[Cryptocurrency] DOGECOIN में कैसे invest करे | क्रिप्टोकरेंसी डॉजकॉइन खरीदे और लाभ उठायें

Dogecoin क्या है – निवेश, कीमत, खरीदने की पूरी जानकारी : What is Crypto currency Dogecoine it’s Investment Process, Latest Price, How To Buy, App Download & More

DOGECOIN में कैसे Invest करे :- अपने एक कहावत तो सुनी होगी या कई movies में एक डायलोग काफी फ़ेमस है ‘यह मजाक आपको बहुत महंगा पड़ेगाl’

ऐसा ही एक मजाक आज से लगभग आठ साल पहले 2013 में IBM के Software engineer Billy Markus and  Jackson Palmer के द्वारा एक क्रिप्टो करेंसी को डॉगकॉइन को बनाकर किया गया थाl

इन इंजिनियर के द्वारा यह मजाक आज बहुत महंगा हो गया है और Crypto currency की दुनिया में आज Dogecoin बहुत तेजी से उभरती हुई सांकेतिक मुद्रा के रूप में अपने आप को स्थापित कर चुकी हैl

आज दुनिया में BItcoin, Setllar और Polka Dot जैसी क्रिप्टोकरेंसी बहुत तेजी से और बेहतर रिटर्न देने वाली करेंसी है, लेकिन इन सब के बीच DogeCoin भी अब अपनी पहुच बना रहा है और लोग तेजी से Dogecoin में Invest का रहे हैl

डॉजकॉइन क्या है? (What is Dogecoin In Hindi)

आज जमाना डिजिटल करेंसी का है और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बिटकॉइन पिछले कुछ वर्षो से अपने इन्वेस्टर्स को काफी अच्छा रिटर्न दे रहा हैl

पिछले एक वर्ष में BITCOIN लगभग 300 गुना ज्यादा रिटर्न दे चूका है और यह लगातार बढ़ता जा रहा हैl इस लिए लोगो की रूचि अब Digital Currency की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रही है, और लोग Dogecoin जैसी Criptocurrency को खरीदना चाहते है!

Dogecoin को IBM सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस और एडोब इंजीनियर जैक्सन पाल्मर ने दिसम्बर 2013 में मजाक- मजाक में शुरू किया गया थाl

इस मुद्रा को बनाने के पीछे एक Dog के मीम से प्रेरित होना बताया जाता है और इसके चिन्ह (LOGO) को भी एक Famous Japanese Dog ब्रीड शिबा इनू को दर्शाया गया हैl

 डॉगकॉइन पीयर-टू-पीयर ट्रांजैक्शन (Peer-To-Peer Transaction) के लिए इस्तेमाल हेतु बहुत ही सुरक्षित हैl और इसका इस्तेमाल आप दुनिया में कही भी पैसो के लेनदेन के लिए और Money Transfer के लिए कर सकते हो!

Dogecoin के फ़ेमस होने का कारण

कहा जाता है कि कब कौन सा बिज़नस असमान छूने लगे और ऐसा ही Dogecoin के साथ हुआ है आज हम बताएँगे कि डॉगकॉइन करेंसी की इतनी व्यापक चर्चा क्यों हो रही है?

इसकी चर्चा का मुख्य कारण इसको एलन मस्क, और मार्क क्यूबन जैसे विश्व प्रसिद्ध कारोबारियों द्वारा इसको सपोर्ट करना हैl

एलन मस्क ने Dogecoin के लिए और इसको लेकर फरवरी में कई ट्वीट किये! एक Tweet में उन्होंने लिखा “Dogecoin is peopl’s crypto” फी दूसरा ट्वीट करते हुए लिखते है कि, “NO Hight, no lows, only Doge.

बस फिर क्या था क्रिप्टोकरेंसी डॉगकॉइन की कीमतों में जादुई उछाल देखने को मिला और Dogecoin Trend करने लगाl इसकी कीमतों में 400% तक की तेजी देखने को मिलीl

Dogecoin का कारोबार कितना है

क्रिप्टोकरेंसी के उतर चढाव पर नजर रखें वाली और इसका डाटा प्रोवाइड करने वाली Website coinmarketcap.com के अनुसार आज इस प्रकार की तेजी के कारण dogecoin का Value 50अरब डॉलर हो गयी है और जो Twitter के बराबर हैl

इस वेबसाइट के अनुसार पिछले एक वर्ष में इसकी कीमतों में 18000 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला हैl जहाँ एक वर्ष पहले इसकी कीमत 0.002 डॉलर थी, अब इसकी कीमत 70 सेंट यानि 0.070$ हो गयी हैl

Who is the Founder of Dogecoin? (Dogecoin का मालिक कौन है?)

अमेरिका के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बिली मार्कस औन जैक्सन पालमर को Dog Coin का founder माना जाता है। दोनों ने मिलकर December 2013 में इसके अविष्कार को जन्म दिया थाl

ये दोनों ही इस क्रिप्टोकरेंसी के मालिक है जिनके देखरेख में यह मुद्रा काफी Popular हो रही है!

Prediction of DogeCoin (डॉजकॉइन का भविष्य) in 2021

अगर Dogecoin को लेकर अनुमान लगाया जाय की वर्ष 2021 इसके लिए कैसा रहने वाला है, तो आपको बताना चाहूँगा कि दुनिया में क्रिप्टोकरेंसी के रूप में अपनी धाक जमा चुकी बिटकॉइन के ऊपर से लोगो का मोह भंग होने लगा हैl

Crypto market cap में Bitcoin लगभग 82% हिस्से पर अपना कब्ज़ा किये हुए था लेकिन अब यह घटकर 54 फ़ीसदी से भी कम हो गया हैl

और इसका लाभ सीधे-सीधे Dogecoin को मिलना तय है क्योकि इसको दुनिया भर के कारोबारियों का अच्छा Support  मिल रहा है, और Dogecoin में invest भी किया जा रहा हैl

जिस प्रकार इसकी कीमतों में इजाफा हो रहा तो वह दिन दूर नहीं जब इसकी कीमते आसमान छूने लगे! 2021 में इसकी कीमत में उछाल को मद्देनजर रखते हुए लोग इसमें निवेश के लिए बहुत आतुर है और बहुत तेजी से Dogecoin Invest भी कर रहे हैl

डॉगकॉइन (Dogecoin) कैसे खरीदे

इंडिया में भी अब cryptocurrency को खुद के रिस्क पर कानूनी मान्यता दे दी गयी है और कई एप और वेबसाइट Bitcoin आदि को buy & Sell के सुविधा प्रदान करती हैl

इनमे से best and trusted  Mobile App For Coin Trading in India है Buyucoin, Bitbns, Zevpay इत्यादिl इन एप को आप अपने मोबाइल में इनस्टॉल करके trading का सकते हैl

इन अप्प के माध्यम से अपनी KYC करने के उपरांत निवेश के लिए जा सकते है यहाँ पर आपको real time Crypto Currency Price, और अपने Walet को Creat करके Coin Buy करने का Option मिलता हैl

Dogecoin Wallet  app Download

Dogecoin Wallet  app आपको Android & Ios दोनों variant में मिल जायेगा Google play Store से Download करने के लिए आप प्ले स्टोर में जाकर Dogecoin Wallet  सर्च करे dogecoin.org द्वारा Official app को आप डाउनलोड कर सकते हैl

apple app store से डाउनलोड करने के लिए आप सीधे हमारे लिंक से जा सकते हैl

App NameDogecoin Wallet
Size3.42 MB
VersionLatest Version
Downloads1M+
CategoryAndroid App
LanguageEnglish
Released on31 December 2013
App Info

डॉजकॉइन एप की प्रमुख बातें

  • इसमें किसी भी प्रकार के पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होती है यह वॉलेट  Peer to Peer trisection के लिए अनुकूल है.
  • Dogecoin का amount आपको mDOGE के रूप में दिखाई देगा.
  • अपनी राष्ट्रीय मुद्रा में कन्वर्ट करने की पूरी सुविधा.
  • आपके द्वारा दैनिक भुगतान किये जाने वाले Dogecoin की address book उपलब्ध रहेगी.
  • ऑफलाइन होने पर ब्लूटूथ का इस्तेमाल करके भुगतान की सुविधा.
  • सभी लेनदेन के notifications

Latest Price of Dogecoin (डॉगकॉइन की आज की कीमत)

  Dogecoin की आज की कीमत 0.2717 अमेरिकी डॉलर या 20.36 भारतीय रुपये के बराबर है, और जिस प्रकार से इसमे उछाल देखने को मिल रहा है तो इसको देखते हुए इसमें Invest करने के बहुत ही बेहतरीन मौका है जो भविष्य में काफी बेहतर लाभ देने वाला है!

इसमें आप मिनिमम अमाउंट से निवेश कर सकते है और इसका लाभ ले सकते हैl

Dogecoin Latest price list

पिछले दिन बंद हुआ 0.252$ पर 
आज की शुरुआत 0.252$ से 
आज सबसे कम और ज्यादा कीमत 0.231$ – 0.288$
साल भर की कीमत 0.0021$ – 0.4377$
प्रारंभ की तिथि 15-12-2013
Dogecoin Ka aaj ka price

Cryptocurrency Dogecoin में निवेश करते समय सावधानियां

कोई भी Cryptocurrency  हो वह Virtual Currency  ही होती है जिसको आप अपने वॉलेट में देख तो सकते है लेकिन सामान्य मुद्रा की भांति उसका इस्तेमाल जैसे Shopping करने, किसी बिल का भुगतान करने या बैंक में जमा करने के लिए नहीं कर सकते हैl

इस लिए यह केवल एक digital currency होती है जिसे न तो आप छु सकते है और न ही भौतिक रूप से अपने पास रख सकते हैl

इसलिए इस प्रकार की सांकेतिक मुद्रा में किसी भी प्रकार के निवेश से पहले आप उसके नियम और शर्तो को बहुत ही अच्छे तरीके से पढ़ ले और तब ही इसमें निवेश करें!

अगर आपके Wallet को कोई hacker hack कर लेता है तो आपकी सारी पूँजी को वह निकाल सकता है आप कुछ नहीं कर सकते और न ही ऐसे किसी कृत्य की रिपोर्ट ही की जा सकती हैl

क्योकि इंडिया में अभी इसप्रकार की मुद्रा को कानूनी मान्यता नहीं हासिल हैl

इस लिए Dogecoin में invest करते समय इन सभी बातों का विशेष ध्यान रखकर ही Trade करने के बारे में सोंचे और सबसे पहले इसके Price को देखे जब Dogecoin की कीमतों में गिरावट हो तभी इसमें निवेश करे अच्छा लाभ मिलेगाl

Disclaimer :-

तो दोस्तों Digital Currency के रूप में खाते को खोलकर DOGECOIN में कैसे invest करे इस सम्बन्ध में दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और Cryptocurrency के बारे में अगर अन्य कोई जानकारी चाहते है तो वह भी हमसे पूछ सकते है हमें आपकी सहायता करने में बहुत ख़ुशी होगीl

Leave a Reply

x