मिशन प्रेरणा : Mission Prerna in Hindi – प्रश्नोत्तरी, App, ई-पाठशाला और Full Form

Mission Prerna in Hindi मिशन प्रेरणा क्या है, मिशन प्रेरणा लक्ष्य, मिशन प्रेरणा में क्या होता है -मिशन प्रेरणा से बदलेगी बेसिक शिक्षा की तस्वी

Mission Prerna: उत्तर प्रदेश में नयी सरकार के गठन के पश्चात् मुख्यमन्त्री माननीय योगी आदित्य नाथ ने बेसिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देना शुरू किया है! क्योकि जब तक पौधे की जड़े नहीं मजबूत होगी वह एक मजबूत दरख्त नहीं बन सकता! Mission Prerna UP Government के द्वारा बेसिक और प्राइमरी स्तर पर शिक्षा के सुधार हेतु शुरू किया गया एक कार्यक्रम है! जो बुनियादी शिक्षा के स्वरूप को बदलने का काम करेगा!

मिशन प्रेरणा निबन्ध और इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी हेतु आप इस लेख में अंत तक बने रहे!

मिशन प्रेरणा क्या है (What is mission Prerna)

मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा में सुधार हेतु शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से प्रदेश के 1.6 लाख विद्यालयों में बेसिक शिक्षा हेतु नियुक्त शिक्षको के द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लेन का प्रयास है!

इस प्रोग्राम में बच्चो को बुनियादी शिक्षा के अलावा कौशल विकास के साथ मुख्य विषयो जैसे भाषा और गणित पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया है!

मिशन प्रेरणा के लक्ष्य और उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए इसके स्लोगन को भी बहुत ही रोचक और उद्देश्य पूर्ण बनाया गया है, मिशन प्रेरणा का स्लोगन है उत्तर प्रदेश, प्रेरक प्रदेश!

हमारे शिक्षक और मिशन प्रेरणा

हमारे देश में शिक्षको को भगवान से भी बड़ा दर्जा प्रदान किया गया है! और कहा जाता है की शिक्षक दूसरा पिता होता है एक पिता हमको जन्म देता है तो अध्यापक हमें शिक्षित करके दुनिया में दूसरा जन्म देता है!

कहा भी जाता है कि शिक्षक है युग निर्माता, छात्र राष्ट्र के भाग्य विधाता! लोग खुद से ज्यादा अध्यापको की बात पर भरोसा करते है! क्योकि एक शिक्षक कभी किसी बच्चे को गलत बात नहीं बताएगा!

जितना जरूरी जिन्दा रहने के लिए भोजन है उससे कही ज्यादा जरूरी जीवन निर्वहन के लिए शिक्षा होती है! और इन सभी चीजो का भार अध्यापक पर होता है! बच्चे कुम्हार के कच्चे घड़े की तरह होते है उन्हें जो आकर देना हो दिया जा सकता है!

आज के इस सामाजिक जीवन में कोई भी क्षेत्र हो प्रतियोगिता बढती जा रही है और विशेष कर शिक्षा का क्षेत्र में Quality Education पर बहुत जोर दिया जा रहा है! मिशन प्रेरणा बुनियादी शिक्षा पर केन्द्रित है! बच्चों की बुनियादी शिक्षा को गुणवत्ता परख बनाकर उनके भविष्य को उज्जवल किया जा सकता है!

अवश्य पढ़े ….Educational Quotes In Hindi. शिक्षा पर सुविचार!

उद्देश्य

Mission Prerna का उद्देश्य बच्चों को प्रदान की जाने वाली बेसिक शिक्षा के सुधार और बुनियादी विषयो पर अधिक ध्यान देकर उन्हें शिक्षित करना है!

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986के तहत में यह उल्लेखित है कि भारत सरकार के द्वारा 14 वर्ष तक के बच्चो को गुणवत्ता युक्त मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए! जिसे ‘सर्व शिक्षा अभियान’ का नाम दिया गया, और इसके implement हेतु 1993 में बेसिक शिक्षा परियोजना को शुरू किया गया था! और उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद का गठन हुआ! यह परिषद प्रदेश में स्वायत्त रूप से बुनियादी शिक्षा प्रणाली के कार्यान्वयन और उसमे आवश्यकता पड़ने पर परिवर्तन करने और समय – समय पर समीक्षा करने का कार्य करेगी!

मिशन प्रेरणा उसी का एक कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य बच्चो को शिक्षित करने के लिए जरूरी सामग्री, ट्रेनिंग, और बुनियादी सुविधाए अध्यापको को उपलब्ध कराना है!

मिशन प्रेरणा की शुरुआत और इसका लक्ष्य

इसका शुभारम्भ 4 सितम्बर 2019 (4 September 2019) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमन्त्री माननीय योगी आदित्य नाथ के द्वार किया गया था और तब से यह मिशन अपने उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए अग्रसर है!

इस मिशन का लक्ष्य वह दक्षताए है जो प्रत्येक कक्षा के बच्चे के लिए जरूरी है और उन्हें इसमें निपुण होना चाहिए! क्योकि बेसिक विषयो जोकि जरूरी है उनमे बच्चो की रूचि पैदा करना और उनपर जोर देना जरूरी है!

प्ररेणा के द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के बच्चो को लक्षित किया गया है और इनको सूचीबद्ध करके हिंदी और गणित की पढाई को मजबूत करना है! इसके लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मार्च 2022 तक का समय निर्धारित किया गया है!

[For Covid-19] CoWin App Download: कोरोना के टीकाकरण के लिए Free Registration process

MovieRulz 2021 : Download Bollywood,Hollywood, Hindi Dubbed Movies & Web Series

प्रेरणा लक्ष्य की सूची

यह सूची प्रत्येक कक्षावार निर्धारित की गयी है और प्रत्येक बच्चे को क्या आना चाहिए यह बताया गया है!

  1. कक्षा एक का बच्चा भाषा के पांच शब्द और पांच संख्याओ को पहचानना.
  2. कक्षा दो में बीस शब्द प्रति मिनट धारा प्रवाह पढ़ लेना और एक अंक के जोड़ने और घटाने के प्रश्नों का हल कम से कम 75 प्रतिशत तक कर लेना.
  3. कक्षा तीन के बच्चो द्वारा तीस शब्द प्रति मिनट धारा प्रवाह पढ़ लेना और जोड़ने और घटाने में हासिल वाले प्रश्नों का हल कम से कम 75 प्रतिशत तक कर लेना.
  4. कक्षा चार में छोटे अनुच्छेद को पढ़कर 75% प्रश्नों का सही उत्तर और गुणा के प्रश्नों का हल 75% सही कर लेना.
  5.  कक्षा पांच में बड़े अनुच्छेद को पढ़कर 75% प्रश्नों का सही उत्तर और भाग के प्रश्नों का हल 75% सही कर लेना.

निगरानी व्यवस्था

मिशन प्रेरणा को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने हेतु इसकी निगरानी की व्यवस्था की गयी है, और इसे डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन Monitor किया जाता है! इसके लिए इसकी वेबसाइट और android app  का निर्माण किया गया है!

एप को डाउनलोड करने का लिंक हमने यहाँ दिया है जिसे आप डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है!

ई पाठशाला क्या है

मिशन प्रेरणा e-Pathshala बच्चो को अध्ययन कराने का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जहा बुक्स और स्टडी मटेरियल इंटरनेट पर पढने हेतु उपलब्ध कराया जाता है!

E-pathshala का संचालन व्हाट्सअप के माध्यम से, दूरदर्शन के माध्यम से, रेडियो, वेबसाइट और दीक्षा एप के माध्यम से किया जाता है!

21 सितम्बर को ई पाठशाला के second phage की सुरुआत मा0 मुख्यमन्त्री जी द्वारा की गयी थी!

इसमें आप  विडियो के माध्यम से भी स्टडी कर सकते है कक्षा 1 से 8  तक के विद्यार्थियों के लिए पड़ने हेतु सामग्री ई पाठशाला की वेबसाइट पर उपलब्ध है!

अपना मोबाइल नंबर देकर ई पाठशाला को Subscribe किया जा सकता है जिससे आपको पढ़ने हेतु दैनिक आधार पर सामग्री उपलब्ध होती रहेगी!

महत्त्वपूर्ण लिंक

इसके आलावा हम आपकी सुविधा के लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध करा रहे है जिन पर आप Click करके डायरेक्ट बताये गए विषय पर जाकर जानकारी ले सकते है!

वेबसाइट मिशन प्रेरणा Click Here
छात्रों के लिए ई -पाठशाला 
लर्निंग मटेरियल
पोस्टर और चार्ट 
प्रतिभा की खोज 
Click Here
Click Here
Click Here
Click Here
शिक्षको के लियेमहत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट 
अध्यापक हैंडबुक 
टीचिंग लर्निंग मटेरियल 
अवार्ड 
दीक्षा 
पाठ योजना
Click Here
Click Here
Click Here
Click Here
Click Here
Click Here

यह भी पढ़े >>> संतुलित आहार और प्रकार – प्रतिदिन भोजन में आवश्यक पोषक तत्व

रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय! दोहे का वास्तविक जीवन से सम्बन्ध

निष्कर्ष

Mission Prerna in Hindi लेख में आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी के आलावा भी इससे सम्बंधित कोई जानकारी किसी प्रश्न का उत्तर चाहते है तो हमें कमेन्ट बॉक्स में लिखकर बताये आपके प्रश्नों के उत्तर देने में हमें प्रसन्नता होगी! धन्यवाद  

Leave a Reply

x