कभी-कभी लोग अपने सिम का नम्बर भूल जाते है तो अपना मोबाइल नम्बर कैसे पता करे इस बारे में सोचते है!
पहले Sim provide करने वाली कम्पनी नम्बर देखने की सुविधा नहीं देती थी! आपको अपना मोबाइल नम्बर खुद याद रखना पड़ता था, या आप किसी दूसरे नम्बर पर कॉल करके अपने मोबाइल में पड़े सिम के नम्बर की जानकारी प्राप्त कर सकते थे!
लेकिन समय के साथ सभी टेलीकॉम कंपनियों ने सिम नम्बर जानने की सुविधा प्रदान करने लगी है!
खुद के सिम का नम्बर कैसे देखे
अगर आपको आपके सिम का नम्बर पता है तो भी यह जानकारी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है क्योकि कई लोग जो आपके जानने वाले है वो अगर आपके साथ है किसी वजह से वह अपना नम्बर जानना चाहते है और आप नम्बर निकलना नहीं जानते है तो आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है!
या आप किसी मोबाइल शॉप पर खड़े है और कोई व्यक्ति mobile number recharge करने के लिए आता है, लेकिन अपना नम्बर निकलना नहीं जानता है वह आपसे पूछता है कि खुद के सिम का नम्बर कैसे देखे और आप नहीं बता पाते है तो आपको झेप होती है!
तो दोस्तों हम यहाँ पर उन सभी तरीको के बारे में समस्त जानकारी उपलब्ध करना चाहेंगे जिसके माध्यम से आप पांचो कंपनियों Airtel, Vodafone, idea, Reliance Jio और BSNL का Number आसानी से पता कर सकते है!
अपना airtel number कैसे देखे
अगर आप Bharti Airtel की सेवाओ का लाभ ले रहे है तो airtel sim ka number kaise dekhe इस बारे में कोई अगर सवाल करता है तो उसका आसान सा जवाब आपको यहाँ पर मिल जायेगा!
Number dial करके अगर आप अपना नम्बर जानना चाहते है तो
Airtel customer care number 121
Airtel complaint Helpline toll free Number 198
को मिलाकर आप अपना एयरटेल मोबाइल नम्बर पता कर सकते है!
इसके अलावा आप airtel USSD Number dial कर सकते है जिसकी सहायता से मोबाइल में पड़े नम्बर को देख सकते है-
airtel USSD Numbers
*121#
*121*9#
*282#
इन नम्बरों को मिलाकर आप सीधे अपनी मोबाइल स्क्रीन पर अपने नम्बर को देख सकते है!
इसके आलावा आप अगर my airtel app का इस्तेमाल कर रहे है तो उसमे जाकर भी एयरटेल नम्बर की जानकारी देखी जा सकती है!
वोडाफ़ोन का नम्बर कैसे निकाले
आपके मोबाइल में Vodafone sim पड़ा है तो voda sim का number निकालने के लिए आप निचे दिए गए Steps को Follow कर सकते है!
Vodafone number check करने के लिए आप USSD Code का इस्तेमाल कर सकते है!
Vodafone number check USSD Code
*111*2#
इस नम्बर को मिलाकर आपने वोडाफ़ोन के सिम का नम्बर को जान सकते है!
आप Vodafone customer care number 121 and 198 पर कॉल करके या Vodafone app का इस्तेमाल करके भी vodafone ka number की जानकारी प्राप्त कर सकते है!
आईडिया का नम्बर कैसे पता करे
Idea का नम्बर देखने के लिए USSD code को dial करके जानकारी ली जा सकती है
Idea number check USSD Code
- *1#
- *131*1#
- *121*4*1#
इसके अतिरिक्त आप idea customer care number 121 and 198 पर कॉल करके भी idea ka number kaise jane इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है
जिओ का नम्बर कैसे देखे
Reliance Jio sim ka number dekhane के लिए आप my jio app को play store से download करना होगा और Myjio app को install करने के उपरान्त आपको Login करना पड़ेगा, इसके बाद जब आप dashboard को open करके आप अपने जिओ सिम के नंबर को जन सकते है!
इसके आलावा आप अपने मोबाइल में जाकर भी अपना jio number देख सकते है-
Settings > Sim card Setting or dual card and mobile network को ओपन करके आपको अपना नम्बर की जानकारी मिल जाएगी!
जिओ फ़ोन में नम्बर कैसे निकाले
आप एक jiophone user है तो जिओ फ़ोन में अपना सिम नम्बर जानने के लिए आपको अपने मोबाइल की settings (सेटिंग) option में जाना पड़ेगा वहा पर आप Device (डिवाइस) पर आये, नीचे दूसरे नम्बर पर आपको Device information (डिवाइस की जानकारी) पर Click करना होगा और अगली विंडो ओपन होने पर वहा पर आपको अपना Jio Phone का नम्बर देखने को मिल जाता है!
BSNL का नम्बर कैसे निकाले
बीएसएनएल का sim number निकलने के लिए BSNL USSD Code का इस्तेमाल करना होगा या BSNL App का use करना होगा!
BSNL Ussd Code For Number Check
*222#
इस नम्बर को मिलाकर बीएसएनएल मोबाइल नम्बर की जानकारी ली जा सकती है!
तो दोस्तों इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके आप अपने द्वारा यूज़ किये जाने वाले सिम का नम्बर जान सकते है!