How To delete Instagram Account Step by Step Gide
How To delete Instagram Account in Hindi या Deactivate करे:- इंस्टाग्राम मेसेंजर आज के दौर में social media का एक Popular platform है! सोशल मीडिया को इस्तेमाल करने वाले लोग इसपर अपने पोस्ट, फोटो, विडियो को शेयर करते है!
लगभग सभी बड़ी और Popular हस्तिया Instagram पर है और इन सबके लाखों Followers है!
लोग अपने पसंदीदा लोगो, Celebrities, दोस्तों से इंस्टाग्राम के माध्यम से जुड़े रहते है! लेकिन कभी – कभी लोग किसी भी कारण वश सोशल मीडिया से दूर होना चाहते है, अथवा अपने किसी दूसरे या डुप्लीकेट अकाउंट को बंद करना चाहते है, और उन्हें ऐसा करने में परेशानी होती है! तो उन सभी समस्याओं का हल लेकर हमें यहाँ पर उपलब्ध करा रहे है जिसके माध्यम से आप जानेंगे how to delete instagram account permanently android phone or I phone. या इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बंद करे इस सम्बन्ध में पूरी जानकारी!
इंस्टाग्राम आई डी कैसे डिलीट करे यह जानने से पहले Instagram के सम्बन्ध में कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारी के बारे में जान लेते है!
Instagram क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करे
Social media apps में Instagram काफी पोपुलर एप है और लगभग सभी सोशल मीडिया इस्तेमाल करने वाले लोगो का इस पर अकाउंट बना है!
लोग इसपर कई प्रकार से active रहते है जैसे अपने Photos, Videos, Post, story को अपने दोस्तों शेयर करके तथा लाइव विडियो को भी शेयर कर सकते है!
जैसे जैसे आप Instagram पर famous होते जायेंगे आपके fan Following बढाती जाएगी! और दुनिया भर के लोग आपके बारे में जानने के लिए उत्सुक होंगे!
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने हेतु क्या जरूरी है
- एक एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन या आई फ़ोन
- एक एक्टिव ईमेल आईडी / फ़ोन नंबर / फेसबुक अकाउंट
इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे बनाते है (Instagram Account kaise banaye)
अगर आप जानना चाहते है How To create Insatgram Account तो आपको short में यह जानकारी भी हम उपलब्ध करा रहे है, जिसके माध्यम से आप 2 मिनट में अपना इंस्टाग्राम खाता बना सकते है!
तो चलिय Step by Step जान लेते है कि फ़ोन में इंस्टाग्राम का अकाउंट कैसे बनाये?
- स्टेप 1- अपने मोबाइल से Google Play store में जाये.
- स्टेप 2- सर्च बॉक्स में Type करे Instagram.
- स्टेप 3- इंस्टाग्राम को अपने फ़ोन में Install करें.
- स्टेप 4- एप को open करे.
- स्टेप 5- sine up पर क्लिक करे.
- स्टेप 6- अपना मोबाइल नंबर अथवा ई मेल आई डी डाले.
- स्टेप 7- मोबाइल नंबर अथवा ई मेल आई डी पर भेजे गए Confirmation Code को डाले.
- स्टेप 8- Next पर क्लिक करे.
- स्टेप 9- अपना User Name और Password बनाये.
- स्टेप 10- अपनी प्रोफाइल में मांगी गयी जानकारी को भरें और next पर क्लिक करें.
- स्टेप 11- अगर आप फेसबुक से Sine Up करना चाहते है तो अपने Facebook Account को पहले लॉग इन कर ले.
इस प्रकार आप Instagram पर New account create कर सकते है! इसके अलावा instagram account without phone number के बनाना चाहते है तो आपको PC या Browser के माघ्यम से instagram की website पर जाकर अपनी E-Mail के माध्यम अकाउंट बना सकते है!
फ़ोन से इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का तरीका
How to delete instagram account in hindi on android अगर आप एक एंड्राइड फ़ोन यूजर है, और आप लम्बे समय से इंस्टाग्राम को इस्तेमाल कर रहे थे और अब उसे बंद करना चाहते है! तो आपको हम सरल तरीके के माध्यम से बताएँगे कि आप इंस्टाग्राम खाते को कैसे हटा सकते है!
अब इसमें दो तरीके है अगर आपके मन में यह प्रश्न आता है how to delete my instagram account permanently in hindi यानि आप अपना अकाउंट हमेसा के लिए डिलीट कर रहे है या केवल कुछ समय के लिए! इन दोनों तरीको के बारे में हम यहाँ बात करेंगे!
अपना इंस्टा अकाउंट टेम्परेरिली डीएक्टिव करने का तरीका how to delete instagram account temporarily
अगर आप Ianstagram से कुछ दिनों के दूर रहना चाहते है तो आप अपने अकाउंट को Deactivate कर सकते है जिससे आपके दोस्त आपको Access नहीं कर पाएंगे! परन्तु आपका डाटा आपकी प्रोफाइल बनी रहेगी!
तो चलो उन तरीको के बारे में जान लेते है!
How to delete Instagram account temporarily
स्टेप 1- Instagram में लॉग इन करें
सबसे पहले आप यह जान ले कि आपको अपने खाते को निष्क्रिय करने के लिए अपने Mobile Phone, PC से Browser Instagram की साईट पर जाकर लॉग इन करना होगा!
स्टेप 2- प्रोफाइल में जाकर Edit करें
Login होने के पश्चात् आपको अपनी प्रोफाइल दिखाई देगी उसके Icon पर click करे, Edit Profile पर Tap करें!
स्टेप 3- Temporarily Disable My account पर Click करें
प्रोफाइल एडिट Section में नीचे की तरफ जायेंगे तो आपको एक link दिखाई देगा जिस पर लिखा होगा Temporarily Disable My account इस पर क्लिक करे!
स्टेप 4- Answer The Question or select the Reason
लिंक पर क्लिक करने के उपरांत नए पेज में आपसे अकाउंट Disable करने का कारण पूछा जायेगा जिसे Select करने के पश्चात् आपको अपना पासवर्ड डालना होगा!
स्टेप 5- फाइनल स्टेप and submit
Password inter करने के बाद आपको Yes/No में से Yes सेलेक्ट करके Temporarily Disable account पर Click करके submit कर देना है और आपका अकाउंट निष्क्रिय हो जाता है!
हमेशा के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का तरीका permanently delete your Instagram account
ऊपर हमने अपने खाते को कुछ समय के लिए बंद करने के तरीके के बारे में जाना और Temporarily Disable account को कुछ घंटो में दुबारा लॉग इन करके एक्टिव भी किया जा सकता है!
Best PUBG Alternatives? PUBG का Alternatives कौन है ?
apps like tik tok made in india (Tik Tok जैसे Best भारतीय apps 2021)
परन्तु इसके विपरीत जब किसी Account permanently Delete कर दिया जाता है तो उस Account पर डाले गए फोटो, विडियो, पोस्ट, स्टोरी, प्रोफाइल की जानकारी सारी चीजे सर्वर पर से हट जाती है, और आपके अकाउंट को रिकवर करने या पुनः किसी भी प्रकार के photo, Video आदि की जानकारी प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है!
इसलिए अपने खाते को हमेशा के लिए बंद करने से पहले अगर कुछ जरूरी Photos, videos, आप रखना कहते है तो उनका कही पर backup ले लें!
अब अगर आप Instagram account deactivate करना ही चाहते है तो नीचे दिए गए Steps Follow करे आपका अकाउंट तुरंत Delete हो जायेगा!
Step 1- ब्राउज़र में Instagram Delete Your Account Page खोले
जैसा कि हमने बताया कि आप अपने खाते को Disable करने के लिए Instagram App का इस्तेमाल कर सकते है! परन्तु account delete करने के लिए आपको android phone, PC या Laptop का ही इस्तेमाल करना होगा!
सबसे पहले क्रोम ब्राउज़र में Delete Your Account Page Open करे या हमारे दिए गए link से Direct जाएँ!
Step 2- Select the reason Why do you want to delete
डिलीट योर अकाउंट पेज पर आपको नीचे की तरफ एक Why do you want to delete यानि आप अपना अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते है कारण सेलेक्ट करे!
सामने के Drop down Option में से किसी एक को सलेक्ट करना होगा!
Step 3- Inter The Password
Reason को सेलेक्ट करते ही आपको नीचे की तरफ Re-enter your password का option दिखाई देगा जहा आपको अपना पासवर्ड डालना है!
Step –3 Final Submit
Password inter करने के पश्चात् नीचे एक बटन दिखाई दे रहा होगा जिसपर Delete और आपके अकाउंट का नाम लिख होगा!
उस बटन पर click करते ही आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जायेगा ओर कोई भी इस excess नहीं कर पायेगा!
यह भी पढ़े >>>>What is Clubhouse app – क्यों यह सबसे हटकर है जाने हिंदी में
मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2021 – पैसे कमाने के बेस्ट आइडियाज
Cred app क्या है? cred app का इस्तेमाल कैसे करे?
निष्कर्ष
तो दोस्तों How To delete Instagram Account in Hindi पोस्ट की सहायता से आप अपने अकाउंट को कुछ समय के लिए या हमेशा के लिए डिलीट कर सकते है! फिर भी आपको इसे डिलीट करने में कोई परेशानी आ रही है तो कमेन्ट करके हमसे पूछ सकते है! हमें आपकी सहायता करने में प्रसन्नता होगी!