What is Network Marketing in Hindi? या Multi Level Marketing ( MLM ) क्या है? : फायदे और नुकसान
Network marketing या Multi level marketing या Chain marketing एक ऐसा व्यापार है जिसके माध्यम से किसी उत्पाद (Product) या सेवा (Service) को सीधे उपभोक्ता तक पहुचाया जाता है|
इसमें उत्पाद को ग्राहकों तक पहुचाने के लिए व्यक्तियों का एक समूह बनाया जाता है, और वही लोग इस उत्पाद को पहुचाने, उसके बारे में बताने का कार्य करते है.
मार्केटिंग के प्रकार : Types of marketing
उपभोक्ता तक उत्पाद या सेवा पहुचाने मुख्य दो तरीके है,
Traditional Marketing
किसी भी Company को Traditional Marketing या पारंपरिक विपणन के माध्यम से उपभोक्ता तक उत्पाद या सेवा को पहुचाने के लिए कई दौर से गुजरना पड़ता है, उत्पाद उपभोक्ता तक बाद में पहुचता है सबसे पहले किसी प्रोडक्ट की परिकल्पना की जाती है उसके उपरांत उसका उत्पादन, विज्ञापन, फिर उसका विपणन, विपणन के अतर्गत Distributors, Retailers सभी का commission जुड़ा होता है|
Network marketing या Chain marketing
Network marketing या Chain marketing के माध्यम उत्पाद या सेवा को सीधे उपभोक्ता तक पहुचाया जाता है सबसे अच्छी बात जो नेटवर्क मार्केटिंग की ये है कि इसमे commission Product sell होने के बाद दिया जाता है इसलिए product पर लागत कम आती है और company को नुकसान होने की संभावना कम हो जाती है |
History of Network Marketing (नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास)
नेटवर्क मार्केटिंग का इतिहास आज से लगभग 90 वर्ष पुराना है सन 1930 में अमेरिका के महान रसायन शास्त्री कार्ल रेनबॉर्ग द्वारा बिटामिन नाम की कंपनी से यह सिलसिला शुरू हुआ| धीरे धीरे इसने बाजार में अपने पैर पसारने शुरू किये.
1939 में इस कंपनी का नाम बदलकर (Nutralite) न्यूट्रालाईट कर दिया गया |
भारत में नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत आजादी के बाद 1955 में हुआ, जो की अब दिन ब दिन बहुत तेजी बढाती हुई इंडस्ट्री है. और एक अनुमान के मुताबिक सन 2025 तक इसका व्यापार लगभग 63 हजार करोड़ रुपये होने का अनुमान है |
नेटवर्क मार्केटिंग के महत्त्व को समझते हुए Indian Government सितम्बर 2016 में इसके लिए एक गाइड लाइन भी जरी कर दी थी| ताकि इस Business के लिए कुछ नियमो का निर्धारण किया जा सके. आज के समय में बिज़नेस के कई क्षेत्रो में नेटवर्क मार्केटिंग का शेयर अपने व्यापार को बढाया जा रहा है.
Network marketing success के मूल मंत्र
अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना चाहते है तो नेटवर्क मार्केटिंग को ज्वाइन करने से पहले कुछ प्रमुख बातो का अगर ध्यान रखा जाये तो सफलता निश्चित ही आपके कदम चूमेगी |
Company objective (कंपनी का उद्देश्य)
हमारे यहाँ एक कहावत है की ‘होनहार बिरवान के होत चीकने पात’ हमारे कहने का मतलब है कि जिस भी कंपनी को हम ज्वाइन करने जा रहे है उस कंपनी का उद्देश्य कही सिर्फ पैसा कमाना तो नहीं है? क्योकि जो कंपनी केवल पैसे को कमाने के उद्देश्य से बाजार में कदम रखती है, और अपने ग्राहकों की अवश्यकताओ को दरकिनार कर देती है. ऐसी कंपनी का कोई भविष्य नहीं है.
इसलिए किसी भी कंपनी को नेटवर्क मार्केटिंग की द्रष्टि से ज्वाइन करने से पहले बड़ी ही सावधानी पूर्वक उसके बारे में संपूर्ण जानकारी इकठ्ठा करे, फिर उसका अध्ययन करने के उपरांत ही ज्वाइन करे |
Company’s Principle and its Peoples (कंपनी का सिद्धांत और इसके लोग)
एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का सिद्धांत सिर्फ पैसे कमाना नहीं होता है, कंपनी में जुड़ने से पहले उसके उत्पाद अथवा सर्विस के बारे तथा उसमे जुड़े हुए लोगो के बारे जान ले |
कंपनी जिस भी मूल्य पर उत्पाद बेच रही है या जो उत्पाद ग्राहकों तक पंहुचा रही है क्या market में उसकी demand है या सिर्फ लोगो को करोड़ पति का सपना दिखाकर जोड़ने का काम किया जा रहा है| जो भी लोग कंपनी के साथ जुड़े हुए है वे product के बारे में बात करते है या आपको सिर्फ कमाने का प्लान समझाते है, ऐसे लोगो में सकारात्मक विचारो का आभाव होता है,ऐसे लोगो एवं ऐसी कंपनी सदा होशियार रहे |
Training Procedures. कंपनी में ट्रेनिंग कैसी दी जाती है ?
What is Network Marketing? या Multi Level Marketing ( MLM ) क्या है?
एक अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के सफल होने के पीछे जितना महत्त्व अच्छे लोगो का होना होता उससे भी महत्वपूर्ण लोगो की ट्रेंनिंग का होता है |
अगर कंपनी का फोकस लोगो की ट्रेंनिंग पर ज्यादा है तथा ट्रेंनिंग के माध्यम से प्रोडक्ट selling, प्रोडक्ट के फायदों के बारे में सही जानकारी उपलब्ध करने के बारे में, लोगो को कम्पनी के साथ जोड़ने, लोगो के व्यक्तित्व विकास, टीम को सपोर्ट करने के बारे में आदि चीजो के बारे में ट्रेंनिग दी जा रही है तो उस कंपनी का भविष्य बहुत ही उज्जवल है |
ऐसी कंपनी के साथ जुड़ने से आपको सफलता अवश्य मिलेगी |
Why join network marketing? नेटवर्क मार्केटिंग से क्यों जुड़े?
Low Investment. कम निवेश
इस Business को सुरु करने के लिए व्यक्ति को किसी कारखाने या दुकान या किसी अन्य प्रकार के Specific स्थान की जरुरत नहीं पड़ती है, तथा जोखिम बहुत कम होता है |
No age or education boundation उम्र व् शिक्षा की बाध्यता नहीं
नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ने के लिए कोई उम्र की बाध्यता नहीं है किसी भी उम्र का व्यक्ति इस बिज़नेस के साथ जुड़ सकता है |
इसमें चाहे आप ज्यादा पढ़े न भी हो तब भी आप सक्सेस हो सकते है |
समय और स्थान की बाध्यता नही
नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपने हिसाब से समय दे सकते है तथा दुनिया में कही भी इस व्यापर को किया जा सकता है |
Passive income निष्क्रिय आय
इनकम दो प्रकार की होती है active income and passive income. Active income वह आय होती है की जबतक हम कम कर रहे है तबतक हमारे पास पैसा आ रहा है और जब हम काम करना बंद कर देते है हमारी आय वही पर रुक जाती है जैसे नौकरी दुकान आदि |
लेकिन इसके विपरीत passive income के माध्यम से लगातार आय जारी रहती है, क्योकि नेटवर्क मार्केटिंग में आपके लिए आपकी टीम द्वारा काम किया जाता है तथा आपके न रहने के बाद भी आपकी आय जारी रहेगी |
Personality and skill development कौसल एवं व्यक्तित्व का विकास
नेटवर्क मार्केटिंग के साथ जुड़ने से आपके व्यक्तित्व का विकास बहुत तेजी से होता है, क्योकि इसमें आप तरह तरह के व्यक्तियों से मिलते है और वह अपना कौसल अपना अनुभव आपसे शेयर करते है तथा उनसे आपको बहुत सीखने को मिलता है |
Gain leadership ability. नेतृत्व करने की क्षमता का प्राप्त होना |
नेटवर्क मार्केटिंग के साथ जुड़ने के बाद आपके साथ जैसे जैसे लोग जुड़ते जाते है तो आपके पास एक टीम हो जाती है तथा आप उस टीम को leed करते है जिससे आपमें Leadership ability का विकास होता जाता है |
इसके अलावा आपको बहुत ही सम्मान मिलता है हजारो की भीड़ आपके साथ हमेसा खड़ी रहती है हमेसा आपको सुनने के लिए आतुर रहती है |
Top 10 network marketing companies in INDIA 2021
Safe & Secure Online Marketing Pvt. Ltd
Naswiz Retails
Vestige Marketing Private Limited
RCM
Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited
Forever Living Products
Amway India
Tupperware
Win Nature International Pvt Ltd
IMC
Conclusion निष्कर्ष
यह भी पढ़े >>
Dogecoin आपको कैसे करोड़ पती बना सकता है
ऑनलाइन और ऑफलाइन व्यापार दोनों में कौन बेहतर है
बिटकॉइन क्या होता है जाने विस्तार से
मोबाइल से पैसे कैसे कमाये 2021
नेटवर्क मार्केटिंग नाम या बदनाम
नेटवर्क मार्केटिंग या MLMक्या है इसके बारे में कहा जाता है कि लूटो, लूटो फिर लुट्वाओ लेकिन यह धारणा बिलकुल गलत नहीं है क्योकि past में कुछ ऐसी कंपनिया आई जो लोगो को सपने दिखाकर उनकी गाढ़ी कमाई को लेकर रातो रात गायब हो गयी, जिससे लोगो के मन मे इस इंडस्ट्री को लोग शक की निगाह से देखने लगे|
मै फिर कहता हूँ जो कंपनी सिर्फ सपने बेचने का व्यापार करती हो वह कंपनी ज्यादा दिनों तक मार्केट में टिकी नहीं रह सकती|
लेकिन इसके उलट एक सत्य यह भी है कि इस इंडस्ट्री जितने करोड़पती दिए है उतने किसी इंडस्ट्री ने नहीं दिए|
बस थोड़ी सी सावधानी, कड़ी मेहनत, सफ़लता का जूनून, आपको सफल बना सकता है |
What is Network Marketing? या Multi Level Marketing ( MLM ) क्या है? के माध्यम से आपको हमारी तरफ से दी गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये
धन्यवाद