रैम क्या है | मोबाइल और कंप्यूटर में Ram का क्या महत्त्व है

रैम क्या है? प्रत्येक स्मार्ट फ़ोन इस्तेमाल करने वाला इस नाम से परिचित होगा. लेकिन क्या आप Ram के बारे में विस्तार से जानते है? RAM  का Full Form क्या है? रैम कितने प्रकार की होती है? Ram Ka Matlab Kya Hota Hai? Ram क्या काम करती है? System  की बेहतरीन Performance के लिए कितनी रैम जरूरी है. ज्यादा रैम का मोबाइल लेना क्यों जरूरी है.

आज इस पोस्ट में हम RAM के बारे में जानने वाले है और किसी भी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल में रैम का क्या कार्य होता है, Computer Memory या Phone Memory Kya Hai? क्या बिना रैम के स्मार्टफ़ोन को Use किया जा सकता है. तो आइये आगे बढ़ते है-

Ram Kya Hai

रैम को अस्थाई मेमोरी भी कहा जाता है, कंप्यूटर या स्मार्टफ़ोन दोनों में सो तरह की मेमोरी का इस्तेमाल किया जाता है एक होती स्थाई मेमोरी जिसे हम Internal Storage भी कहते है, दूसरी होती है RAM जिसे अस्थाई मेमोरी भी कहा जाता है.

लेकिन अब सवाल यह आता है जब System में पहले से पर्याप्त Memory Space दिया होता है तो फिर RAM की आवश्यकता क्या है. क्या एक ही मेमोरी से कार्य नही चल सकता है तो आइये Ram के Technical Facts पर बात करेंगे.

RAM Ka Full Form Kya Hai

रैम के बारे में जानने से पहले आइये जानते है RAM का Full FORM क्या होता है, तो आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूँगा कि RAM Full Form है Random Access Memory.

Random Access Memory  को Direct Access Memory भी कहा जाता है.

अगर हम अपनी भाषा में बात करे तो इसे Realtime Access Memory भी कह सकते है.

अपने रैम और रोम दो प्रकार की मेमोरी के बारे सुना होगा तो Rom KA Full Form Read Only Memory होता है.

Ram साधारण तयः memory के मुकाबले में काफी महँगी होती है क्योकि जितना खर्च 16 GB मेमोरी को बनाने में आता है उतना ही खर्च 1 GB ram के निर्माण पर होता है.

RAM Primary Memory के तौर इस्तेमाल किया जाता है इस मेमोरी में पॉवर ऑन रहने तक Data रहता है लेकिन जब System Power O F हो जाता है तो इसमें रखा हुआ समस्त data स्वतः मिट जाता है और इसका Space Free हो जाता है.

Ram Ka Kya Matlab Hota hai

रैम आज के दौर में कंप्यूटर और मोबाइल दोनों के लिए महत्वपूर्ण है और हमेशा से किसी भी System की Performance उसमे इस्तेमाल की जाने वाली Ram पर ज्यादा निर्भर करता है.

जमीन किसके नाम है कैसे देखे | Bhulekh के द्वारा अपनी जमीन कैसे पता करे

Computer Ram Kya Hai यह जानने के लिए हम कई तरीकों का इस्तेमाल करते है जैसे जब भी हम किसी भी Input Method के द्वारा Computer को कोई Input प्रदान करते है. वह सीधे रैम पर जाता है और रैम अपने में उसको एक Address दे देता है और फिर System memory में उससे सम्बंधित फाइल, एप, विडियो, Mp3 को लाकर आपके सामने रख देता है.

जिसके कारण आपके सिस्टम मेमोरी को ज्यादा काम नहीं करना पड़ता और आपका लैपटॉप या मोबाइल स्मूथ कहलता है.

रैम कैसे कार्य करती है

 आज के समय में इंडिया में स्मार्ट फ़ोन यूजर्स बहुत तेजी से बढ़ रहे है और लोग किसी भी फ़ोन को लेने से पहले दुकानदार से पूछते है कि इस फ़ोन की रैम कितनी है और इस फ़ोन का स्टोरेज कितना है.

क्योकि यह सभी जानते है कि जितने ज्यासा रैम का फ़ोन होगा मोबाइल उतना ही फ़ास्ट चलेगा.

जब भी मोबाइल को चलाया जाता है तो हम एक ही समय पर कई सारे Apps  इस्तेमाल करते है, Game को खेलते है और कई Applications back Ground में Run किया करती है तो यह सभी उस समय RAM के Space का इस्तेमाल करते है.

वर्तमान में Mobile Phones RAM 1GB, 2 GB, 4 GB, 6 GB, 8 GB, 10 GB और 12 GB तक की रैम में उपलब्ध है.

आज के समय में Games, Application आदि ज्यादा रैम का इस्तेमाल करती है समय के साथ  एप्लीकेशन में कई सारे Features आते गए तो रैम भी बढाती गयी.

ज्यादा रैम होने के कारण आप कई Applications को एक साथ चला सकते है लेकिन वही अगर आपकी RAM कम है तो आगर आप एक साथ कई सरे Apps Run करते है तो आपका Smartphone Slow हो जाता है या Hang करने लगता है.

कितने रैम का फ़ोन लेना चाहिए

अब सवाल आता है कि कितने रैम का फ़ोन लेना सही रहेगा, तो यह आपके इस्तेमाल और आपके Budget पर निर्भर करता है.

अगर आप ज्यादा गेम खेलते है और जो अधिक मेमोरी का इस्तेमाल करते है तो आपको हमेसा उसके अनुसार ही मोबाइल फ़ोन लेना चाहिए.

RAM के प्रकार – (Types of RAM)

रैम दो तरह की होती है और दोनों की क्या विशेषता होती है यह हम जानते है-

  • DRAM (डायनमिक रैम)
  • SRAM ( स्टैटिक रैम)

1- DRAM क्या है

DRAM को Dynamic Ram कहा जाता है, और DRAM का फुल फॉर्म होता है Dynamic Random Access Memory.

यह मेमोरी हमेशा चलायमान रहती है और जब भी इसका इस्तेमाल किसी भी System में किया जाता है तो उसके स्टोरेज को मैनेज करने के लिए उसे बार-बार Refresh किया जाता है.

DDR3 RAM इसी श्रेणी में आती है. मोबाइल से पैसे कैसे कमाये

2- SRAM

SRAM का FULL Form है – Static Random Access Memory. Call Barring क्या है | कॉल बारिंग को Enable, Disable, कैसे करे.

जैसा की इसके नाम में Static आता है जिसका मतलब होता है स्थिर. इस RAM  को रिफ्रेश नहीं करना पड़ता है, और इसमें डाटा स्थिर रहता है.

इस मेमोरी में सेव डाटा पॉवर बंद हो जाने पर अपने आप मिट जाता है. यह मेमोरी अन्य सभी के मुकाबले बहुत फ़ास्ट होती है और सिस्टम के तेज चलने में इसका बहुत योगदान होता है.

इसको CATCH Memory के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन इसको ज्यादा पॉवर की जरूरत पड़ती है.

रैम की विशेषताए (Characteristics of RAM)

  • RAM system का प्रमुख हिस्सा होती है.
  • यह अन्य किसी भी मेमोरी की तुलना में ज्यादा महँगी होती है.
  • रैम के बिना कंप्यूटर या स्मार्ट फ़ोन कार्य नहीं कर सकता है.
  • रैम को प्राथमिक मेमोरी भी कहा जाता है.
  • पॉवर ऑफ होने पर रैम मेमोरी खाली हो जाती है.
  • यह बहुत फ़ास्ट डाटा आदान और प्रदान करती है.
  • सभी App, Programs Run करने के लिए RAM Memory का इस्तेमाल करते है.

कंप्यूटर रैम और मोबाइल रैम में क्या अंतर है

Mobile RAMPC RAM
मोबाइल में LPDDR का इस्तेमालComputer में PCDDR का इस्तेमाल
LPDDR Full Form Low Power Double Data Synchronous RAMPCDDR  Full Form- Standard Double Data Synchronous RAM
कम पॉवर पर कार्य करना प्राथमिकता  Performance  और स्पीड बढाने के लिए प्राथमिकता

Conclusion

यह भी पढ़े…..  मोबाइल में हिंदी टाइपिंग करने का बेहतरीन और फ़ास्ट तरीका

रैम का प्रमुख कार्य आपके मोबाइल या PC के परफॉरमेंस को बढ़ाना है. इसके इस्तेमाल से आप अपने सिस्टम से काफी तेजी से Performance करा सकते है.

ज्यादा RAM का Mobile लेने पर आपको Hang जैसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसलिए रैम क्या है और मोबाइल या PC/ Laptop को खरीदते समय RAM के बारे में अवश्य जानकारी ले ले. आज इस लेख में हमने आपको RAM Kya Hai इस सम्बन्ध में जानकारी उपलब्ध करायी और आशा है आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा.

लेख पसंद आने पर आप इसे अपने दोस्तों में शेयर कर सकते है और हमें कमेन्ट करके बता सकते है.

Q&A About RAM

Q. Mobile कितनी RAM का लेना चाहिए?

A. MOBILE RAM आपके इस्तेमाल पर निर्भर करती है परन्तु वर्तमान में अगर आप स्मार्ट फ़ोन लेने जा रहे है तो कम से कम 4 GB होनी चाहिये.

Q. RAM का फुल फॉर्म क्या है?

A. RAM Full Form is Random Access Memory

Q. RAM कितने प्रकार की होती है?

A. रैम दो प्रकार की होती है 1- Static RAM, 2- Dynamic RAM.

Q. मोबाइल में रैम का मतलब क्या है?

A. मोबाइल में रैम Power और Performance को Balance करती है. RAM memory के मुकाबले बहुत Fast होती है.

Q. मेरे मोबाइल में रैम कितना है?

A. आप अपने मोबाइल के रैम को Mobile Settings में जाकर चेक कर सकते है.

Q. Mobile मेमोरी को कैसे Check करे?

A. अपने मोबाइल के सेटिंग्स में जाये वहा आपको About Device का Option मिलेगा, जहाँ से आप अपने फ़ोन की मेमोरी और रैम जान सकते है.

Leave a Reply

x