Educational Quotes In Hindi. शिक्षा पर सुविचार!

शिक्षा प्राप्त करके ही लोग जिन्दगी में किसी भी उचाई को पा सकते है, एक शिक्षित व्यक्ति अगर किसी कार्य को करने की योजना बनाता है तो वह उसके बारे में गहनता से अध्ययन करता है! तथा दूसरो से प्रेरणा लेने की कोशिश करता है!

जीवन में सफल सफल होने के लिए शिक्षित होना बहुत जरूरी है शिक्षा अंधेरे में उस चिराग की तरह है जो हमेशा आशा रुपी रोशनी से आपकी जिन्दगी को रोशन करता रहेगी!

यहाँ पर हम कुछ महान पुरुषो के विचारो जिन्हें Educational Quotes In Hindi के रूप में इस पोस्ट में आप लोगो को पढने को मिलेगा जो जिंदगी में बहुत काम आयेगा!

Best Educational Quotes in English and Hindi के माध्यम से आप जिन लोगो के विचारो को पढेंगे उन्होंने अपने जीवन में बहुत सफलता अर्जित की थी इसी लिए दुनिया के लिए प्रेरणा के श्रोत बनकर आज भी अमर है!

शिक्षा पर प्रेरक सुविचार

English:  “Education… has produced a vast population able to read but unable to distinguish what is worth reading.”

Hindi: “शिक्षा के माध्यम से ऐसी विशाल आबादी पैदा हुई है जो पढ़ तो सकती है पर पढ़ने लायक सामग्री को समझ नहीं पा रही है!”  (G. M. Trevelyan जी. एम्. ट्रेवेल्यन)

English: “Education is an admirable thing, but it is well to remember from time to time that nothing that is worth knowing can be taught.”

Hindi: “शिक्षा एक सराहनीय चीज है, लेकिन समय समय पर ये बात याद रखनी जरूरी ऐसा कुछ जो जानने योग्य नहीं है उसे सिखाया जा सकता!”  ( Oscar Wilde ऑस्कार वाइल्ड)

शिक्षा पर सुविचार

English:”You educate a man; you educate a man. You educate a woman; you educate a generation.”

Hindi: “अगर आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं तो आप एक पुरुष को शिक्षित करते हैं; लेकिन अगर आप एक महिला को शिक्षित करते हैं तो एक पूरी पीढ़ी आपके द्वारा शिक्षित होती हैं।” (ब्रिघम यंग Brigham Young)

English: “Education is not preparation for life; education is life itself.”

Hindi: “शिक्षा ज़िन्दगी की तैयारी नहीं है; शिक्षा खुद में ज़िन्दगी है!” (John Dewey जॉन डेवे)

Best Educational Quotes For Whatsapp

English: “Education is not the filling of a pail, but the lighting of a fire.”

Hindi: “शिक्षा से मतलब बाल्टी भरना नहीं है, बल्कि आग जलाना है!” (William Butler Yeats  विलियम बटलर यीट्स)

English: “Education is the ability to listen to almost anything without losing your temper or your self-confidence.”

Hindi: “बिना अपना आपा और आत्म विश्वास खोये, कुछ भी सुन सकने की योग्यता ही शिक्षा है।”(Robert Frost रॉबर्ट फ्रॉस्ट)

English: “If you think education is expensive, try ignorance.”

Hindi: “यदि आपको लगता है शिक्षा महंगी है तो अज्ञानता को आजमाइए!” (Robert Orben रॉबर्ट और्बेन)

शिक्षा पर प्रेरक विचार

English: “Education is the most powerful weapon which you can use to change the world.”

Hindi: “ज्ञान ऐसा शक्तिशाली हथियार है जिससे आप पूरी दुनिया बदल सकते है।” (Nelson Mandela नेल्सन मंडेला)

English: “There is no school equal to a decent home and no teacher equal to a virtuous parent.”

Hindi: “एक सभ्य घर जैसा कोई स्कूल नहीं है और एक गुणवान अभिभावक जैसा कोई शिक्षक नहीं है!” (Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी)

English: “Anyone who stops learning is old, whether at twenty or eighty. Anyone who keeps learning stays young.”

Hindi: “कोई भी जो सीखना छोड़ देता वह बूढ़ा है, फिर चाहे वह बीस का हो या अस्सी का, जो हमेशा सीखता रहता है जवान रहता है!” (Henry Ford हेनरी फोर्ड)

टॉप शिक्षा पर प्रेरक सुविचार For Facebook

English: “The task of the modern educator is not to cut down jungles, but to irrigate deserts.”

Hindi: “एक आधुनिक शिक्षक का काम हरे भरे जंगलों को काटना नहीं, बल्कि सूखे रेगिस्तान को सींचना है।” (C.S. Lewis सी.एस.लेविस)

English: “Intelligence plus character-that is the goal of true education.”

Hindi: “बुद्धिमत्ता और चरित्र – यह दोनों ही सच्ची शिक्षा का लक्ष्य है!” (Martin Luther King junior . मार्टिन लूथर किंग जूनियर)

English: “Education without values, as useful as it is, seems rather to make man a cleverer devil”

Hindi: “सिद्धांतों के बिना शिक्षा, एक मनुष्य को चालाक दैत्य बनाने जैसा है।” (C.S. Lewis सी. एस. लेविस)

English: “I am not a teacher, but an awakener.”

Hindi: “मैं पढ़ाने वाला नहीं बल्कि जगाने वाला हूँ!” (Robert Frost रॉबर्ट फ्रॉस्ट)

English: “The roots of education are bitter, but the fruit is sweet.”

Hindi: “शिक्षा की जड़ें कडवी होती है परन्तु फल बहुत ही मीठा होता है।” (Aristotle अरिस्तु)

English: “True, a little learning is a dangerous thing, but it still beats total ignorance.”

Hindi: “यह सच है, कि अधुरा ज्ञान खतरनाक होता है, परन्तु अज्ञानी होने से तो बेहतर होता है!” (Abigail Van Buren अबीगेल वैन बरेन)

शिक्षा पर शायरी

१- जो मेहनत से ध्यान लगाकर पढता है,

उसका कद भी बहुत बढ़ता है!

२- सच्ची बातो को जान लेना ही ज्ञान है, अपनी मेहनत से कुछ कर दिखाए वाही महान है!

educational Quotes

प्रेरणात्मक विचार

English: “To the uneducated, an A is just three sticks.”

Hindi: “एक अनपढ़ व्यक्ति के लिए, “A” का मतलब बस तीन डंडिया होती हैं!” (A. A. Milne  ऐ.ऐ. मिलने)

English: “Data is not information, information is not knowledge, knowledge is not understanding, understanding is not wisdom.”

Hindi: “आंकड़े जानकारी नहीं हैं, जानकारी ज्ञान नहीं हैं, ज्ञान समझ नहीं है, समझ बुद्धिमानी नहीं है!” (Clifford Stoll क्लिफोर्ड स्टोल)

English: “The illiterate of the future will not be the person who cannot read. It will be the person who does not know how to learn.”

Hindi: “जो व्यक्ति पढ़ नहीं सकता भविष्य में उसे अनपढ़ नहीं माना जायेगा, सीखने की कला को न जानने वाले को अनपढ़ माना जायेगा!” (Alvin Toffler अल्विन टोफ्फ्लर)

English: “Change is the end result of all true learning.”

Hindi: “सच्ची शिक्षा का अंतिम परिणाम परिवर्तन है!” (Leo Buscaglia  लियो बुस्काग्लिया)

English: “Live as if you were to die tomorrow. Learn as if you were to live forever.”

Hindi: “जियो तो ऐसे जैसे तुम्हे कल ही मर जाना है, सीखो तो ऐसे जैसे हमेसा जिन्दा रहना है!” (Mahatma Gandhi महात्मा गांधी)

English: “The only real failure in life is one not learned from.”

Hindi: “जीवन में केवल वही वास्तविक असफलता है जिससे आपने सीखा नहीं!” (Anthony J. D’Angelo एंथोनी जे.डी’ एंजिलो)

English: “The object of education is to prepare the young to educate themselves throughout their lives.”

vichar

Hindi: “शिक्षा का उद्देश्य नवयुवको को जीवन भर खुद को शिक्षित करने के लिए तैयार करना है।” (Robert M. Hutchins राबर्ट एम्. हचिंस)

English: “A liberal education is at the heart of a civil society, and at the heart of a liberal education is the act of teaching.”

Hindi: “एक सभ्य समाज का मूल उदार शिक्षा होती है, और एक उदार शिक्षा का मुख्या कार्य शिक्षण होता है!” (A. Bartlett Giamatti ए. बार्टलेट जियामेट्टी)

Leave a Reply

x