[Check] E Shram Card Payment Status | ई श्रमिक कार्ड की क़िस्त ऐसे चेक करे

How To check E-Shram Card Payment Status In Hindi पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको ई श्रमिक कार्ड के पेमेंट स्टेटस के बारे में आपको जानकारी देंगे. E shram Card के माध्यम से सरकार के द्वारा श्रमिक भाइयों और बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है, और लोग उसके लिए अपना रजिस्ट्रेशन eshram.gov.in पर जाकर करवा रहे है.

सरकार के द्वारा असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगारों के लिए शुरू की गयी महत्वकांक्षी योजना योजना को शुरू किया गया है, और किसी भी महामारी के दौरान या अन्य किसी विशेष परिस्थिति में लोगो को Direct Benefit Transfer {DBT} के माध्यम से सीधे सहायता प्रदान की जानी है.

सभी E shram Card धारक अपने ई श्रम कार्ड के पैसे को ऑनलाइन कैसे जान सकते है यह हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे.

ई श्रमिक कार्ड स्टेटस www eshram gov in

इ श्रमिक कार्ड स्टेटस
योजना का नाम ई श्रमिक कार्ड योजना e-Shram Card Yojana
Official Website www.eshram.gov.in
योजना प्रारंभ वर्ष 2021-2022
योजना का उद्देश्य असंगठित कामगारों की सहायता
योजना का प्रारंभ करने वाली संस्था श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार
लाभ के लिए जरूरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
e-Shram card Registration Last Dateऑफिसियल वेबसाइट पर जाये
लाभार्थी असंगठित क्षेत्र के श्रमिक

ई श्रम कार्ड क्या है

आइये सबसे पहले यह जान लेते है कि What is e-shram Card. ईसराम कार्ड online क्या है? आसरम कार्ड क्या है?

हमारे देश में कई प्रकार के लोग अलग – अलग क्षेत्रो में काम करते है. उनमे से जो संगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग है उनका Data Government अपने पास रखती है, लेकिन आज तक की सरकारों ने असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगो के बारे में कोई जानकारी इकठ्ठा नहीं की. असंगठित क्षेत्र जैसे क्रषि कार्य जुड़े लोग, छोटे दुकानदार, रेहड़ी पटरी वाले, लेबर, खोमचे वाले, ड्राईवर, हेल्पर या अन्य वो लोग जो किसी संगठित क्षेत्र से नहीं जुड़े है उनको असंगठित श्रमिक कहा जाता है.

e-shram card Registration के माध्यम से वर्तमान सरकार इन सभी लोगो का डाटा इकठ्ठा कर रही है और इसके माध्यम से यह जानने की कोशिस हो रही है कि किस क्षेत्र में कितने लोग कार्य कर रहे है और उनमे क्या स्किल है. 22+ Trusted पैसे कमाने वाला ऐप 2022 [₹1000+ प्रतिदिन कमाये]

E Shram Card Registration Online

अगर आप भी ई श्रम कार्ड से फायदा लेना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. आप स्वयं www.eshram.gov.in वेबसाइट पर जाकर e shram card Free Registration कर सकते है. ई श्रम कार्ड में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक E Shram Card ID जारी कर दी जाती है जिसमे आपकी फोटो, जन्म तिथि, पिता का नाम, आपका occupation, पता और mobile Number दिया हुआ होता है. आप E Shram Card PDF Download कर सकते है, और यह भारत सरकार के Ministry of Labour & Employment के द्वारा पदत्त एक वैध पहचान पत्र है, जो भारत भर में  हर जगह मान्य है.

e-Shram Card बनवाने के लिए पात्रता – Eligibility of e-Shram Card

  • आवेदक भारत का नागरिक हो.
  • आवेदक की उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच हो.
  • आवेदक आय कर डाटा नहीं हो.
  • आवेदक किसी संगठित कारोबार से जुड़ा हुआ नहीं हो.
  • आवेदक राज्य सरकार केंद्र सरकार या उससे जुड़े उपक्रमों कार्यरत न हो.

Omicron Corona Virus क्या है | कोरोना की तीसरी लहर में ओमिक्रोन वायरस कितना खतरनाक होगा?

ईशर्म कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

सबसे पहले आपको यह जान लेना आवश्यक है कि ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी. और आइये जानते है-

  • Mobile Number जो आधार से लिंक हो.
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता

ई श्रमिक कार्ड का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे – How To Register E-Shramik Card Step by Step

NPCI Aadhar Number Seed Online in Hindi – जाने फुल प्रोसेस

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में ब्राउज़र को खोले.
  2. फिर आप श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की वेबसाइट eshram.gov.in पर जाये.
  3. यहाँ आपको दाहिनी तरफ REGISTER on e-Shram का बटन दिखाई देगा उस पर click करे.
  4. अब आप ई श्रम रजिस्टर के पेज पर पहुच जायेंगे.
  5. अब आपको दाहिनी तरफ Self Registration का Section दिखाई देगा वहा नीचे आपको अपने आधार से लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना है.
  6. फिर आपको कैप्चा भर कर Send OTP Button को क्लिक करना है.
  7. आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर एक OTP आयेगा जिसे भरकर आपको आगे बढ़ जाना है.
  8. अगले चरण में आपको अपना आधार नंबर डालना है और फिर कैप्चा भरकर Send Aadhar OTP पर Click करना है.
  9. आपके Aadhar Linked Mobile Number पर एक OTP फिर आयेगा जिसे भरकर OK करना है.
  10. अब आपके सामने आपके आधार की डिटेल ओपन हो जाएगी जहाँ आपको नीचे नेक्स्ट करना है.
  11. अगले चरण में आपको अपनी Personal Detail भरकर ok करना है.
  12. अब आपको अपने पते को भरना है.
  13. अब आपसे आपकी Educational Detail, Income की जानकारी मांगी जाएगी.
  14. अगले चरण में आपको अपनी  Skill / Occupations के बारे में जानकारी भरनी है.
  15. अंतिम चरण में आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भरकर ok कर देना है.
  16. अब आपके सामने भरी गयी सारी डिटेल Preview के रूप में दिखेगी आप उसको पढने के उपरांत अगर संतुष्ट है तो ok करे, अन्यथा एडिट पर क्लिक करके दुबारा सही करे.
  17. जब आप OK करेंगे तो आपके सामने एक e-Shram Card Open होगा और ऊपर की तरफ Download e-Shram Card का Option दिया होगा जिस पर Click करके आपको उसे PDF Format में Download कर लेना है.
  18. आप चाहे तो उसे प्रिंट करके इस्तेमाल में ला सकते है.

Digital Voter ID Card क्या है, e-EPIC कैसे डाउनलोड करे?

e-Shram Card के फायदे

  • आपके कार्य के बारे में सरकार के पास जानकारी होना.
  • आपमें क्या स्किल है यह जानकारी सरकार के पास होना.
  • सरकार के द्वारा बनायी गयी योजना का लाभ सीधे आपको प्राप्त होना.
  • सरकारी पालिसी को बनाने में सरकार को आसानी होना.
  • श्रमिको को आर्थिक सहायता मिलना.
  • श्रमिक की म्रत्यु पर सरकारी लाभ की प्राप्ति होना.
  • 60 साल की आयु होने पर सरकार के द्वारा पेंशन योजना का लाभ.

ई श्रम कार्ड की पहली क़िस्त कैसे चेक करे – How To Check UP e shram card installment Status online

E shram Card Balance Status को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना है और वह सभी श्रमिक जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है श्रमिक कार्ड की पहले किश्त को ऑनलाइन चेक कर सकते है. [घर बैठे] PAN Card कैसे बनायें (2022) | Online PAN Card Banane Ka aasan tarika.

अगर आपके खाते में ई श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है तो आप e shram Card Helpline Number पर काल करके उसकी जानकारी ले सकते है. आइये जानते है श्रमिक कार्ड के माध्यम से भेजे गए पैसे को कैसे चेक करे?

Self Registration Status, Update, Status Check on eshram gov in Direct Link

e-Shram Card Direct Limk
Official Website of Shram vibhagClick Here
e-Shram Online RegistrationClick Here

Check Payment Status of e-Shram card in Hindi

सरकार के द्वारा सीधे ई श्रम कार्ड के माध्यम से जो सहायता राशी श्रमिको को भेजी जा रही है उसको चेक करने का प्रोसेस नीचे दिया जा रहा है- [Free] e-PAN Card kaise Banaye | मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बनाये बिना किसी शुल्क के

  • आपका मोबाइल नंबर ई श्रम कार्ड में लग गया है अगर आपके खाते में कोई भी धनराशी ₹500. ₹1000, ₹3000 भेजी जाती है, तो आपको SMS के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा.
  • आपका मोबाइल नंबर बैंक खाते से लिंक होने पर आपको बैंक के द्वारा सन्देश के माध्यम से e shram card Payment Status के जानकारी मिल जाएगी.
  • आप बैंक में जाकर अपनी पास बुक ले जाकर भी इसकी जानकारी ले सकते है.
  • नजदीकी Bank Mitra, CSP Center पर जाकर आप आधार और फिंगर की सहायता से ई श्रम कार्ड के पैसो के बारे में जान सकते है.
  • अगर आप Mobile Banking, UPI, Phone Pe, Google Pay आदि चलाते है तो आप उसके माध्यम से अपने UP e shram card Balance Status की जानकारी ले सकते है.
  • अभी तक ई श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस ऑनलाइन की जानकारी के लिए कोई वेबसाइट नहीं है जैसे ही इसके सम्बन्ध में कोई जानकारी आयेगी हम आपको अपडेट देते रहेगे.

घर बैठे आधार संसोधन कैसे करे

 e-Shram Card Status से जुड़े हुए प्रश्न और उनके उत्तर [FAQs]

इ श्रम कार्ड का स्टेटस कैसे जाने?
e-Shram Card Payment Status को जानने के लिए आपको बैंक में जाकर पता करना होगा या आप अपने बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर पर आये सन्देश को देखे.
e-Shram Card की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
आप eshram.gov.in website पर जाकर अपना Free में Registration कर सकते है.
बिना मोबाइल नंबर लिंक के ई श्रम कार्ड कैसे बनवाये?
अगर आपका मोबाइल नंबर आधार में लिंक नहीं है तो आप किसी भी मोबाइल नंबर के साथ नजदीकी CSC Center पर जाकर Aadhar EKYC के माध्यम से अपना श्रम कार्ड बनवा सकते है.
ई श्रम कार्ड पर कितना पैसा आता है?
अपुष्ट खबरों के अनुसार सरकार श्रमिको की आर्थिक सहायता के लिए ₹500 प्रति महीने देने वाली है लेकिन कोई ऑफिसियल स्टेटमेंट सरकार की तरफ से नहीं आया है.
ई श्रम कार्ड में फोटो कैसे बदले ?
e-shram card में आधार से डाटा लिया जाता है अगर आपको कोई भी सुधार करना है तो आपको सबसे पहले अपना आधार संसोधित करवाना होगा.

Leave a Reply

x