GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करे| Latest Update [2023]

GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करे, How to download GB WhatsApp in hindi,

What is GB whatsApp in Hindi, GB Whatsapp APK download new version and colors, GB Wahtsapp Kaise chalaye, GB Whatsapp kya hai, GB Whatsapp कैसे download करे, GB WhatsApp apk free download link, pink GB WhatsApp download, track gf number from GB WhatsApp.

GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करे :-आज के ज़माने में जहा सोशल मीडिया लोगो का जीवन का अहम् अंग बन गया है! लोग प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार से Social media से कनेक्ट रहते है, कई ऐसे Popular Social Media Platforms और app है जो लगभग सभी लोगो के स्मार्ट फ़ोन में अवश्य मिलेंगे! जैसे Twitter, Facebook और Whatsapp.

लेकिन इन सबमे सबसे आसान और ज्यादा इस्तेमाल में लाया जाने वाला एप है whatsapp. क्योकि अपने मित्रो घरवालो या फिर अपने कर्मचारियों को सबसे जल्दी और सरल तरीके से Whatsapp के माध्यम से सूचना पहुचाई जाती है!

Whatsapp का इस्तेमाल कई तरीको से किया जाता है जैसे सन्देश लिखकर, फोटो अथवा विडियो भेजकर, डॉक्यूमेंट भेजकर और ऑडियो या विडियो कॉल करके!

GB Whatsapp in Hindi, Gb WhatsApp क्या है।

GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करे : आज के समय में रोज कोई न कोई एप रोजाना google play store पर आते है और अपनी पहचान बनाते है कई App Digital platform पर उपलब्ध भी है जो व्हाट्सएप जैसे Features उपलब्ध कराती है! जैसे Signal app   

परन्तु अभी तक किसी भी एप ने Whatsapp को नहीं पछाड़ा है! और Millions of android and ios Users की पसंद के साथ Massaging app list में यह सबसे ऊपर बना हुआ है!

अब हम बात करने वाले है GB whatsapp की, जो whatsapp का ही upgraded version है GB WhatsApp Mobile Application Download करके आप Whatsapp की तुलना में काफी अच्छे और Extra features का आनन्द ले सकते है! जिनका Option आपको Normal Whatsapp massaging Aap में नहीं मिलता है!

तो आइये जानते है जी बी व्हाट्सएप के उन फीचर्स के बारे में और इसको कैसे डाउनलोड करना है, इसको इस्तेमाल करने के कौन से तरीके है, क्या यह सुरक्षित है आदि की जानकारी!

GB WhatsApp क्या है What Is GB Whatsapp (GB Whatsapp कैसे डाउनलोड करे)

GBwhatsaApp  भी व्हाट्सएप का ही एक Updated Version है जोकि Google play store में उपलब्ध नही है, GB Whatsapp Mod Apk Version को डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है!  2023 में इसका नया Version जीबी व्हाट्सएप प्रो रिलीज किया जा चुका है! जिसको इस्तेमाल करने के लिए GB Whatsapp app 2023 को डाउनलोड करना होगा! 

What is GB WhatsApp in Hindi

GB WhatsApp application में आपको WhatsApp Messenger  के सारे तथा कुछ Extra features उपलब्ध कराये जाते है जिनका आप इस्तेमाल करके अपनी Chat को खूबसूरत बना सकते है!  ये सारे फीचर आपको साधारण व्हाट्सएप में इस्तेमाल हेतु उपलब्ध नहीं होते है! अपनी इन्ही खूबियों के कारण कम समय में यह एप बहुत पोपुलर हो रहा है! अगर आप भी इसका इस्तेमाल करना चाहते है और यह जानना चाहते है कि जीबी व्हाट्सएप को कैसे डाउनलोड करे तो आगे हमरे द्वारा बताये गए तरीकों को अपनाकर आप GB WhatsApp Latest Version 2023 Download कर सकते है!

GB whatsappडाउनलोड करने का तरीका (Download GB WhatsApp For Free)

आप GB WhatsApp messenger app को इस्तेमाल से पहले इसे Android Phone में Apk Mod में Browser के माध्यम से Download करना होगा! क्योकि यह Whatsapp का official App नहीं है! इस लिए कोई भी इसे google play store से Download और Install नहीं कर सकते!

इसे डाउनलोड करने के लिए आपको Third Party Website या mediafire की वेबसाइट पर जाकर Download करना होगा और आप नीचे दिए गए Download Button पर Clickकरके Direct लिंक से Instant GB WhatsApp Apk पा सकते है!

Download GB WhatsApp  Pro For Android

File NameGB WhatsApp pro
Downloads4M+
File TypeMode Apk
File Size53 MB
VersionLatest Version  14.20.2
Last UpdateUpdated
File extensionZip File

अब GB WhatsApp Download  होकर chrome के डाउनलोड फोल्डर में गया होगा उसे आप ओपन करेंगे लेकिन यह अभी इनस्टॉल नहीं होगा!

GB Whatsapp Install करने का तरीका 2023 (GB Whatsapp कैसे download करे)

GB Whatsapp latest Apk 2023 इनस्टॉल करने के लिए आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा!

  1. अपने फ़ोन की Settings में जायें.
  2. नीचे की तरफ scroll करे security आप्शन पर Tap करे.
  3. इसके अन्दर Unknown Sources option enable करे.
  4. वापस अपने apk फाइल को क्लिक करे.
  5. आपका GB WhatsApp Install होना प्रारंभ हो जायेगा.
  6. Install होने के पश्चात् Open के आप्शन पर Click करके GB WhatsApp Open करें.
  7. अपना मोबाइल नंबर Inter करें.
  8. Send OTP पर click करें.
  9. अगर सिम उसी फ़ोन में पड़ा है तो OTP अपने आप  fill कर लेगा अन्यथा manual Fill करना होगा.
  10.  OTP Verification के बाद आप Andoid Phone में GB WhatsApp Use कर सकते है!

जिओ फोन में GB WhatsApp कैसे चलाएं

अगर आप एक Jio Phone User है और आप भी अपने Jio Mobile में GB Whatsapp का इस्तेमाल करना चाहते है! और आप इस आशा के साथ यहाँ पर आये है कि आपको इस सम्बन्ध में कोई जानकारी या कोई trick, Tips मिलेगी! जिसे अपनाकर आप जियो फ़ोन में भी GB Whatsapp Use कर सकते है!

जिओ फोन में GB WhatsApp कैसे डाउनलोड करें

तो दोस्तों आपको यह जानकर निरासा होगी कि जिओ फ़ोन Kiose पर काम करता है ओर अभी तक इसका कोई ऐसा Apk नहीं आया है जिसे जिओ फ़ोन में इनस्टॉल करके GBwharsapp इस्तेमाल किया जाये!

GB WhatsApp Application Special Features in Hindi

  1. अपनी पसंद के अनुसार GB Whatsap icon को और इसके Colure को बदला जा सकता है जैसे आपको GB Whatsapp Blue, Red, Yellow, Green कई रंगों में से अपने पसंद के रंग में बदला जा सकता है!
  2. लोगो की नजरो से बचने के लिए आप अपने ऑनलाइन और ऑफ़ लाइन mod को अपने द्वारा सेलेक्ट किये कॉन्टेक्ट्स को दिखा सकते है! और आप चाहेंगे तो उन्हें आप Online मिलेंगे और जिन्हें चाहेंगे उन्हें आप खुद को Ofline दिखा सकते है!
  3. अगर आप किसी भी Person को एक निश्चित समय पर massage भेजना चाहते है और आपके पास समय का आभाव है तो आप उसे निर्धारित समय पर भेजने हेतु Schedule भी कर सकते है! जिससे आपके द्वारा दिया गया सन्देश उस निर्धारित समय पर ही सेंड होगा!
  4. कभी-कभी गलती वश Whatsaap कोई जरूरी सन्देश या फोटो, विडियो मिट जाता है तो हमें बहुत परेशानी होती है, लेकिन अगर आप GB Whatsaap का इसतेमाल करते है तो आपको घबराने की जरूरत नही है आप इसमें डिलीट Massage को recall यानि वापस बुला सकते है!
  5. अपनी अलग पहचान बनाने हेतु लोग नए-नए तरीको का इस्तेमाल करते है जिससे उनके द्वारा Use किया जाने वाला Whatsapp दूसरो से अलग लगे इसलिए लोग उसका chat Background बदल देते है लेकिन GB Whatsaap आपको पूरी की पूरी थीम Change करने का मौका देता है!
  6. अगर आप भविष्य हेतु अपने Status को सुरक्षित रखना चाहते है तो उसे सेव कर सकते है वही दूसरी तरफ आप किसी दूसरे जिसक स्टेटस आपको पसंद है उसे कॉपी भी कर सकते है!
  7. अतिरिक्त सुरक्षा हेतु इसमें पिन लॉक Facility भी दी गयी है और आप Pin लगाकर अपने Whatsaapp को दूसरे लोगो के इस्तेमाल से सुरक्षित रख सकते है!
  8. Whatsapp में Massage भेजने, पहुचने और उसके पढने पर अलग-अलग प्रकार के Tick बन जाते है जिससे Sender यह जान लेता है कि भेजा गया Massage, Photo, video Receiver ने देखा पढ़ा या नहीं! अगर आप चाहते है तो इसे जीबी व्हाट्सएप में Hide कर सकते है! जिससे आपके massage पढ़ लेने के बाद भी Tick ग्रीन नहीं होगा!
  9. आज कल फोटो विडियो भेजने का दौर है और लोग पढ़ने की अपेक्षा विडियो देखकर किसी बात को जल्दी समझ लेते है तथा जल्दी impress होते है! जहा आप normal Whatsapp पर एक बार में अधिक से अधिक 30 Photos ही send कर सकते थे वही GB Whatsapp आपको 90 फोटोज एक बार में भेजने की सुविधा देता है!
  10. लोग अपने बारे में लोगो को जानकारी उपलब्ध करने या किसी विशेष बात को कहने के लिए स्टेटस पर अपडेट करते थे और Whatsapp में आप अपना status 139 Words में लिख सकते है जोकि नाकाफी है! परन्तु यह कमी GBWhatsapp दूर कर देता है क्योकि इसमे इसकी लिमिट 250शब्द की है जो GB Whatsapp Cool feature है!
  11. व्हाट्सएप में आपको किसी बड़ी फाइल या Documents को भेजने से पहले उसे Zip file में Compress करना पड़ता था, लेकिन GBwhatsapp में इसे बिना Compress फोल्डर के भेजा जा सकता है!
  12. GB Whatsapp में विडियो देखने के लिए उसके लोड होने का इन्तजार नहीं करना पड़ता! इसमें Loading बैकग्राउंड में होती रहती है और आप विडियो को देखना जरी रख सकते है!
  13. अगर आप सोंचते है कि आप पहले से Whatsapp application को use कर रहे है तो इसमें घबराने की कोई बात नहीं है आप Normal Whatsapp के साथ एक ही फ़ोन में GB Whatsapp को चला सकते है!
  14. GB Whatsapp से भी आप Voice Call and Video Call कर सकते है!
  15. अगर आप कही मीटिंग या Driving या किसी अन्य काम में जहा आप किसी भी massage को Reply नहीं कर सकते है तो ऐसी परिस्थिति में आप Auto Reply Mode का का इस्तेमाल कर सकते है जहा GB Whatsapp आने वाले Massage को अपने आप जवाब देता रहेगा!    
  16. Gb Whatsapp में आप 30MB तक की विडियो को Send कर सकते है जबकि Normal Whatsapp में इसकी limit 16 MB तक है! जिससे आप ज्यादा समय और Quality की विडियो को अपने दोस्तों तक पंहुचा सकते है!
  17. Massage notification को अधिक प्रभावी और खूबसूरत बनाने के लिए आप 16 प्रकार के icon का इसतेमाल कर सकते है!
  18. अगर आप किसी विशेष Chat या personal chat को सभी से सुरक्षित रखना चाहते है तो उसपर पासवर्ड लगाकर Secure कर सकते है!
  19. आपको कोई बार बार विडियो या ऑडियो कॉल करके परेशान कर रहा है या आप किसी व्यक्ति की कॉल नहीं लेना चाहते है तो उसे disable  कर सकते है! और last seen को भी Hide किया जा सकता है!
  20.  Original Whatsapp आपको 250 Contact ही रखने की अनुमति देता है जबकि GB Whatsapp में आप 600 संपर्को को रख सकते है!
  21. इसमे image Editing Feature भी दिया गया है जिसकी मदत से किसी भी इमेज को भेजने से पहले उसे edit भी किया जा सकता है!
  22. किसी भी personal chat को दूसरो की नजर से बचाने के लिए इसे Hide भी किया जा सकता है!
  23. Story Status को और व्यापक और खूबसूरत बनाने के लिए इसमें 7मिनट तक का विडियो लगाया जा सकता है!

तो कुल कुल मिलाकर बात की जाये तो GB Whatsapp new Version काफी नए और Cool Features provide करता है जिसको इस्तेमाल करना काफी रोमांचक होता है!

GB Whatsapp New Version Update कैसे करे

GB Wahtsapp New Version Update कैसे करे

कोई भी application हो समय- समय पर उसमे कुछ न कुछ बदलाव होते रहते है और उसमे नए फीचर एड करती रहती है User तक इनको पहुचने के लिए GB Whatsapp  भी Update लाता रहता है जोकि Gb Whatsapp Apk के रूप में डाउनलोड करके आपको install करना पड़ता है या कुछ ऐसे तरीके भी जो आपको बताएँगे कि जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने का तरीका क्या है!

  • GB Whatsapp update करने के लिए आपको एप के Check Update Option पर click करके लेटेस्ट version के बारे में जानकारी पा सकते है और अगर कोई भी update आती है तो वहा पर Download  and Install GB Whatsapp Letest Version लिख कर आयेगा जिसे click करके Update किया जा सकता है! इसके लिए आपको GB Whatsapp settings में जाना होगा वहा आपको Check For Update Option मिलेगा!
  • वही दूसरी तरफ जब किसी भी Application  का कोई भी update आता है तो App Developers अपने Users  को Notifications भेजेते है और उन्हें Get GB Wahtsapp Update को कहते है और POP Notification में दिए गए Link पर click करके Update किया जा सकता है!
  • इसके अतिरिक्त अगर आपको ऐसा कोई भी तरीका नहीं आता तो सबसे सरल तरीका जीबी व्हाट्सएप को अपडेट करने का है आप अपने Mobile Phone से GB Whatsapp un Install  करके दुबारा GB Wahtsapp pc Browser  APK File Download करके इन्सटाल करके चला सकते है!

GB Whatsapp Review 2023

App NameGB Whatsapp
File TypeAPK
Size28.5MB
Downloads12M+
VersionLatest
LanguageAll

GB Wahtsapp क्यों Use करे

लोग अक्सर पूछते है कि जब हम already Whatsapp का इस्तेमाल कर रहे है तो GB Whatsapp  का इस्तेमाल क्यों करे? तो आपको बताना चाहूँगा कि अगर आप whatsaap के पुराने version को चलाकर बोर हो चुके है तो आपको अपनी रिस्क पर इसे एकबार डाउनलोड करके इस्तेमाल करना चाहिए जिससे इसके बारे में पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी और यह आपके लिए उपयोगी है या अनउपयोगी यह भी आप जान सकते है!

इसके अनेको प्रकार के Functions का आनंद ले सकते है!

जीबी व्हाट्सअप्प के फायदे और नुकसान

अभी तक हमने GB Whatsapp Features के बारे में बात की! लेकिन इसक इस्तेमाल करना चैये या नहीं! इसके Use करने से कोई जानकारी लीक हो सकती है GB Whatsapp का इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं! इन सबका जवाब खोजने की कोशिश हम GB WhatsApp Pros And Cons के माध्यम से करेंगे!

Benefits of GB Whatsapp Application | जीबी व्हाट्सएप के फायदे

कोई भी वस्तु हो, व्यक्ति हो, स्थान हो सबके साथ अच्छाई और बुराई लगी रहती है इसी प्रकार GB Whatsapp को इस्तेमाल करने के कुछ फायदे है जो निचे दिए गए है!

  • किसी भी size की फाइल जो whatsapp में Send नहीं की जा सकती है GB Whatsapp उन्हें भेजने की सुविधा देता है!
  • इसको आप अपने पसंद के अनुसार customize भी कर सकते है!
  • बड़े साइज़ का विडियो भेजा जा सकता है!
  • बिना किसी को Show कराये online रहा जा सकता है!
  • Massage पढ़ कर डिलीट करने पर भी Sender नहीं समझ सकता!

GB WhatsApp का नुकसान

  • गूगल Play store पर उपलब्ध न होने के कारण इसे सिक्योर नहीं समझा जा सकता है
  • इसमें पर्सनल चैट लीक होने का भी खतरा रहता है
  • Auto Update की समस्या बनी रहती है
  • इसमें Personal Data Third Party को share होने का खतरा रहता है
  • जिस भी साईट से GB Whatsapp APK Download  किया जा रहा है वहा से आपके मोबाइल में मैलवेयर, वायरस आने का खतरा रहता है
  • आपके मोबाइल को हैक होने का खतरा रहता है

तो इस प्रकार कुछ नकारात्मक बाते भी GB Whatsapp के बारे में है जिन्हें आपके साथ शेयर करना हमारा फर्ज था और GB Whatsapp का Use आप अपने विवेक के अनुसार करे

मात्र 2 मिनट में डिलीट करे अपना इंस्टाग्राम अकाउंट – How To delete Instagram Account in Hindi

Kotak811 online Account खोले वो भी फ्री में!

निष्कर्ष

अंततः यह निष्कर्ष निकलता है कि कोई भी एप हो अगर सावधानी पूर्वक, किसी मकसद हेतु और जरूरत के लिए इस्तेमाल किया जाये तो वह आपकी बहुत सहायता करता है!

परन्तु आज की युवा पीढ़ी दिन रात इन एप्स के पीछे अपना अनमोल समय निकाले दे रही है जोकि खुद उनके, उनके परिवार और देश हित में नहीं है!

इसलिए GB Whatsapp को Download कैसे करे और इसके इस्तेमाल करने के बारे में पूरी जानकारी

और आपको यह जानकारी कैसी लगी Comment करके जरूर बताये और जीबी व्हाट्सएप को डाउनलोड करने में कोई भी परेशानी हो रही है तो आप पूछ सकते है!

Rating: 3 out of 5.

Leave a Reply

x