[घर बैठे] आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले | अपने मोबाइल से

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले : इंडिया में आधार के बनने के बाद कई चीजे बहुत आसान हो गयी है, और आधार आपके पहचान और पते की डिजिटल कॉपी है, जिसको बनाते समय आपके फिंगर प्रिंट और आयरिश को सेव किया जाता है. आधार बेस पेमेंट के आने के कारण बैंको में लगने वाली भीड़ काफी हद तक कम हो गयी है और लोगो को अपने घर पर ही या नजदीकी जनसेवा केंद्र या बीसी पॉइंट पर जाकर पैसे निकलने की सुविधा प्राप्त हो जाती है.

लेकिन Aadhar se paise kaise nikale jate hai अक्सर लोगो के मन में यह सवाल आता है और आधार से पैसे निकलते समय किन सावधानियों का ध्यान रखे ताकि आपके साथ धोखाधड़ी न हो पाए. आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आधार से पैसे निकलने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले है ताकि आपको बैंक से पैसे निकलते समय होने वाली समस्या और भीड़ से बचाया जा सके.

जमीन किसके नाम है कैसे देखे | Bhulekh के द्वारा अपनी जमीन कैसे पता करे

आधार से पैसे निकलते समय क्या सावधानी बरते

आधार से पैसे निकलते समय कुछ बेसिक बिन्दुओ को ध्यान में रखे तो आधार से पैसे निकलते समय फ्रौड से बचा जा सकता है- Debited Meaning in Hindi – डेबिटेड राशी का क्या मतलब होता है

  • अपने अपने मोबाइल नंबर को खाते से लिंक जरूर करवाए ताकि आपके द्वारा पैसे निकलते समय बैंक के द्वारा प्रदान किये जाने वाले SMS से आहरित राशी की जानकारी प्राप्त हो जाये.
  • किसी भी अनजान दुकान या व्यक्ति से पैसे निकालते समय सावधान रहे.
  • ध्यान दे जितनी राशी आप निकालना चाहते है उतनी ही राशी को BC के द्वारा दर्ज किया जा रहा है.
  • पैसे निकालने के बाद आहरण की पर्ची अवश्य ले.
  • अपने खाते की बकाया राशी की जानकारी हमेशा रखे.
  • आधार से पैसे निकालने से पहले बकाया और निकालने के बाद खाते की बकाया राशी की जानकारी ले.
  • अपनी पासबुक को बैंक जाकर अपडेट करवाते रहे.
  • किसी भी धोखाधड़ी की शिकायत सम्बंधित बैंक या सम्बंधित अधिकारी के पास करे.

अपना aadhar update करे ऑनलाइन बिना किसी परेशानी के

आधार से पैसे निकालने के लिए क्या जरूरी है आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

  • आपके आधार पर अपना मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए.
  • आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
  • पिछले छः महीने में आपके खाते से लेनदेन अवश्य हुआ हो.
  • आपका Account Dormant नहीं होना चाहए.
  • आपके खाते की KYC कम्प्लीट होनी चाहिए.
  • आपके आधार पर Biometric Authentication Enable होना चाहिए.
  • आप ऋण खाते से पैसे नहीं निकाल सकते है.

Call Barring क्या है | कॉल बारिंग को Enable, Disable, कैसे करे.

अपने मोबाइल के माध्यम से आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

अगर आप अपने मोबाइल से पैसे निकालने के बारे में सोच रहे है तो आपके पास एक माइक्रो एटीएम होना चाहिए. इसके अतिरिक्त आज के समय में कई ऐसे App है जहाँ से आप घर बैठे आधार से पैसे निकाल सकते है.

AEPS क्या है – क्या आधार से पैसे निकलना सुरक्षित है

लेकिन हमेशा Trusted AEPS Apps का इस्तेमाल करे इसके लिए आपको पहले इनके लिए रजिस्ट्रेशन करना होता है इसके लिए आप अपने यहाँ के सम्बंधित अधिकारी से संपर्क करके कुछ डाक्यूमेंट्स के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है और आधार से पैसे निकाल सकते है.

जब आपका AEPS Registration पूरा हो जाये तो आपको एक Fingerprint Device को खरीदना होता है जिसका इस्तेमाल आपको कस्टमर या अपनी फिंगर प्रिंट कैप्चर करने के लिए करना होगा.

आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले

AEPS के माध्यम से पैसे निकालने की जानकारी को हम बिन्दुवार बता रहे है. जिसको पढ़कर आपको आधार कार्ड से पैसे निकालने के बारे में जान सकते है- Shram Card Payment Status | ई श्रमिक कार्ड की क़िस्त ऐसे चेक करे

  • सबसे पहले आप नजदीकी BC Point, जनसेवा केंद्र, पोस्ट ऑफिस या AEPS की सुविधा प्रदान करने वाले व्यक्ति के पास जाये.
  • या आप नजदीकी माइक्रो एटीएम की सुविधा प्रदान करने वाले दुकानदार के पास जाये.
  • फिर उससे पैसे निकालने का अनुरोध करे.
  • अपने आधार नंबर को उसे बताये या आधार उसे प्रदान करे.
  • फिर अपना मोबाइल नंबर उसे प्रदान करे.
  • अपने बैंक का नाम उसे बताये जिससे आपको पैसे निकालने है.
  • उसके बाद निकाली जाने वाली रकम उसे बताये.
  • अब आपको अपनी ऊँगली या अंगूठे को Fingerprint scanner पर रखना है.
  • आपका Biometric Authentication पूरा होने के बाद आपके खाते से रकम निकल जाएगी.
  • अब आहरित धनराशी के साथ उससे आहरण की पर्ची भी मांगे.
  • इस प्रकार आपके द्वारा आधार से पैसे निकालने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है.

आधार से पैसे निकालते समय Transaction fail हो जाने पर क्या करे

कभी कभी Server Problem या अन्य किसी कारण से आधार से पैसे निकालते समय ट्रांजेक्शन फ़ैल हो जाता है और आपके खाते से बैलेंस कट जाता है.लेकिन वह बैंक मित्र या सुविधा प्रदान करने वाले के खाते में नहीं आता तो वह आपको धनराशी नहीं देता है.

Bank Main Khata Kaise Kholte Hain | जरूरी डाक्यूमेंट्स और फॉर्म भरने की जानकारी

ऐसी अवस्था में आपको धैर्य रखना है क्योकि आपके खाते से कटी रकम आपके ही खाते में 72 घंटे में वापस हो जाती है लेकिन कभी-कभी इससे अधिक भी समय लग सकता है.

अगर आपके खाते में यह रकम वापस नहीं आती तो आप अपने बैंक के पास जानकारी ले सकते है और उनसे उसके लिए आग्रह कर सकते है.

वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है Rose Day, Propose Day, Kiss Day जाने

निष्कर्ष

आधार से पैसे निकालना अन्य के तरीकों के मुकाबले काफी सेफ माना जाता है, क्योकि आपके फिंगर के बिना आपके खाते से कोई भी व्यक्ति धनराशी नहीं निकल सकता है. लेकिन फिर भी हमें हमेशा सतर्क रहने की जरूरत है. आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले जाते है इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको पूरी जानकारी प्रदान की है. अगर इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेन्ट बॉक्स में पूछ सकते है. हमारी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले धन्यवाद!

Leave a Reply

x