मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2023।Earn Money from Mobile

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये : Earn Money from Mobile in Hindi Best and New ideas 2023

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये Earn Money from Mobile in Hindi Best and New ideas 2023

How To Earn Money from Mobile Hindi : इंडिया में बहुत तेजी से स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है और आपको लगभग हर दूसरे या तीसरे व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन अवश्य मिलेगा! परन्तु लोग अधिकतर समय मोबाइल पर मनोरंजन करने और गेम खेलने में निकाल देते है! लेकिन दोस्तों अगर आप अपने मोबाइल के माध्यम से पैसो को कमाने की जानकारी हासिल करना चाहते है तो मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2023 में हम इन्ही के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करेंगे!

अपने मोबाइल से पैसे कैसे कमाये – आसन तरीकों से जाने

अपने मोबाइल को पैसे कमाने का माध्यम बनाकर आप स्वावलम्बी बन सकते है! हमारी सरकार भी आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत युवाओ को आत्मनिर्भर होने के लिए प्रेरित करती है!

अगर आप भी अन्य लोगो की तरह जल्दी अमीर कैसे बने यह जानना चाहते हो तो हमारा यह लेख आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकता है!

Jio मोबाइल से पैसे कैसे कमाये How to Earn Money From jio Phone

अगर आपके पास पूँजी की कमी है परन्तु आप स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल सही तरीके से करना जानते है! तो मोबाइल से पैसे कमाना आपके लिए बहुत आसान है!

अगर आपके पास जिओ फोन है तो आप एप की साइट्स पर जाकर पैसे कम सकते है!

मोबाइल फ़ोन से online paise kaise kamaye In hindi  में हम पैसा कमाने वाले एप तथा Money Earning Website तथा अन्य सभी पैसा कमाने वाले प्लेटफोर्म की विस्तृत जानकारी हासिल करेगे!

पैसा कमाने वाले मोबाइल ऐप

घर बैठ कर पैसा कमाना सभी चाहते है परन्तु कैसे कमाये? तो स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से  ऑनलाइन इन्टरनेट इस्तेमाल करके पैसा कमाने वाले money earning android mobile App कौन है?

इस तरह से पैसा कमाने के लिए कोई investment नहीं करना पड़ता है, और अगर आप इन एप पर काम करेंगे तो निश्चित ही पैसे को कमा सकते है!

अहले चरण में हम Money earning app list को प्रदान करने वाले है जिनको आप अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल करने के उपरांत पीसो को कम सकते है!

1- EarnKaro app

2023 में मोबाइल के द्वारा पैसा कमाने के क्षेत्र में उभरता हुआ यह एक नया एप है, earnkaro app आपको सोशल मीडिया के माध्यम से पैसा कमाने साधन उपलब्ध करता है!

इसके द्वारा आप Products deals के लिंक को सोशल मीडिया जैसे Whatsapp, Facebook या अन्य किसी भी प्लेटफार्म पर शेयर करते है!

और आपके द्वारा शेयर किये हाय लिंक से कोई अगर की सामान को खरीदता है तो उस पर आपको कमाने का मौका मिलता है!

तो अगर आप भी इसके माध्यम से इन्टरनेट से पैसे कमाने चाहते है Android Mobile App अपने मोबाइल में इंस्टाल कर सकते है! लिंक नीचे दिया गया है!

2- Dahni app

ऑनलाइन पैसे कमाने का यह दूसरा प्लेट फॉर्म है जिसमे किसी भी पूँजी  को की आवश्यकता नहीं होती! इसमें कुछ services दी गयी है जिनको अगर कोई लेता है तो उसपर आपको 20% का कमीशन दिया जाता है!

Dhani app में कुल मिलाकर तीन सेवाए प्रदान की जाती है!

  1. पहली सेवा स्वास्थ्य से सम्बंधित है जिसमे आप Instant किसी भी बीमारी के बारे में Doctor से सलाह ले सकते है! और कम दाम पर दवाओ को भी ऑनलाइन माँगा सकते है!
  2. इस एप के माध्यम से 1 लाख का लोन 0% व्याज पर उपलब्ध कराया जाता है!
  3. Dhani super sever  के माध्यम से अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की Online shopping करता है तो उसे 5% का cash back मिलता है! इसके आलावा दवाइयों और डॉक्टर से सलाह पर 60% तक का discount   मिलता है!

इनमे से जिस भी सेवा को आपके द्वारा Refer किये गए ग्राहक जब तक इस्तेमाल करेंगे और उन्हें जितने बार Renew करेंगे! प्रत्येक Renewal पर आपको लाभ मिलता रहेगा!

Dhani app को डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया है!  

अवश्य पढ़े ………Real Estate Business Meaning in Hindi. रियल स्टेट बिज़नेस क्या है?

Fast Hindi me typing kaise kare Mobile और PC

3- Ibotta App

यह एप cash back   और rewards के जरिये पैसे कमाने का साधन उपलब्ध करता है, इसमें आप ऑफ़र वाले उत्पादों को ढूंढें जिन्हें आप खरीदना चाहते है!

इसमें आप ऑनलाइन स्टोर या नजदीकी स्टोर पर भी खरीद कर सकते है!

सेलेक्ट किये गए उत्पाद चेकलिस्ट से खरीदे,फिर प्रोडक्ट्स खरीद कर उनका भुगतान करे!

भुगतान करने पर दिए गए बिल को अपलोड करे और कैशबैक जीते!

Ibotta  App को ज्वाइन करने पर 20$ का Welcome Bonus  भी मिलता है!

4- Google Opinion Rewards

आज लोगे इन्टरनेट से पैसा कमाने के लिए सबसे अच्छा साधन गूगल को मानते है! और गूगल से कई लोग गूगल से बहुत धन कमा रहे है!

यह एप आपको कुछ Surveys करने को देता है और इसमें आपको अपना Review देना होता है!

Google Opinion Rewards app को आप अपने फ़ोन में install करके आपको अपना अकाउंट बनाना आप 3 रु. से 30रु. तक एक Survey पर प्राप्त कर सकते है!     

आप जितने सर्वे को कम्प्लीट करेंगे आपको उतना ही Money Earning का मौका मिलेगा!

इसमें आपको Google Play Reward points मिलते है, जिन्हें आप Cash में रेडीम कर मोबाइल से पैसे कमा सकते है!

5- Swagbucks

Money Earning Android app List में यह एप भी अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है!

यह एप भी सर्वे करने की और किसी फिल्म, TV show, या प्रोडक्ट के बारे में अपनी राय दे सकते है!

और सही Answer देकर पैसा कमा सकते है, अपना Survey Complete होने पर आपको प्रीमियम उपहार कार्ड जीते और उन्हें cash में रेडीम करे!

अधिकांश स्वैगबक्स को money making का सबसे उचित माध्यम मानते है और 50$से ज्यादा की कमाई करते है!

इसमें आप खेल खेलकर, विडियो देखकर और Daily polls पर अपनी राय देकर पैसे कम सकते है!

 6- Roz Dhan App

Google Play store में पैसे कमाने के लिए यह एक महत्वपूर्ण नाम है!

इसको इंस्टाल करने के बाद जब आप साइन अप करेंगे तो आपको 50 RS. तुरंत आपके वालेट में मिल जाते है!

अगर आप अपने दोस्तों को Share करते है तो प्रत्येक App Installation पर आपको 12रु. की राशी दी जाती है!

इसके आलावा आप कई तरह के टास्क खेल सकते है, सर्वे में हिस्सा ले सकते है, free money earning games खेलकर पैसे कमा सकते है!

आप जितना समय इस एप पर व्यतीत करोगे और इसके द्वारा दिए गए Task  को पूरा करोगे उतना ही धन कम सकते हो!

Wallet में एकत्रित पैसो को आप तुरंत Paytm वालेट में ट्रान्सफर कर सकते हो!

इसमे सबसे अच्छी बात यह कि हमारे दैनिक राशिफल के माध्यम से भाग्य आपके लिए क्या है इसको देखे और  पैसे कमाएँ!

अगर आपको समाचार पढने की आदत है तो आप इस एप पर समाचार पढ़ते हुए भी पैसे कम सकते है!

7- Frizza app

ऊपर दिए गए एप्स की तरह Frizza app android phones के माध्यम से money Earn करने के Plate form  उपलब्ध करता है!

इसमें आप कमाए धन को पेटीएम वॉलेट में जमा कर सकते है!

इसमें आप नीचे दिए गए तरीको से mobile से पैसे कमा सकते है

  • गेम खेलकर
  • विडियो देखकर
  • बताये गए एप इंस्टाल करके

यह एप आपको नकद पुरस्कार जीतने का मौका देता है! आप मेहनत करके हजारो रुपये कमा सकते है!

Money Making Mobile app के फायदे

  • पैसा कमाने वाले एप अधिकतर फ्री होते है, यानि आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं करना पड़ता!
  • इसमें आप Part time money making Tips के रूप में भी कार्य कर सकते है!
  • Work From  Home के लिए यह सबसे बेस्ट Idea है!
  • आपको इन्टरनेट से पैसे कमाने के बारे में जानकारी मिलती है!
  • यह एप Fun  के साथ Earn करने की सुविधा देते है!
  • इनके द्वारा दिए जाने वाले प्रश्नों का उत्तर देकर या Task complete करने से आपके ज्ञान में वृधि होती है!

पैसा कमाने वाले एप के नुकसान

  • इसे आप Part Time के लिए कर सकते है!
  • बहुत मेहनत करने पर भी आप दिन के 200 ही बना सकते है!
  • लगातार मोबाइल का इस्तेमाल आपके लिए नुकसान दायक हो सकता है!

यह भी पढ़े >>>>>घर की छत से लाखो कमाए (hydroponic farming business in Hindi)

Best zero investment business ideas in Hindi. लाखो कमाये

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आपको हमने How To Earn Money from Mobile in Hindi पैसे कमाने के नए साधन के बारे में बताया आप अपने विवेक के अनुसार इनका इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इस प्रश्न को पूरा कर सकते है! इसके अतिरिक्त कोई अन्य जानकारी या किसी अन्य  विषय पर लेख चाहते है तो कमेन्ट बॉक्स में जाकर लिखे! जवाब अवश्य मिलेगा.

Leave a Reply

x