[Cricketer] सूर्यकुमार यादव की जीवनी | SuryaKumar Yadav Biography in Hindi

Suryakumar Yadav  IPL, Age, Family, Girlfriend, Wife, Career, Boi & More in Hindi

SuryaKumar Yadav Biography in Hindi :- IPL में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने वाले और बहुत ही महत्त्वपूर्ण क्रिकेट खिलाडी सूर्या कुमार यादव की जीवनी के माध्यम से आज हम इस लेख में इनके जीवन से जुडी महत्त्व पूर्ण जानकारी हासिल करेंगेl

Soorya kumar yadav एक दाहिने हाथ के बल्लेबाज है और क्रिकेट की दुनिया में ए.बी. डिविलियर्स की तरह ही 360 डिग्री प्लेयर के रूप में अपनी पहचान बनाने में अग्रसर है!

सूर्यकुमार यादव मैदान के सभी क्षेत्रो में शॉट्स लगा लेने में सामर्थ्य रखते है, चाहे वह स्पिन बॉलर पर स्वीप शॉट लगाना हो या तेज गेंदबाज के खिलाफ स्क्वायर लेग पर खूबसूरत छक्काl

इनको मैदान के सभी इलाकों में शॉट्स लगाने में महारत हासिल है, और पूरे मैदान में लम्बे लम्बे छक्के लगा लेते है फिर चाहे वह of side Boundary हो या off Side Boundary.

सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय (SuryaKumar Yadav  Date of Birth)

Surya Kumar Yadav का जन्म मुम्बई, महाराष्ट्र में दिनांक 14 सितम्बर 1990 को हुआ थाl इनका परिवार एक मध्यमवर्गीय हिन्दू परिवार है, बचपन से ही सूर्य कुमार यादव को बैडमिंटन के साथ क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था!

लेकिन समय के साथ इनकी रूचि क्रिकेट की तरफ बढती गयी, और इन्होने क्रिकेट के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की राह में अपने कदम बढ़ाने शुरू कर दिए!

नाम (Name)सूर्यकुमार यादव
उप नाम (Nick Name) SKY
जन्म दिन (Date of Birth)14 सितम्बर 1990 (14 Septembar1990)
उम्र (Age)31 वर्ष (31 Years as on 2021)
व्यवसाय (Occupations)क्रिकेट खिलाडी 
जन्म का स्थान (Birth of Place)मुंबई, महाराष्ट्र 
राष्ट्रीयता भारतीय 
धर्म हिन्दू 
वर्तमान पता अनुष्क्ति नगर, चेम्बूर, मुंबई

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Suryakumar Yadav Early Life and Education)  

सूर्यकुमार यादव के प्रारम्भिक जीवन के बारे में बात करे तो इनका बचपन बड़े प्यार से बीता क्योकि यह अपने माता पिता की इकलौती औलाद हैl बचपन में स्कूली शिक्षा सूर्यकुमार ने परमाणु ऊर्जा केन्द्रीय विद्यालय मुंबई से प्राप्त की!

इसके पश्चात बीकॉम की डिग्री इन्होने पिल्लई कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, मुंबई से प्राप्त कीl  लेकिन इसके साथ यादव ने क्रिकेट की तरफ भी अपने सफ़र को जारी रखाl

प्रारंभिक स्कूल परमाणु ऊर्जा जूनियर कॉलेज, मुंबई
कॉलेज/विश्वविद्यालय पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, मुंबई
शैक्षिक योग्यता बी.कॉम

परिवार (Suryakumar Yadav  Family)

SuryaKumar Yadav Biography in Hindi
Surya Kumar Yadav Family

Suryakumar Yadav के पिता का नाम अशोक कुमार यादव और माता का नाम स्वप्ना यादव है!

इनका परिवार मूलतः वाराणसी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है, लेकिन 10 वर्ष की उम्र में इनके परिवार ने मुंबई में रहना प्रारंभ कर दिया थाl

सूर्या कुमार अपने Parents की अकेली संतान है! इनके पिता बीएआरसी में इंजीनियर के तौर पर काम करते है, तथा माता एक गृहणी हैl

सूर्यकुमार यादव अपने चाचा विनोद कुमार यादव की देखरेख में ही क्रिकेट को खेलना सीखा और अपने चाचा को वह अपना पहला कोच मानते है!

पिता का नाम अशोक कुमार यादव 
माता का नाम स्वप्ना यादव 
पत्नी देविशा शेट्टी
Love and Girlfriend na
बहन नहीं 
भाई का नाम नहीं 

सूर्यकुमार कुमार यादव की उम्र, गर्लफ्रेंड, और पत्नी | Suryakumar Yadav Age, Girlfriend and Wife Name

सूर्या कुमार यादव की लव स्टोरी और गर्लफ्रेंड के इनकी पत्नी ही है, जिनका नाम देविशा शेट्टी है जोकि एक Dancer हैlदोनों की मुलाकात 2012 में आर.ए. पोदार कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स में हुई थी और तभी से दोनों ने एक दूसरे को पसंद करना शुरू कर दिया था Devisha and sooryakumar Yadav दोनों शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया और 7 जुलाई 2016 को दोनों ने शादी कर लीl

सूर्यकुमार यादव की उम्र 2021 के अनुसार 31 (Age – 31 Year as on 2021) वर्ष है अभी आने वाले समय में सूर्यकुमार Indian Team  में as a Batsman काफी सेवाए देंगे और जैसी इनकी बल्लेबाजी देखने को मिला रही है, Surya kumar Yadav Cricker Career भविष्य में काफी उज्जवल लग रहा है!

शादी की दिनांक( Marriage Date)7 जुलाई 2016
खेल का प्रकार दाहिने हाथ के बल्लेबाज 
और लेग ब्रेक गेंदबाज 
लम्बाई 5 फीट 11 इन्च ( 5’ 11”)
पसंदीदा शॉट स्वीप शॉट 

Suryakumar Yadav cricket Career

सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में अपनी भूमिका को बहुत अच्छे तरीके से निभाया है और इसी मेहनत और लगन ने आज इनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे खोल दिए है तो चलो अब यादव जी घरेलु प्रदर्शन पर बात कर लेते है-

  • घरेलु क्रिकेट में 15 दिसंबर 2010 में सूर्यकुमार का पदार्पण मुंबई के लिए हुआ
  • इसी वर्ष इन्होने दिल्ली के खिलाफ 89 गेंदों पर 73 रन बनाये.
  • 11 फरवरी 2010 को पहला लिस्ट ए मैच मुब्बाई के लिए विजय हजारे ट्रोफी के लिए खेला था.
  • 2011-2012 रणजी ट्रोफी में सूर्यकुमार उड़ीसा के खिलाफ दोहरा सतक भो लगा चुके है.
  • और इसी सीजन में उन्होंने रणजी में सर्वाधिक 754 रन बनाये.

SuryaKumar Yadav in IPL | सूर्यकुमार यादव का आईपीएल कैरियर

ज्ञान वर्धक जानकारी >>>> सरोगेसी क्या है और कितनी सफल है | Surrogacy Meaning in Hindi

[2021] How Many Countries in The World | विश्व में कुल कितने देश है ?Name, Currency, Population and Demographic Detail

Alexander – The Great : सिकंदर का इतिहास, जीवन परिचय, विश्वविजय अभियान

इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL जिसमे खेलना सभी क्रिकेट खिलाडियों का सपना होता है, और उसी सपने को लेकर यह खिलाडी भी घरेलु क्रिकेट में बहुत मेहनत कर रहे थे!

इसी मेहनत की बदौलत IPL season 2012 में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में इनको लिया, लेकीन उस समय यह टीम Star Cricket Players जैसे सचिन तेंदुलकर, महेला जयवर्धने, रोहित शर्मा आदि के साथ बहुत मजबूत स्थिति में थीl

इस कारण इन्हें इस सीजन में मैदान पर उतरने के मौका नहीं मिला और लगातार दो सीजन 2012, 2013 में यह मुंबई के साथ रहे लेकिन अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर सके!

लेकिन कहा जाता है कि इन्सान की प्रतिभा कभी न कभी निखर कर सामने आ ही जाती है और इसका मौका इन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने दिलाया जब 2014 आईपीएल में इनको अपनी टीम में शामिल किया!

आईपीएल 2015 और मैच था KKR vs Mi और इस मैच में सूर्य ऐसा चमका की मुम्बई की टीम को अँधेरे में कर दिया! इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपनी पहली आईपीएल की बेहतरीन पारी खेली और मात्र 20 गेंदों में पांच छक्को के साथ 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई!

इस पारी ने सूर्यकुमार यादव को क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में काफी मदद की! इसके अलावा इन्होने अपने प्रदर्शन में लगातार सुधार किया जिसके बदौलत IPL 2018 में मुंबई इंडियंस की टीम ने एक 3.2 करोड़ में दुबारा अपनी टीम के लिए खरीदा!

आईपीएल 2018 सूर्यकुमार यादव के लिए बहुत अच्छा रहा और यादव ने कुल 14 मैचो में 36.57 की औसत से 133 का स्ट्राइक रेट रखते हुए 4 अर्ध सतकों के साथ 512 रन बने!

2019 का आईपीएल भी सूर्यकुमार यादव के लिए काफी अच्छा रहा इस सीजन के 16 मैचो में सूर्यकुमार ने 32.61 की औसत से 130 के स्ट्राइक रेट और 2 अर्धसतकों के बदौलत 424 महत्वपूर्ण रनों का योगदान अपनी टीम के लिए दिया था!

2020 में इन्होने 16 मैच खेले 40 का औसत रहा 145.01 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट को रखते हुए 4 Fifty लगायी, इस सीजन में भी सूर्या ने 480 रनों का योगदान मुंबई इंडियंस के लिए दिया!

आईपीएल 2021 की शुरुआत हो चुकी है और मुंबई ने अपना पहल मैच हैदराबाद के खिलाफ खेला जिस पहले मैच में सूर्यकुमार यादव ने 23 बालों पर शानदार 31 रन 4 चौको और 1 छक्के की मदत से बनाये है!

सूर्यकुमार यादव का अंतर्राष्टीय करियर (International Cricket Career of Suryakumar Yadav)

Indian Team की cap मिलना सभी नौजवान Cricketers का सपना होता है और उनका भी दिल अपने देश के लिए कुछ कर गुजरने के लिए तड़पता है!

सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की तरफ से 14 मार्च 2021को इंडिया और इंग्लैंड के t-20 मैच में मिलाl लेकिन पहले मैच में बैटिंग का मौका सूर्यकुमार को नहीं मिला, परन्तु अगले दो मैचो में क्रमशः 31  गेंदों में 57 रन और 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेलकर सबका दिल जीत लिया!

कुल मिलकर अभी तक सूर्यकुमार यादव ने 3 International T-20 Match खेले हैl

मैच इनिंग नॉट
आउट 
रन हाई
स्कोर
AVगेंद
खेली 
स्ट्राइक
रेट 
10050चौके छक्के
T-20I320895744.548185.420195
IPL102871920557930.221527134.5801122559

सूर्यकुमार यादव की पसंद और नापसंद

सूर्यकुमार को कॉमेडी मूवी देखना काफी पसंद है. (यह भी पढ़े >>>> [माफिया डॉन] मुख़्तार अंसारी का जीवन परिचय | उम्र, परिवार, राजनितिक करियर, पत्नी और डॉन बनाने की कहानी)

मैदान पर आक्रामक अंदाज में बैटिंग करना इनको काफी पसंद है.

सूर्यकुमार को जिम करना, गिटार बजाना, पढना, गेम खेलना, तैरना बहुत पसंद है.

टैटू के सौकीन सूर्यकुमार ने अपने दाहिने कंधे पर अपने Parents के चेहरे का बनवा रखा है!

अपनी दाहिने हाथ की कलाई पर अपने माता पिता का नाम लिखा रखा है.

क्रिकेट खिलाडियों में सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़,और गौतम गंभीर इनके मनपसंद खिलाडी है.

शाहरुख़ खान इनके पसंदीदा हीरो और दीपिका पादुकोण हेरोइन है.

suryakumar yadav social media account

Suryakumar Yadav Facebook

Suryakumar Yadav Instagram

Twitte

Leave a Reply

x