End To End Encryption का मतलब क्या है | End To End Encrypted Meaning in Hindi

End To End Encrypted Meaning in Hindi –  आज के समय में लोग Social Media का बहुत इस्तेमाल करते है, और कई सारे ऐसे Apps है जहाँ लोग Chatting करते है, विडियो कॉल करते है, अपने फोटो और डाक्यूमेंट्स एक दूसरे के साथ Share  करते है. लेकिन लोगो के मन में हमेशा एक आशंका बनी रहती है कि कोई तीसरा आदमी हमरी Chat को देख तो नहीं रहा या हमारे फोटो या वीडियोस को कोई Internet पर Leak  तो नहीं कर रहा.

तो हमारे मन में अप्प के सिक्यूरिटी के बारे में जानने की इच्छा होती है और चैटिंग के दौरान एक Massage आता है Your Massage is End to End Encrypted.

आज के समय में लोग Whatsapp का इस्तेमाल ज्यादा करते है और वहां आपको End to end encrypted लिखा मिलता है आज हम इस पोस्ट में End To End Encrypted Meaning in Hindi के बारे में जानेंगे. End To End Encryption क्या होता है, End To End Encryption का मतलब क्या होता है.

Whatsapp End To End Encrypted क्या है, Facebook Massager में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन कैसे काम करता है?

एंड टू एंड एनक्रिप्टेड क्या है – What is end to end encrypted in Hindi

End to End Encryption in Hindi में आपको जब भी यह सन्देश किसी एप पर देखने को मिलता है, तो एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का मतलब होता है कि आपके और आपके चैट के दौरान आपस में शेयर किये जाने वाले टेक्स्ट, फोटो, विडियो, डॉक्यूमेंट को आप दोनों के अतिरिक्त कोई तीसरा व्यक्ति न तो देख सकता है न ही पढ़ सकता है और न ही उसमे कोई बदलाव कर सकता है,

आपके पास आने वाला सन्देश किसी विशेष व्यक्ति के द्वारा भेजा गया है और आपको प्राप्त जानकारी जिस भी रूप में प्राप्त है जो वह उसका Original स्वरूप में है. और उसमे किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है.

Social Media platforms और Apps  पर जब भी कोई जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को जब भी भेजी जाती है, तो Apps उस जानकरी के फॉर्मेट को बदल देते है ताकि कोई हैकिंग के दौरान अगर कोई उस जानकारी को चुरा भी ले तो वह उसको देख नहीं सकते है. लेकिन जब वह सही व्यक्ति तक पहुचती है तो वह अपने मूल स्वरूप में आ जाती है.

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की क्या है – What is end to end encryption key hindi

चैटिंग के दौरान डाटा की सुरक्षा के लिए एक एन्क्रिप्टेड की को बनाया गया है जो प्रत्येक यूजर के लिए Unique होती है. Encrypted  Key को जितनी लम्बी होगी उसके कोड को Crack करना उतना ही मुश्किल होता है. Encrypted  key का इस्तेमालफाइलों को एनक्रिप्ट करने या डिक्रिप्ट करने के लिए किया जाता है.

तह एन्क्रिप्शन की दो प्रकार की होती है 1- Privet Key 2- Public Key

Privet Encryption Key

Whatsapp  में Personal chat के दौरान Privet Key का इस्तेमाल किया जाता है. इस Key गुप्त कुंजी भी किया जाता है, एन्क्रिप्शन और Decryption के दौरान एक ही Key का इस्तेमाल किया जाता है. Public Key की तुलना में काफी फ़ास्ट होती है.

Public Encryption Key

 पब्लिक एन्क्रिप्शन की दो प्रकार की होती है एक कुंजी का उपयोग एन्क्रिप्शन के लिए और दूसरे के इस्तेमाल dicryption के लिए किया जाता है. जब भी कोई व्यक्ति किसी को कोई संदेस भेजता है तो अपनी तरफ से सन्देश  को Encrypt करने के लिए Public Key का इस्तेमाल किया जाता है. जब कि पाठ्य को Receive करने के वाला अक अन्य पब्लिक की का इस्तेमाल करता है.

Meesho से पैसे कैसे कमाए 

Covid Vaccine Certificate me sudhar kaise kare | How to Correct Covid Vaccine Certificate

PUK Blocked : पीयूके कोड़ कैसे तोड़े | आसन तरीके से समझे

 End to End Encryption  के फायदे

  • आपके डाटा हैकर से सुरक्षित रखता है.
  • आपकी निजी जानकारी को निजी रखने में मदद मिलती है जोकि Gamil में नहीं होता आपके प्रत्येक Mail को Google  पढ़ सकता है और उनको डिलीट भी कर सकता है.
  •  एंड टू एंड एन्क्रिप्शन आपकी निजता के अधिकार को सुरक्षित रखता है.
  • End to End Encryption  के कारण आप बिना किसी डर के अपनी बात राखी जा सकती है.
  • End to End Encryption  आपकी बोलने के अधिकार की रक्षा करता है.

End to End Encryption  के नुकसान

  • किसी भी तरह की आपत्तिजनक फाइल को या सामग्री को शेयर करके इस तरह की गतिविधि बढ़ावा मिलता है.
  • कोई विशेष संगठन या बुरे लोग अपने काम को बहुत तेजी से फैला सकते है.
  • सरकार या पुलिस इस प्रकार के डाटा को ट्रेस नहीं कर सकते.

आज हमने End To End Encrypted Meaning in Hindi के बारे मे जाना आज के समय में लोग इस बारे में ज्यादा चिंतित रहते है कि कोई उनकी पर्सनल जानकारी को देख तो नहीं रहा और किसी के द्वारा आपको ट्रेस तो नाहीए किया जा रहा है तो आप End To End Encrypted App का इस्तेमाल इसको सुरक्षित बनता है.

Leave a Reply

x