क्यों बंद होंगे फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम | क्या कहते है सोशल मीडिया के New Rules

सोशल मीडिया के लिए नए कानून क्या है जाने इनके फायदे और नुकसान 

सोशल मीडिया के New Rules 2021: India सहित पूरे विश्व में आज सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जा रहा है. अपनी बात कहने का सबसे उचित और Strong माध्यम सोशल मीडिया है!

लेकिन अगर यह बंद हो गए तो क्या होगा क्योकि करोड़ों लोग इसे कमाई के साधन के रूप में इस्तेमाल करते है!

कई सालो की मेहनत के बाद लोग इसपर अपनी पहचान बना पते है और सरकार के एक फैसले के कारण क्या इनकी मेहनत पर पानी फिर जायेगाl

क्या बंद हो जायेगा Facebook, Twitter, Instagram

Indian Government ने सोशल मीडिया के लिए कुछ नियमो को बनाया था, और उनको लागू करने के लिए कुछ समय 25 मई 2021 तक का समय दिया था! परन्तु अभी तक किसी भी Social Media Platform ने इस पर अमल नहीं किया है, और सरकार के साथ टकराव की स्थिति बनी हुई है! इसलिए यह कहना अनुचित नहीं होगा कि अगर इसका जल्द ही कोई समाधान नहीं निकला तो ट्विटर, फेसबुक और इन्स्टाग्राम को भारत में बैन किया जा सकता है!

सोशल मीडिया के माध्यम से लोग कम समय में अपनी समस्या को अधिक से अधिक से लोगों तक पहुचाया जाता है, लेकिन इन दिनों इंडिया में एक नए विवाद को देखा जा रहा है 

लोग अपनी बात रखने के लिए इन प्लेटफॉर्म  जैसे Whatsapp, Facebook, Twitter, Instagram का इस्तेमाल करते है. और बहुत से लोगो के करोडो Followers है, और यह आज के युग में अपनी बात कम समय में लोगों तक पहुचाने के सबसे अच्छा और सस्ता साधन है.

नई सोशल नई मीडिया गाइड लाइन क्या है (Social Media New Guidelines in Hindi)

 इन मीडिया मंचो का इस्तेमाल सही उद्देश्य, सही तरीके और सही व्यक्ति द्वारा किया जाये तो कभी भी किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. मगर कुछ सालो से देखने में यह आ रहा है कि कुछ असामाजिक तत्व, आतंकवादी, अलगाववादी विचारधारा के लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है.

जिसके कारण दंगे, उत्पात, बवाल आधी आये दिन हुआ करते है. इन सभी कारणों को देखते हुए काफी समय से इन Social Media Chanel पर इस प्रकार की भ्रामक सामग्री के रोकथाम के लिए मांग चल रही थी!

फेसबुक, इन्स्टाग्राम एवं ट्विटर बंद होने का कारण

आज के समय में बिना किसी डर के लोग सोशल मीडिया पर फ़ेक न्यूज़ को चालने का फैशन चल रहा हैI और इसका शिकार आज ही युवा पीढ़ी को बनाया जा रहा है. क्योकि भारत में सबसे ज्यादा युवा ही Smartphone Users है, और इसे target करना आसान है.

केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंडिया में 53 करोड़ Whatsapp Users, 40 करोड़ Facebook Users और 1 करोड़ Twitter को इस्तेमाल करने वाले लोग है, इसलिए इस सम्बन्ध में इन नियमो का निर्वहन जरूरी है.  

India में कई मामले ऐसे आ चुके है जहा पर नयी उम्र के लोग Fake news का शिकार हुए है, कई बुद्धिजीवी और कई बार अदालत ने भी इस मामले पर सख्त टिप्पड़ी की है. और सरकार को इस सम्बन्ध में नियमो को जारी करने के लिए निर्देशित कर चुकी है.

इस सम्बन्ध में सरकार काफी समय से प्रयासरत थी और कई बार इन सोशल मीडिया चैनल को अपने लिए दिशानिर्देश बनाने के लिए कह चुकी थी, परन्तु किसी भी Social media platform और OTT Platform जैसे Netflix, Prime video आदि ने अपने लिए कोई नियाम नहीं बनाये, और न ही इस सम्बन्ध में कोई पहल की.

इस लिए भारत सरकार ने 2021 में में New Guideline For Social Media and OTT Platforms जारी की है जिसका पालन करना सभी के लिए जरूरी होगा, और सरकार इसके लिए कानून भी बनाने वाली है.

को सेंसर बोर्ड की जगह आयु को लेकर सेल्फ क्लासिफिकेशन देना होगा कि 13 साल से ऊपर का आदमी ही देखेI डिजिटल प्लेटफॉर्म को भी अफवाह और झूठ फैलाने की छूट नहीं दी जाएगी.

India में कौन से OTT Platforms / Apps है

OTT का Full Forms Over-The-Top होता है OTT एक ऐसा मनोरंजन का ऐसा माध्यम है जहाँ से आप Internet के माध्यम से Video content को stream कर सकते हैI यहाँ पर आपको Movies, Videos, TV shows, Web series आदि देखने को मिलता हैI

यह एक ऐसा माध्यम है जो आपको VOD  (Video on Demand) की सेवाए देता है, इंडिया में यह Industry काफी तेजी से Popular हो रही हैI इसमे सबसे मुख्य Cahnal है Hotstar, Amazon Prime Video, Netflix, Sony liv. इन स्सबके आलावा Most Popular OTT Chanel की List  नीचे दी गयी हैI जिनपर इन दिशा निर्देशों का सीधा असर देखने को मिलेगाI

Best OTT Apps / Platforms in India 2021

  1. Netflix
  2. Disney + Hotsatar
  3. Amazon Prime Video
  4. Sony Liv
  5. Zee5
  6. AltBalaji
  7. Voot
  8. MX Player
  9. Jio Cinema
  10. YouTube Premium
  11. Airtel Xstream

Twitter, Facebook, WhatsApp, Instagram आदि के लिए नए नियम

Indian GOVERNMENT ने The Information Technology (Guideline for intermediaries and Digital media Ethics code) Rules 2021 जारी कर दिया है. social media new rules के द्वारा सभी सोशल मीडिया और OTT कंपनियों को इस Rules का पालन करना होगा.

Social media new guideline 2021

मोदी सरकार द्वारा Social Media के लिए नए नियम की लिस्ट 

  • OTT तथा Digital media अपने कारोबार को बिना Registration नहीं कर सकती, अर्थात सभी को रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा.
  • Electronic Media की तरह से Social Media किसी गलती या गलत खबर को दिखाने पर माफ़ी का प्रसारण अनिवार्य होगा.
  •  सभी को भारतीय संविधान और कानून का पालन करना होगा.
  • डिजिटल मीडिया को अपना Disclaimer देना अनिवार्य होगा.
  • अगर किसी User Content को डिलीट किया जाता है या उसे इस्तेमाल से रोका जाता हैI तो उसका कारण बताना आवश्यक होगाI
  •  प्रत्येक Social media account का Verification का प्रबन्ध करना उसकी खुद की जिम्मेदारी होगी.
  • किसी भी पोस्ट की शिकायत आने पर उसे 24 घंटे में हटाना जरूरी होगा.
  • हर Social media platform को chief Complaint Officer और Nodal Officer की नियुक्ति अनिवार्य होगी, जो कांटेन्ट से जुड़े मामलों पर बराबर निगरानी रख सके.
  • Central Government की notice के बाद 72 घंटे में उस पर कार्यवाही करना होगा.
  • आपत्तिजनक कंटेंट को सबसे पहले पोस्ट करने वाले व्यक्ति की जानकारी देनी होगी.
  • सोशल मीडिया Companies अपने Users को inform करेंगी कि किसी प्रकार की झूठी, फर्जी, भ्रामक या मानहानि से जुड़ी सूचना की जानकारी देने, दिखाने, अपलोड करने, modify करने, प्रसारित करने, Store करने, update करने अथवा Share करने की मनाही होगी.  
  • कंपनियों को किसी यूजर का कंटेंट के एक्सेस हटाने का अधिकार दिया जायेगा
  • Digital Media कंपनियों को नए नियम लागू होने के Within 3 Months के अंदर कॉम्पलायंस अधिकारी की नियुक्ति जरूरी होगी.
  • Tech companies को Complaint Officer की नियुक्ति करनी होगी.
  • सभी कानूनी एजेंसियों से तालमेल बिठाने का कम नोडल अधिकारी का होगा.
  • किसी भी भ्रामक और विवादास्पद पोस्ट के मामले में पहले व्यक्ति की जानकारी देनी होगी. जिसने इस सम्बन्ध में सबसे पहले पोस्ट किया.
  • सोशल मीडिया को सेंसर बोर्ड की तरह आयु को लेकर सेल्फ क्लासिफिकेशन देना होगा कि दिए गए कंटेंट को केवल 13 साल से ऊपर का व्यक्ति ही देखे.
  • प्रेस और टीवी की तरह अब OTT प्लेटफॉर्म्स को भी नियमो का पालन करना अनिवार्य होगा.
  • भारत की संप्रभुता, कानून व्यवस्था और हिंसा आदि के बारे में किये गए Twit की जानकारी सरकारी Agencies को देनी होगी, और अपने Users को इस सम्बन्ध में बनाये गए सजा के प्रावधान (5 साल जेल) से अवगत कराना होगा.
  • Users के द्वारा आसानी से सेल्फ अकाउंट वेरिफिकेशन की सुविधा प्रदान करनी होगी.
  • वेरीफाइड अकाउंट पर एक visible mark लगाना होगा जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कौन सा अकाउंट वेरीफाइड और और कौन सा नहीं.
  • डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी किसी भी तरह की अफवाह और झूठ फैलाने की छूट नहीं दी जाएगी.
  • सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर के मुताबिक इससे सम्बंधित शिकायतों का निपटारा ग्रीवांस रिड्रेसल करेगा और इसके रिटायर्ड सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट जज भी इसके हिस्सा होंगे.
  • कंपनियों को यूजर की बात सुनकर किसी उचित आधार पर ही कार्रवाई करना सुनिश्चित करना होगा.
  • Company किसी User की Information को उसके Account से हटाती है तो सोशल मीडिया कंपनियों को पहले इसके लिए Notify करना होगा और वजह स्पस्ट करनी होगी.

 New सोशल मीडिया नियमो के फायदे

इन नियमो के बन जाने से कई प्रकार के सुखद परिणाम मिलेंगे जो नीचे दिए गए है-

  • Fake News को काफी हद तक या पूर्ण रूप से कंट्रोल किया जा सकेगा.
  • सोशल मीडिया पर फ़ैलने वाली अफवाहों पर विराम लगेगा.
  • सही Content और उससे सम्बंधित सत्य जानकारी मिलेगी.
  • कार्यवाही के डर से लोग गलत जानकारी पोस्ट करने से डरेंगे.
  • OTT Platform  के द्वारा दिखाए जाने वाले Sexual content पर जवाबदेहि तय होगी.
  •  बच्चो को इससे दूर रखने में सहायता मिलेगी.

Disclaimer

अंत में यही कहना है कि सोशल मीडिया के New Rules 2021 (Social Media New Guidelines) के लागू हो जाने से सोशल मीडिया पर  बनाने वाले Fake Accounts को चलाने वाले व्यक्तियों पर लगाम लगेगी ओर हिंसात्मक, देशविरोधी, राष्ट्रविरोधी पोस्ट के माध्यम से होने वाले नुकसान को कम किया जा सकेगा. और सभी सोशल मीडिया डिजिटल मीडिया, OTT Platforms को नियमो के दायरे में लाने से ऐसे अपराध कम किये जा सकेंगे.  

Leave a Reply

x