NPCI Aadhar Number Seed Online in Hindi – जाने फुल प्रोसेस

आजकल जहा देश DIGITAL Payment System की तरफ तेजी से बढ़ रहा है! और लोग आधार के द्वारा लेनदेन करना ज्यादा पसंद करते है! क्योकि आधार के द्वारा लेनदेन ज्यादा सुरक्षित है! NPCI Aadhar Number Seed Online in Hindi करने का तरीका इस लेख में दिया गया है!

अगर आपका आधार एन पी सी आई नहीं सीड है तो आपको सरकारी योजना का लाभ जोकि आधार के माध्यम से या DBT Full Form Direct Benefit Transfer आपको नहीं मिल पाता है!

क्योकि सरकार के द्वारा दिए जाने वाले लाभ आपको आपके बैंक अकाउंट में सीधे भेजी जाने वाली धनराशी के रूप में मिलता है!

Direct Benefit Transfer यानि DBT के माध्यम से सरकार बिचौलियो, दलालों से आम लोगो को बचाकर सम्पूर्ण राशी का भुगतान खाते में कर दिया जाता है!

Full form of NPCI

NPCI का फुल फॉर्म और इसका हिंदी

N National राष्ट्रीय
P Payments भुगतान
C Corporation निगम
I India भारत

NPCI का फुल फॉर्म ‘National Payments Corporation of India’ और हिंदी ‘भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम’ कहा जाता है!

 भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NCPI) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अन्तर्गत खुदरा भुगतान (retail payments) को Operate करने वाला एक संगठन है! यह संगठन Not For Profit यानि लाभ के लिए कार्य नहीं करता! यह  कम्पनी अधिनियम 1956 के section 25 तथा कम्पनी अधिनियम 2013 के section 8 के तहत कार्य करता है!

National Payments Corporation of India के महत्वपूर्ण कार्य

NPCI के द्वारा बहुत से भुगतान प्रणालियों को संचालित किया जाता है, तथा इंडिया में डिज़िटल भुगतान प्रणाली को सरलता प्रदान करने में अपना महत्त्व पूर्ण योगदान दिया है!

यह संस्था निचे दिए गए भुगतान और उसके माध्यमो को Operate करती है-

  • UPI (Unified Payments Interface) यूनीफाईड पेमेंट इंटरफ़ेस ने मोबाइल बैंकिंग के स्वरूप को ही बदल कर रख दिया है, और बैंक खाते में सीधे और तुरन्त धन हस्तान्तरण हेतु NPCI का सर्वप्रिय माध्यम है!
  • AEPS (Aadhar Enable Payment System) ‘आधार सक्षम भुगतान प्रणाली’ का प्रयोग करके लोग बैंको की तरफ न जाकर अपने आधार नंबर और फिंगर प्रिंट की सहायता से बैंक खाते की धनराशी का आहरण करते है!
  • Rupay card npci द्वारा विकसित भारतीय क्रेडिट/ डेबिट कार्ड है! जो भारतीय ग्रहको को ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों प्रकार के भुगतान करने में सहायता प्रदान करता है!
  • IMPS (Immediate Payment Service) तुरन्त भुगतान प्रणाली के माध्यम से रिटेल में ऑनलाइन भुगतान और डिज़िटल भुगतान बहुत सुविधा हुई है!
  • BBPS (Bharat Bill Payment System) के माध्यम से बिलो के भुगतान डिज़िटल माध्यम से घर बैठे किये जा सकते है!
  • NETC (National Electronic Toll Collection) NPCI द्वारा विकसित इलेक्ट्रॉनिक टोल कॉलेक्सन का महत्वपूर्ण माध्यम है!

अब बात आती है कि अगर आप इन सारी सेवाओ का लाभ लेना चाहते है तो आपका आधार नंबर NPCI में सीड होना आवश्यक है!

सरकार द्वारा PM kissan samman nidhi yojana  (प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना) में लोगो का आधार NPCI में SEED न होने के परिणाम स्वरूप उन्हें सरकार द्वारा प्रत्येक 4 महीने में प्रति किसान परिवार दिए जाने वाले 2000 रुपयों का लाभ नहीं मिल पा रहा है!

यह भी पढ़े >>>>>>>>

अपना aadhar update करे ऑनलाइन बिना किसी परेशानी केआधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे- फ्री अपने मोबाइल और कंप्यूटर के द्वाराअपना aadhar update करे ऑनलाइन बिना किसी परेशानी के

Aadhar Number is not seeded in NPCI क्या करे

NPCI Aadhar Number Seed Online in Hindi

PM Kisan samman nidhi yojana में किसान का स्टेटस चेक करने पर एक error Aadhar Number is not seeded in NPCI आता है, जिसके फलस्वरूप किसान के खाते में पैसा नहीं आ पाता है! और यह DBT के लिए जरूरी है!तो ऐसी परिस्थिति में नीचे दिए गए तरीको को अपना सकते है!

  1. ग्राहक ने जिस भी बैंक में अपना खाता खुलवाया है, वहा जाकर आधार को सीड कराने हेतु दिए गए सहमती फॉर्म को भरकर देना होगा!
  2. बैंक अधिकारी आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज, हस्ताक्षर को वेरीफाई करेगा!
  3. आपके द्वारा दिए गयी जानकारी और दस्तावेजो से संतुष्ट होने के उपरांत आपके आधार को बैंक खाते से लिंक कर दिया जायेगा तथा NPCI mapper में online Update करने हेतु भेज दिया जायेगा!
  4. NPCI में आधार Mapping का काम बैंक के सेंट्रल टीम अथवा IT डिवीजन द्वारा किया जाता है!
  • Bank   Account में आधार लिंक होने का मतलब यह नहीं है कि आपका आधार NPCI में सीड हो चूका है!
  •   ग्राहक स्वयं बैंक जाकर यह पता कर सकता है कि उसका आधार NPCI में सीड हुआ या नहीं, क्योकि NPCI द्वारा इस सम्बन्ध में जानकारी बैंक को भेज दी जाती है!
  • NPCI स्वयं आधार को Update करने या हटाने का कार्य नहीं करता, उसने यह कार्य बैंको को सौप रखा है!
  • केवल बैंक के माध्यम से ही NPCI में आधार लिंक कराया जा सकता है!

NPCI में आधार Seed करने हेतु आप फॉर्म को यहाँ से NPCI AAdhar Seed / link Form PDF  यहाँ से डाउनलोड कर सकते है! Click Here

आपके लिए महत्वपूर्ण…….

घर की छत से लाखो कमाए (hydroponic farming business in Hindi)

What is business entrepreneur in Hindi?

तो दोस्तों अगर आपके आसपास कोई भी व्यक्ति NPCI Aadhar Number Seed Online in Hindi कराने हेतु परेशान है, या उसे सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है! आप उसे यह जानकारी देकर उसकी सहायता करे! धन्यवाद  

Leave a Reply

x