PDF file कैसे बनाये – सरल तरीका

अधिकतर लोग कभी न कभी पीडीएफ फाइल का इस्तेमाल करते है लेकिन अगर उन्हें खुद से PDF generate करनी पड़े तो असहज महसूस करते है, अथवा ऐसी परिस्थिति में किसी दुसरे कई सहायता लेते है, PDF File कैसे बनाये? PDF क्या होता है? तथा इसी प्रकार के PDF file से सम्बंधित तमाम प्रश्नों के उत्तर को हिंदी में खोजने की कोशिश  हमारे द्वारा इस लेख में की गयी है!

आधुनिक तकनीकी की दुनिया में लोगो को documents की जरूरत हर जगह लगी रहती है, और हर समय अपने साथ सभी कागजात लेकर चलना संभव नहीं है! तो ऐसी परिस्थिति में लोग hard copy  की जगह soft copy को रखना ज्यादा पसंद करते है! क्योकि soft copy को लेकर चलने में कोई दिक्कत नहीं होती इसे अपने मोबाईल या PC के अन्दर किसी न किसी format में सुरक्षित करना पड़ता है! और जहा चाहे वहा बस एक क्लिक में चन्द सेकंड में भेजा भी जा सकता है!

लोग Documents को PDF Format में रखना ज्यादा पसंद करते है, इसके पीछे भी एक कारण है!

पीडीएफ फाइल मेमोरी का इसतेमाल बहुत कम करती है, तथा इसकी स्पष्टता अन्य files के मुकाबले काफी अच्छी होती है!

PDF क्या है (What is PDF File)

अन्य फाइल्स की तरह PDF भी एक तरह का extension होता है जैसे किसी TEXT डॉक्यूमेंट में .Txt, Jpeg को .jpeg वैसे ही पीडीएफ फाइल के आगे .PDF Extension लगा होता है! जिसकी मदद से हम आसानी से किसी भी फाइल के बारे में जान सकते है,कि वह कौन सी फाइल या किस प्रकार का Document है!

PDF का Full Form

Pdf का फुल फॉर्म होता है Portable Document file. अन्य फाइल्स के मुकाबले PDF File को Share करना आसन होता है! लोग अगर Whatsapp, Email या किसी माध्यम से किसी फाइल को भेजना होता है तो PDF के माध्यम से भेजना ज्यादा पसंद करते है!  

यह भी पढ़े >>>>>>>>

कॉल डिटेल कैसे निकाले तुरन्त किसी भी नम्बर की

MSP (Minimum Sport Price) क्या है

What is business entrepreneur in Hindi?

पीडीएफ कैसे बनाये

PDF फाइल को बनाने के कई तरीके है जिनके माध्यम से आप अपनी किसी फाइल को PDF में convert कर सकते है! कई ऐसे Tools and Software है जिनका इस्तेमाल करके आप PDF फाइल बना सकते है!

सबसे पहले हम PC के माध्यम से PDF को Of Line कैसे बनाते है यह जान लेते है! अगर आप एक PC या Laptop User है तो लगभग सभी के कंप्यूटर में एक common Software होता है जिसे Adobe Photoshop कहते है! फोटोशॉप का इस्तेमाल करके आप जिस भी फाइल को PDF में बदलना चाहते है उसे PDF फोर्मेट में सेव करके कर सकते है,

इसके आलावा एक PDF Create करने करने वाला फ्री सॉफ्टवेर PDF24 को अपने कंप्यूटर में Download करके भी आसानी से अपने कंप्यूटर में रखी हुई फाइल को सेलेक्ट करके पीडीएफ में बदल सकते है!

Computer में ऑनलाइन PDF बनाने का तरीका

PDF file कैसे बनाये

अगर आप इन सभी तरीको से बचना चाहते है या आपको तुरन्त किसी विशेष समय पर PDF बनाना है और आपके pc में ऊपर बताये गए सॉफ्टवेर नही है तो PDF file कैसे बनाये इसके लिए आप तुरन्त अपने इन्टरनेट ब्राउजर को open करे और लिखे I Love PDF. और सबसे पहले जो लिंक आपको दिखाई देगी (www.ilovepdf.com)  उस पर जाकर भी आप PDF file बना सकते है!

मोबाइल में PDF कैसे बनाये

आज के समय में लोग mobile के माध्यम से बहुतायत मात्र में PDF file share करते है मोबाइल में PDF को बनाने के लिए काफी Apps google play store में उपलब्ध है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है!

परन्तु जो Trusted App है, उसकी जानकारी हम दे रहे है! इस अप्प के माध्यम से आप किसी भी Format की file को PDF में Convert कर सकते है और सबसे अच्छी बात इस app की यह है की इसमें PDF File Edit भी की जा सकती है!

PDF file कैसे बनाये

Foxit PDF Creator जो कि एक Free App है जिसका इस्तेमाल करना भी आसान है यह application Ofline Mod पर भी वर्क करती है!

इसके आलावा भी आपको गूगल प्ले स्टोर पर ढेरो एप मिल जायेंगे जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते है!

PDF फाइल कैसे Open करे!

किसी भी PDF को ओपन करने के लिए इसको किसी न किसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है!

Computer में पीडीएफ को खोलने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर है Adobe reader अथवा Adobe acrobat reader इसको आप download करके PDF file open कर सकते है!

Mobile में PDF खोलने के लिए कई app है, तथा कई मोबाइल कंपनिया पहले से WPS Office नाम का App preinstall करके देती है! जिसपर PDF आसानी से ओपन हो जाता है! अगर आपके मोबाइल में यह app install नहीं है तो आप PDF Reader, Adobe Acrobat Reader App को Download करके इस्तेमाल कर सकते है!

Word को PDF में कैसे बदले (Convert Word To PDF)

आपको अपने किसी Word document को pdf में बदलना है तो आप अपने PC से ऑनलाइन Convert कर सकते है Internet Browser में Ilovepdf.com पर जाकर आप अपने वर्ड फाइल को पीडीएफ में आसानी से बदल सकते है!

Word के आलावा इस साईट पर Excel to PDF में convert किया जा सकता है!

और अगर आपके पास एक से अधिक PDF Files है जिन्हे आप merge करना चाहते है तो आप ऊपर दी गई(Ilovepdf.com) साईट पर जाकर सभी फाइल्स का चुनाव करके एक में Free merge कर सकते है!

PDF का पासवर्ड कैसे हटाये (How to remove pdf password)

अधिकतर pdf files password डालकर secure कर दी जाती है, और पीडीएफ का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण यही है लेकिन कभी-कभी आप पासवर्ड भूल जाते है तो PDF File ओपन नहीं होती! और उसमे लिखे हुए या भेजे गए दस्तावेज का उपयोग आप नहीं कर सकते!

PDF file कैसे बनाये

तो ऐसी अवस्था में आप अपने PDF unlock करने के लिए https://smallpdf.com/  जाकर आपको जिस भी PDF File को अनलॉक करना है उसे सेलेक्ट करके उसका password remove का सकते है!

अवश्य पढ़े >>>>>>>>>

5G नेटवर्क क्या है? इंडिया में कब लांच होगा?

11 Business Tips for New Entrepreneurs in hindi 2021. बिजनेस टिप्स नए व्यापार में सफल होने के लिए

What is Network Marketing? या Multi Level Marketing ( MLM ) क्या है?

Conclusion>>

PDF file कैसे बनाये इन सभी सरल तरीको का इस्तेमाल करके आप कुछ ही समय में PDF file Generate कर सकते है! अगर आप JPEG और PNG फाइल को भी पीडीएफ बनाना चाहते है तो इन्ही साइट्स का इस्तेमाल कर सकते है!

Leave a Reply

x