Aadhar update Online in Hindi । मोबाइल से आधार कैसे अपडेट करे ऑनलाइन।

Aadhar update Online in Hindi, mobile से आधार अपडेट करनेका तरीका, घर बैठे अपने मोबाइल से आधार कैसे अपडेट करते है, बिना किसी डॉक्यूमेंट के आधार में जन्म तिथि कैसे बदले, आधार में मोबाइल नंबर कैसे लगाए खुद से।

आधार अपडेट ऑनलाइन हिंदी आज के समय में बहुत ही जरूरी दस्तावेज है लोगो ने इसके महत्त्व को समझते हुए बड़े पैमाने पर आधार कार्ड को बनवाया! लेकिन लोगो ने आधार जल्दी में बनवाने के चक्कर में या किसी अन्य कारण वश लोगो के आधार बनने में कुछ गलतिया रह गयी! इसलिए अपना aadhar update करे ऑनलाइन के माध्यम से करने की सारी प्रक्रिया हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है!

आधार संसोधन के लिए क्या जरूरी है

अगर आप अपने आधार में संसोधन करना चाहते है और आधार सेन्टर पर लगने वाली भीड़ और समय को बचाना चाहते है! तो आप स्वयं आधार कार्ड अपडेट ऑनलाइन कर सकते है!

आधार काड बनाने के दौरान जो एक कॉमन गलती हुई है वह है जन्मतिथि का गलत होना!

बहुत लोगो की जन्म तिथि (Date of birth) गलत आधार पर गलत दर्ज है! जिसकी वजह से लोगो को काफी समस्या आ रही है!

इसकी वजह से लोग जब अपना आधार बैक खाते पर FEED कराना चाहते है तो उनका आधार बैंक अकाउंट पर दर्ज नहीं हो पाता!

इसप्रकार की बहुत जरूरतों में या किसी ने अपना पता बदल लिया अथवा किसी के नाम में कोई अंतर है तो इसको हा आधार में स्वयं कैसे ठीक कर सकते है, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा जारी Aadhar card जिसे हिंदी में भारतीय विशष्ट पहचान प्रमाण पात्र कहा जाता है इसके बारे में पूरा विवरण हम प्रदान करेंगे!

अपने आप आधार में कौन सा संसोधन कर सकते है!

aadhar update self service

आधार की Self update  service  (SSUP) की वेबसाइट पर जाकर  माध्यम से आप ऑनलाइन आधार में जन्मतिथि संसोधन, आधार में नाम संशोधन, Gender संसोधन और पता (Address) Update कर सकते है!

इसके अतिरिक्त अगर आपको Biometrics Detail जैसे Finger print, Eyeris अथवा फोटो बदलवानी है तो आपको अपने नजदीकी Adhar enrolment centre Visit करना पड़ेगा! और वहा पर आपको adhar updation form को भरकर जमा करना पड़ेगा तथा आपसे इसके लिए 50 Rupee चार्ज लिया जायेगा आपकी डिटेल अपडेट कर दी जायेगी!

Aadhar self Updating के लिए जरूरी बिंदु

  • सबसे जरूरी बिंदु यह है कि आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से Registered होना चाहिए, नहीं तो आप इसका उपयोग नहीं कर पाएंगे!
  • Self service के तहत केवल Name, Date of Birth, Gender, address को ही update किया जा सकता है!
  • अपने नाम के अतिरिक्त अपने पिता अथवा पति का नाम भी बदला जा सकता है!
  • संशोधन आप अपने मोबाइल अथवा PC दोनों माध्यमो से कर सकते है!
  •  यह सुविधा हिंदी, English, बंगाली,गुजरती, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, तमिल, तेलगू, मराठी आदि भरतीय भाषाओ में उपलब्ध है!

अवश्य भी पढ़े >>>>>>>>

आधार कार्ड में अपडेट करे मोबाइल नंबर तुरन्त

अपना मोबाइल नम्बर कैसे पता करे

कॉल डिटेल कैसे निकाले तुरन्त किसी भी नम्बर की

आधार अपडेट करने हेतु document

Aadhar Self update में आप जिस भी संसोधन को कर रहे है उसके लिए आपको Sporting Document भी submit करना पड़ेगा इसमे कई प्रकार के दस्तावेज लिए जाते है जैसे आप अपनी पहचान अथवा नाम में संसोधन करना चाहते है तो उसके लिए आपको POI Full form Proof of identity यानि पहचान का प्रमाण पात्र प्रस्तुत करना होगा!

आधार में पहचान हेतु प्रमाण पात्र POI Document

UIDAI ने इसके लिए 32 प्रकार के दस्तावेज निर्धारित किये है कुछ महत्व पूर्ण Documents  के नाम हम यहाँ पर बता रहे है!

  1. पासपोर्ट
  2. पैन कार्ड
  3. फोटोयुक्त राशन कार्ड
  4. वोटर कार्ड
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. NAREGA Job कार्ड
  7. फोटो युक्त बैंक पास बुक
  8. विकलांग प्रमाण पत्र
  9. फोटोयुक्त विवाह प्रमाण पत्र
  10. School living certificate (SLC) अथवा TC transfer certificate

इस प्रकार के 32 दस्तावेज आप नाम को बदलने के लिए Scan करके Submit कर सकते है!

आधार में जन्मतिथि बदलने में लगने वाले डॉक्यूमेंट

DOB (Date of Birth) को Change करने हेतु 9 Documents की आवश्यकता होती है!

  1. जन्म प्रमाण पत्र
  2. पासपोर्ट
  3. SSLC(Secondary School Leaving Certificate)
  4. सरकारी बोर्ड, University द्वारा प्रदत्त अंक पत्र
  5. पैन कार्ड

इस प्रकार के 9 दस्तावेज है सभी का लिंक हम आपको उपलब्ध करा देंगे!

आधार में पता बदलने में लगने वाले दस्तावेज । Aadhar update Online in Hindi

  1. पासपोर्ट
  2. 3 माह का बिजली बिल
  3. राशन कार्ड
  4. वोटर कार्ड
  5. ड्राइविंग लाइसेंस
  6. NAREGA Job कार्ड
  7. बैंक पास बुक / स्टेटमेंट
  8. 3 महीने पुराना पानी का बिल
  9. बीमा पालिसी
  10. टेलेफोन लैंडलाइन का 3 माह पुराना बिल

इस प्रकार 23 supporting documents पता बदलने के लिए जरूरी है!

Aadhar update Online in Hindi इन दस्तावेजो की मूल कॉपी आपको Colored Format में scan  करके Upload करनी है!

अगर आप आधार सेण्टर के माध्यम से आधार संसोधन कराना चाहते है तो इनमें से किसी एक Document की Original Copy अपने साथ ले जानी पड़ेगी!

इसके अतिरिक्त अगर आपको अपना पता संसोधित करना है और आपके पास वर्तमान पते से सम्बंधित कोई भी Document नहीं है तब भी आप अपने पते में संसोधन कर सकते है!

 युआईडीएआई की तरफ से आपको आपके द्वारा दिए गए पते पर सत्यापन हेतु एक Letter बेजा जायेगा जिसके माध्यम से सत्यापन होगा इसमें 180 दिन का समय लग सकता है!

यह भी अवश्य पढ़े———–

घर की छत से लाखो कमाए (hydroponic farming business in Hindi)

11 Business Tips for New Entrepreneurs in hindi 2021. बिजनेस टिप्स नए व्यापार में सफल होने के लिए

What is Network Marketing? या Multi Level Marketing ( MLM ) क्या है?

तो दोस्तों आपको अपना aadhar update Online Hindi या आधार ऑनलाइन कैसे अपडेट करते हैं करे ऑनलाइन के माध्यम से दी गयी जानकारी कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताये! इस लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद!

Leave a Reply

x