18 + Love Letters in Hindi – प्यार भरे प्रेम पत्र|

Love Letters in Hindi, Love letters for Girlfriend, Hart Touching Love Letters, Love letters Hindi Me Likha Hua, गर्लफ्रेंड के लिए लव लेटर, दिल को छू जाने वाले लव लेटर, प्रपोस करने वाला लव लेटर, लव लेटर फोटो

catchmoney

[PMJAY] Ayushman Bharat Hospital List 2023 [Updated]

catchmoneyGoogle AdSense से पैसे कैसे कमाए

नमस्कार दोस्तों अगर आपको अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड से अपने दिल की बात बतानी है तो आप उसके लिए इजहार का तरीका खोजते है. लेकिन प्रेमपत्र देना और लव लेटर के माध्यम से अपने प्यार तक अपनी बात को पहुचाना यह परंपरा सदियों से चलती आ रही है और जब तक दुनिया में प्यार जिन्दा है प्रेमी अपने प्यार को लव लेटर देते रहेगे. Love Letters in Hindi पोस्ट हम उन सभी प्रमी और प्रमिकाओं के लिए समर्पित कर रहे है जो जाति, समाज और देश के बंधन को तोड़कर बिना किसी की परवाह किये अपने अपने प्यार को निभाते है.

Best Love Letters for Girlfriend Hindi Me

प्यार से प्यार को

बहुत दिनों या कहूं सालो से मैं तुमसे एक बात कहना चाहता था, लेकिन यही सोंचकर रह जाता था की कही तुम हमको गलत न समझ बैठो. इसी डर की वजह से दिन महीने और साल गुजरते रहे, और मैं तुमको अपने दिल की बात कहे बिना घुटता रहा.

मैंने सोंचा शायद तुमने हम पर गौर किया होगा कि मेरी आँखों में तुम्हारे लिए प्यार झलकता है और एक दिन तुम खुद इसे पहचानोगी. लेकिन या तो मैं गलत था या तुम जानकर अनजान बन रही थी. परन्तु हर एक चीज का समय होता है और शायद यह वही Time है जब हम आज इस लव लेटर में अपनी जिन्दगी भर का प्यार भरकर तुमको प्रपोज कर रहा हूँ ‘I LOVE YOU’

मैं यह नहीं जनता कि तुम मेरे प्यार को क़ुबूल करोगी या नही, लेकिन मैं यह विस्वास दिलाना चाहता हूँ कि मैं तुमको किसी भी चीज की कमी महसूस नही होने दूंगा. अपनी सांसो से ज्यादा तुमको चाहूँगा, तुम्हारी हर खुसी का ख्याल रखूँगा, तुमको हर समय अपने पास रखूँगा.

मैं बुरा हूँ या अच्छा हूँ मैं नहीं जनता, मैं सिर्फ इतना जनता हूँ कि तुम्हारे प्यार के बिना शायद ही यह जिन्दगी गुजरे. मुझे तुमसे मोहब्बत है और वह भी इन्तहा तक मैं यह जनता हूँ.

मैं यह जनता हूँ कि मैं हर समय तुम्हारे बारे में सोचता हूँ और तुम्हारी याद के सहारे जी रहा हूँ. मैं यह भी जनता हूँ कि जिस दिन तुमको नहीं देखता हूँ उस दिन किसी अनहोनी की असंका से मेरा दिल सहम उठता है और फिर तुम्हारे बारे में पता करने लगता हूँ.

मैं जनता हूँ कि तुम भी मुझसे प्यार करती हो लेकिन शायद किसी डर के कारण नहीं कह प् रही थी या मेरे प्यार के इजहार करने का इंतजार कर रही थी. अगर ऐसा था तो तुमने थोडा तो इशारा किया होता मैं अपनी जान हथेली पर लेकर तुम्हारे कदमों में रख देता. फिर भी इंतजार का अपना एक मजा है और इसी इंतजार ने समय के साथ हमारे प्यार को और मजबूत कर दिया है.

और अंत में यही कहना है कि मैंने तुम्हे अपना माना था अपना मान रहा हूँ और अगर तुम इनकार भी कर दोगी फिर भी तुमको अपना मानता रहूँगा हमारे दिल में तुम्हारे लिए कभी प्यार कम नहीं होगा.

‘इक आस थी बरसो से दिल में कि तुम्हे पाना ही है!

इक प्यास थी तेरे प्यार की जो तुम्हे बतलाना भी है!!

यह प्यार है जो ख़त्म मेरी जिन्दगी के साथ होगा,

अब सोच लो जिन्दा रखो या हमें दफनाना ही है!!

फिर से एक बार बार बार और हजार बार-

“I Love You So Much Janu”

तुम्हारा………………..

catchmoneyलव का फुल फॉर्म हिंदी में – प्यार (LOVE) क्या है

गर्लफ्रेंड के दिल को छू जाने वाला लव लैटर

Hii My Sweet Dreams

लोग कहा करते थे कि प्यार में लोग पागल हो जाते है, लेकिन मैं इन सब बातो को बकवास मानता था और सोंचता था कि यह सब किताबी बातें है और लोग जिसे बताते है. लेकिन पता नहीं कब और कैसे मैं भी इस प्यार में पड़ गया और अब वह सारी बातें सही जान पड़ती है.

पहले जब तुम रस्ते से गुजरती थी तो कभी – कभी हमारा तुम्हारा सामना हो जाता था तब तक यह सामान्य बात थी, लेकिन जब मैं तुम्हारे गुजरने का इंतजार करने लगा तब भी मैंने सोंचा कि यह प्यार नहीं हो सकता यह कोई और भावना है जो मुझे तुम्हारे प्रति आकर्षक कर रही है.

लेकिन जब दिल को तुम्हारे देखे बिना बेचैनी होने लगी तब मैंने सोंचा कि अबतो गड़बड़ है और न जाने तुम कब हमारी आँखों के रस्ते दिल में उतर गयी यह हमें मालूम ही नहीं हुआ. उतरना तक तो ठीक था लेकिन तुमने तो वहां अपना घर बना लिया है अब तुम ही बताओ में क्या करू.

अब तो दिल जितनी बार धडकता है तुम्हारे ही इशारे पर धड़कता है. जब भी तुम मेरे सामने होती हो तो तुमसे बात करने का दिल करता है और तुमको देखकर एक अजीब सी ख़ुशी होती है. और जब तुमको नहीं देखता हूँ तो दिल बेचैन रहने लगता है. जब भी कही से तुम्हारी आवाज कान में पड़ती है पैर अपने आप तुम्हारी तरफ चल पड़ते है और आंखे तुमको खोजने लगती है. हाँथ तुम्हारे चहरे को छूने के लिए उठने लगते है और मन कोई न कोई बहाना सोचने लगता है.

शायद इसी को प्यार कहते है मैंने तो कभी किया नहीं था लेकिन लोगो के द्वारा सुना था. कभी-कभी सोंचता हूँ कि अपना यह साथ इस जनम का नहीं जन्मो जनम का है तभी तो सोते जागते, खाते पीते, उठाते बैठते बस तुम्हारा ही ख्याल रहता है.

मैं नहीं जनता कि मैं क्या लिख रहा हूँ और क्या लिखना चाहिए लेकिन मैं तुम्हारे लिए जो महसूस करता हूँ और तुम्हारे बिना मेरा जो हाल है मैं वह बयां कर रहा हूँ. मैं क्या हूँ यह भी मैं नहीं जनता लेकिन मैं यह जनता हूँ कि तुम मेरे लिए सब कुछ हो. मुझे प्यार करना और उसको जाताना आता है या नहीं मैंने यह जानने की कोशिश ही नहीं कि लेकिन मैंने यह जानने कोशिश जरूर की कि तुम किस बात पर खुस होती हो तुमको क्या पसंद है.

तुम कितनी खूबसूरत हो यह मैं नहीं जनता लेकिन मैं यह जनता हूँ कि दुनिया में तुमसे खूबसूरत कोई नहीं है. मैं नहीं जनता कि तुम मुझसे प्यार करती हो या नहीं मैं यह जनता हूँ मैं तुम्हारे बिना नहीं जी पाउँगा.

मैं यह भी नहीं जानना चाहता कि मैं तुमको खुस रख पाउँगा या नहीं लेकिन मैं यह जनता हूँ कि तुमने अपनी ख़ुशी के लिए अगर मेरा दिल भी माँगा तो हमको उसे निकलकर तुम्हारे कदमों में रखने में देर नहीं लगेगी.

मैं यह नहीं जनता कि “I LOVE YOU”  कहू या “हमको तुमसे मोहब्बत है” यह कहूं, लेकिन मैं यह जनता हूँ तुमको पाने के लिए मैं दुनिया की हर चीज से टकरा सकता हूँ.

अब यह तुमको जानना है कि हमें क्या हुआ है और मैं यह लव लेटर किस लिए लिख रहा हूँ. बस तुम्हारी एक मुस्कराहट ही मेरे इन तमाम प्रश्नों के जवाब दे देगी, उस मुस्कराहट के इन्तजार में….

तुम्हारा………………

 लव लेटर लिखने का तरीका

लोग अक्सर यह पूछते है कि हमें लव लेटर लिखना नहीं आता क्या करू, लव लेटर कैसे लिखे, लव लेटर लिखने का सही तरीका क्या है तो हम आपको प्रेमपत्र हिंदी में लिखने के तरीके के बारे में बताने वाले है जिसको पढ़कर आप आसानी से अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को Love Letter Hindi Me लिख पाएंगे-

  • Love Letter In Hindi में लिखने से पहले यह सुनिश्चित कर ले जिस भी कागज पर लव लेटर लिखने वाले हो वह सुन्दर और साफ़ होना चाहए.
  • साफ और सुन्दर लिखावट में लव लेटर को लिखे.
  • आपका प्यार जिस भाषा को आसानी से समझे उसी भाषा का इस्तेमाल करे.
  • आपको जिस भाषा पर लिखना आसान लगे उसे इस्तेमाल करे.
  • बहुत ही सरल शब्दों का चयन करे.
  • लव लेटर में किसी भी बात को बढ़ा चढ़ा कर न लिखे.
  • किसी भी पारिवारिक सदस्य का नाम और उसके बारे में जिक्र न करे.
  • Love Latter Writing करने से पहले दिमाक को एकदम शांत रखे.
  • आपके दिल में जो भी Feeling आ रही है शब्दों के माध्यम से आप उसे कागज पर उतार दें.
  • बनावटी तारीफ करने से बचे.
  • सच को बोलने और सुनने की आदत बनाये.
  • एक दूसरे पर विस्वास रखे क्योकि प्यार की ईमारत विस्वास की नीव पर खड़ी होती है.

लव लेटर हिंदी में फोटो

Leave a Reply

x