What is Bitcoin in Hindi : Price, News, Investment, App & More

बिटकॉइन क्या है? बिटकॉइन कैसे कमाए

What is Bitcoin in Hindi : बिटकॉइन वर्चुअल यानी आभासी मुद्रा इसे English में Crypto currency के नाम से जाना जाता है! आज जब इन्टरनेट का उपयोग प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ रहा है, या कहे सभी क्षेत्रों में अब internet ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है तो मुद्रा का क्षेत्र भला कैसे Digital होने से रह जाता!

  आज इस आर्टिकल के मध्यम से हम Bitcoin Currency के बारे में विस्तार से जानने वाले है, इसको कैसे कमाए, बिटकॉइन फ्री कैसे प्राप्त करें, और Bitcoin का भविष्य क्या है! तो दोस्तों चलिए अपने सफ़र को आगे बढ़ाते है!

BitCoin Kya Hai इसका अर्थ स्पष्ट करें

what is magic bitcoin in hindi: Coin यानि मुद्रा का स्वरूप जैसे भारत, पाकिस्तान की मुद्रा रुपया है और एक रुपये में 100 पैसे होते है, इसी प्रकार अमेरिका में Dolor, European Countries में यूरो का उपयोग Currency के रूप में किया जाता है! अब इन देशो में अगर किसी वस्तु को खरीदना है तो आपके पास उस देश की मुद्रा का होना आवश्यक है, और यह मुद्रा भौतिक रूप से हस्तांतरित होती रहती है!

Bitcoin meaning : What is Bitcoin in Hindi Bitcoin भी एक मुद्रा है जिसे Virtual Currency भी कहा जाता है! परन्तु इसे न तो हम छु सकते है, और ना ही इसको भौतिक रूप से हस्तांतरित कर सकते है! बस आपके Wallet में यह मुद्रा Store रहेगी और इसे केवल Digital माध्यम से स्थान्तरित किया जाता है! इसको बेचकर या Covert करने के बाद इसके बदले हम मुद्रा प्राप्त कर सकते है!    

Bitcoin को केवल आप अपने वॉलेट से Digital Money Transfer की तरह ही इसको Internet के माध्यम से देश, विदेश कही भी भेजा जा सकता है!

यह मुद्रा किसी देश के द्वारा संचालित नहीं की जाती है और न ही किसी सरकार का इसपर नियंत्रण है!

बिटकॉइन को किसी भी देश की बैंक में न तो जमा किया जा सकता है और न ही इसको बदला जा सकता है! यह एक Numerical method से Create की गयी Currency  है, जिसको इसके द्वारा निर्धारित या इस व्यापार से जुडी वेबसाइट अथवा एप पर जाकर इसको खरीदा अथवा बेचा जा सकता है!

बिटकॉइन करेंसी प्राइस (Bitcoin Price In India)

Bitcoine  Price In India 2021 आज एक बिटकॉइन रेट 40,96,806.32 भारतीय रुपयों(56,287.80 American Dolor) के बराबर है! लेकिन बिटकॉइन का मूल्य स्थिर नहीं रहता, जैसे-जैसे अंतरष्ट्रीय मांग बढती जाती है तो इसका दाम बढता जाता है! और मांग में कमी आने पर इसका Price Low हो जाता है!

इसके मूल्य का निर्धारण कोई सरकार, अथोरिटी, युनियन नहीं करती, इसलिए इसका मूल्य Bitcoin Demand पर निर्भर होता है!

जब BItcoin का निर्माण या इसको बनाया गया था तब इसकी कीमत बहुत अधिक नहीं थी, और लोगो ने सोचा नहीं था कि आने वाले समय में इसके मूल्य में इतनी बढ़ोत्तरी होगी!

परन्तु समय के साथ मांग बढ़ी और एक समय जहाँ लोग इसमें Invest करने से डरते थे आज इसमें इन्वेस्ट करके मुनाफा कम रहे है!

Bitcoin wallet क्या है कैसे बनाये

अगर आप बिटकॉइन को खरीदना चाहते है या अपने कही से Bitcoin Earnकिया है तो आपको उसे रखने के एक Wallet की जरूरत होगी!

और इसको आप अपने मोबाइल, लैपटॉप पर बना सकते है Bitcoin Wallet कितने प्रकार के होते है नीचे हम विस्तार से बताते है!

1-Mobile Wallets

आप अपनी सुविधा के अनुसार अपने मोबाइल पर भी Bitcoin Wallet Creat कर सकते है सबसे पहले आपको बिटकॉइन के साईट पर जाना होगा और अपना operating System सेलेक्ट करना होगा! Android , apple  किसी एक को आप Choose कर सकते है! मोबाइल वॉलेट से सम्बंधित कुछ प्रमुख बातें आपका जान लेना आवश्यक है-

  • मोबाइल वॉलेट पोर्टेबल होने के कारण सुविधाजनक होता है और आमने सामने लेनदेन के लिए इसे आदर्श माना जाता है .
  • QR Code का इस्तेमाल करके आप त्वरित लेनदेन कर सकते है.
  • मोबाइल के हैक होने और खो जाने पर आपके बिटकॉइन का नुकसान भी हो सकता है इस लिए इसे सुरक्षित इस्तेमाल जरूरी है.

2- Desktop wallets

बिटकॉइनवॉलेट बनाने का दूसरा तरीका है Desktop Wallet. इसको भी आप अपने Window, ios Operating System के अनुसार बना सकते है! इसकी भी कुछ महत्वपूर्ण बातें हम जान लेते है-

  • यह वॉलेट आपके पूरे नियंत्रण में होता है
  • कुछ डेस्कटॉप वॉलेट हार्डवेयर वॉलेट को सपोर्ट करते है जिसके माध्यम से आप पूर्ण नोड के रूप में काम कर सकते हैं
  • बिटकॉइन-चोरी करने वाले मैलवेयर / स्पायवेयर / वायरस से इस वॉलेट को सुरक्षित रखना जरूरी है

3- Hardware wallets

Hardware wallets को बिटकॉइन रखने और इसके लेनदेन के लिए सबसे Secure माना जाता है, इसमें कितना भी amount आप रख सकते है! परन्तु मोबाइल में इसका इस्तेमाल करना काफी कठिन होता है और इसमें QR Code का भी Option नहीं होता है!

अवश्य पढ़े >>>>>>>Hydroponic Farming तकनीकी से किस प्रकार खेती होती है

Best zero investment business ideas in Hindi. लाखो कमाये

Real Estate Business क्यों मंदा है जाने कारण और निवारण

बिटकॉइन का भविष्य

Bitcoin को सातोशी नकामोतो ने शुरुआत 3 जनवरी 2009 से किया था, और मांग बढ़ने के कारण इसमें इजाफा होता गया! आज पूरे विश्व में लगभग एक करोड़ के करीब Bitcoin है!

अगर Bitcoin के future के बारे में बात करे तो प्रारंभिक दौर में लोग इसको Fraud मानते थे, और इसमें निवेश करने की सलाह नहीं देते थे परन्तु समय के साथ इसका मूल्य और मांग बढ़ी! और आज यह बहुत महत्वपूर्ण मुद्रा का स्वरूप बन चूका है!

इस मुद्रा के लांच होने के 4 वर्ष बाद इंडिया में Reserve Bank of India ने 24 December 2013 vartual currency, Crypto Currency जैसे  Bitcoin आदि के लिए विज्ञप्ति जारी करके यह बताया था कि हम इस प्रकार की मुद्रा में लेनदेन को सही नहीं मानते है और इसकी अनुमति नहीं प्रदान करते है! क्योकि इस प्रकार का लेनदेन Risky होता है और इसपर रोक लगा दी थी!

परन्तु सुप्रीम कोर्ट ने भरतीय स्टेट बैंक द्वारा लगायी गयी रोक को हटा दिया था!

भारत में इसके लेनदेन को Wazirx Exchange के माध्यम से किया जाता है! लेकिन समय समय पर सरकार द्वारा इसके प्रति चेतावनी जरी की जा चुकी है कि बिटकॉइन से लेनदेन सावधानी पूर्वक करें!

Bitcoin के फ़ायदे

आज बिटकॉइन का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ रहा है औ जाने अनजाने अब दुनिया में कई देश और सरकारों ने इसको समर्थन देना और इसे कानूनी रूप से स्वीकृति देना प्रारंभ कर दिया है!

तो अब हम इसके फायदों के बारे में जान लेते है और जानते है बिटकॉइन से क्या फायदे होते है!

  1. Bitcoin का Transaction free of Cost होता है परन्तु अन्य किसी भी प्रकार के बैंकिंग लेनदेन पर आपको दो से तीन प्रतिशत Charge देना पड़ता है!
  2. सभी प्रकार के मुद्रा हस्तांतरण से यह काफी fast transaction होता है क्योकि इसको किसी भी बैंक का सर्वर और IP नहीं इस्तेमाल करनी पड़ती है.
  3. बैंक के द्वारा दिए गए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की तरह से इसके भुगतान की कोई limit नहीं है Bitcoin के माध्यम से कितना भी धन बस एक Click में दुनिया में कही भी बेजा जा सकता है.
  4. नकदी रखने की समस्या से Bitcoin निज़ात दिलाता है.
  5. लेनदेन के लिए पहचान बताये बिना इसका इस्तेमाल किया जा सकता है इसलिए यह सुरक्षित है.
  6. इसको रखने की कोई सीमा नहीं है बिटकॉइन के माध्यम से असीमित धन का संचय किया जा सकता है.
  7. आज कई वेबसाइट bitcoin Except करती है जहाँ आप कार, होटल रूम, प्लेन टिकट अन्य कई प्रकार का भुगतान कर सकते है.
  8. अंतर्राष्ट्रीय व्यापर के लिए यह सबसे सुगम तरीका है इसमें आप कम से कम और अधिक से अधिक धन फ़ास्ट तरीके से स्थानांतरित कर सकते है!

बिटकॉइन के नुकसान

अभी तक हमने bitcoin के फायदों के बारे में जाना परन्तु Bitcoin के नुकसान क्या होते  है इनके बारे में भी जान लेते है!

  1. यह पूरी तरह से Electronic Virtual Currency है जिसे आप कभी Physical तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते है.
  2. किसी भी सरकार द्वारा इसका नियंत्रण न होने के कारण इसके सुरक्षा पर लगातार सवाल उठाए जाते है.
  3. सभी जगह इसको Exchange नहीं किया जा सकता है.
  4. BItcoin Exchange होने के बाद आपको अपना धन स्थानीय मुद्रा में प्राप्त होता है.
  5. Bitcoin को किसी भी बैंक में जमा नहीं किया जा सकता है.
  6. Bitcoin को अपने पास वॉलेट में रखने पर किसी भी प्रकार का व्याज नहीं मिलता.
  7. Bitcoin Fraud होने पर आप किसी भी प्रकार का कोई case नहीं कर सकते क्योकि अभीतक इसके लिए कोई कानून नहीं बना है!
  8. Account hack होने की दसा में आपको बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ सकता है आपके द्वारा गवाएं गए Bitcoin को किसी  भी प्रकार से वापस नहीं लाया जा सकता है.

बिटकॉइन कैसे कमाए  

बहुत से लोग Bitcoin को कमाना चाहते है तो अब हम उस प्रोसेस के बारे में जानेंगे जिसका इस्तेमाल बिटकॉइन कमाने में किया जाता है!

तो जानते है बिटकॉइन कमाने का तरीका क्या है

Bitcoin Official Websit https://bitcoin.org/en/ पर जाकर आप इसको खरीद सकते है 

  1. बिटकॉइन को किसी भी जगह जॉब करके नहीं कमाया जा सकता है, इसके लिए आपको अपनी पूँजी लगानीपड़ेगी और उस धन से Bitcoin Buy करना पड़ेगा तभी आप अपने वॉलेट के लिए इसे कमा सकते है!
  2. आप इसे कम मात्रा में या इसका सबसे छोटा अंश खरीद सकते है और समय के साथ जब Bitcoin price बढ़ता है, तो आप Bitcoin Sell कर सकते है और मुनाफा कमा सकते है इस प्रकार जब भी bitcoin का प्राइस गिरे तब खरीदे और बढ़ने पर बेंचकर अप इसमें बढ़ोत्तरी कर सकते है.

Bitcoin में Invest करने का तरीका

आप भी बिटकॉइन में Invest करके लाभ कमाना चाहते है तो हम आपको उन सभी तरीको से अवगत कराएँगे और उन सभी माध्यमो को बताएँगे जहा पर आप सुरक्षित तरीके से अपना Money Bitcoin में इन्वेस्ट कर सकते है!

India में दो Websites Bitcoin  को खरीदने और बेचने की सुविधा देती है और इसपर आप अपने भारतीय रुपया में लेनदेन कर सकते है!

यह भी पढ़े …….. मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2021 – पैसे कमाने के बेस्ट आइडियाज

Debited Meaning in Hindi – डेबिटेड राशी का क्या मतलब होता है

  1. Unocoin
  2. Zebpay

Bitcoin Purchase करने के लिए आपको इन वेबसाइट पर Visit करना होगा और इनपर अपना अकाउंट बनाना होगा!

Account बनाने के बाद आपको इसपर लॉग इन करके अपने वॉलेट को Create करके Bitcoin purchase करना होगा!

आप इनको नियंत्रित करने के लिए  Unocoin mobile app, Zebpay app को भी डाउनलोड कर सकते है!

बिटकॉइन प्राइस लाइव | बिटकॉइन करंट न्यूज़

अगर आपको बिटकॉइन करंट न्यूज़  और इसका Live Price जानना है तो Unocoin.com पर जाना पड़ेगा अथवा Zebpay.com वेबसाइट पर जाकर bitcoin सम्बंधित समाचार और इसके नवीनतम मूल्य की जानकारी मुफ्त प्राप्त कर सकते है!

Disclaimer

अंत में हमें यही कहना है कि अगर आप भी What is Bitcoin in Hindi लेख पढ़कर इसमें विनिवेश करना चाहते है तो अपने विवेकानुसार इसमें पूँजी को लगाये क्योकि लाखो लोग एक झटके में इससे धनवान बन गए और लाखों लोगों को इससे बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है!

इसलिए सावधानी पूर्वक ही इसमें इन्वेस्ट कने के बारे में सोंचे और तभी इन्वेस्ट करे जब Bitcoin Price Down हो तो आगे चलकर आपको Bitcion Profit  दे सकता है l

अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले औए हाँ अपनी राय कमेन्ट बॉक्स में लिखकर बता सकते है!

Leave a Reply

x