What is Clubhouse app – क्यों यह सबसे हटकर है जाने हिंदी में

What is Clubhouse app in Hindi it’s Features, availability, App Review –  सोशल मीडिया आज के ज़माने में सबसे तेजी से इस्तेमाल किया जाने वाला वह माध्यम है! जिसपर लोग अपने मन की बात, अपने जिन्दगी के बेहतरीन लम्हों और अपनी खूबियों को दुनिया के सामने प्रस्तुत (Share) करता है और Word Woide अपनी अलग पहचान बनाते है!

क्लबहाउस इनमे से एक ऐसा उभरता हुआ प्लेटफ़ॉर्म है, जिसे दुनिया भर के कई लोग बहुत तेजी से डाउनलोड कर रहे है! जिन लोगो ने इस एप के बारे में सुना है उनके मन में इसके बारे में विस्तृत जानने की इच्छा होती है!

तो आज हम इस लेख में क्लबहाउस के बारे में जानेंगे और इसके महत्त्व, विशेषताएं, कमियाँ, डेवलपर, फाउंडर, उपलब्धता, शेफ्टी, डाउनलोड आदि के बारे में चर्चा करेंगे!

Clubhouse एप क्या है – What is it

Social media को नयी दिशा प्रदान करेने वाला और इसके अनुभव को नयी परिभाषा देने वाला एप Clubhouse ने अभी एक वर्ष भी पूरे नहीं किये है! यह जितनी तेजी से पोपुलर हो रहा है, यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आने वाले समय में यह सोशल मीडिया पर एक नए बॉस के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करेगा!

क्लबहाउस “ड्रॉप-इन ऑडियो चैट” पर आधारित एक सोशल प्लेटफ़ॉर्म है! जिसके माध्यम से कई लोग एकसाथ मिलकर लाइव ऑडियो चैट कर सकते है! जिसपर आप लाइव लोगो के साथ जुड़कर उनके विचारो को सुनने के आलावा अपने विचारो के सबके सामने प्रस्तुत कर सकते है!

Clubhouse कैसे काम करता है Clubhouse app topics

Clubhouse के बारे में नीचे दिए गए बिन्दुओ के माध्यम से जानते है, यह कैसे काम करता है

  • क्लबहाउस एप केवल ऑडियो चैट करने की अनुमति प्रदान करता है.
  • जिस प्रकार अन्य एप में चैट करने हेतु ग्रुप बनाया जाता है उसी प्रकार इसमें लोग चैट रूम बनाकर Real time audio Chat करते है
  • इसमें की जाने वाली बातचीत को सुना जा सकता है लेकिन उसे रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता है.
  • Newcomer अपने पसंद और रूचि के थीम क्लब में शामिल होकर चैट रूम को सर्च करके उसमे शामिल होने की रिक्वेस्ट को भेज सकता है.
  • चैट रूम बहुत प्रकार के होते है कुछ लोग अपने पर्सनल चैट हेतु रूम का निर्माण करते है, जिसमे कुछ अपने लोग शामिल हो सकते है
  • clubhouse app for business मीटिंग के लिए बहुत उपयोगी है और इसमें अपने लोगो के साथ लाइव मीटिंग की जा सकती है
  • इसमें लाखो हजारो लोगो को शामिल करके संबोधित भी किया जा सकता है जैसे राजनीतिज्ञों की, विशेषज्ञों, नेताओ आदि के द्वारा किया जाने वाला Event को बिना किसी परेशानी के और बिना कोई भीड़ इकठ्ठा किये आयोजित किया जा सकता है.
  • चैट रूम में केवल लोगो की प्रोफाइल दिखाई देती है जिसे वॉइस मॉडरेटर ऊपर या नीचे किया जा सकता है.
  • लोगो को बात रखने के लिए चैट रूम के वॉइस मॉडरेटर को संकेत देना होगा तभी वह बात करने की अनुमति प्रदान करता है.
  • वॉइस मॉडरेटर जब आपको un Mute करेगा तभी आप अपने विचारो को रख पाएंगे. कर पायेगे
  • वार्तालाप समाप्त होने के पश्चात रूम अपने आप ख़त्म हो जाता है.

क्या clubhouse का इस्तेमाल सुरक्षित है –

is clubhouse app safe

पिछले कुछ वर्षो से सोशल मीडिया पर विभिन्न प्रकार के एप की बाढ़ सी आ गयी है! रोज एक न एक नए एप का नाम सुना जा रहा है और लोग मनोरंजन हेतु या अपने उपयोग हेतु इनको मोबाइल में इंस्टाल करके इस्तेमाल भी कर रहे है!

लेकिन कुछ समय से लोग एप का इस्तेमाल करने से पहले एप की safety और Security  को लेकर ज्यादा सतर्क हो गए है!

और लोग यह जानना चाहते है कि कही उनके पर्सनल डाटा को चोरी तो नहीं किया जा रहा, और एप हमारी कौन सी जानकारी अपने पास save करता है!

clubhouse app privacy policy में दिया गया है कि कंपनी उस यूजर का कोई डाटा जानबूझकर Collect नहीं करती है जिसकी उम्र 18 वर्ष से कम है! अगर कही गलती से कंपनी के पास इस प्रकार का डाटा पहुच जाता है, तो आप उसे डाटाबेस से हटाने हेतु company से अनुरोध कर सकते है!

क्लब हाउस एप व्यक्तिगत डेटा को नुकसान, दुरुपयोग, और अनधिकृत उपयोग, प्रकटीकरण, परिवर्तन या विनाश से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुरक्षा के लिए अपनी उच्चतम तकनिकी का इस्तेमाल करता है!

किसी भी नए सदश्य को शामिल करना, निकालना  आदि का अधिकार मॉडरेटर के पास होता है जिसे वह अपने विवेक से इस्तेमाल कर सकता है!

किसी भी थर्ड पार्टी साइट्स को लिंक नहीं किया जा सकता और न ही उसके साथ किसी भी प्रकार की सूचना को साझा किया जा सकता है!

कंपनी व्यक्तिगत डाटा संयुक्त राज्य अमेरिकामें स्थित सर्वर पर सेव करती है और जिसका उपयोग वह service को बेहतर बनाने और एप को इस्तेमाल करने में इस्तेमाल करती है!

इन सबके बावजूद आप अपने विवेक से इसका इस्तेमाल करे आपकी कोई भी Voice data कंपनी सेव नहीं करती आपकी पूरी Voice Chat encrypted होती है!

कोई भी यूजर और चैट में शामिल व्यक्ति वार्तालाप को रिकॉर्ड नहीं कर सकता!

तो कुल मिलाकर यह कहे कि clubhouse app को Secure रखने के लिए और User Data miss use से बचाने हेतु Company ने काफी इंतजाम किये है!

इस्तेमाल हेतु उपयोग किया जाने वाला डाटा  

Clubhouse app Data to be used

  • अकाउंट बनाते समय जब आप अपनी अनुमति से किसी थर्ड पार्टी सोशल एप्प जैसे ट्विटर, फेसबुक आदि को इसमें जोड़ते है तो उनमे शामिल Contacts को यह Exes करता है!
  • आपके मोबाइल नम्बर का उपयोग किया जाता है
  • अपनी सेवाओ को बेहतर बनाने हेतु और आपकी रूचि अनुरूप सेवा प्रदान करने हेतु कुकीज का इस्तेमाल किया जाता है!
  • कुकीज का इस्तेमाल करके आपको ट्रेक भी किया जाता है!
  • आपके द्वारा इस्तेमाल में लाये जा रहे डिवाइस का नाम, ऑपरेटिंग सिस्टम और ब्राउज़र का उपयोग कंपनी के पास आता है!
  • आपके Location का इस्तेमाल भी Clubhouse app में किया जाता है!

Clubhouse app लॉग इन हेतु क्या आवश्यक है

अगर आप Clubhouse app को download करके इस्तेमाल करना चाहते है तो यह जान लेना आवश्यक है कि App Sine up हेतु आपको अपनी कौन सी जानकारी देनी पड़ती है!

जिसका इस्तेमाल आप अकाउंट बनाने में करते है!

आपका नाम, मोबाइल नंबर, आपका फोटो, ईमेल आई डी, और किसी एक दूसरे व्यक्ति का नाम जो इसे इस्तेमाल करता हो जरूरी है!

आपसे संपर्क और संवाद हेतु कंपनी इन सबको अपने पास सेव रखती है. ताकि भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर आपसे संपर्क किया जा सके या अपने बारे में कोई जानकारी दी जा सके!

Clubhouse app Developers, lunch date and Download

क्लबहाउस एप का निर्माण अल्फा एक्सप्लोरेशन सॉफ्टवेयर निर्माता कंपनी द्वारा किया गया! इसके Developer है पॉल डेविसन और रोहन सेठ!

इसे मार्च 2020 में लांच किया गया है और इस कम समय में इसने काफी डेवलपमेंट किया!

वर्तमान में यह apple app store पर उपलब्ध है और इसे ios यूजर ही इस्तेमाल कर सकते है! clubhouse app for mac, pc, Desktop और Ipad पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है! clubhouse app creator इसे Android इस्तेमाल हेतु इसको develop करने में लगे है. और जल्द ही आशा की जाती है कि Google play store पर यह android users के लिए भी उपलब्ध होगी!

क्लब हाउस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कौन कौन कर सकता है Clubhouse app users

अभी तक Clubhouse app india या बाकी दुनिया भर के देशो में यह ios version में एप्पल एप स्टोर पर उपलब्ध है और यह एप्लीकेशन कितनी पोपुलर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है! कि अभी तक इसको 14 लाख लोगो ने डाउनलोड किया है!

और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क के द्वारा भी इसको recommend किया गया है!

जिसके बाद इसको इस्तेमाल करने वालो में काफी उत्साह देखा गया है, और लोग इसके बारे में जानने हेतु और इसके इस्तेमाल हेतु प्रेरित हुए है!.

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2021 – पैसे कमाने के बेस्ट आइडियाज

सपनो का अर्थ – Sapno ka Matlab aur Swapn Phal Hindi me

क्या इसे Download करना चाहिए

अगर आप किसी भी प्रकार की Conversation में दिलचस्पी लेते है और उस पर अपने विचारो को रखना चाहते है! और यह चाहते है कि आपकी आवाज दुनिया जाने अपमे लोग रूचि ले! तो यह आपको एक नया Platform उपलब्ध करता है जो बिलकुल नया है, और अनोखा भी !

जब दुनिया विडियो के माध्यम से संवाद करने की तरफ अग्रसर है तो यह नए प्रकार का अनुभव आपको बहुत ही रोमांचित कर देगा!

Clubhouse app profile पर आपकी फोटो के आलावा स्क्रीन पर जितने मेम्बर उस समय जुड़े होंगे उनकी प्रोफाइल photo ही दिखाई देगी!

चैट में शामिल होने के तरीके

पहला आपका कोई दोस्त या जानने वाला व्यक्ति जो इसका इस्तेमाल कर रहा हो वह आपको आमंत्रित करे जिसके आमंत्रण में आप उसके द्वारा Create Room में inter का सकते है!

दूसरा आप अपने पसंद के विषय को चुनकर उसकी प्रतीक्षा सूची में अपना नाम डाल दे, आपके नाम Members के पास Suggestions के रूप में भेजा जायेगा, और वह चाहे तो आपको सामिल कर सकते है!

निष्कर्ष

What is Clubhouse app अब सोशल मीडिया में अपनी अलग पहचान के साथ आ चुका है! और जल्द ही यह android users के लिए भी उपलब्ध होगा, तब इसके users की संख्या में तेजी से इजाफा होगा!

और अपने बेहतरीन और सुरक्षित चैट से लोगो को नए अनुभव का एहसास कराएगी!

जानकारी आपको कैसी लगी और clubhouse app review कैसा लगा कमेन्ट करके जरूर बताये धन्यवाद

Leave a Reply

x