Fast Hindi me typing kaise kare Mobile और PC

Fast Hindi me typing kaise kare Mobile और PC में करने की जरूरत इस लिए भी होगी क्योकि नयी शिक्षा नीति में निर्देशित किया गया है कि Local Language में पढाई पर जोर दिया जायेगा ऐसे में सवाल यह उठता है कि लोकल inLanguage और भारतीय भाषाओ में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है! लेकिन हिंदी में टाइपिंग बहुत ही कम लोग सीखते है और उस पर काम करते है!

English typing की अपेक्षा Hindi Type करना बहुत कठिन है तो हम इस Articleमें आपको  Fast Hindi me typing kaise kare और अगर आपको English में टाइपिंग आती है तो English ko Hindi me kaise likhe और कौन से tools है जिनका उपयोग करके हिन्दी में आसानी से टाइप किया जा सकता है. जिससे आपको हिन्दी लिखने में आसानी होगी और तेजी से अपना काम निपटा सकते है!

हिंदी की लोकप्रियता को देखते हुए computer me english keyboard se hindi typing के कई सारे सॉफ्टवेयर है जो आपको महसूस ही नहीं होने देंगे कि आपने हिन्दी टाइपिंग नहीं सीखी है इंग्लिस कीबोर्ड का इस्तेमाल करके आप आसानी से हिन्दी लिख सकते है!

अगर आप एक Smartphone user है और hindi likhna hai तो google play store से Apps को डाउनलोड करके हिंदी लिख सकते है इन सभी के बारे में जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से हम आपको उपलब्ध करा रहे है!

बहुत सारे भारतीय लोग अपनी लिखी गयी बात को हिंदी में समझाने के लिए एक नयी भाषा का इस्तेमाल करते है जिसे नाम दिया गया है Hinglish (हिंगलिश) मतलब “हिंगलिश वह भाषा है जिसका वक्तव्य हिंदी में होता है लेकिन टाइप करने के लिए अंग्रेजी वर्णों का इस्तेमाल किया जाता है!”

कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धड़ल्ले से इस भाषा का यूज़ हो रहा है लेकिन facebook me hindi me kaise likhe? Whatsapp पर हिंदी में बोलकर कैसे लिखे? जो लोग हिंगलिश की अपेक्षा हिन्दी में लिखने में अपनी शान समझाते है! उनके लिए Computer, Laptop, mobile phone Hindi typing tools और सॉफ्टवेर के बारे में हम आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे है!

कंप्यूटर(Computer) में हिन्दी टाइपिंग का तरीका

PC में हिंदी टाइपिंग के कई सारे सॉफ्टवेर है जिनका इस्तेमाल करके आप English keyboard के माध्यम से आसानी से हिन्दी टाइपिंग कर सकते है अगर आप हिंदी टाइपिंग आती है तो Devanagari Hindi Font के माध्यम से हिंदी कीबोर्ड का इस्तेमाल करके टाइप कर सकते है!

कई वेबसाइट भी है जो ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग कराती है जहा पर आप जाकर online hindi type करके उसका इस्तेमाल कर सकते है

http://www.easyhindityping.com/

https://indiatyping.com/

इन साइट्स पर हिन्दी के आलावा अन्य भाषाओ में भी टाइप किया जा सकता है जैसे बंगाली टाइपिंग,गुजरती भाषा में टाइपिंग, मराठी टाइपिंग, Panjabi language typing तथा अन्य कई भाषाए शामिल है जिसे आप आसानी से टाइप कर सकते है!

ये तो online तरीका है जिसे आप टाइपिंग करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है और इसका इस्तेमाल करने के लिए  आप Internet से Connected हो क्योकि आपके द्वारा लिखे गए शब्दों का अनुवाद इन वेबसाइट्स में किया जाता है!

लेकिन एक Offline method भी है जिसे सबसे ज्यादा हिंदी टाइपिंग में किया जाता है वह है google hindi input tools .

यह एक गूगल द्वारा विकसित ऐसा टूल है जो आपको ऑफलाइन हिंदी टाइप करता है वो भी बहुत ही फ़ास्ट जितने तेजी से आप टाइप कर सकते है यह टूल उतनी ही तेजी से आपके द्वारा लिखे गए शब्दों को अनुवादित करता है

google Hindi input tools का इस्तेमाल कैसे करे?

सबसे पहले आपको यह Download करना पड़ेगा और डाउनलोड करने के उपरांत इसकी फाइल पर राईट क्लिक करके Run as administrator करे और इंस्टाल होने के उपरांत आप इसे इस्तेमाल कर सकते है यह Window  7,8,8.1,10 सब पर आसानी से काम करता है!

google input tools Download करने का तरीका

किन्ही कारणों वश यह टूल अभी गूगल उपलब्ध नहीं करा रहा है अगर आप Chrome extension install करते है तो आप google chromeमें ही इस्तेमाल कर पाएंगे!

लेकिन अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते है तो नीचे दिए गए Link पर जाकर आप इसे डाउनलोड कर सकते है!

  google hindi input tools Download

मोबाइल में हिन्दी में कैसे लिखे ?

hindi type

अगर आप मोबाइल में बोलकर हिंदी टाइप करना चाहते है तो आप play store se google indic keyboard को डाउनलोड कर सकते है और इस keyboard se mobile me hindi typing कर सकते है इसके माध्यम से आप लगभग सभी भारतीय भाषाओ में बोलकर या लिख कर टाइप कर सकते है जैसे Hindi, Assamese, Bengali, Gujarati,  Kannada,   Malayalam, Marathi, Tamil, Telugu, Panjabi आदि भाषाओ में Typing कर सकते है आप अपना Whatsaap massage, Facebook post,और Social media status भी हिंदी में लिख सकते है! आप अलग-अलग थीम का उपयोग करके अपने Keyboard को बहुत ही Stylish बना सकते है अपनी फोटो को My image section में जाकर keyboard पर सेट कर सकते है!.

यह कीबोर्ड कुछ शब्दों को अपने आप पूरा करने की क्षमता रखता है इस इमेज के माध्यम से आप आसानी से समझ जायेंगे

typing sikhe

आप नीचे दिए स्टेप को अपनाकर टच मोबाइल में हिन्दी टाइपिंग कर सकते है!

  1. प्ले स्टोर से google indic keyboard डाउनलोड करे!
  2. google indic keyboard अपने Smartphone में Install करे!
  3. डिफ़ॉल्ट इनपुट Method के रूप में इसे सेट करे!
  4. मोबाइल फ़ोन की सेटिंग में जाकर Language&Input में जाकर  google indic keyboard को सेलेक्ट करे!
  5. टाइप करने के लिए आप Space button को दबाकर हिन्दी भाषा को सेलेक्ट करके हिंदी में टाइप करना शुरू कर दे!

तो दोस्तों आप इस प्रकार हिंदी में टाइप करने में महारत हासिल कर सकते है कुछ शब्दों को हिंदी में लिखने में लोगो को कठिनाई होती है जैसे  hindi mein 15 kaise likhte hain तो इसको आप पंद्रह या कुछ लोग 15 को हिंदी में पन्द्रह लिखते है 49 को उनचास और कुछ लोग 79,89 को हिंदी में लिखने में हमेशा भ्रमित रहते है तो आपको बताना चाहूँगा कि 79 को हिंदी में उन्नासी और 89 को हिंदी में नवासी लिखते है!

हमें आशा है की हिंदी टाइपिंग से सम्बंधित आपके सवालों के जवाब मिल गए होंगे फिर भी हिंदी टाइपिंग से सम्बंधित कोई दुविधा है तो आप कमेन्ट करके पूछ सकते है धन्यवाद  

Leave a Reply

x