Covid Vaccine Certificate me sudhar kaise kare | How to Correct Covid Vaccine Certificate

Certificate : Spelling Mistake, Name, Age, Gender, DoB, Mobile Number

कोरोना महामारी के दौरान लोगो ने काफी परेशानियों को झेला. किसी के परिवार में कोरोना के कारण मौत भी हुई, लगभग एक वर्ष से लोग लॉक डाउन या लॉक डाउन जैसी पाबंदियो में रहने को मजबूर है. सबसे पहले मार्च 2020  में कोरोना की पहली लहर आई जिसको इंडिया की जनता और सरकारों ने काफी सुगमता पूर्वक सामना किया, और होने वाली तबाही से बच गए.

तभी से हमारे वैज्ञानिक कोरोना वैक्सीन को बनाने पर जोर देने लगे, और अंततः दूसरी लहर से पहले Covid Vaccine का अविष्कार हो गया और भारत में इसका Production भी प्रारंभ हो गया.

लेकिन जब तक कोविड वैक्सीन लगती तब तक दूसरी लहर में बहुत मौते हो गयी थी, लेकिन अब वह दौर गुजर चुका है, और सरकार सभी लोगो के लिए मुफ्त कोविड वैक्सीन प्रोग्रामके तहत टीका लगाकर कोरोना से बचाव करने के प्रति अग्रसर है!

Covid Vaccine Certificate में संसोधन कैसे करे?

जब भी किसी व्यक्ति को कोरोना का टीका लगाया जाता है, तो सबसे पहले उसका पंजीकरण किया जाता है. ताकि उसकी सारी डिटेल उपलब्ध रहे, यह रजिस्ट्रेशन स्वयं से Cowin.gov.in पर जाकर मुफ्त में किया जा सकता है.परन्तु अगर कोई पंजीकरण नहीं कर पाता तो कर्मचारियों द्वारा तुरंत उसकी डिटेल जैसे नाम, मोबाईल नंबर, आधार नंबर आदि डालकर कर दिया जाता है.

लेकिन कभी – कभी किसी व्यक्ति का Covid Vaccine Registration करते समय कोई Mistake हो जाती है और जब Vaccination पूर्ण हो जाने के बाद Covid Vaccine Certificate Download किया जाता है तो उसमे दर्ज विवरण टीका लगवा चुके व्यक्ति के विवरण से मैच नहीं करता!

अतः आज हम इस पोस्ट में इन्ही सभी गलतियों को सुधारने के बारे में बात करेंगे, कि How To Correct Covid  Vaccine  Certificate online. और कोरोना टीका के प्रमाण पत्र में कौन सी गलतियों को सुधरा जा सकता है. इस बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे.

क्या है कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट

जब भी कोई कोविड वैक्सीन के टीका लगवाता है, तो सबसे पहले उसका Registration Cowin official Site पर जाकर करने के पश्चात् जब वैक्सीन की सारी डोज लग जाती है तो उनको एक प्रमाण स्वरूप प्रमाण पात्र जरी किया जाता है.

जो भविष्य में बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है इसलिए सभी लोग कोरोना टीका करण के पश्चात अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड करना जरूरी है!

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में हुई गलतियों में सुधार कैसे करे

अगर आपको अपने द्वारा डाउनलोड करने के बाद कोई जानकारी गलत लगती है, तो आप उसमे सुधार कर सकते. कभी – कभी पंजीकरण के दौरान कोई गलती हो जाती है तो आप Online Covid 19 Certificate Correct कर सकते है, तो आइये जानते है कोविड प्रमाण पत्र में कौन सी गलतियाँ हो रही है?

कोविड प्रमाण पत्र में होने वाली गलतियाँ

  1. गलत नाम का लिख जाना या नाम में कोई स्पेलिंग मिस्टेक हो जाना .
  2. जन्म की तरीक का गलत छाप जाना (Incorrect Date Of Birth) .
  3. Gender Mistake लिंग का गलत लिख जाना.
  4. मोबाइल नंबर बदल जाना.

Covid Vaccine CERTIFICAT Correction करने की ऑनलाइन प्रक्रिया

 Covid Vaccination Program के तहत वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति के द्वारा डाउनलोड किये जाने वाले प्रमाणपत्र में अगर व्यक्ति का नाम, जैम की तारिख, जेंडर अथवा मोबाइल नंबर आदि गलत छाप गया है, तो परेशानी की बात नहीं है!

इसका आप घर बैठे ऑनलाइन संसोधन और सुधार कर सकते है, लेकिन सुधर करने स्व पहले इसके नियम और शर्तो को जान ले ताकि आपको ज्यादा समस्या न आये.

  • सबसे पहले आपके पास वह आधार कार्ड और मोबाइल नंबर मौजूद होना चाहिए जिसके माध्यम से वैक्सीन के लिए पंजीकरण किया गया था.
  • आपको अपनी जानकारी सही – सही भरनी है, जैसा की आधार कार्ड में दी गयी है.
  • आप केवल एक बार ही करेक्शन कर सकते है इसलिए आप एक बार में ही साडी गलतियों को सही कर ले.
  • आप जब अपनी जानकारी को Edit कर चुके हो तो सबमिट करने से पहले अपने आधार से जानकारी को मिला ले.

कोरोना टीकाकरण प्रमाण पत्र में सुधार करने के तरीके

Covid Vaccination प्रोग्राम के तहत Free Vaccine लगने के बाद आप जो  Certificate Download करेंगे सगे उसमे कोई गलती रह जाती है या कोई Spelling Mistake हो जाती है तो आप अपने मोबाइल अथवा लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे उसमे करेक्शन के सकते है!

और हाँ यह प्रक्रिया बिलकुल मुफ्त है इसके लिए आपसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है! आप अपने प्रमाणपत्र में एक बार संसोधन कर सकते है! इसलिए सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरे और उसकी जांच करने के उपरांत उसको सबमिट करे.

कोरोना वायरस प्रमाणपत्र में करेक्शन का तरीका

  • स्टेप – 1. कोविड वैक्सीन प्रमाणपत्र में सुधार करने के लिए आपको Cowin.gov.in website पर जाना होगा.Covid Vaccine Certificate me sudhar kaise kare
  • स्टेप – 2. यहाँ आपको Register / Sigh in का Option  मिलेगा उसपर click करना होगा.
    • स्टेप – 3. अगले चरण में आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो अपने रजिस्ट्रेशन के समय दिया था. Mobile Number डालने के बाद आपको Send OTP पर Click करके OTP भेजना होगा.Covid Vaccine Certificate me sudhar kaise kare
  • स्टेप – 4. आप अपने मोबाइल नंबर में भेजे गए One Time Password  को डाले, OTP डालने के बाद आपको Raise an Issue के विकल्प पर क्लिक करे.Covid Vaccine Certificate me sudhar kaise kare
  • स्टेप – 5. आपको एक Option What Is Issue दिखाई देगा जिसपर क्लिक करने के बाद आपको Correct Certificate के विकल्प पर क्लिक करे.
  • स्टेप – 6. अब आपका डैशबोर्ड ओपन होगा जहाँ आपके द्वारा प्रदत्त व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्म की तिथि, लिंग आदि दिखाई देगा जिसे आप Edit या Change कर सकते है, सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक करेक्ट करने के बाद Continue की Button पर Click करें.
  • स्टेप – 7. अंत में Submit  करने से पहले अपनी जानकारी को दुबारा चेक कर ले, जानकारी सही होने पर आप Submit कर सकते है.

   इस प्रकार आप कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगने वाले टीके के प्रमाणपत्र में अपने नाम को कैसे सही कर सकते है यह जानकारी आपको इस पोस्ट के माध्यम से दी,

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट आज के समय में महत्त्व पूर्ण दस्तावजे बन चुका है, अगर आपके पास यह नहीं है तो आप कई सुविधाओं से वंचित रह सकते है, इसलिए कोरोना के टीके की सारी डोज लगने के पश्चात आपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना न भूले. और इसको भविष्य के लिए सुरक्षित रखे.

यह भी पढ़े……

कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें |

UP Scholarship Status 2021-2022

उत्तर प्रदेश सरकार की दो बच्चो वाली निति क्या है 

उत्तर प्रदेश मजदूर भरण पोषण योजना | स्टेटस कैसे चेक करे 

FAQ About Covid Vaccine Certificate

Q. कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में कितनी बार संसोधन (Correction) किए जा सकता है?

A. आप केवल एक बार ही सुधार कर सकते है!

Q. कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में नाम कैसे सुधारे?

A. इसके लिए आपको Cowin App की ऑफिसियल Website पर जाकर सुधार करना होगा!

Q. कोविड वैक्सीन सर्टिफिकेट में अपने से कौन से करेक्शन किये जा सकते है?

A. आप ऑनलाइन नाम, जन्म तिथि और अपने जेंडर में बदलाव कर सकते है!

Leave a Reply

x