How to improve CBIL score in Hindi? या अपना क्रेडिट स्कोर कैसे बढ़ाये? यह बहुत ही उत्कृष्ठ प्रश्न है जो अधिकांस लोगो के मन में आता है लेकिन यहाँ यह जान लेना जरूरी है कि एक अच्छा क्रेडिट स्कोर क्या होता है? जो अगर आपका है तो आपको लोने लेने में कोई परेशानी नहीं होगी|
सिबिल क्या होता है? Credit score Definition.
Cibil meaning in hindi – CBIL का full form ‘Credit Information Bureau of India Limited’ है सिबिल स्कोर एक 3 अंको कि संख्या होती है जो 300 से 900 के बीच में आपके स्कोर को दर्शाती है जिसके माध्यम से व्यक्ति के क्रेडिट इतिहास, रेटिंग और रिपोर्ट का का पता चलता है|
भारत में क्रेडिट स्कोर का इतिहास बहुत ज्यादा पुराना नहीं है जहा अन्य पश्चिमी देशो में क्रेडिट रेटिंग की गड़ना सन 1950 से ही शुरू हो गयी थी वही भारत में इसकी शुरुवात 2000 में हुई|
CBIL का उपयोग लोने देने वाले बैंक, क्रेडिट कार्ड जारी करने वाली कम्पनिया तथा कार या आटो को finance करने वाले डीलर द्वारा किया जाता है, इसके माध्यम से यह तय होता है कि आपको लोन मिलेगा या नहीं मिलेगा और कितना मिलेगा?
क्रेडिट स्कोर क्यों महत्वपूर्ण होता है?
ऋण लेने से पहले व्यक्ति यह सोचता है Why is a credit score important? How to improve CBIL score in Hindi?और हमारा क्रेडिट स्कोर क्या है? क्या हमें लोन मिलेगा? ऋण लेने के लिए CBIL इतना महत्वपूर्ण क्यों होता है? जब आप किसी बैंक में ऋण के लिए आवेदन करते है, तो सबसे पहले बैंक आपके credit history के माध्यम से आपके क्रेडिट स्कोर को चेक करता है, और इसके माध्यम से आपके ऋण मिलने न मिलने के बारे निर्णय लिया जाता है|
क्रेडिट स्कोर के माध्यम से यह जानकारी प्राप्त की जाती है कि आपके द्वारा Past में लिए गए ऋण का भुगतान सही तरीके और समय पर हुआ है या नहीं, और इस रिकॉर्ड को जारी करने में बैंक, क्रेडिट कार्ड कंपनियां, संग्रह एजेंसियां और सरकारें शामिल हैं|
कितना सिबिल स्कोर ठीक होता है? What is the basic credit score?
CBIL Score 300 से 900 के बीच होता है इसको हम पांच भागो में विभक्त कर सकते है-
- अगर आपका क्रेडिट स्कोर 300 से कम है तो आपको कोई बैंक या ऋणदाता लोने देने पर विचार नहीं करेगा क्योकि आपको लोन देना बहुत जोखिम भरा हो सकता है|
- अगर आपने पहले से कोई लोन ले रखा है और आप उसकी EMI सही समय पर नहीं अदा कर रहे है और आपका क्रेडिट स्कोर 300 से 450 के बीच है तो इस क्रेडिट स्कोर पर भी ऋण देना जोखिम से भरा है अतः अगर आप अपनी लोन को समय पर अदा करना शुरू कर दे तो आपकी CBIL report सुधर जाएगी जो आपके लिए नए लोन को लेने में आसानी प्रदान करेगी|
- 450 से 600 के बीच का स्कोर अच्छा माना जाता है इस क्रेडिट स्कोर पर आपको एक Warning बैंक लोन देने पर विचार कर सकती है, क्रेडिट कार्ड जारी किया जा सकता है लेकिन उसकी क्रेडिट लिमिट कम हो सकती है|
- 600 से 750 के स्कोर को आमतौर पर बहुत अच्छा माना जाता है इस क्रेडिट स्कोर पर आपको प्रत्येक बैंक लोन देने के लिए तैयार रहती है जितना ज्यादा सिबिल स्कोर होगा कर्ज मिलने में उतनी ही आसानी रहती है|
- 750 से 900 के CBIL Score को सबसे अच्छा माना जाता है क्रेडिट स्कोर वाले व्यक्ति कर्ज देने के लिए बैंक हमेशा तैयार रहती है|
अच्छा क्रेडिट स्कोर होने पर आपको कम समय में, ज्यादा से ज्यादा और कम व्याज पर कर्ज मिलता है|
CBIL स्कोर चेक करने का सही तरीका| How i can check my credit score for free?
यहाँ पर हम कुछ best tricks to check credit score free बता रहे है तथा CBIL चेक करने के लिए आपको कौन से Steps को Follow करना होगा इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी है!
- सबसे पहले CBIL Website पर जाये!
- फिर वहां पर दिए गए फॉर्म में अपना नाम, मोबाइल नम्बर तथा E-mail ID भरे! फिर Step two के लिए क्लिक करे!
- अपने बारे में अन्य जानकारी के साथ अपने पैन कार्ड का विवरण सही तरीके से भरे!
- आपको अपने पिछले लिए गए ऋण एवं क्रेडिट कार्ड के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी को सही-सही भरे जिसके आधार पर आपके CBIL Score की गड़ना की जाएगी!
- Step Two के दौरान आपको एक Login Id Password मिलेगा जिसके माध्यम से आपको अपने खाते में लॉग इन करना पड़ेगा लॉग इन के दौरान आपको आपको आपके registered ईमेल Id पर एक ईमेल मिलेगा उसमे दिए गए वन टाइम पासवर्ड को डालकर Verify करे!
- लॉग इन करने के उपरांत आपको आपका व्यक्तिगत विवरण भरा दिखाई देगा, अगर व्यक्तिगत विवरण सही भरा हुआ नहीं है तो सही विवरण भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करे!
- सबमिट करते ही आपका क्रेडिट स्कोर आपके सामने आ जायेगा!
Best site to check credit score in india. क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए बेहतरीन Site
अपना CBIL Score बढ़ाये!
How can I increase my cibil score fast? इसके लिए यह समझना जरूरी है कि क्रेडिट स्कोर की गड़ना किस प्रकार होती है?
आपके क्रेडिट स्कोर की गड़ना 30% आपके द्वारा चुकाए गए कर्जो पर निर्भर है इसमें यह देखा जाता है, कि आप अपने लोन को समय पर अदा कर पा रहे है या नहीं!
25% में यह देखा जाता है कि लोन Secured है या Unsecured, 25%क्रेडिट एक्सपोजर पर तथा 20% कर्ज के इस्तेमाल पर निर्भर करता है!
क्रेडिट स्कोर में आपके 36 महीने के दौरान आपने अपने EMI का भुगतान सही समय पर किया, इस्तेमाल किये जाने वाले क्रेडिट कार्ड का बिल भरा इन सभी तरीको पर आपके CBIL की Report बनती है, इसलिए निचे बताये गए तरीको को अपनाकर आप अपने CBIL Score को 0 से 900 तक ले जा सकते है!
- अपने ईएमआई और क्रेडिट कार्ड आदि से सम्बंधित या किसी भी प्रकार के लोन का भुगतान समय पर या समय से पहले करते रहे इससे आपकी क्रेडिट रेटिंग बढ़ेगी
- लोन लेकर भी आप अपने क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते है क्योकि क्रेडिट स्कोर में आपके लोन हिस्ट्री को देखा जाता है तो अगर आपने कोई कर्ज नहीं लिया है तो आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होगा, इसलिए आप अपनी जरूरत के हिसाब से लोन लेकर उसे समय पर भुगतान करके अपना क्रेडिट स्कोर सुधार सकते है!
- अगर आप क्रेडिट कार्ड यूजर है तो उस अकाउंट को एक्टिव रखे तथा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करे तथा उसके बिल का समय पर भुगतान करके क्रेडिट स्कोर को सुधार सकते है!
ये कुछ महत्त्व पूर्ण तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप How to improve CBIL score in Hindi?अपने क्रेडिट स्कोर को बढ़ा सकते है!