Omicron Corona Virus क्या है | कोरोना की तीसरी लहर में ओमिक्रोन वायरस कितना खतरनाक होगा?

अवश्य पढ़े

लगभग दो साल का समय हो गया है, और दुनिया ने इन दो सालो में कई उतार चढाव देखे. कोरोना वैश्विक महामारी में बहुत से लोगो ने अपनों को खोया, तो वही लॉकडाउन के दौरान लोगो को अपनों के साथ समय बिताने का मौका मिला.

इस दौरान दुनिया में कोरोना की दो लहरे आ चुकी है, कई देशो में कोरोना की पहली लहर ने तबाही मचाई तो कही कोरोना की दूसरी लहर कहर बन कर टूटी. महामारी का ऐसा वीभत्स रूप कि लाशो की गिनती करना मुश्किल. हर तरफ अपनों को बचाने की जद्दोजहत और जिन्होंने अपनों के खो दिया उनको दफ़न करने के लिए प्रबंध करने की लड़ाई.

अस्पतालों में मरीजो की बाढ़ सी आ गयी लोग अपने प्रियजनों और संबंधियों की सांसो को चलाने के लिए ऑक्सिजन का प्रबंध करते हुए दिखाई दिए ताकि उनकी सांसे चलती रहे. किसी ने भी इस प्रकार की तबाही की कल्पना तक नहीं की थी. और हमारे स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी क्षमता से कही ज्यादा काम किया और कर रहे है.

लेकिन आज फिर से कोरोना की तीसरी लहर की सुगबुगाहट सुनाई देने लगी है और इसका कारण है Corona Virus का New Variant Omicron. तो दोस्तों आज हम ओमिक्रोन वायरस के बारे में जानेंगे और कोरोना की तीसरे लहर के लक्षण, बचाव और सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी हाशिल करेंगे.

ओमिक्रोन वायरस क्या है – What is Omicron in Hindi

कोरोना वायरस समय समय पर अपने स्वरूप में बदलाव करता रहता है और लगभग दो वर्षो में हमने कोरोना वायरस के कई वैरिएंट देखे है और इन्होने कई देशो में लाखो लोगो की जान ली. कोरोना के डेल्टा वैरिएंट ने यूरोप, अमेरिका आदि देशो में बड़े पैमाने पर असर डाला. लेकिन अब कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ने दुनिया को खौफजदा कर दिया जिसका नाम है Omicron Virus.

Corona new variant Omicron virus के कारण बहुत से देशो ने नई पाबंदियो को लगाना प्रारंभ कर दिया है और लोगो में जागरूकता फैलाना और कोविड नियमो का पालन करने की सलाह दी जा रही है.

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट क्या है

Omicron Virus का औपचारिक नाम B. 1. 1. 529 है जो सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाया गया है. ओमिक्रोन वायरस में कई म्यूटेशन है जोकि खतरनाक हो सकता है लेकिन यह वेरिएंट कितना खतरनाक होगा यह कह पाना अभी संभव नहीं है.  WHO और कई देशो के वैज्ञानिक अभी इसपर नजर बनाये हुए है.

ओमिक्रोन वायरस का नाम कैसे पड़ा.

डब्ल्यूएचओ के द्वारा नए वेरिएंट के नाम का ग्रीक वर्णमाला के शब्दों के द्वारा किया जाता है, ओमिक्रोन शब्द ग्रीक वर्णमाला का पंद्रहवां शब्द है इससे पहले WHO ने दो शब्दों का इस्तेमाल किसी भी वेरिएंट में नही किया था यह शब्द थे Nu और Xi. इसका कारण Xi शब्द की समानता चीनी राष्ट्रपति से है और NU शब्द उच्चारण के कारण छोड़ दिया गया था.

कोरोना की तीसरी लहर क्या है

जब भी कोरोना अपने वेरिएंट को बदलता है और नए स्वरूप में लोगो को संक्रमित करता है और इसके संक्रमण का ग्राफ बहुत तेजी से बढ़ता है. बहुत कम समय में लोग तेजी से कोरोना की चपेट में आते है तो इसे कोरोना की तीसरी लहर कहा जाता है. तीसरी लहर के लक्षण भी लगभग पहले की तरह होगे लेकिन हमारे देश में या दुनिया के अन्य देशो में कोरोना वैक्सीन के लग जाने के कारण इसके द्वारा उतनी तबाही की सम्भावना कम है.

लेकिन यह उन बच्चो को अपना शिकार बना सकता है जिनका वैक्सीनेशन अभी तक नहीं हुआ है. लेकिन इस लहर से बचाव केलिए हमारा मेडिकल सिस्टम पूरी तरह से तैयार है.

कोरोना की नयी लहर और omicron virus के लक्षण क्या हो सकते है

विशेषज्ञों के द्वारा बताया जा रहा ही कि अन्य कोरोना वेरिएंट की तरह ही इसके भी लक्षण हो सकते है – हम नीचे बताये गए लक्षणों के आधार पर ओमिक्रोन कोरोना वायरस के लक्षणों की पहचान कर सकते है.

  • बुखार का आना
  • सूखी खांसी
  • गले में खराश का होना
  • थकान महसूस होना
  • मांसपेशियों में दर्द होना
  • दस्त और उल्टी होना
  • साँस लेने में समस्या होना
  • शरीर में दर्द होना

कोरोना की तीसरी लहर का प्रभाव किस पर होगा

जैसा कि बताया जाता है कि कोरोना की तीसरी लहर बच्चो पर अपना असर दिखाएगी इसलिये ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. हमें कोरोना गाइडलाइन का पलना करना आवश्यक है और बच्चो से इसका पालन अवश्य करवाए. अगर आपको ऊपर बताये गए लक्षण महसूस होते है तो तुरंत इसकी जाँच करवाए.

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

Omicron corona Virus क्यों खतरनाक है

ओमिक्रोन वायरस के बारे में कहा जाता है कि पहले से संक्रमित व्यक्ति को जो ठीक हो चूका है उसे दुबारा संक्रमित कर सकता है. लेकिन बड़े पैमाने पर वैक्सीन लग जाने के कारण यह ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा.

कोरोना से बचने के उपाय

कोरोना से बचने के उपाय हम नीचे बता रहे है- सूखी खांसी का बढ़ियां घरेलू उपचार

  • हांथो को नियमित अन्तराल पर साबुन से धुलते रहे
  • सेनेटाइजर का इस्तेमाल करे      
  • घर से बाहर होने पर मास्क अवश्य पहने
  • भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचे
  • अच्छी क्वालिटी का मास्क पहने
  • दूसरो से उचित दूरी बनाये रखे
  • किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई पड़ने पर जाँच अवश्य करवाए

Corona कैसे फैलता है – ओमिक्रोन वायरस कैसे फैलता है

अगर आप भी चाहते है कि आप कोरोना से बचे रहे तो सबसे पहले आपको इसके संक्रमण के बारे में पूरी जानकरी होनी आवश्यक है. ताकि आप यह जान सके की ओमिक्रोन वायरस या कोरोना वायरस कैसे फैलता है ताकि उन उपायों को करके हम कोरोना से बचे रह सकते है-

  • आप किसी भी अनजान व्यक्ति के संपर्क में आते है और उससे किसी भी प्रकार से संपर्क करते है तो अपने हाथो को तुरंत सेनेटाईज करे.
  • अपने हांथो को मुह के पास न ले जाये और न ही नाक से स्पर्श करे, अगर आवश्यक हो तो पहले साबुन से अच्छी तरीके से हांथो को साफ करे.
  • कोरोना वायरस मुह और नाक के जरिये ही शरीर में प्रवेश करता है.संतुलित आहार और प्रकार – प्रतिदिन भोजन में आवश्यक पोषक तत्व

FAQ

Q: कोरोना क्या है ?
Ans : कोरोना एक वायरस जनित संक्रमण से फैलने वाली बीमारी है।

Q: ओमिक्रोन कोरोना वायरस क्या है ?
Ans : Omicron Virus कोरोना वायरस का एक नया वेरिएंट है।

Q : कोरोना वायरस का सबसे बडा उपचार क्या है?
Ans : कोरोना से बचाव इसके बारे में जागरूकता तथा टीकाकरण है.

Q : कोरोना महामारी की शुरूआत कब और कहाँ से हुई थी ?
Ans : कोरोना विश्वव्यापी महामारी की शुरुआत दिसम्बर 2019 चीन हुई ऐसा माना जाता है।

Q : कोरोना की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा खतरा किसे है?
Ans : बच्चों को

Q : कोरोना में क्या सावधानी बरतें ?
Ans : मुंह को मास्क से ढके और भीड़ – भाड़ वाले इलाको में जाने से बचे उचित दूरी बनाये रखे.

Q : वर्तमान में भारत में कोरोना वायरस  की कौन सी लहर तबाही मचा रही है?
Ans : तीसरी लहर 

Q : तीसरी लहर में कोरोना का कौन सा वेरिएंट है ?
Ans : Omicron

Q : सबसे पहले ओमिक्रोन वायरस कहा पाया गया?
Ans : दक्षिण अफ्रीका में.

Q : कोरोना की तीसरी लहर से कैसे बचे?
Ans : सरकार द्वारा जरी Covid Guideline का पालन करे और सुरक्षित घर पर रहे अनवश्यक बाहर न निकले.

Q : ओमिक्रोन कोरोना वायरस कितना खतरनाक है ?
Ans : ओमिक्रोन वायरस के बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी नही आ पाई है अभी इसके प्रभाव का अध्ययन हो रहा है.

- Advertisement -

More articles

Leave a Reply

- Advertisement -spot_img

हमारे टॉप आर्टिकल

x
%d bloggers like this: