जमीन किसके नाम है कैसे देखे | Bhulekh के द्वारा अपनी जमीन कैसे पता करे

खेत या मकान की जमीन देखने की विधि : नाम द्वारा, खसरा संख्या द्वारा या खाता संख्या द्वारा

आज के समय में जमीन किसके नाम है, या मेरे नाम कितनी जमीन है, मेरा खेत का नम्बर या गाटा संख्या क्या है, नाम से जमीन कैसे निकाले. मेरी जमीन का रकबा कितना है? इन प्रश्नों का उत्तर आपको बस 2 मिनट में पा सकते है.

अपने नाम की जमीन का पता करना या किसी के भी नाम कितनी जमीन है यह जानना बहुत आसान है. जमीन किसके नाम है App के माध्यम से भी पता किया जा सकता है. तथा सरकार के पास आपकी जमीन का रिकॉर्ड मौजूद है, जिसको अब Online उपलब्ध कराया जा चुका है.

आज हम इस आर्टिकल में जमीन सम्बन्धी सारी जानकारी आपको उपलब्ध कराने वाले है जिसके माध्यम से आप भारत के किसी भी राज्य की जमीन को आसानी से पता कर सकते है.

किसके नाम पर कितनी जमीन है

पहले के समय में जब जमीन की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध नहीं थी तब लोग अपनी जमीन पता करने के लिए पटवारी/लेखपाल के पास चक्कर लगाते थे या गाँव के किसी व्यक्ति जो इस मामले में जानकारी रखता होता था उससे जानकारी लेते थे की मेरे नाम कितनी जमीन है? और वह जैसा बता देते थे वैसा हमें विश्वास करना पड़ता था.

क्योकि हमारे पास इसके अतिरिक्त कोई चारा नहीं था इस वजह से लोगो को अपनी जमीन की सही जानकारी नहीं मिल पाती थी.

परन्तु Digital युग में आज यह सारी जानकारी संभव है और विश्वासनीय है. तो चलिए आज हम जानते है खेत किसके नाम है या मकान किसके नाम है यह जानकारी.

मेरे नाम कितनी जमीन है जाने

Zameen kiske naam hai अगर यह जानकारी आपको चाहिए तो आपको अपने राज्य के भूलेख के वेबसाइट पर जाना होगा, और वहां पर आपको कुछ जानकारी डालनी होगी और आप जमीन की डिटेल पता कर सकते है.

 Bhulekh Website सभी राज्यों के लिए अलग – अलग बनायीं गयी है, आप जिस राज्य की जमीन के बारे में जानना चाहते है उस राज्य की ही वेबसाइट पर जाना पड़ेगा. और आप जमीन के मालिक की जानकारी निकाल सकते है.

मोबाइल से जमीन कैसे पता करे

खेत किसके नाम है या मेरे नाम कितने खेत है यह जानकारी अपने Mobile के माध्यम से आसानी से निकाल सकते है, और यह जानकारी निकालना बहुत ही आसान और फ्री है. जमीन की जानकारी के अलावा आप उसके खसरे को या इन्तखाब को भी प्रिंट कर सकते है.

खेत का इन्तखाब कैसे निकाले

तो दोस्तों हम आपको नीचे Step By Step जमीन किसके नाम पर है यह पता करने की विधि बता रहे है और आप उसका इन्तखाब भी निकाल कर अपने पास रख सकते है या जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल भी कर सकते है तो आइये जानते है खसरा कैसे निकाले?

महत्वपूर्ण जानकारी …….

आयुष्मान भारत के अस्पतालों की लिस्ट 

नेटवर्क मार्केटिंग का सच जो कोई नहीं बताएगा 

यह उपाय आपको जिन्दगी भर टाइफाइड से बचाएगा 

खेत बाग़ या जमीन किसके नाम है

हम आपको उत्तर प्रदेश के अंतर्गत भूलेख के माध्यम से जमीन को पता करने का तरीका बता रहे है परन्तु सभी राज्यों में यह जानकारी लगभग एक तरीके से ही पता की जा सकती है परन्तु अगर आपको अपने राज्य से सम्बंधित जानकारी भी चाहिए तो कमेन्ट में लिख कर बता सकते है हम आपके लिए स्पेशल लेख को लेकर आएंगे.

आइये जानते जानते है यह जानकारी फोटो और चरणबद्ध तरीके से

  • Step – 1. – सबसे पहले आपको http://upbhulekh.gov.in/ पर जाना होगा. Direct Link
  • Step – 2.- यहाँ आपको कई Option मिलेंगे परन्तु आपको खतौनी अंश-निर्धारण की नक़ल देखे पर क्लिक करना है.जमीन किसके नाम है
  • Step – 3.– अब आपको एक नए पेज में UP के सारे जिले दिखाई पड़ेंगे आपको अपना जिला सेलेक्ट करना है.
  • Step – 4.– जब आप जिले पर क्लिक करते है तो आपके जिले पड़ने वाली सारी तहसील की लिस्ट खुल जाएगी वहां से आपको अपने तहसील का चयन करना है.
  • Step – 5.– तहसील का चयन करने के पश्चात् उस तहसील के अन्दर पड़ने वाले समस्त गाँवो की लिस्ट मिलेगी उसमे से आप अपने गाँव को चयनित कर सकते है या आप अपने गाँव के नाम का पहला अक्षर सेलेक्ट करे तो आपको उस अक्षर से पड़ने वाले गाँवो के नाम मिल जायेंगे उनमे से अपने गाँव को चयनित करे.
  • Step – 6.– गाँव का नाम चयन करने के बाद आपको एक नए पेज में तीन आप्शन मिलंगे 1 खसरा/गाटा संख्या द्वारा खोजे. 2 खाता संख्या द्वारा खोजे. 3 नाम द्वारा खोजे.जमीन किसके नाम है
  • Step – 7.– आप मांगी गयी जानकारी जब डाल देते है तो आपको उद्धरण देखे आप्शन पर क्लीक करना होगा, जब आप इसपर क्लिक करेंगे तो आपको नए पेज में Captcha Code डालकर Submit कर देना है.जमीन किसके नाम है
  • Step – 8.–  Submit करते ही आपको उस जमीन के सम्बन्ध में पूरी जानकारी मिल जाती है जैसे वह जमीन किसके नाम है, जमीन का रकबा कितना है, जमीन की गाटा और खाता संख्या क्या है आदि.जमीन किसके नाम है

यह भी पढ़ें >>>>>>संतुलित आहार और प्रकार – प्रतिदिन भोजन में आवश्यक पोषक तत्व

सूखी खांसी का बढ़ियां घरेलू उपचार

मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2021 – पैसे कमाने के बेस्ट आइडियाज

आपने कभी कॉर्न फ्लोर खाया है 

अपने राज्य की जमीन की जानकारी निकाले

हमने ऊपर के लेख में उत्तर प्रदेश की जमीन का रकबा कैसे निकले यह जानकारी दी है परन्तु हम नीचे आपको अन्य राज्यों की जमीन कैसे पता करे जैसे MP, बिहार, राजस्थान, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, महाराष्ट्र, दिल्ली, चंदीगढ़, पंजाब, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा आदि राज्यों से सम्बंधित ज़मीन की जानकारी को ले सकते है.

क्रम संख्या राज्य का नाम वेबसाइट लिंक 
1आंध्र प्रदेशClick Here
2असमClick Here
3बिहारClick Here
4छत्तीसगढ़Click Here
5दिल्लीClick Here
6गुजरातClick Here
7हरियाणाClick Here
8हिमाचल प्रदेशClick Here
9झारखंडClick Here
10केरलClick Here
11कर्नाटकClick Here
12महाराष्ट्रClick Here
13मध्य प्रदेशClick Here
14मणिपुरClick Here
15उड़ीसाClick Here
16पंजाबClick Here
17राजस्थानClick Here
18तेलंगानाClick Here
19त्रिपुराClick Here
20उत्तराखंडClick Here
21पश्चिम बंगालClick Here
सभी राज्यों के भूलेख लिंक 

Leave a Reply

x