[Free] e-PAN Card kaise Banaye | मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड बनाये बिना किसी शुल्क के

ई पैन कार्ड बनाने का सबसे आसान और fast तरीका

e-PAN Card kaise Banaye :- अगर आप एक मोबाइल user है और आपको अचानक पैन कार्ड की जरूरत पद जाती है, और आपने अभी तक अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया थाl

तो घबराने की जरूरत नहीं है, हम इस आर्टिकल में आपको बताने वाले है कि दो मिनट में PAN Card कैसे बनाया जाता हैl और यह भी बताएँगे कि पैन कार्ड को फ्री में कैसे बनाते है?

इसके लिए आपके पास एक Mobile Phone अथवा PC/ Laptop होना आवश्यक है जिसमें इन्टरनेट Connection होना  अनिवार्य है बस इतने में ही आप बिना किसी सहायता के और चार्ज के तुरंत अपना पैन कार्ड बनाकर e-PAN Card Download करके इस्तेमाल कर सकते हैl

 ई पैन कार्ड क्या है? e-Pan Card कैसे बनाते है?

e-PAN Card भारत सरकार के आयकर विभाग द्वारा जारी किया गया एक वैध भारतीय दस्तावेज है जिसपर एक परमानेंट अकाउंट नम्बर दिया होता हैl

PAN Card को बनाने के लिए आपको NSDL और UTIITSL की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई करना होता है, और इसके लिए आपसे 107रु. चार्ज भी किये जाते हैl

पैन कार्ड के आवेदन के उपरांत आपको अपने Documents को Physical तरीके से डाक द्वारा भेजना पड़ता है और उसके उपरांत आपका PAN Card Indian Post के द्वारा भेजा जाता है, जिसमे काफी समय लग जाता हैl

लेकिन अगर आप e-PAN Card के लिए Apply करते है तो आपको किसी भी प्रकार से Fees का भुगतान नहीं करना होता है ई पैन कार्ड आप फ्री में बना सकते हैl e-PAN Card kaise Banaye यह जानने के लिए पोस्ट में बने रहे!

Normal PAN Card की तरह से e-PAN Card का उपयोग भी उन सभी जगहों पर किया जा सकता है जहा पैन कार्ड की जरूरत होती है! पैन कार्ड का इस्तेमाल बैंक से 50,000 या इससे ऊपर की धनराशी निकलने या जमा करने के लिए, Account Opening के लिए तथा आयकर रिटर्न भरने आदि में इसके अतिरिक्त पैन कार्ड का उपयोग पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी किया जा सकता हैl

ई पैन कार्ड पर एक 10 अंको की अल्फान्यूमेरिक संख्या दी होती है जिसे Income Tax Department के द्वारा issue किया जाता हैl

ई-पैन कार्ड बनवाने में लगने वाले दस्तावेज

साधारण पैन कार्ड की तरह इसमें Proof of Identity, Proof of Address और Proof of Date of Birth के लिए आप अलग-अलग Documents का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैl

ई पैन कार्ड को बनाने के लिए आपको केवल अपने आधार कार्ड की आवश्यकता होती है, लेकिन यहाँ यह जान लेना आवश्यक है कि आपके आधार कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर दर्ज होना अनिवार्य हैl

Online PAN Card Kaise Banaye? Instant Pan Through Aadhar

मोबाइल के द्वारा ई पैन कार्ड बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा और आप बहुत आसानी से e-PAN Card  को बनाकर Download कर सकते है-

Step – 1

गूगल में instant Pan अथवा Income Tax india  search  करे या हमारे द्वारा दिए गए link का उपयोग करके सीधे Income Tax Department की वेबसाइट पर जाये.

e-PAN Card kaise Banaye

Step – 2

Income tax india e filing की वेबसाइट पर जाने के बाद आपको left side में Quick Links का Option मिलेगा जिसमे सबसे पहला लिंक होगा Instant PAN Through Aadhar इस link पर Click करें.

Step – 3

Link पर click करने के पश्चात आपको पेज लोड होने के बाद नीचे की तरफ दो Button दिखाई देंगे एक पर लिखा होगा ‘Get New PAN’ और दूसरे पर लिखा होगा Check Status / Download PAN तो पहले Option पर click करना है.

e-PAN Card kaise Banaye

Step – 4

अगले चरण में आपको Pleas Inter Your Aadhar Number For PAN Allotment के सामने अपना आधार नंबर डालना है! आधार नंबर डालने के बाद नीचे दिए गए Captcha Code को भरे, इसके बाद I Confirm that को tick करने के बाद Generate Aadhar OTP बटन पर click करें.

Step – 5

Aadhar card पर दर्ज मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP को बॉक्स में भरकर Validate Aadhar OTP & Continue पर Click करें.

e-PAN Card kaise Banaye

 Step – 6

OTP Verify होने के उपरांत आधार कार्ड पर दर्ज जानकारी आपको स्क्रीन पर दिखाई देगी, उसे चेक करने के बाद Accept That को टिक करे, फिर Submit PAN Request Button पर क्लिक करे.

Step – 7

Application Submit करते ही आपको Acknowledgment Number दिखाई देगा जिसे आप कॉपी करके सेव कर लेंl

Step – 8

लगभग 10 मिनट के बाद check  Status पर क्लिक करने के बाद अगर आपका पैन कार्ड बन गया है तो PAN Card Download पेज Open होगाl जहाँ आपको एकबार फिर से अपना आधार नंबर और captcha भरकर Submit करना होगा.

Step – 9

आपके Phone Number पर दुबारा OTP जायेगा जिसे आपको डालकर Submit Button पर Click करना होगा.

Submit करते ही Download PAN Option दिखाई देगा जहाँ से आपको अपना e-PAN Card Download In PDF Format में करना है.

Step – 10

पैन पीडीऍफ़ में डाउनलोड होगा जो Password Protected PDF File होगी जिसे आपको पासवर्ड डालकर Open कर लेना है.

PAN Card PDF Password होता है PAN Card धारक की जन्म तिथि (अगर DOB है 1 अगस्त 2000 तो पासवर्ड होगा 01082000) को DDMMYYYY Format में डालकर इसको Open किया जा सकता है.

PAN Card PDF Download का आप Print भी निकलवा कर सुरक्षित रख सकते है.

पैन कार्ड क्यों आवश्यक है इसकी आवश्यकता और महत्त्व

जैसा की हम पहले भी जानकारी दे चुके है कि PAN Card एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका इस्तेमाल कई जगह होता है इसके इस्तेमाल के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे की विन्दुओं को पढ़े-

  • बैंक या पोस्ट ऑफिस में 50,000 रु. से ऊपर के लेनदेन के लिए.
  • धनराशी की जमा या निकासी हेतु.
  • बिल भुगतान के लिए.
  • बैंक में खाता खुलवाने के लिए.
  • 50000 या इससे अधिक के Fixed Deposit के लिए.
  • म्यूचुअल फंड्स में अपना डीमेट खाता बनाने के लिए.
  • पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल के लिए.
  • डिबेंचर अथवा बांड के खरीद के लिए.
  • Paytm या अन्य पेमेंट मैथड की KYC के लिए.
  • ऑनलाइन इनकम को Bank transfer के लिए.

यह भी पढ़े <<<<<>>>> [घर बैठे] PAN Card कैसे बनायें (2021 ) | Online PAN Card Banane Ka aasan tarika.

What is NPS in Hindi : नेशनल पेंशन स्कीम की विशेषता और विनिवेश से सम्बंधित पूरी जानकारी

[PMJAY] Ayushman Bharat Hospital List 2021

सरोगेसी क्या है और कितनी सफल है | Surrogacy Meaning in Hindi

Disclaimer

तो दोस्तों e-PAN Card kaise Banaye के सम्बन्ध में हमारी तरफ दी गयी जानकारी आपको कैसी लगी कमेन्ट करके जरूर बताये, Catchmoney.in का हमेशा से यही प्रयास रहा है कि हम अपने पाठको के लिए e-PAN Card कैसे Download करे? या अन्य सभी तरह की जानकारी से युक्त लेख को आपके पास आपकी भाषा हिंदी में पहुचाते रहेl

Leave a Reply

x