PUK Blocked : पीयूके कोड़ कैसे तोड़े | केवल एक मिनट में

PUK Blocked Problem का Solution अगर आप भी तलाश रहे है, और अपना PUK जानना चाहते है! पीयूके कोड कैसे तोड़े? तो आप हमारी पोस्ट की सहायता से और बताये गए तरीको के माध्यम से airtel ka PUK, VI Ka puk, Vodafone ka PUK,  IDIA Ka PUK, JIO Ka PUK, BSNL Ka PUK बस कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकते है!

सही PUK डालकर ही अपने सिम को खोलने की प्रक्रिया को पूरा करें l

PUK का FULL Form

Puk code सिम की सुरक्षा की द्रष्टि से Sim Cars provider cellular company द्वार निर्धारित 8 अंकों का एक UNIQUE Code होता है, पीयू के का फुल फॉर्म होता है Personal Unblocking Key .पुक कोड को आसानी से निकला जा सकता है बिना किसी अतिरिक्त प्रयास के!

पीयूके कैसे लग जाता है

अपने सिम को गलत इस्तेमाल से बचने के लिए लोग अपने सिम सुरक्षा कोड (PIN Code) को रखते है, और जब भी मोबाइल को बंद करके दुबारा on किया जाता है, तो Mobile सबसे पहले Inter SIM PIN मांगता है तो आपको 4 Digit का Pin inter करना पड़ता है, जो अपने Set किया होता है!

लेकिन अगर आप अपना पिन भूल जाते है और तीन बार गलत PIN डाल देते है तो आपका PIN Blocked हो जाता है और आपसे PUK मांगने लगता है!

PUK डालने के लिए आपको 10 बार का समय दिया जाता है और अगर आप इतनी बार गलत PUK Inter कर देते है तो PUK BLOCKED हो जाता है!

PUK Block होने की दशा में आपको नजदीकी SIM Card Provide करने वाले Retailer के पास जाकर दूसरा सिम लेना पड़ेगा!

PUK code को कैसे पता करे  

पुक कोड जानने के कई तरीके होते है जिनका इस्तेमाल करके आप Airtel, Vi, Vodafone, Idia, BSNL, Jio के PUK को जान सकते है और अपने Lock SIM Card  को Unlock कर सकते है!

सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि Sim security के लिए आप जिस भी पिन को दर्ज करें उस कही NOT करके रख ले, ताकि भविष्य में Sim का PIN भूल जाने पर उसे देख कर सही Inter कर सके!

फिर भी अगर आप किसी कारणवश PIN Forget कर देते है तो सिम को शुरू करने के लिए आपको PIN Block करना पड़ेगा और जब आप Sim Pin Three Times wrong Inter कर देते है तो PUK Inter करने के लिए मांगने लगता है!

इसलिए आपको हम उन सभी तरीको को बताने वाले है जिसको इस्तेमाल करके आप अपने सिम को बंद होने से बचा सकते है!

PUK Code जानने के तरीके

आमतौर पर लोग पुक कोड जानने के लिए customer Care अपर फ़ोन करते है और Customer Care Officer से अपने नंबर का PUK मांगते है, परन्तु इसके अतिरिके भी कई तरीके है जिनका इस्तेमाल अपने नंबर का पीयूके कोड जानने कल लिए किया जा सकता है!

सिमकार्ड के रैपर को देखकर

जब भी आप किसी भी कंपनी का सिम खरीदते है तो सिम को एक Packaging में दिया जाता है और उसी रैपर पर जहाँ पर आपका मोबाइल नंबर, सिम नंबर लिलिखा होता है वाही आपके नंबर का PUK Code भी लिखा होता है!

इसलिए अगर आपका  पीयूके ब्लाक हो गया है तो आप परेशान न हो आप अपने सिम के पैकिंग को खोजे अगर वह मिल जाती है तो आप पुक कोड डालकर सिम को चालू कर सकते है!

नजदीकी रिटेलर के पास जाकर

अगर आपको सिम कार्ड की पैकिंग नहीं मिलती है, तो आप अपने नजदीकी रिटेलर के पास जाकर अपनी समस्या से उसे अवगत कराये वह आपकी तुरंत सहायता करेगा!

क्योकि रिटेलर के पास एक मास्टर सिम होता है, जिसे लापू सिम या डेमो सिम कहते है. और वह उसमे ओके सिम की कुछ डिटेल SMS के माध्यम से भेजकर आपको आपके सिम का PUK code निकाल आकर दे देगा आपको किसी विशेष परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा!

IVR के माध्यम से

सभी सिम प्रोवाइडर का अपना एक Help line number होता है और जब आप उसे Dial करते हैl तो आपको IVR के माध्यम से कुछ सूचना दी जाती है, जिसे आप गौर से सुने और उसमे आपको ‘PUK जानने के लिए – दबाये’ ऐसा Option मिलेगा!

जब आप उस  Number को अपने फ़ोन से दबायेंगे तो आपको अपना नंबर डालने के लिए कहा जायेगा और आपसे कुछ अलग डिटेल जैसे DOB, Last Recharge, Name आदि को भी Fill करना पड़ेगा!

यह सब जानकारी देने के पश्चात् आपको आपका PUK नोट करने के लिए कहा जायेगा जिसे आप कही लिखकर रख लें! और अपने मोबाइल में डालकर PUK Inter करके PUK UNLOCK कर सकते है!

Customer Care Number पर कॉल करे

अंतिम विकल्प आपके पास रह जाता है आप Customer Care Number पर कॉल करे और वहां पर दिए PUK Code जानने के लिए कंपनी के कस्टमर केयर अधिकारी से बात करे तो आपके पास कुछ Basic  जानकारी उस नंबर की उपलब्ध हो जैसे-

  • सिम किसके नाम पर चल रहा है.
  • उस व्यक्ति की जन्म तिथि क्या है.
  • उसके द्वारा सिम लेते समय दिया गया पता क्या है.
  • अपने नंबर पर आखिरी रिचार्ज कितना और किस माध्यम से करवाया था.
  • जिस मोबाइल में सिम पड़ा है वह किस कंपनी का कौन सा मॉडल है.
  • आपके सिम का सिम नंबर क्या है.

किसी भी Company के सिम का PUK CODE पता करे

ऊपर बताये गए तरीको से सामान्य तौर पर आप सभी कंपनियों के सिम का PUK Code जान सकते है, परन्तु इसके अतिरिक्त अब हम आपको सभी कंपनियों के बारे में अलग से बताएँगे जहाँ से आप Locked PUK Code को खोल सकते है    

VI Sim  का PUK Code कैसे पता करे

VI का पीयूके कोड

वीआई वोडाफ़ोन और आइडिया को मिलाकर बनी Company VI का पीयूके कोड जानने के लिए निम्न तरीको का इस्तेमाल करे-

  • किसी भी वोडाफोन आइडिया नंबर से VI Customer care Helpline Number 199 अथवा VI Customer care Complaint  Helpline Number 199 call करें.
  • इसके पश्चात IVR द्वारा दिए गए ऑप्शन को ध्यान पूर्वक सुने.
  • Customer care अधिकारी से बात करने वाले Option को चुने.
  • कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा पूछी गयी जानकारी को सही सही बताये.
  • आपकी द्वारा दी गयी Detail match होने पर आपको आपके सिम का अनलॉक कोड दे दिया जायेगा.

एयरटेल सिम का PUK Code कैसे पता करे

एयरटेल सिम का PUK Code
  • सबसे पहले किसी भी Airtel Number से 121 या 198 Dial करे.
  • Call लगाने के उपरांत कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने के लिए बताये गए नंबर को दबाये.
  • फिर ग्राहक सेवा अधिकारी को अपना नंबर बताये, जिसका पीयूके कोड आपको लेना है.
  • ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे आपके नंबर की डिटेल मांगेगा जैसा की हम ऊपर बता चुके है वह दे.
  • आपके द्वारा दी गयी जानकारी का मिलान करने के पश्चात् आपको आपका PUK Number दे दिया जायेगा!

JIO sim  का PUK Code कैसे जाने

जिओ का पीयूके
  • जिओ का पीयूके जानने के लिए JIO Customer  Care Number 198 जिसे आप किसी भी जिओ नंबर से मिलाकर कॉल करे.
  • कस्टमर केयर से बात करने के लिए बताये गए Option को चुनें.
  • जिस भी सिम का PUK ज्ञात करना है वह बताये.
  • सिम से सम्बंधित सारी जानकारी जिसे ग्राहक सेवा अधिकारी पूछता है बताये.
  • जानकारी के मिलान के पश्चात् आपको एक आठ अंको का पुक कोड मिलेगा जिसे आप डालकर अपना सिम खोल सकते है.

BSNL का PUK कैसे जाने

  • BSNL  के लिए डायल करे 198
  • कस्टमर केयर अधिकारी से बात कने के लिए सही आप्शन को दर्ज करे.
  • अपना बीएसएनएल का नंबर बताये.
  • सिम से जुडी जानकारी ग्राहक सेवा अधिकारी को उपलब्ध कराये.
  • जानकारी के मिलान के उपरांत आपको सिम का कोड दे दिया जायेगा.

यह भी जाने <<<<<>>>> आज मौसम कैसा रहेगा.

आने वाले दस दिनों का मौसम जाने 

भारत भर के जिलो के नाम 

डिस्क्लेमर

हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपको पीयूके कोड़ कैसे तोड़े कैसी लगी, और आपको हमारे लेख से किस प्रकार सहायता मिली हमें कमेन्ट करके जरूर बताये!

हमारे बताये गए तरीको से आप airtel puk code, VI puk code, Jio Puk code और BSNL Puk code को जान सकते है, जब आपको पुक कोड  मिल जाये तो अप उसे डालने के पश्चात् आपसे पिन नंबर दर्ज करने को कहेगा, उसकी जगह पर 1234 डाले!

फिर दुबारा Confirm करने को कहेगा तो फिर 1234 डाले आपका सिम चालू हो जायेगा! अगर भविष्य में आप इस समस्या से बचना चाहते है तो आप अपनी सेटिंग्स में जाकर सिम सुरक्षा में जाकर SIM PIN को बंद कर दे!

Rating: 3 out of 5.

Leave a Reply

x