‘नहीं जानते’ AM और PM का मतलब – आइये जानते है AM & PM Full Form in Hindi

AM-PM Full Form in Hindi| AM और PM का क्या मतलब होता है | AM PM Meaning in Hindi |  AM PM का किस भाषा का शब्द है | AM और PM को हिंदी में क्या कहते है | घडी में AM और PM कैसे सेट किया जाता है | AM और PM क्या है | AM और PM को कैसे जाने.

आज के डिजिटल युग में जहाँ घड़ी का इस्तेमाल समय देखने के लिए कम होता है और उसकी जगह मोबाइल फ़ोन ने ले ली है. लोग अब अपने अधिकतर काम मोबाइल फ़ोन से करते है. इन्टरनेट आ जाने के कारण अब किसी भी बहुत से काम और जानकारी सरकारी योजना और जॉब्स, रिजल्ट्स या ऐसे ही कई काम अपने मोबाइल के जरिये आसानी से कर लेते है. इसके अतिरिक्त समय देखने के लिए भी लोग अब मोबाइल फ़ोन पर निर्भर हो गए है.

लेकिन Mobile Phone और Digital Watch, Computers में समय को AM – PM Format में दिखाया जाता है और जो लोग इसके बारे में नहीं जानते उन्हें अपने समय को Set करने में काफी प्रॉब्लम होती है. आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको AM PM से सम्बंधित सारी जानकारी उपलब्ध करवाएंगे, और AM PM Full Form in Hindi में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी.

AM PM क्या है (AM PM Meaning in Hindi)

दुनिया भर के सभी देशो में एक दिन को 24 घंटो में विभक्त किया गया है, और उनमे समय देखने के लिए दो प्रकार के समय प्रारूप का इस्तेमाल किया जाता है-

  1. 12 Hours Format (12 घंटे का समय प्रारूप)
  2. 24  Hours Format (24 घंटे का समय प्रारूप)

इसलिए हमारे Mobile Phone, Computer और डिजिटल घड़ियों में इसी प्रकार के Time Format को दर्शाया जाता है. लेकिन जिसे AM PM के मतलब के बारे में जानकरी नहीं है उसे बहुत समस्या होती है. ऐसे सेट करे Jio Caller Tune | 5 तरीको से जाने अपने नंबर पर पसंदीदा जिओ ट्यून कैसे सेट करे

लेकिन सभी को यह Problem नहीं होती है जहाँ इंग्लिश भाषा का इस्तेमाल किया जाता है या ज्यादातर लोग English Language Prefer करते है वहां ज्यादातर 12 Hours System को इस्तेमाल किया जाता है इसलिए यहाँ am pm की जरूरत पड़ती है परन्तु दुनिया में कई ऐसे देश है जैसे यूरोपियन देशों और अन्य कई देशो में 24 Hours System का उपयोग किया जाता है.

India में 24 घंटे की घड़ी का उपयोग कहाँ होता है?

दुनिया के कई देशो के अलग-अलग क्षेत्रों में भी 24 घंटे समय के प्रारूप को महत्वा दी जाती है भारत में रेलवे में शुरुआत से 24 Hours की घड़ी का उपयोग किया जाता है और ट्रेनों का संचालन इसी समय सरणी के अनुसार होता है.

I Miss You Meaning In Hindi | आई मिस यू का हिंदी मतलब क्या क्या होता है

AM. और PM. का इतिहास (History of am. and pm.)

जब समय देखने के लिए किसी यंत्र का अविष्कार नहीं हुआ था तब लोग समय के बारे में पता लगाने के लिए प्राक्रतिक तरीको पर निर्भर थे और इसके लिए वह समय को दिन और रात में बाँट देते थे. दिन में समय का अनुमान लगाने के लिए लोग सूरज पर निर्भर रहते थे और उसकी दिशा को देखकर अथवा किस विशेष वास्तु या जगह की परछाई को देखकर समय का अनुमान लगा लेते थे.

रात में समय का पता लगाने के लिए लोग समय के बारे में जानने के लिए चाँद की दिशा और तारो पर निर्भर रहते थे. लेकिन समय के साथ मानव मस्तिष्क के विकास के साथ 12 घंटे की समय प्रणाली का विकास हुआ जोकि मध्य रात्रि से शुरू होकर दोपहर तक चलती है.

ICU (आई सी यू) का Full Form – Medical ICU की फुल जानकारी

प्राचीन मिस्र में 12 घंटे के समय की प्रणाली का उपयोग होता था. वही रोमन सभ्यता के लोग दिन के समय को 12 घंटे में और रात के समय को उन्होंने चार भागों में बाँट दिया था.

AM PM का फुल फॉर्म

अब हम जानते है AM PM Full Form In Hindi के बारे में. लेकिन यह जानने से पहले आइये सबसे पहले यह जान लेते है कि Am And Pm किस भाषा का शब्द है. AM और PM के बारे में अधिकतर लोग यही जानते है कि यह एक English Language का शब्द है. जबकि ऐसा नहीं है यह एक लेटिन भाषा का शब्द है जो उपयोग में लाया जाता है.

AM Full Form in Hindi (Am का हिंदी में अर्थ)

AM का Full Form होता है Ante Meridiem’ (अन्ते मेरिड़ेम) यह इसके लेटिन भाषा का मतलब होता है. Am का हिंदी मतलब होता है ‘पूर्वाहन’. यानि दोपहर के पहले का समय. AM की शुरुआत रात 12 बजे से होती है और यह दोपहर 12 बजे समाप्त हो जाती है. यह केवल 12 Hours System पर लागू होता है. यानि मध्य रात्रि से लेकर मध्य दिवस तक का समय am कहलाता है.

PM Full Form in Hindi (PM का हिंदी मतलब)

PM का Full Form होता है ‘Post Meridiem’ (पोस्ट मेरिड़ेम). यह भी एक लेटिन भाषा का शब्द है जिसका हिदी अर्थ होता है ‘अपराह्न’. यानि दोपहर के बाद से मध्य रात्रि तक का समय PM कहलाता है.

लव का फुल फॉर्म हिंदी में – प्यार (LOVE) क्या है

AM& PM Full Form

AM. PM.Full Formहिंदी
amAnte Meridiemपूर्वाह्न
pmPost Meridiemअपराह्न

तो दोस्तों AM PM Full Form in Hindi में जानकारी को पढ़कर आपको कैसा लगा हमें कमेन्ट करके जरूर बताये और हम आशा करते है कि am pm का क्या मतलब होता है यह आपको पता लग गया होगा. पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे. धन्यवाद!

Leave a Reply

x