[घर बैठे] PAN Card कैसे बनायें (2023) | Online PAN Card Banane Ka aasan tarika.

How can apply For New Pan Card In Hindi – Required Documents, Fee, Online Process and it’s benefits .

PAN Card कैसे बनायें :- भारतीय नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों (Documents) की बात करे तो पैन कार्ड बहुत ही महत्त्व रखता हैl

वित्तीय लेनदेन, आयकर रिटर्न भरने के लिए, बैंक में  50000 तक की धनराशी की जमा और निकासी के लिए तथा बैंक में New Account Opening के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता हैl

Full Form of Pan Card  

Pan Card का Full Form Permanent Account Number (परमानेंट अकाउंट नंबर) हिंदी में इसे स्थायी खाता संख्या कहा जाता है जिसका बैंकिंग, लेनदेन, आयकर और अन्य कई जगहों पर किया जाता हैl

पैन कार्ड क्या है?

पैन कार्ड प्रत्येक Indian Citizen के लिए एक महत्वपूर्ण और वैध पहचान प्रमाण पत्र है जिसे प्रत्येक भारतीय नागरिक बनवा सकता है चाहे वह बालिग हो या नाबालिगl

भारतीय पैन कार्ड को विदेशी नागरिकों और अनिवासी भारतीय नागरिकों (NRI) को भी जारी किया जाता हैl

पैन कार्ड में Indian Income Tax Department (भारतीय आयकर विभाग) द्वारा जारी 10अंकों की अल्फान्यूमेरिक संख्या दर्ज होती है, इसके आलावा इसके कार्ड पर आपके पहचान के लिए नाम, DOB, पिता का नाम, हस्ताक्षर, और आपका फोटोग्राफ होता है परन्तु अगर यही किसी नाबालिग के लिए जारी किया गया है तो उसपर फोटो नहीं होता हैl

Pan card का उपयोग भारत में कही भी और किसी भी विभाग में अपनी ID( Identity Proof ) के लिए किया जा सकता है यह आपके भारतीय होने की पहचान को दर्शाता हैl

Pan card के अलावा आप अपने पहचान के लिए पहचानपत्र के रूप में आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड तथा Driving License और अन्य सरकारी विभाग द्वारा जारी पहचान पत्र का इस्तेमाल किया जा सकता हैl

पैन कार्ड कैसे बनवायें

Pan card बनवाने के लिए पहले काफी समय लगता था लेकिन समय के साथ और Digital India Mission के तहत अब मात्र 10मिनट में ही आपका पैन कार्ड बनकर आ जाता है और जिसे आप E-Pan card के रूप में डाउनलोड करके पैन कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैl

E-Pan Card  का इस्तेमाल आप साधारण पैन कार्ड की तरीके से कर सकते है और यह पूरी तरह से मान्य हैl

लेकिन सबसे पहले हम साधारण तरीके से पैन कार्ड बनवाने के तरीके के बारे में बात करेंगे और इसके तरीको को जानेंगेl

मोबाइल से PAN Card कैसे बनायें

भारत में Pan card अप्लाई के लिए दो Websites का इस्तेमाल किया जाता है जिसपर जाकर आप अपने लिए या किसी दूसरे के लिए Pan Card Online apply कर सकते हैl

1- NSDL – Income Tax Department

2- UTITSL – UTI infrastructure Technology And Services Ltd

पैन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

किसी भी व्यक्ति को पैन कार्ड बनवाने के लिए तीन प्रकार के महत्वपूर्ण Documents की जरूरत होती है जिनको हम नीचे बता रहे है-

  1. पहचान का प्रमाण पत्र (ID Proof) :- आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट,फोटो युक्त राशन कार्ड आदि का इस्तेमाल किया जा सकता हैl
  2. पते का प्रमाण पत्र (Address Proof) :-  पते के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, बिजली पानी,टेलीफोन का बिल जो तीन माह पुराना हो आदि का इस्तेमाल किया जा सकता हैl
  3. जन्म का प्रमाण पात्र (Date of Birth Proof) :- जन्म तिथि दर्शाने के लिए आधार कार्ड, मार्कशीट (10th 12th) जन्म प्रमाणपत्र आदि का इस्तेमाल कर सकते हैl इन सभी के इस्तेमाल से pan card me age का निर्धारण किया जा सकता हैl
  4. Photo (passport Size) :- इसके अतिरिक्त अगर आप E-Sing pan application के स्थान पर Physical Document Submit करने के Option select करते है तो 2 पासपोर्ट आकर  (3.5*4.5 cm) की फोटो जो हाल में ही खिची गयी हो जरूरत पड़ेगीl

NSDL PAN Card Apply Online

सबसे पहले हम NSDL Pan Card के बारे में जानेंगे कि हम इस वेबसाइट पर जाकर कैसे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैl

PAN Card कैसे बनायें इसके बारे में हम Step by Step जानेंगे कि कैसे एक आम नागरिक स्वयं बिना किसी दुकान, जनसेवा केंद्र, कैफे में

Visit किये online apply कर सकता हैl

Step – 1

PAN Card kaise banaye

सबसे पहले Go To https://www.onlineservices.nsdl.com

 Step – 2

PAN Card kaise banaye hindi me
  • यहाँ पर आपको दो आप्शन मिलेंगे पहला है Apply Online, Registered User तो Apply Online Option को चुनें.
  • Application Type में New PAN – Indian Citizen (Form 49 A) को सेलेक्ट करें.
  • Category में आपको INDIVIDUAL को सेलेक्ट करें.
Pan Card कैसे बनायें

नीचे Applicant information में जाकर व्यक्तिगत जानकारी जैसे Title (Shri, SMT, Kumari), Last Name/ Surname , First Name, Middle Name, Date of Birth, Email ID, और Mobile Number को भर कर प्राइवेसी और पालिसी बॉक्स पर चेक करके नेचे दिए गये बॉक्स में captcha Code भरके Submit करेंl

Step – 3

अगले चरण में आपके सामने तीन Option मिलेंगे जिसमे से आप अपनी सुविधानुसार Selection कर सकते है-

Pan Card कैसे बनायें
  1. Submit Digitally Through e-KYC & e-Sign (Paperless)
  2. Submit Scan Images Through e-Sign (NSDL e-GOV)
  3. Forward Application Document Physically

Submit Digitally Through e-KYC & e-Sign (Paperless)

अगर आप इस option पर Tick करते है तो सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास आपका आधार कार्ड उपलब्ध हो और आधार में आपका Mobile Number  registered होना चाहिएl

 e-KYC & e-Sign के माध्यम से पैन कार्ड के आवेदन में आपको अपने दस्तावेज Physical रूप से भेजने की आवश्यकता नहीं होती, आपके आधार की Detail को ही pan card को बनाने के लिए Authenticate  किया जाता हैl

आपके आधार कार्ड में दर्ज नाम, जन्मतिथि, फोटो आदि का इस्तेमाल पैन कार्ड के लिए किया जाता हैl

Submit Scan Images Through e-Sign (NSDL e-GOV)

e-Sign Mode को चयन करने के बाद आपको photo, Sign, Supporting  Document Upload करने होते हैl

 Forward Application Document Physically

इस माध्यम से पैन कार्ड Online Apply कने पर आपको फॉर्म 49A के साथ अपने डॉक्यूमेंट लगाकर NSDL के पते पर भेजना पड़ता हैl

हम यहाँ Physically pan card application Process के बारे में विस्तार से जानेंगे और इसी प्रकार से आप सभी तरीकों में Application Form Online Fill करेंगेl

Step – 4

अगले स्टेप में जब आप नीचे आपको Physical PAN Card Option में Yes or No पर Tick करना है अगर आप केवल e-PAN Card के लिए आवेदन करेंगे तो आपको 72रु. फीस का भुगतान करना होगा और आपके दिए गए  ई- मेल पते पर आपका Digital Pan Card send कर दिया जायेगा!

लेकिन अगर आप PAN Card Physical & Digital दोनों तरीकों से चाहते है तो इसके लिए आपको 107रु. के शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा आपको आपको ई-मेल और आपके दिए गए पते पर डाक से Physical पैन कार्ड भेजा जायेगाl

इसके पश्चात् अपना आधार नम्बर, आधार पर दर्ज नाम, पिता का नाम, माता का नाम (Optional) , लिंगआदि जानकारी बरने के बाद Next पर क्लिक करेंl

Step – 5

Pan Card कैसे बनायें  hindi me

अगले चरण में आपको Source of Income का चयन करना होगा, फिर अपना पता, टेलीफोन नंबर, ईमेल ID  आदि को भरना होगा और next पर क्लिक करेंl

Step – 6

Pan Card कैसे बनायें  jane

इसके बाद आपको AO Code का चयन करना होगा जिसके लिए आपको अपने राज्य का नाम शहर का नाम चयन कने के बाद आपको अपना AO Code प्राप्त हो जायेगा जिसे ऊपर दिए गए खाने में भरेंl Then Click on Next

Step – 7

Pan Card कैसे बनायें  khud se

Next Step में Proof of Identity, Proof of Address और Proof of Date of Birth को Select करने के उपरांत Declaration करने के बाद Submit Button पर Click कर देl

Step – 8 (यह भी पढ़े…….[PMJAY] Ayushman Bharat Hospital List 2021

[2021] How Many Countries in The World | विश्व में कुल कितने देश है ?Name, Currency, Population and Demographic Detail )

Payment करने के उपरांत आपको प्रिंट करने के लिए एक फॉर्म डाउनलोड करना होगाl

Step – 9

Print किये गए फॉर्म पर अपने पासपोर्ट साइज़ फोटो ग्राफ लगाकर हस्ताक्षर कर ले तथा PAN Application Form 49A के साथ स्वप्रमाणित दस्तावेज लगाकर बताये गए पते पर 15 दिनों के अन्दर भेज देंl

आपके द्वारा भेजे गए Documents का Verification  होने के उपरांत आपको PAN Number Allot कर दिया जायेगा जिसकी सूचना आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस पर भेज दी जाएगीl

आपका Allotted PAN Card डाक द्वारा आपके पते पर भेज दिया जायेगा!

Conclusion

PAN card Kaise banaye इस Article के द्वारा हमने आपको Online PAN Application Process के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करायी है! अगर आपके परिवार या जानने वाले को पैन कार्ड बनाने में कोई समस्या आती है तो आप इस लेख की सहायता ले सकते हैl

हमें उम्मीद है कि आपको PAN Card कैसे बनायें यह लेख पसंद आया होगा अगर इससे सम्बंधित अन्य कोई सवाल आपके मन में है या कोई अन्य जानकारी चाहते है तो हमारे Comment Section को Use कर सकते है, हमारी तरफ से आपकी पूरी सहायता की जाएगीl

Leave a Reply

x