What is business entrepreneur in hindi यह बात अक्सर होती है कि entrepreneur कौन होता है? और entrepreneur को हिंदी में क्या कहते है?
तो दोस्तों आपको बताना चाहूँगा entrepreneur को हिंदी में ‘उद्यमी’ कहते है जो एक अर्थव्यवस्था में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है!
उद्यमी की परिभाषा (Definition of entrepreneur)
उद्यमी की परिभाषा बहुत ही व्यापक है और लोगो ने अपने-अपने तरीके से उद्यमी को परिभाषित किया है लेकिन मेरे हिसाब से “उद्यमी वह व्यक्ति होता है जो नए विचारों के साथ व्यापार जगत में अत्यधिक जोखिम के साथ कदम रखता है”
एक उद्यमी वस्तुओ,सेवाओ,व्यापार के नए विचारों और व्यापारिक प्रक्रियाओ के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करता है!
उद्यमी बहुत ही साहसी व्यक्ति होता है जो किसी भी अर्थव्यवस्था की Growth के लिए महत्त्व रखता है कहते है ‘Risk ही जिंदगी है’ इस बात को अगर कोई भलीभांति अपने जीवन में उतरता है तो वह उद्यमी होता है!
उद्यमी के कार्य
- नए विचारो को लेकर अर्थजगत में आना!
- जोखिम उठाना
- लाभ प्राप्ति हेतु सेवाओ,वस्तुओ के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज करना!
- पूँजी का प्रबन्ध करना
- श्रम की व्यवस्था करना
- लोगो को रोजगार उपलब्ध करना
Synonyms for entrepreneur उद्यमी कौन कहलाता है?
What is business entrepreneur in hindi ,synonyms for entrepreneur भी बहुत होते है जैसे उद्यमी, व्यापारी, कार्यपालक, प्रबन्धक, निर्माता, संस्थापक आदि को भी उद्यमी के रूप में परिभाषित किया जाता है क्योकि ये सारे व्यक्ति भी उन्ही कार्यो का निष्पादन कटे है जो एक उद्यमी करता है इसलिए इन्हें भी उद्यमियों में सामिल किया जा सकता है!
Secrets of a Successful Entrepreneur. सफल उद्यमी कैसे बने?
सफलता का कोई short cut नहीं होता और अगर कही कोई इस तरीके से सफलता पा भी लेता है तो उसकी सफलता ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती! इसलिए सफल उद्यमी बनाने के लिए कुछ नियम होते है जिनका कड़ाई से पालन करके ही सफलता की बुलंदियों पर पंहुचा जा सकता है चलिए इन नियमो के बारे में विस्तार से जानते है!
हमेशा नए विचारों पर काम करना
एक सफल उद्यमी वही होता है जो सबसे हटकर सोचता है और उस सोंच को साकार करने के लिए अपने संसाधनों को लेकर उस पर कार्य करना चालू कर देता है! क्योकि विचार जबतक मन में रहता है तब तक वह विचार होता है लेकिन जब उसपर अमल किया जाता है तो वही एक छोटा सा विचार एक बड़े व्यवसाय का रूप ले लेता है!
Take a risk. जोखिम के लिए हमेशा तैयार रहना
कहते है कि जो भी वस्तु कठिनाई से प्राप्त होती है उसका स्वाद भी उतना ही जबरदस्त होता है!
यही रूल व्यापार में उद्यमी पर लागू होता है क्योकि जिस व्यवसाय को शुरू करने में जितना ज्यादा रिस्क होगा उससे मिलने वाला लाभ भी उतना ही ज्यादा होगा!
इसको मै आपको एक उदाहरण द्वारा समझाना चाहूँगा- क्या अपने सोंचा है कि भारत जैसे देश में जहां पर दूध की नदिया बहती थी वहां पर पानी बिक पाता लेकिन किसी को विचार आया और आज सिर्फ इंडिया में लगभग 7500 करोड़ रुपये का व्यापार प्रति वर्ष होता है!
अब आप समझिये कि भारत जैसे देश में भी पानी बिक सकता है लेकिन उसका क्रियान्वाहन सही ढंग से होना चाहिए!
बाजार और उसकी जरूरत को पहचानो
हमेशा एक सफल उद्यमी बाजार की जरूरत के हिसाब से अपने प्रोडक्ट, सर्विस, विचार को रखता है और बाजार में पहले से उपलब्ध प्रतिस्पर्धा का गहनता से अध्ययन करता है तथा उनसे हमेसा ऊपर रहने की कोशिश करता है!
खुद के द्वारा उत्पादित उत्पाद अथवा सेवा के बारे में वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में होने वाले परिवर्तन, मांग, तथा बदलाव की गहनता के साथ समय-समय पर समीक्षा करते रहना एक सफल उद्यमी की निशानी है!
असफलता से घबराए नहीं सीखे
बहुत से लोग किसी काम को बहुत ही उत्साह के साथ प्रारम्भ करते है और उस काम से बहुत ही अपेक्षा कर लेते है लेकिन सफलता मिली तब तक तो ठीक है लेकिन अगर कही फ़ैल हो जाते है तो उस काम को छोड़कर दूसरी तरफ मुड जाते है और अपनी कमी को न देखकर भाग्य को दोष देना प्रारम्भ कर देते है!
लेकिन उद्यमिता के इतिहास में अगर आप झांककर देखेंगे तो आपको मिलेगा कि सफलता उन्ही लोगो के कदमो में गिरी है जो हमेशा अपनी असफलता को आशीर्वाद मानकर स्वीकार करते रहे और उससे यह सीखते रहे की गलती कहा पर हुई और उसे सुधारकर फिर अपने लक्ष्य पर केन्द्रित हो गए!
Hard work कड़ी मेहनत
कोई भी काम हो उसे करने में मेहनत तो जरूरी होती है बिना मेहनत किये इस संसार में किसी भी वस्तु का पाना सम्भव नहीं है, परन्तु बस मेहनत करने का तरीका अलग-अलग हो सकता है!
लेकिन entrepreneurship Hard work को मांगती है क्योकि जितना कठिन परिश्रम आप करेंगे अपने कर्मचारियों से भी आप उतने की अपेक्षा रखेंगे और आपके निचे काम करने वाले लोग आपको देखकर आपसे प्रभावित होकर अच्छा काम करेंगे तो उसका लाभ आपको होगा!
इन्हें भी पढ़े ——-
घर की छत से लाखो कमाए (hydroponic farming business in Hindi)
वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोले! लागत रु.10,000 कमाई रु.5000 प्रतिदिन
Benefits from entrepreneurship. उद्यमिता से फायदे
Be your own boss
Entrepreneurship आपको खुद का बॉस बनती है आपको किसी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं करना पड़ता बल्कि आप स्वयं अपने orders का पालन दूसरो से करवाते है!
असीमित सफलता
नौकरी के द्वारा आपको सीमित मात्रा में धनोपार्जन होता है जिससे आपकी जरूरते तो पूरी हो सकती है लेकिन शौक नहीं,
लेकिन एक सफल उद्यमी अपने सभी सपनों को आसानी से पूरा कर सकता है!
New business ideas का आना
जब आप इस फील्ड में जाते है तो शुरुवात में तो थोड़ी ideas generate होने में मुश्किल आती है लेकिन जैसे-जैसे आप इसमें निपुण होते जायेंगे तो आसानी से अपने आप आपको नए विचार आना प्रारंभ होगे जिन्हें अपनाकर आप बहुत सफलता पा सकेंगे!
What is business entrepreneur in hindi में आपको जानकारी उपलब्ध कराने में हमेशा की तरह ख़ुशी महसूश होती है धन्यवाद