I Miss You Meaning In Hindi | आई मिस यू का हिंदी मतलब क्या क्या होता है

I Miss You Meaning In Hindi : आज के समय में हम रोजाना बोलचाल की भाषा में अपनी मात्रभाषा के साथ कई शब्द English के इस्तेमाल करते है. लेकिन हम यह तो जान लेते है कि हम क्या बोल रहे है और सामने वाला भी यह समझ लेता है कि आपके कहने का मतलब क्या है. परन्तु जब हमें उसकी हिंदी बताने को कहा जाता है तब हमें उस शब्द का मतलब हिंदी में नहीं पता लग पता. और हम उसके बारे में नहीं बता पाते.

ऐसा ही एक अंग्रेजी का वाक्य है आई मिस यू. जो अक्सर आम बोलचाल की भाषा में बहुतायत मात्रा में इस्तेमाल किया जाता है आज हम आपको I Miss You Meaning In Hindi बताने वाले है. और इससे सम्बंधित जो भी शब्द और वाक्य है उनका उच्चारण और हिंदी में अर्थ भी बतायेगे.

NPCI Aadhar Number Seed Online in Hindi – जाने फुल प्रोसेस

I Miss You ka arth In Hindi

आई मिस यू का प्रयोग अक्सर एक व्यक्ति के साथ संबोधन में किया जाता है. आई मिस यू का प्रयोग आज के समय में लोग जब किसी से दूर होते है और फ़ोन पर बात करते है तो अपने स्नेह को दर्शाने के लिए करते है. या जब काफी दिनों के बाद लोग आपस में मिलते और उनसे मिलने की चाहत पूरी होती है तो I miss you का प्रयोग किया जाता है. आई मिस यू का अर्थ हिंदी में जानने के लिए आप आगे तक इस पोस्ट में बने रहे. रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो चटकाय! दोहे का वास्तविक जीवन से सम्बन्ध

ICU (आई सी यू) का Full Form – Medical

I miss you ka Hindi kya hoga. – आई मिस यू का अर्थ और परिभाषा

जब लोग आई मिस यू का मतलब नहीं जान पाते तो वह इन्टरनेट का सहारा लेते है या Online Dictionary का प्रयोग करते है. या उसको खोजने का काम करते है.

Flowers Name in English and Hindi – फूलो के नाम पिक्चर के साथ

Google I miss you meaning Hindi Batao

लोग इसके लिए गूगल का इस्तेमाल करते है और पूछते है गूगल आई मिस यू का मतलब बताओ तब जाकर उनको इसका मतलब है. वैलेंटाइन डे कब मनाया जाता है Rose Day, Propose Day, Kiss Day जाने

लव का फुल फॉर्म हिंदी में – प्यार (LOVE) क्या है

I Miss You”– Meaning- “मुझे आपकी याद आती है!”

आई मिस यू कैसे बना

I Miss You एक English Sentence है जो तीन शब्दों से मिलकर बना है

  1. I
  2. Miss
  3. You
WordHindi Meaning
Iमै या मुझे
Missयाद करना
Youतुम या तुम्हारी या आपकी

“आई मिस यू” का मतलब होता है – “मुझे आपकी याद आती है” अथवा “मै आपको याद करता हूँ.”

I Miss You से सम्बंधित अन्य वाक्य और उनके अर्थ हिंदी में

अब हम यहाँ आपके लिए एक लिस्ट दे रहे है, जहाँ आपको आई मिस यू मीनिंग इन हिदी से रिलेटेड अन्य कई वाक्य मिल जायेंगे जिनके अर्थ हिंदी में दिए गए है- Opposite Words (विलोम शब्द) in Hindi

I Miss You Related SentenceMeaning in Hindi
I Miss Youमुझे आपकी याद आती है
We Miss Youहमें आपकी याद आती है
I Also Miss Youमैं भी तुमको याद करता हूँ
I Always Miss Youमैं तुम्हे हमेशा याद करता हूँ
I Miss You A lotमुझे आपकी बहुत याद आती है
I Am Missing Youमैं आपकी याद कर कर रहा हूँ
I Miss You Alreadyमुझे पहले से ही आपकी याद आती है  
I Miss You badlyमुझे तुम्हारी अत्यधिक याद आती है
I Miss You Anytimeमैं तुम्हे कभी भी  याद करता हूँ
I Miss You Babyबच्चे, मैं आपको याद करता हूँ
I Miss you Babuबाबू, मुझे तुम्हरी याद आती है
I Miss You My Loveमुहे आपकी याद आती है मेरे प्यार
I Miss You Darlingप्रिये, मुझे तुम्हारी याद आती है
I Will Be Miss Youमैं आपको याद करूगा
I Miss You Broभाई, मुझे तुम्हारी याद आती है
We Miss You Bothहम आप दोनों को याद करते है
I Miss You Bothमैं तुम दोनों को याद करता हूँ
I miss being with youमैं आप के साथ होना याद करता हूँ
I miss you Didiदीदी, मुझे आपकी याद आती है
I Miss You Those Dayमैं तुम्हें उन दिनों याद करता हूं
I miss you everydayमुझे तुम्हारी हर रोज़ याद आती है
I Miss Everythingमुझे सब याद है
I Miss you Every Timeमुझे तुम्हारी हर समय याद आती है
I Miss You Dadपिता जी, हमें आपकी याद आती है
I Miss You Momमाता जी, मुझे आपकी याद आती है
I Miss You Every Momentमैं आपको हार क्षण याद करता हूँ
We Miss You Every Secondहमें आपकी हर सेकेण्ड पर याद आती है
I Miss You my Familyमुझे आपकी याद आती है मेरे परिवार
I Miss you Friendsदोस्तों, मुझे आपकी याद आती है
I Miss you Foreverमैं तुम्हे हमेशा याद रखूँगा
I Miss you Guysमैं तुम लोगो को याद करता हूँ
I’ll Gonna Miss Youमैं तुम्हे याद करूंगा
I Hope You Miss Me Some Timeमुझे आशा है,आप भी हमें कभी याद करते होंगे
You Have No Idea How Much I Miss youतुम्हे कोई आईडिया नहीं है कि मई आपको कितना याद करता हूँ
I Miss You Itna You Never Think Kitnaमुझे तुम्हारी इतनी याद आती है कि तुम सोच भी नही सकते
I Just Miss youमुझे तुम्हारी कमी लगती है
I Only Miss You When I’m Breathingमैं हर साँस में तुम्हे याद करता हूँ
I Miss you Jaanजान,  मुझे आपकी याद आती है
I Miss You Moreमुझे आपकी बहुत याद आती है
I Miss u Lotमुझे आपकी बहुत याद आती है
I Will Never Miss Youमैं तुम्हे कभी याद नहीं करूंगा .

RPM का फुल फॉर्म-RPM की Definition क्या है?

I Miss You Meaning in Hindi के माध्यम से प्रदान की गयी जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेन्ट करके जरूर बताये. अगर आपको यह आई मिस यू का मतलब क्या होता है जाकर अच्छा लगा तो हमारी इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले. धन्यवाद!

Leave a Reply

x