[घर बैठे] ऐसे करे PM Kisan पोर्टल पर e-KYC – वरना लटक जाएगी आपकी अगली क़िस्त | PM Kisan Yojana e-KYC Kaise Kare

PM Kisan e-KYC | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केवाईसी | PM Kisan Yojana e-KYC Kaise Kare | How To Complete e-KYC in PM Kisan Yojana | PM Kisan e-KYC Process In Hindi | PM Kisan Portal e-KYC kaha se kare

भारत सरकार के द्वारा किसानो को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गयी महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आज के समय में करोडो किसानो के जीवन में आर्थिक संबल प्रदान करने का कार्य कर रही है. लेकिन अगर आप भी आगे इसका सुचारू रूप से लाभ पाना चाहते है तो सरकार के द्वारा PM Kisan Portal पर जाकर e-KYC करना ज़रूरी है. आप यहाँ से पीएम किसान ई-केवाईसी प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे और जानेंगे कि PM Kisan Yojana e-KYC Kaise Kare.

कब खुलेगा PM Kisan Portal e-KYC

PM Kisan Portal पर करोडो किसानो पंजीकृत किया जा चुका है और अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानो को ₹2000 की दस किस्तों का भुगतान किया जा चुका है. लेकिन क़िस्त भुगतान में आ रही तकनिकी दिक्कत को देखते हुए और किसान सम्मान निधि का लाभ सही लाभार्थी तक पहुच पा रहा है। इसके लिए सरकार ने PM Kisan Portal के अंतर्गत सभी Registers किसानो को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई किसान PM Kisan samman nidhi yojana e-kyc process को पूरा नहीं करता है तो आगे आने वाली सभी किस्तों को रोक दिया जायेगा.

लेकिन आपको इसके लिए चिंता करने की जरूरत नहीं है हम आपके लिए घर बैठे अपने मोबाइल के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना ई-केवाईसी कैसे करे? इससे सम्बंधित पूरी जानकारी और केवाईसी करने के बारे में स्टेप बाई स्टेप जानकारी प्रदान करेंगे. आपको किसी से भी सहायता लेने या कोई अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

PM Kisan Yojana के तहत e-KYC करना क्यों जरूरी है?

 Pmkisan gov in पर जाकर आपको e-KYC Process को पूरा करना जरूरी है. क्योकि सरकार के द्वारा यह जानकारी हासिल की जा रही है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सही लाभार्थी तक पहुच रहा है या नहीं. क्योकि लगातार मिल रही शिकायतों के निस्तारण के लिए सरकार अब सभी पंजीकृत किसानो को आधार प्रमाणित केवाईसी करवाना जरूरी कर रही है. अगर कोई भी किसान आधार केवाईसी को पूरा नहीं करता तो उसको प्रदान किया जाने वाला लाभ तुरंत प्रभाव से रोक दिया जायेगा और जब तक वह इसे पूरा नहीं करेगा उसको प्रदान की जाने वाली क़िस्त होल्ड पर रहेगी.

Pmkisan gov in e-kyc के लिए जरूरी दस्तावेज और निर्देश

  • सबसे पहले किसान सम्मान निधि योजना 2022 के तहत लाभ पाने वाले किसान के पास आधार कार्ड होना जरूरी है.
  • आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर लगा होना जरूरी है.
  • अगर आपके आधार कार्ड पर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो आप अपने नजदीकी डाक घर (Post Office) में जाकर जरूरी शुल्क का भुगतान करके Aadhar Mobile Number Registration को पूरा कर सकते है.
  • PM Kisan Samman Nidhi Yojana के लिए e-kyc करने से पूर्व आपके पास आपका आधार कार्ड, मोबाइल नंबर होना जरूरी है.
  • आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरूरी है.
  • अगर आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो तुरंत आप अपने बैंक शाखा जाकर उसे लिंक करवाए.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसे नहीं मिलेगा

Pmkisan gov in portal के अंतर्गत अपने अपना Online Registration करवा लिया है और आपके खाते में अभी तक  कोई क़िस्त नहीं आयी है या आपका पंजीकरण निरस्त किया जा चुका है. अथवा आपको प्रदान की जा रही  किसान सम्मान निधि क़िस्त पर रोक लगा दी गयी है तो हम उन कारणों को नीचे बता रहे है.

  • परिवार के एक सदस्य को इसका लाभ मिलेगा. परिवार का आशय पति-पत्नी और अवयस्क बच्चे से है.
  • परिवार का कोई सदस्य टैक्सपेयर है.
  • अगर कृषि भूमि का इस्तेमाल खेती के अलावा किसी दूसरे काम में किया जा रहा हो.
  • दूसरे के खेत पर काम करने वाले किसान, जो खेत के मालिक नहीं है.
  • खेत आपके जगह आपके पिता, दादा या अन्य किसी परिवार के सदस्य के नाम है और खेती आप कर रहे है.
  • कोई भी सरकारी कर्मचारी या जो रिटायर हो चुका हो खेती कर रहा हो.
  • मौजूदा या पूर्व विधायक, सांसद अथवा मंत्री.
  • प्रोफेशनल और Registered इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट या इसका परिवार लाभ नहीं प्राप्त कर सकता.
  • ऐसा व्यक्ति जो ₹10,000 से ज्यादा की पेंशन प्राप्त कर रहा हो.

अपने मोबाइल या कम्प्यूटर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना ई-केवाईसी कैसे करे?

अगर आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे पीएम किसान ई-केवाईसी करना चाहते है तो सबसे पहले आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी जरूरी है. अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल से लिंक नहीं है तो आप ई-केवाईसी प्रोसेस को पूरा नहीं कर सकते है. क्योकि PM Kisan e-kyc Process 2022 aadhar authentication OTP प्रमाणीकरण के लिए जरूरी है. अगर आपका Aadhar Mobile Number से Link नहीं है तो आप अपने नजदीकी डाकघर जाकर लिंक करवा सकते है. अथवा Adhar enrolment center near me के बारे जानकारी हासिल करके जा सकते है.

आधार पर मोबाइल नंबर लिंक के बिना किसान सम्मान निधि केवाईसी कैसे करे?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना २०२२ के तहत KYC करने के लिए आपको अपने आधार पर मोबाइल नंबर लिंक करवाना चाहिए लेकिन अगर किसी कारणवश आप ऐसा नहीं कर पाते है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है. इसके लिए Aadhar biometric Authentication का इस्तेमाल कर सकते है.

PM Kisan sammannidhi yojana  aadhar biometric Authentication के लिए आपको नजदीकी CSC Center (Common Service Center) पर जाना होगा और वहां पर आपको फिंगरप्रिंट के माध्यम से अपने केवाईसी प्रोसेस को पूरा करना होगा.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana e-KYC Process In Hindi – PM Kisan Yojana e-KYC Kaise Kare

अब हम Step By Step जानने वाले है कि How To Complete e-KYC in PM Kisan Yojana. आप नीचे बताये गए तरीके का इस्तेमाल करके आसानी से किसान सम्मान निधि योजना के लिए pmkisan gov in से kyc कर सकते है-

  • सबसे पहले PM Kisan Portal https://pmkisan.gov.in/ पर जाये.
  • अब आप अपने मोबाइल से नीचे Scroll करके Farmer Corner पर जाये.
  • अगर आप अपने कंप्यूटर से Visit करते है तो आपको यह Section दाहिनी तरफ मिलेगा.
  • यहाँ आपको सबसे ऊपर eKYC का Option दिखेगा उस पर Click करें.
  • अब आप नए पेज में Aadhar OTP Ekyc में जायेंगे वहां आपको अपना आधार नंबर डालकर Search बटन पर Click करना है.
  • अब आपको अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर डालना है और Send OTP पर क्लिक करना है.
  • आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे आपको Aadhar OTP Section में डालना है और Submit For Auth Button पर क्लिक करना है.
  • अगर सबकुछ सही रहा तो आपके मोबाइल पर Kyc Success Full का Massage प्राप्त हो जायेगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो आप नजदीकी CSC Center पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है। ई श्रमिक कार्ड की क़िस्त ऐसे चेक करे

तो दोस्तों PM KIsan Samman Nidhi Yojana 2022 के अंतर्गत होने वाली ekyc के समबन्ध में प्रदान की गयी जानकारी कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये. अगर आपको फिर भी कोई समस्या आ रही है तो आप कमेन्ट सेक्शन में जाकर अपनी समस्या से हमें अवगत करा सकते है. हमारी तरफ से PM Kisan Yojana e-KYC Kaise Kare से सम्बंधित किसी भी समस्या का समुचित निदान प्रदान करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.

FAQs – Releted PM Kisan Samman nidhi yojana

सभी किसानो को केवाईसी करना जरूरी है?

जिन किसानो को e-KYC करना है उनका नाम Search करने पर आ जाता है।

बिना मोबाईल के केवाईसी कैसे करे?

अपके पास मोबाईल होना जारूरी है, बिना मोबाइल के KYC Process को पूरा नही किया जा सकता है?

PM Kisan samman nidhi yojana e-KYC के लिये कितना चार्ज लगता है?

किसान सम्मान निधि योजना के लिये केवाईसी करने के लिये कोई शुल्क नही लिया जाता है।

मोबाइल के द्वारा स्वयं केवाईसी की जा सकती है?

आप अपने मोबाइल के द्वारा KYC कर सकते है।

Leave a Reply

x