैसे चोकलेट में मिठास भरी होती है उसी प्रकार जिंदगी भर रिश्तो में मिठास बनी रहे! इस लिए चोकलेट डे मनाया जाता है!

टेडी डे क्यों मनाया जाता है

Teddy Day के दिन खासकर बॉयफ्रेंड अपनी Girlfriend को टेडी भेट करता है या टेडी बना हुआ सुन्दर कार्ड भेट करता है! अथवा कोई एसा गिफ्ट जिसपर टेडी का फोटो बना हो!

लडकियों को खासकर टेडी बहुत पसंद होता है इसलिए लड़के इन्हें रिझाने के लिए टेडी भेट करते है!

टेडी डे 10 फरवरी को मनाया जाता है!

प्रोमिस डे कब होता है 2023

प्रोमिस डे 11 फरवरी (Promise Day Date 11 February) को मनाया जाता है! इस इस दिन Lovers आपस में एक दुसरे से वादा करते है कि कोई भी परिस्थिति क्यों न हो वह एक दुसरे के प्रति ईमानदार रहेंगे! कभी जुदा नहीं होंगे और साथ साथ जीने मरने की कसमे खाते है!

Promise day शायरी स्टेटस For Lovers

किया था वादा आने का,

पर आप निभाना भूल गए!

आग लगाके दिल में मेरे,

उसे बुझाना भूल गए !! #हैप्पी प्रोमिस###

Shayri For Girlfriend

वादा वह न करो जिसे कभी निभा न सको!

उसको न चाहो जिसे तुम पा न सको!!

वैसे तो दोस्त तो दुनिया में लाखो है,

पर एक खास रखो जिसके बिना तुम मुस्करा न सको!! # #happy promise Day

हग डे क्यों और कब मनाया जाता है 2023

Hag Day 12 फरवरी को (Hag day 12 February 2023) को मनाया जाता है इसदिन प्रेमी एक दूसरे को गले लगते है!

और एक दूसरे से मिलने के संकोच को ख़तम करते है प्यार भरी बाते करते है! एक दूसरे को समझते है उसके पसंद ना पसंद को जानते है!

हग डे शायरी and Quotes

आज बहुत खास दिन है,

मुझे तुम्हें गले लगाना है!!

गले तो तुम्हें रोज लगाना चाहते हैं,

आज तो बस हग डे का बहाना है!! हैप्पी हग डे

Hug Day Shayari and  Status

हम उसे ही गले लगाते हैं

जो इस इज्जत के काबिल होते हैं!! Happy Hug Day

किस डे (Kiss DaY 2023) क्यों और कब होता है

Kiss Day के दिन प्रेमी प्रेमिका एक दुसरे का चुम्बन लेते है! इसे चुम्बन दिवस के रूप में भी जाना जाता है!

किस डे 13 फरवरी को पड़ता है!

किस डे शायरी फॉर Boyfriend and Girlfriend

आज बारिश मे तेरे संग नहाना है,

 सपना ये मेरा कितना सुहाना है,

बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,

उन्हे अपने होंठों से उठाना है!! #हैप्पी किस डे

मेरे प्यार का अफसाना भी है,

 तू प्यार का खज़ाना भी है!

 इसलिए चाहते है आपसे एक Kiss मांगना,

 और आज तो मांगने का बहाना भी है!! ###Happy Kiss day

Valentine day Shayri

वैलेंटाइन डे शायरी और स्टेटस

एक बार मुस्कुरा के कह दो हम से प्यार है तुमको,

एक बार ये बता दो कि हमारा इन्तजार है तुमको,

जिन्दगी भर करेंगे आपसे ही हम उल्फ़त बस,

कहो कि हमारी इस बात का एतबार है तुमको!! ##हैप्पी वैलेंटाइन डे

तेरी पहली मुलाकात जिन्दगी में बहार लाई थी,

हर आईने में तेरी तस्वीर मुझे नजर आई थी,

 लोग कहते हैं प्यार में नींद उड़ जाती है,  

हमने तो नींदों में ही प्यार की दुनिया बसाई थी!! Happy Valentine day

कुछ सोंचू तो तेरा ही ख्याल आता हैं

कुछ बोलू तो तेरा नाम आता हैं!

कब तक मैं छुपाऊँ अपने दिल की बात

तेरी हर एक अदा पे हमे प्यार आता हैं!!

Wish you very Happy Valentine’s Day

कुछ रोशन हैं ज़िन्दगी तेरे आने से

कुछ बहकी सी हैं फ़िज़ा तेरे आने से!!

तू मुक्कद्दर हैं मेरे प्यार का

झूम उठा हैं मेरा दिल तेरे आने से!!

अब आये हो तो कभी लौट कर मत जाना

टूट कर बिखर जाऊंगा तेरे चले जाने से!!

I Love You My Darling  

Valentine Day Wallpaper, Photo, Image

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है
वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है

वैलेंटाइन डे फोटो फॉर Whatsapp and Facebook

वैलेंटाइन डे 2021

Valentine Day Download Image For social Media

वैलेंटाइन डे कब मनाया

यह भी पढ़े >>>माघ पूर्णिमा की शुभ कामनाये, पूजा मंत्र,Image, Picture,Wallpaper

माघ पूर्णिमा (माघी) 2021 महत्त्व, दिनांक और शुभ मुहूर्त – इस बार क्यों महत्वपूर्ण है

संतुलित आहार और प्रकार – प्रतिदिन भोजन में आवश्यक पोषक तत्व

वैलेंटाइन डे कब है 2023

तो दोस्तों आज अपने वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है, वैलेंटाइन डे कब है 2023 में तो आपको बताना चाहूँगा कि 2023 Valentine Day 14 February Tuseday (14 फरवरी 2023 दिन मंगलवार) को है!

तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी comment करके जरूर बताये!

Leave a Reply

x