Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana Hospital In India
Ayushman Bharat Hospital List :- यह लेख उन सभी लोगो को समर्पित है जो Past में किसी कारणवश अपना इलाज नहीं करा पाए उनमे से कई लोगो ने समुचित इलाज न मिलने की वजह से अपनी जान गवां दी!
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कई जन कल्याणकारी योजनाओ की शुरुआत की गयी है, जिनमे से एक प्रमुख योजना है आयुष्मान भारत योजनाl
यह योजना उन सभी गरीब और असहाय लोगो के इलाज हेतु वरदान साबित हो रही है जो पैसो के आभाव में अपना समुचित इलाज नहीं करा पा रहे थे!
Ayushman Bharat Jan Arogya Yojna के तहत भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के द्वारा शुरू की गयी इस योजना से अब तक लाखो लोगो ने लाभ लिया हैl
लेकिन सभी हॉस्पिटल को इसमें शामिल नहीं किया गया है इसके लिए कुछ पप्रत्येक जिले में कुछ चयनित अस्पताल ही इस योजना के तहत मरीजो का इलाज करते है!
अगर आप भी जानना चाहते है कि हमारे आसपास कौन सा अस्पताल आयुष्मान योजना की सूची में शामिल है, जहा पर जाकर आप वर्ष भर में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते है तो अंत तक हमारे साथ आप बने रहे आपको पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी!
आयुष्मान भारत के अस्पतालों की नयी सूची 2023
सारांश सारणी
Ayushman Bharat Hospital List in Hindi 2023 को कैसे निकाले के तहत हम आपके लिए नवीन और नए शामिल हॉस्पिटल की लिस्ट Provide करवाएंगे वो भी PDF फॉर्मेट में!
सन 2018 से जबसे Ayushman Bharat yojna या कहे PMJAY Full Form Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna की शुरुआत की गयी थी, तबसे कई बार इस लिस्ट को संसोधित किया जा चूका है!
कई बार किसी शिकायत या अन्य कारण से पुराने अस्पतालों को निकाल दिया जाता है और इसके विस्तार के लिए और हॉस्पिटल को शामिल किया जाता है!
अगर आप के पास भी Ayushman Golden Card है और आप किसी बीमारी से ग्रसित है तो अपने नजदीकी या अपने देश भर में किसी भी अस्पताल में अपना अच्छा इलाज करा सकते है!
आयुष्मान के तहत रजिस्टर्ड हॉस्पिटल्स गोल्डन कार्ड धारक का वर्ष भर में पांच लाख तक का मुफ्त इलाज करने के लिए बाध्य है! तो सबसे पहले PMJAY के बारे में विस्तार से जान लेते हैl
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojna (PMJAY) क्या है? (Ayusman Bharat Yojna Kya hai?)
PMJAY अर्थात प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शरुआत हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कर कमलों के द्वारा 25 दिसंबर 2018 को की गयी थीl
जिसको पीएम जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत योजना के नाम से भी जाना जाता है! इस योजना का मुख्या उद्देश्य देश के गरीब और वंचित लोगो तक इलाज की बेहतर सुविधाओं को पहुचाना है!
ABY के तहत इस स्कीम में शहरी और ग्रामीण 10 करोड़ गरीब परिवारों को शामिल किया गया है जिनका स्वास्थ्य बीमा किया जाता है और किसी भी गभीर और जानलेवा बीमारी के इलाज के लिए उन्हें पांच लाख तक की राशी का इलाज चयनित अस्पतालों में Free किया जाता है!
Jio Caller Tune कैसे सेट करे | 5 तरीको से जाने अपने नंबर पर पसंदीदा जिओ ट्यून सेट करने का तरीका
आयुष्मान भारत योजना में शामिल बीमारियों की लिस्ट
शुरुआत में इस योजना के तहत कुछ ही बीमारियों को कवर किया जाता था परन्तु अब इसका दायरा काफी ज्यादा बढ़ा दिया गया है और इसमें लगभग सभी गंभीर बीमारियों को शामिल कर लिया गया है जिनका इलाज Ayusman Bharat Hospital In UP में मुफ्त किया जाता है!
नीचे दी गयी List के अंतर्गत आने वाली सभी बीमारियों को इस ABY Scheme के तहत Cover किया जाता है-
- OPTHALMOLOGY OLOG
- OBS। और स्त्री रोग
- कार्डियो थोरैसिक सर्जरी
- बाल चिकित्सा सर्जरी
- genitourinary सर्जरी
- न्यूरो सर्जरी
- अस्थि-रोग
- शल्य चिकित्सा कैंसर विज्ञान
- विकिरण ऑन्कोलॉजी
- प्लास्टिक और पुनर्निर्माण सर्जरी
- POLYTRAUMA
- बाल चिकित्सा कैंसर
- डेंटल सर्जरी
- सामान्य मेडिसिन
- NEPHROLYY
- CHEST DISEASES
- NEONATOLOGY
आयुष्मान भारत योजना का लाभ कैसे प्राप्त करें? Ayusman Bharat Am I eligible How To Check
जैसा हम पहले ही बता चुके है इसके तहत पूरे देश भर के 10करोड़ परिवारों के तहत 50 करोड़ लोगो का एक वर्ष में 5 लाख रु. तक का मुफ्त इलाज होना है!
लेकिन इसका लाभपाने के लिए आपको कुछ शर्तों का पालन करना होगा! सबसे पहले आपका नाम Ayushman Bharat Scheme List में होना आवश्यक है!
अगर आप जानना चाहते है कि हमारा नाम आयुष्मान भारत योजना में है या नहीं, तो आप इसे स्वयं अपने मोबाईल अथवा लैपटॉप पर देख सकते है!
इसके लिए आपको हमारे दिए गए लिंक पर Click करके जा सकते है
आयुष्मान भारत योजना की विशेषताए और लाभ
हमने ABY के तहत मिलने वाले लाभों को नीचे सूचीबद्ध किया है:
- देश के गरीब परिवारों का पांच लाख तक का इलाज चयनित अस्पतालों के माध्यम से मुफ्त किया जाता है.
- Ayusman Bharat Yojna एक प्रकार का Health Insurance है.
- Ayusman Bharat Yojna के Hospital की List आप अपने मोबाइल पर देख सकते है और पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है.
- इस योजना से देश के 10 करोड़ परिवारों के 50 करोड़ लोगो का मुफ्त इलाज किया जायेगा.
आयुष्मान भारत में अपना नाम कैसे देखें?
अगर आप भी जानना चाहते है कि आयुष्मान भारत में न कैसे चेक करे, या आयुष्मान भारत में नाम कैसे खोजे? तो आपको हमारे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

Step -1 सबसे पहले https://mera.pmjay.gov.in/search/login इस लिंक पर जाएँ.
Step -2 फिर अपना मोबाइल नंबर और नीचे दिया गया Captcha Fill करे
Step –3 Generate OTP Button पर क्लिक करे.
Step – 4 दर्ज किये गए Mobile Number पर भेजे गए OTP को डाले और Next पर Click करें
Step -5 अब दिए गए Option में से किसी को भी भरकर आप अपना नाम आयुष्मान सूची में देख सकते है
आयुष्मान भारत योजना ग्रामीण के तहत आने वाले परिवार
- अनुसूचित जाति, जनजाति और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार.
- ऐसे परिवार जिसमे 16 वर्ष से 59 वर्ष के बीच कोई कमाने वाला पुरुष नहीं है.
- भूमिहीन परिवार.
- विकलांग व्यक्ति.
- बेघर परिवार.
- आदिवासी समुदाय के परिवार.
- बंधुआ मजदूर.
- वह परिवार जिनके घर पर छत नहीं है.
- गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार.
आयुष्मान भारत योजना शहरी के अंतर्गत आने वाले परिवार
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत शहरी क्षेत्र में आने वाले परिवार को निम्न भागो में व्यक्त किया गया है (यह भी पढ़े>>>संतुलित आहार और प्रकार – प्रतिदिन भोजन में आवश्यक पोषक तत्व)
- बिजली मिस्त्री
- घरेलू मदद करने वाले
- माली
- रिक्शा या गाड़ी खींचने वाले
- निर्माण श्रमिक
- प्लंबर
- वेल्डर
- राजमिस्त्री
- कारीगर
- दर्जी
- ड्राइवर
- कंडक्टर
- चित्रकार
- सिक्योरिटी गार्ड
- दुकानदार
- कॉबलर आदि
- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आने वाले रोग
- बाईपास तरीके से कोरोनरी आर्टरी का बदलाव
- प्रोस्टेट कैंसर
- करॉटिड एनजीओ प्लास्टिक
- Skull base सर्जरी
- डबल वाल्व रिप्लेसमेंट
- Pulmonary वाल्व रिप्लेसमेंट
- एंटीरियर स्पाइन फिक्सेशन
- Laryngopharyngectomy
- टिश्यू एक्सपेंडरवॉशर मैन
- चौकीदार
- Rag पिकर्स
- यंत्रीकी
- सफाई कर्मचारी
Ayusman Bharat Card (Golden Card) कहाँ और कैसे बनवाये
अगर आप भी भारत सरकार के आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक आयुष्मान कार्ड बनवाना पड़ेगा जिसे आप नजदीकी जनसेवा केंद्र, अपने सी एच सी केंद्र और नजदीकी आयुष्मान हॉस्पिटल में जाकर बनवा सकते है!
इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नम्बर लेकर जाना पड़ेगा! और वहा पर जाकर आपको अपना फिंगर प्रिंट देना!
लगभग 24 घंटे के बाद आपका आयुष्मान गोल्डन कार्ड बन जाता है जिसे आप वही जाकर प्राप्त कर सकते है!
आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट ऑनलाइन देखने का तरीका
अब अगर आपको इलाज के लिए इस योजना का लाभ लेना है रो आपको उस Hospitals की Information होनी जरूरी है जहा जाकर आप पांच लाख रुपये तक का फ्री इलाज करा सकते है!
तो इसकी जानकारी हम नीचे देने वाले है जहाँ से आप Ayushman Bharat Hospital List PDF में प्राप्त कर सकते है!

Step 1
सबसे पहले आपको pmjay.gov.in की Official Website पर जाना होगा.
या हमारे दिए गए लिंक से सीधे आप जा सकते है. ABY Hospital List
Step 2
Hospital Search Box में आपको नीचे दिए गए Options को Select करना है-
- State:- राज्य का नाम
- District:- जिला का नाम
- Hospital Type:- हॉस्पिटल के प्रकार
- Speciality:- विशेषता सेलेक्ट
- Hospital Name:- अस्पताल का नाम सेलेक्ट
- Empanelment Type:- एम्पनेल्मेंट टाइप सेलेक्ट
- Captcha Box में Captcha टाइप
- Search आप्शन पर क्लिक
Step 3 (यह भी पढ़े >>>ICU (आई सी यू) का Full Form – Medical ICU की फुल जानकारी)
अगले चरण में आपको उन सभी हॉस्पिटल की लिस्ट मिल जाएगी जो आयुष्मान के तहत आपके जिले में पंजीकृत हैंl
इसमें आपको हॉस्पिटल की पूरी डिटेल जैसे बीमारियों का इलाज फोन नंबर ई-मेल और उसका पूरा पता मिल जाता है!
Ayushman Bharat Toll Free Helpline Number
Ayushman Bharat Hospital List को खोजने या इससे सम्बंधित किसी अन्य जानकारी को आप जानना चाहते है तो आप टोलफ्री नम्बर 14555/ 1800111565 पर संपर्क कर सकते है!
Disclaimer:- आज हमने Ayushman Bharat Hospital List को जानने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जाना और इसके माध्यम से आप Ayushman Bharat Hospital List UP, Ayushman Bharat Hospital List Lucknow, Ayushman Bharat Hospital List Kanpur या अपने जिले अथवा शहर के अस्पतालों को खोज सकते है!
आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये! धन्यवाद